शनिवार, 9 मई 2020

यूपीः अब 12 घंटे काम करेंगे कामगार

नई दिल्ली/लखनऊ। यूपी की योगी सरकार की मज़दूरों पर नई मार उनके काम के घटों को बढ़ाने के तौर पर पड़ी है। सरकार ने काम के घंटों को 8 से बढ़ाकर 12 कर दिया है। इसके साथ ही शिकागो की लड़ाई में मिले मज़दूरों के अधिकारों का कम से कम यूपी में खात्मा हो गया है। यूपी की योगी सरकार ने उसकी कब्र खोद दी। आज से दो दिन पहले कैबिनेट से प्रस्ताव पारित करने के बाद अध्यादेश के ज़रिये सरकार ने सारे श्रम कानूनों को तीन साल के लिए स्थगित कर दिया था। यानि किसी भी मज़दूर का अब कोई अधिकार नहीं रहेगा। सरकार की ओर से जारी आज की अधिसूचना में देश में जारी कोरोना महामारी का ज़िक्र किया गया है। इसके साथ ही उसमें कहा गया है कि इससे आपात कोटि की आंतरिक अशांति उत्पन्न हो गयी है। इसके बाद कारख़ाना अधिनियम की विभिन्न धाराओं का हवाला देते हुए कहा गया है कि “कोई वयस्क कर्मकार किसी भी कारख़ाना में किसी एक कार्य दिवस में 12 घंटे तथा एक सप्ताह में 72 घंटे से अधिक कार्य करने के लिए अनुज्ञात नहीं होगा या उससे ऐसा करने की अपेक्षा नहीं की जाएगी”।


इसके साथ ही छह घंटे के अंतराल पर आधे घंटे का विश्राम देने की बात अधिसूचना में की गयी है। हालाँकि तीसरा आदेश समय के घटों के अनुरूप वेतन बढ़ाने के संदर्भ में है। लेकिन यह सबसे बड़ा सवाल बनकर रह जाएगा कि क्या कोई मालिक उसके अनुपात में वेतन बढ़ाने के लिए तैयार होगा। एक ऐसे मौक़े पर जब कि वेतन में कटौतियाँ हो रही हैं और उसको सरकार का खुला संरक्षण हासिल है। तीसरा आदेश न केवल हास्यास्पद लगता है बल्कि खुली आँखों में धूल झोंकने जैसा है।


5 हजार बसों से राज्यों में भेजे जाएंगे प्रवासी

राणा ओबराय


हरियाणा सरकार द्वारा 7 दिनों में सौ ट्रेनें व 5 हजार बसों से गृह राज्यों में भेजे जाएंगे प्रवासी मजदूर

चण्डीगढ़। हरियाणा राज्य सरकार द्वारा घर जाने के इच्छुक प्रवासी श्रमिकों को अगले सात दिनों में 100 रेलगाड़ियों व 5000 बसों के माध्यम से उनके गृह राज्यों में निशुल्क पहुंचाया जाएगा। प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्यों में भेजने के लिए चलाई जाने वाली रेलगाड़ियों व बसों का सारा खर्च हरियाणा सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश व पूर्वी उत्तर-प्रदेश के लिए 100 विशेष श्रमिक रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल-प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड में 5000 बसों के माध्यम से प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्यों में भेजा जाएगा। सीएम मनोहर लाल की हर प्रवासी श्रमिक और खेतीहर मजदूर को उनके गृह राज्यों में हरियाणा सरकार की ओर से मुफत भेजने के लिए की गई घोषणा के उपरांत अब तक 23452 ऐसे प्रवासी श्रमिकों को विभिन्न रेलगाड़ियों व बसों के माध्यम से उनके गृह राज्यों में पहुंचाया जा चुका है। अब तक राज्य से 13347 प्रवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश पहुंचाया गया है। इसी प्रकार, उत्तराखंड राज्य के 3133 प्रवासी मजदूरों को भेजा गया है, वहीं, 3593 प्रवासी मजदूरों को बिहार भेजा गया है। 2549 प्रवासी श्रमिकों को मध्य प्रदेश, 435 प्रवासी मजदूरों को राजस्थान, 221 प्रवासी मजदूरों को पंजाब, 54 प्रवासी मजदूरों को हिमाचल प्रदेश, 46 प्रवासी मजदूरों को केरल, 32 प्रवासी मजदूरों को असम, 23 प्रवासी मजदूरों को महाराष्ट्र और 19 प्रवासी मजदूरों को गुजरात पहुंचाया जा चुका है।
मिली जानकारी के अनुसार महज छह दिन में हरियाणा से करीब आठ लाख लोगों ने अपने राज्यों को लौटने के लिए पंजीकरण कराया है। गृह मंत्रालय के निर्देश पर हरियाणा सरकार ने पिछले रविवार को उन लोगों का पंजीकरण शुरू किया था जो लॉकडाउन के चलते अपने राज्यों को लौटना चाहते हैं। शुक्रवार दोपहर तक सरकार की इस साइट पर 7 लाख 95 हजार 465 लोगों ने पंजीकरण करवाया है। इनमें करीब 82.55 फीसदी यूपी व बिहार राज्यों के हैं, जबकि अन्य मध्यप्रदेश, झारखंड व तामिलनाडु के हैं। हरियाणा से पलायन करने वालों में 81.9 फीसदी व्यक्ति पानीपत, सोनीपत, गुड़गांव, फरीदाबाद, झज्जर, यमुनानगर और रेवाड़ी जिलों से संबंधित हैं। दूसरी ओर हरियाणा आने के लिए करीब डेढ़ लाख ने पंजीकरण कराया है।


चेयरमैन ने महाराणा को जयंती की बधाई दी

राणा ओबराय

हरियाणा के सीएम,मंत्री,सांसद विधायको,पूर्व विधायको,चेयरमैन,पूर्व चेयरमैन ने महाराणा प्रताप जयन्ती पर जनता को दी बधाई

चण्डीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल,मंत्री डॉ बनवारीलाल, मंत्री रणजीत सिंह,मंत्री ओमप्रकाश यादव, सांसद संजय भाटिया, सांसद सुनीता दुग्गल, विधायक डॉ कृष्ण मिड्डा, विधायक दीपक मंगला, विधायक लीलाराम गुर्जर सीएम हरियाणा के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी,पूर्व विधायक डॉ पवन सैनी, चेयरमैन अमरिंदर सिंह व पूर्व वाईस चेयरमैन राणा ओबराय ने महाराणा प्रताप जयंती की लोगो को बधाई देते हुए ने कहा कि महाराणा प्रताप एक राष्ट्रीय नायक हैं। इतिहास इस बात का गवाह है कि महाराणा प्रताप ने केवल एक वर्ग के लिए ही नहीं बल्कि समाज के सभी वर्गों के हितों की रक्षा करते हुए पूरे भारत देश का नेतृत्व किया था और गुलामी के विरोध में आजादी की पहली लड़ाई इसी महान योद्धा ने शुरू की थी। खास बात यह है कि महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 ई. विक्रमी संवत 1596 ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की तीसरी को राजस्थान के मेवाड़ हलके के किला कुंभलगढ़ में महाराणा उदय सिंह के घर माता जयावंतां बाई की कौख से हुआ। महाराणा प्रताप ने उस मुगल अकबर की राजनीति के खिलाफ संघर्ष किया, जिसने हिन्दुस्तान के टुकड़े-टुकड़े करने और हमारे धार्मिक स्थानों को तोडऩे का बीड़ा उठाया था। उन्होंने अपने स्वाभिमान को कायम रखा और भीलों को संगठित करके अकबर के हर हमले का मुंह तोड़ जवाब दिया। अपने 25 सालों के राजकाल में महाराणा प्रताप 22 सालों तक युद्ध लड़ते रहे। यह बात उनकी शूरवीरता और महान योद्धा होने का प्रतीक है। मंत्री, विधायक, राजनीतिक सचिव आदि सभी ने कहा कि आज तक भी महाराणा प्रताप की देशभक्ति अजर और अमर है और वह देश की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि इस साल पूरे देश में कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन होने के चलते महाराणा प्रताप जयंती पर कोई प्रोग्राम नहीं किया जा रहा है परन्तु उन्होंने अपील की कि महाराणा प्रताप के जन्म दिवस के अवसर पर अपने घरों में रात को 8 बजे दीपक जलाकर और यदि संभव हो तो, महाराणा प्रताप की तस्वीर पर श्रद्धा के फूल भेंट करके यह जयंती मनाएं और भारत के इस महान नायक को नम्र श्रद्धांजलि भेंट करें।


मुठभेड़ में 3 पुलिसकर्मी-2 अपराधी घायल

मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी एवं दो अपराधी घायल


बहराइच। बहराइच जिले के कैसरगंज थाना क्षेत्र में गंडारा बाजार के पास मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये।


पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र ने शनिवार को बताया कि बदमाश राजू एवं दुल्ला उर्फ अब्दुल्ला के खिलाफ गोहत्या और मारपीट सहित 14 मामले दर्ज हैं। मिश्र ने बताया कि कैसरगंज थाने के कोतवाल संजय सिंह एवं गंडारा चौकी प्रभारी प्रकाश त्रिपाठी एवं कांस्टेबल मनीष यादव खालेपुरवा में शुक्रवार रात लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित कराने के लिए ड्यूटी पर थे। उन्होंने बताया कि इस बीच बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर जा रहे बदमाशों को रोका गया, तो उन्होंने देशी तमंचों से पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस बल ने भी जवाबी गोलीबारी की, जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए। मिश्र ने बताया कि करीब आधा घंटा चली मुठभेड़ में संजय सिंह, प्रकाश त्रिपाठी और मनीष यादव भी घायल हो गए।राजू एवं दुल्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है और घायल पुलिसकर्मियों एवं आरोपियों को इलाज हेतु मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।


यूपीः1800 एक्टिव पेशेंटः स्वास्थ्य-सचिव

यूपी में कोरोना के 1800 एक्टिव पेशेंट, राज्य में रिकवरी रेट काफी बेहतर-प्रमुख स्वास्थ्य सचिव


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में फिलहाल कोरोना के 1800 एक्टिव पेशेंट हैं, जिनका राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि उत्तर प्रदेश में रिकवरी रेट देश के रिवकरी रेट से काफी अच्छा है और यह हमारे लिए संतोष की बात है। उन्होंने कहा कि अभी तक 1399 कोविड-19 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।


अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि देश में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 30 प्रतिशत है जबकि यूपी में यह दर 43 प्रतिशत के आसपास है। उन्होंने कहा कि राज्य में कल 4525 सैंपल की टेस्टिंग की गई। वहीं 334 पूल टेस्टिंग भी हुई, जिसमें से 25 पॉजिटिव पाए गए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी तक 1 लाख 24 हजार से ज्यादा कोरोना सैंपल की जांच हो चुकी है। प्रत्येक दिन जांच का नंबर बढ़ भी रहा है।
प्रमुख स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के लिए त्रिस्तरीय मेडिकल सुविधा की व्यवस्था की है। राज्य में अभी तक 53459 बेड्स कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि अगर इतने मरीज होते हैं तो हमारे पास उनके इलाज के लिए पर्याप्त व्यवस्था है। ये बेड्स सरकारी, प्राइवेट और कोविड-19 के समर्पित अस्पतालों में हैं।


उन्होंने कहा कि प्रवासी श्रमिक और विदेशों से लोग राज्य में आ रहे हैं। सरकार उन्हें क्वारंटाइन कर रही है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे अपना सामाजिक दायित्व समझें और क्वारंटाइन में रहें। इससे वे खुद और समाज दोनों को सुरक्षित करने में मददगार होंगे। उन्होंने कहा कि इस समय ग्राम सभा और अन्य संस्थाओं को ज्यादा सक्रियता से काम करने की जरूरत है। अमित मोहन प्रसाद ने एक बार फिर दोहराया कि लोग लगातार हाथ धोते रहें और बाहर जाने पर मास्क का प्रयोग करने के साथ ही दो गज दूरी का पालन करें।


बस के कुचलने से दो की दर्दनाक मौत

बस से कुचलकर 2 की दर्दनाक मौत


लखनऊ। उत्तरप्रदेश के अमेठी जनपद के मुंशीगंज स्थित चौराहा के पास श्रमिको को उनके घर पहुँचाने जा रही महोबा कानपुर बस शंख्या यू०पी 77 टी 5339 ने बाइक सवारों को कुचला जिसमे 2 की दर्दनाक मौत हो गई।


मृतक मुंशीगंज अंतर्गत कोरारी लच्छनशाह बरियार का पुरवा रंजीत गुप्ता 30 वर्ष पुत्र कन्हई और दूसरा मड़ेरिका निवासी शंकर 40 वर्ष पुत्र कालिका गुप्ता बाईक से कहीं जा रहे थे।


शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेज दिया है,बस और बस चालक रामदेव पुत्र बुधराम निवासी मिशनकोली किशन खेड़ा थाना बिहार जनपद उन्नाव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।


राजकुमार


कोरोना योध्दाओं को किया गया सम्मानित

कायस्थ महासभा द्वारा कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित


नगर पालिका परिषद के अधिकारियों कर्मचारियों को फूल माला पहनाकर तथा पुष्प वर्षा कर भेंट किए गए अंग वस्त्र


सुनील पुरी


फतेहपुर। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना योद्धाओं द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी बेहतर प्रयास के लिए कायस्थ महासभा द्वारा नगर पालिका परिषद के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को माला पहनाकर पुष्प वर्षा कर तथा अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित करने का काम किया गया।


कोरोना वायरस संक्रमण जैसी महामारी अब वैश्विक महामारी बन चुकी है। पूरे विश्व के साथ भारत देश भी प्रभावित है। और ऐसे संकट में नगर पालिका परिषद के अधिकारी कर्मचारी बेहतर सफाई व्यवस्था कर सैनिटाइजेशन कर कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने का पूरा प्रयास करते रहते हैं। इसी बेहतर प्रयास के लिए कायस्थ महासभा के संयोजक शिव प्रकाश श्रीवास्तव अध्यक्ष निरंजन श्रीवास्तव महामंत्री राकेश निगम उर्फ हनुमान निगम तथा अमित कुमार आदि ने मिलकर नगर के रामलीला मैदान के निकट राष्ट्र कवि सोहन लाल द्विवेदी पुस्तकालय वाचनालय परिसर में नगर पालिका परिषद के सफाई स्पेक्टर राजेंद्र कुमार सिंह अवर अभियंता जलकल विभाग नीरज शुक्ला सफाई नायक विद्यासागर सफाई नायक योगेंद्र पाल तथा अंशुमान के अलावा लगभग आधा सैकड़ा सफाई कर्मचारियों को फूल माला पहनाकर तथा पुष्प वर्षा करने के साथ ही अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित करने का काम किया इस मौके पर कायस्थ महासभा के संयोजक शिव प्रकाश श्रीवास्तव उर्फ एसपी श्रीवास्तव ने कहा के कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए बिंदकी नगर पालिका परिषद द्वारा सतत प्रयास किया जा रहा है। बेहतर सफाई की जाती है सड़कों का सैनिटाइजेशन किया जाता है। इस प्रयास के लिए निश्चित रूप से नगर पालिका परिषद के अधिकारी कर्मचारी सफाई कर्मचारी सभी लोग सम्मान के पात्र हैं इसलिए उन्हें सम्मानित करने का काम किया गया है।


सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...