लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पुलिस ने गांव देवसेरस में ओएलएक्स,पेटीएम, गूगल प्ले,फोन पे जैसे सोशियल साइट्स का इस्तेमाल कर लोगों से धोखाधडी करके ठगी करने वाले युवक को पुलिस ने पांच मोबाइल व चोरी की बुलेट मोटरसाईकिल सहित किया गिरफ्तार है। पुलिस के अनुसार शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली की दो व्यक्ति जिनके पास चोरी की मोटरसाईकल है वे नीमगांव बाईपास पर किसी के इंतजार में खङ़े हैं। इस पर प्रभारी निरीक्षक लौकेश सिंह भाटी मय फोर्स पहुंचे पुलिस टीम के नजदीक पहुंचने पर सामने खड़े व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया। वहीं एक व्यक्ति जल्दी सुबह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया । पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम राहुल खां पुत्र जाकिर खां निवासी देवसेरस थाना गोवर्धन बताया है। जिसके कब्जे से विभिन्न कम्पनी के पांच मोबाइल व एक चोरी की बुलेट मोटरसाईकिल बरामद हुई है। मोबाइल के संबंध में पूछा गया तो युवक ने बताया कि वह अपने पिताजी के साथ मिलकर इन मोबाइल का इस्तेमाल ओएलएक्स, पेटीएम, गूगल प्ले, फोन पे जैसे सोशियल साइट्स पर धोखाधडी करके पैसे ठगता है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। जबकि फरार जाकिर पुत्र भागमल निवासी देवसेरस की तलाश की जा रही है।
रविवार, 10 मई 2020
मृतको की संख्या-2100 संक्रमित-6200
नई दिल्ली। देश भर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बीच आंकड़ा 62 हजार के पार पहुंच चुका है, वहीं अच्छी खबर ये है कि बीते 24 घंटे में इस घातक बीमारी का एक भी केस सामने नहीं आया है। इस बीच लॉकडाउन को लेकर एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने वाले हैं। सिक्किम में भारतीय सैनिकों और चीनी सैनिकों के बीच झड़प की खबर सामने आई है।
62 हजार के पार पहुंचा संक्रमित मामलों का आंकड़ा, 2100 से ज्यादा लोगों की मौत, कुछ राज्यों में राहत- 24 घंटे में नहीं आया एक भी केस
देश में कोरोना संक्रमण के मामले 63 हजार के करीब पहुंच गए हैं और लगातार यह संख्या बढ़ते जा रही है। अकेले महाराष्ट्र से एक तिहाई मामले सामने आए हैं। इसके अलावा गुजरात में भी तेज रफ्तार से मामले बढ़ रहे हैं। वहीं प्रवासी मजदूरों को उनके प्रदेशों में पहुंचाने का काम लगातार जारी है औऱ विदेश से भी बड़ी संख्या में प्रवासी लोग भारत पहुंच रहे हैं।
क्रिकेटरों का होगा ऑनलाइन 'फिटनेस टेस्ट'
पाक महिला क्रिकेटरों का होगा ऑनलाइन फिटनेस टेस्ट
इस्लामाबाद। एलीट महिला क्रिकेटरों को उनकी फिटनेस स्तर बरकरार रखने के लिए पाकिस्तान महिला क्रिकेट की टीम प्रबंधन ने 38 शीर्ष महिला क्रिकेटरों के लिए ऑनलाइन फिटनेस टेस्ट का आयोजन किया है। ऑनलाइन फिटनेस टेस्ट सोमवार से शुरू होगा और यह 20 मई तक चलेगा। इस दौरान खिलाड़ी प्रोन होल्ड, बुल्गेरियाई स्क्वैट्स, वर्टिकल जंप्स और पुश अप्स से गुजरेंगे। रमजान के व्रत के दौरान वे व्रत के समय के बाद टेस्ट देंगी। टेस्ट का केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों पर कोई वित्तीय असर नहीं पड़ेगा और ये इमरान खलील की निगरानी में आयोजित किए जाएंगे, जिन्हें अंतरिम फिटनेस ट्रेनर की भूमिका दी गई है। महिला टीम की चयन समिति के चेयरमैन उरूज मुमताज ने कहा, "आधुनिक समय के खेल में खिलाड़ियों को हर समय उच्चतम फिटनेस स्तर बनाए रखने की आवश्यकता होती है। हमारा उद्देश्य एक फिटनेस संचालित संस्कृति विकसित करना है और इस प्रणाली के तहत एलीट एथलीट तैयार करने हैं।
फ्रांसः स्टेडियम में हो सकता है 'फ्रेंच ओपन'
खाली स्टेडियम में हो सकता है फ्रेंच ओपन 2020
पेरिस। फ्रांस टेनिस महासंघ (एफएफटी) के अध्यक्ष बर्नार्ड गुइडिसेली का कहना है कि महासंघ फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन खाली स्टेडियम में करा सकता है। कोरोनावायरस महामारी के कारण फ्रेंच ओपन को सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
इसके स्थगन की घोषणा पहली बार मार्च में की गई थी, उस समय कोरोना महामारी से लड़ने के लिए फ्रांस में लॉकडाउन शुरू हो गया था। इस फैसले पर कई खिलाड़ियों ने हैरानी भी जताई थी क्योंकि उनका कहना था कि यह फैसला लेने से पहले उनसे विचार नहीं किया गया। गुइडिसेली ने जर्नल डि डिमांशे से कहा, " हमने किसी विकल्प को खारिज नहीं किया है।" उन्होंने कहा, " रोलां गैरों मैच और खिलाड़ियों की एक कहानी है। टूर्नामेंट स्टेडियम में हो रहा होगा और टीवी स्क्रीन पर हो रहा होगा।"अध्यक्ष ने कहा, " दुनिया भर में करोड़ों लोग इसका इंतजार कर रहे हैं। खाली स्टेडियम में इसके आयोजन से व्यावसायिक माडल का एक हिस्सा-टीवी अधिकार (टूर्नामेंट के राजस्व के एक-तिहाई हिस्से से अधिक) चलता रहेगा। इसकी अनदेखी नहीं की जा सकती।
प्रशिक्षकों के लिए आनलाइन कोर्स शुरू
भारतीय प्रशिक्षकों के लिए आनलाइन कोर्स शुरू करेगा हॉकी इंडिया
नई दिल्ली। हॉकी इंडिया ने रविवार को घोषणा की कि वह सोमवार से भारतीय प्रश्क्षिकों के लिए लेवल वन के कोचिंग कोर्स का आनलाइन संचालन करेगा। यह कोर्स हॉकी की वैश्विक संस्था अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के सहयोग से चलाया जाएगा। 11 से 15 मई तक चलने वाले इस आनलाइन कोचिंग कोर्स के लिए नौ उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कराया है। प्रत्येक उम्मीदवार की योग्यता का विश्लेषण होगा और उसे कोर्स के अंत में एफआईएच लेवल वन कोच प्रमाण पत्र दिया जाएगा। हॉकी इंडिया का लेवल टू का कोच प्रमाण पत्र रखने वाले ही इस कोर्स में हिस्सा लेने के पात्र होंगे। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा, " एफआईएच अकादमी-हॉकी इंडिया कोचिंग एजुकेशन पाथवे लेवल वन आनलाइन कोचिंग कोर्स से भारतीय कोचों को बेहतर होने में काफी मदद मिलेगी जिससे मैदान पर बेहतर नतीजे मिलेंगे। भारतीय कोच लॉकडाउन के इस समय का इस्तेमाल अपने कौशल में सुधार के लिए कर सकते हैं।
सुनिश्चित के लिए योजना बनानी चाहिए
नई दिल्ली। केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि यह सुनिश्चित करने के लिए योजना बनाई जानी चाहिए कि भविष्य में स्टेडियम में बिना दर्शकों/प्रशंसकों के भी खेल हो सके। कोरोनावायरस महामारी के कारण इस समय सभी तरह की खेल गतिविधियां की हुई हैं। यहां तक कि टोक्यो ओलंपिक को भी अगले साल तक के लिए स्थति कर दिया गया है। रिजिजू ने ई-एजेंडा आजतक में कहा, "केवल खेल ही नहीं, बल्कि जिंदगी भी बदल गई है। अब हम पहले की तरह नहीं रह सकते और अब हमें जीने के नए तरीके सुनिश्चित करना होगा। हमें नियमों का पालन करना होगा और खेल के नए तरीकों पर काम करना होगा।
उन्होंने कहा, "हमें खेल को दर्शकों के बिना अधिक दिलचस्प बनाने की योजना बनानी होगी। भविष्य में स्टेडियम दर्शकों से भरा नहीं होगा।" रिजिजू ने कहा कि मंत्रालय उन खेलों की मदद करना चाहता है जिन्हें ज्यादा टेलीविजन कवरेज नहीं मिलती है। उन्होंने कहा, "आईपीएल समृद्ध है और उसे टीवी से भी रेवेन्यू मिलता है। लेकिन कुछ अन्य खेल भी हैं, जिन्हें मदद की जरूरत है। हम उन खेलों और संघों की मदद करेंगे। हमारे बड़े उद्देश्य हैं और हम चाहते हैं कि भारत पदक जीतने के मामले में शीर्ष दस देशों में हो।
भारत रक्षा मंच ने कई मुद्दों पर चर्चा की
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। श्री गोविंद मालवीय क्षेत्रीय संगठन मंत्री भारत रक्षा मंच (उत्तर क्षेत्र) के द्वारा संदीप गुप्ता मेरठ प्रातीय मीडिया प्रभारी से विडियो कांन्फ्रेस के माध्यम से चर्चा हुई। विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा की गई। जिसमें आर्थिक, सामाजिक विकास, रोजगार, मानव उत्थान आदि संबंधित विषयों पर गहन विचार किए गए। जिसमे भारत सरकार एवम सभी राज्य सरकारो से हमारी मांग है कि :
सरकारी निम्न कार्य आगामी 6 मास में पूर्ण करें.......
1 अनुसूचित जाति एवं जनजातियों के जिन लोगों ने अपना धर्म बदला है उनका जातिगत आरक्षण एवं सुविधाएं समाप्त की जाये |
2 सभी मुसलमानों को पिछड़ा वर्ग में ना रखा कर मात्र पिछड़ों को ही रखें |
3 जिला स्तर तक मुस्लिम गुंडों को उठाकर योग्य इलाज किया जाये |
4 Sc. एवं S.T. एडवाइजरी एक्ट में से एसटी को अलग किया जाये |
5 मुस्लिम बहुल जिलों में मुस्लिम विकास योजना के अनुसार गरीब हिंदू विकास योजना लागू की जाये |
6 शिक्षा में छात्रवृत्ति.शिक्षण शुल्क कोचिंग शुल्क .प्रवेश इत्यादि सुविधा देने में हिंदू मुस्लिम का भेदभाव समक्ष कर योग्य गरीब छात्रों को सुविधाएं दी जाए सरकार के अधीन और सरकार के पैसे एवं सहयोग से चलने वाले शिक्षण एवं रोजगार संस्थानों मे यह तुरंत लागू हो |
7 चयन समितियों में अल्पसंख्यक आधार पर कोई चयनकर्ता नहीं रखा जाए वह फिर केवल अल्पसंख्यकों का चयन करता है|
8 तबलिकी. जमात. मदरसे एवं मस्जिदों में क्या बोला पढ़ा एवं समझाया जाता है इसकी बारिकी से जांच करने की व्यवस्था हो|
9 धार्मिक स्थानों पर अवैध हथियारों की प्रतिमास जांच हो।
फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी
फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...