शनिवार, 9 मई 2020

पाकः भारत का कदम किया 'अस्वीकार'

इस्लामाबाद/ नई दिल्ली। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पोक के मीरपुर, मुजफ्फराबाद और गिलगिट के मौसम का हाल बताने वाली रिपोर्ट देने के भारत के कदम को पाकिस्तान ने अस्वीकार कर दिया। सरकारी प्रसारणकर्ता दूरदर्शन तथा आकाशवाणी ने शुक्रवार से अपने प्राइम टाइम समाचार बुलेटिन में पोक के इन क्षेत्रों के मौसम का हाल बताना शुरू कर दिया है।


पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि भारत द्वारा पिछले साल जारी किए गए कथित राजनीतिक नक्शों की तरह ही उसका यह कदम भी कानूनन निरर्थक है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भारत ने पाकिस्तान से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को खाली करने को कह चुका है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान को बता दिया गया है कि गिलगित- बाल्टिस्तान सहित पूरा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न अंग हैं। पाकिस्तान को अपने अवैध कब्जे से इन क्षेत्रों को तुरंत मुक्त कर देना चाहिए। भारत ने गिलगित-बाल्टिस्तान में आम चुनाव कराने के पाकिस्तान उच्चतम न्यायालय के आदेश पर इस्लामाबाद के समक्ष कड़ी आपत्ति जताई है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान को बता दिया गया है कि गिलगित- बाल्टिस्तान सहित पूरा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न अंग है और पाकिस्तान को अपने अवैध कब्जे से इन क्षेत्रों को तुरंत मुक्त कर देना चाहिए। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘यह स्पष्ट रूप से बता दिया गया है कि केंद्र शासित प्रदेश पूरा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख जिसमें गिलगित और बाल्टिस्तान भी शामिल हैं, वह पूरी तरह से कानूनी और अपरिवर्तनीय विलय के तहत भारत का अभिन्न अंग हैं।


लाठी-डंडे चले, महिला समेत 4 घायल

दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले एक महिला समेत चार लोग घायल


आम तोड़ने को लेकर हुआ विवाद पुलिस कर रही जांच


फतेहपुर। आम तोड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए दोनों पक्ष के लोग पुलिस के पास पहुंचे पुलिस ने दोनों पक्षों के केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं घायलों को मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।


जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गौरी गांव में आम तोड़ने के विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें एक पक्ष में रामबाबू उम्र 40 वर्ष पुत्र रामाधार श्याम बाबू उम्र 35 वर्ष पुत्र राम आधार तथा पिंकी देवी उम्र 35 वर्ष पत्नी रामबाबू तथा दूसरे पक्ष के गिरधारी उम्र 62 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राजाराम गंभीर घायल हो गए दोनों पक्ष के लोग पुलिस के पास पहुंचे पुलिस ने दोनों पक्षों का केस दर्ज कर मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


कोरोना योद्धाओं की जान पर बन आई

गौरव रावत


उत्तर-पूर्वी दिल्ली। जहाँ पूरे देश मे कोरोना योद्धा लोगो का जीवन को कोरोना जैसी महावारी से सुरक्षा के लिए अपना दिन रात एक कर रहे है ।


कई कोरोना योद्धा डॉक्टर अपना जीवन को गवा व कई संक्रमित पाय गए , वही हाल, पुलिस का भी है , बात करे दिल्ली में खजुरी ख़ास थाने की ,जहाँ थाने के 3 पुलिस कर्मियो को संक्रमित पाया गया , जिसमे डीसीपी/उत्तर पूर्वी ज़िला, वेद प्रकाश सुर्या द्वारा मीडिया के पूछने पर ,तीन पुलिस की पुष्टि की बात कही गई , पर अगर बात करें गुप्त सूचना के अनुसार तो खजुरी ख़ास थाने में ओर भी लोग संक्रमित होने की सूचना आई है , सचाई कुछ भी हो पर यह साफ है कि अगर सचाई छुपाई गई है , तो यह ओर पुलिस कर्मियो के जीवन से खेला जा रहा है। खजुरी ख़ास थाना में जो भी लोग पहले संक्रमित पाए गए वो ओर पुलिस कर्मियो के साथ उठे बेहटे होंगे । पब्लिक में मील जुले भी होंगे , खेर सरकार को थाने के सभी पुलिस कर्मियो को चेक करवाना चाहिए , ओर लक्षण देख कोरोनटाइल करना चाहिए। क्योकी कोरोना योद्धा हमारी पुलिस का कार्यशैली मुख्य होता है ।जिनकी समाज को ज्यादा जरूरत होती है।


टैक्सी चालक में की आत्महत्या, जांच

टैक्सी चालक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस।

देहरादून।  प्रातः थाना पटेलनगर को सूचना मिली कि बडोवाला क्षेत्र में सरस्वती विहार में एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, उक्त सूचना पर थाना पटेलनगर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा, मौके पर मृतक युवक की पहचान नरेंद्र रावत पुत्र सोभन सिंह रावत निवासी ग्राम उजैद, पट्टी- मानयारसे, जनपद- पौड़ी गढ़वाल, उम्र 32 वर्ष, के रूप में हुई।


मृतक युवक के संबंध जानकारी करने पर मृतक के पिता सोभन सिंह रावत द्वारा बताया गया कि मृतक उपरोक्त पौड़ी में अपनी टैक्सी है तथा वह ड्राइवरी का कार्य करता था, कुछ समय पूर्व स्वास्थ्य खराब होने के कारण उसके परिजनों द्वारा उसे देहरादून कनिष्क हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां से 7 तारीख को वह डिस्चार्ज हुआ था।


डिसचार्ज होने के बाद मृतक को उसके पिता अपने रिश्तेदार के घर बड़ोवाला ले आए थे, जहाँ कल रात्रि मृतक उपरोक्त द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है, पुलिस द्वारा मौके पर शव का पंचायतनामा भर अग्रिम कार्रवाई हेतु मोर्चरी में रखवाया गया है।


सीमाएं सील करना, अधिकार का हनन

राणा ओबरॉय


नई दिल्ली/चंडीगढ़। दिल्ली सोनीपत बॉर्डर सील करने को लेकर हाई कोर्ट ने केंद्र और हरियाणा सरकार को नोटिस जारी किया है। उच्च न्यायालय ने कहा कि दिल्ली से सोनीपत के बीच डॉक्टरों, नर्सों, अदालतों के कर्मियों तथा वाहनों की आवाजाही पर रोक नागरिकों की स्वतंत्रता का हनन है।


न्यायमूर्ति मनमोहन और न्यायमूर्ति संजीव नरुला की पीठ ने इस मामले की वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई के दौरान कहा कि सोनीपत के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा आवाजाही पर रोक लगाने का आदेश, प्रथम दृष्टया लॉकडाउन को लेकर केन्द्रीय गृह सचिव द्वारा जारी आदेशों और पत्रों के विपरीत है। अदालत ने केन्द्र और हरियाणा सरकार को इस संबंध में दायर एक याचिका पर नोटिस भेजा है। याचिका में सोनीपत जिला प्रशासन के आदेश को चुनौती दी गई है।


मंत्री अनिल विज ने दिया था ये बयान


हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने एक बयान से सब को चौंका दिया था। दरअसल, हरियाणा में कोरोना संक्रमण फैलने के पीछे उन्होंने दिल्ली में काम कर रहे लोगों को जिम्मेदार ठहराया था। विज ने दिल्ली में काम करने वाले लोग जो कि हरियाणा के अलग-अलग इलाकों में रहते हैं उनको कोरोना कॅरियर्स कहा था। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सलाह भी दी थी।


दिल्ली के सीएम को दी थी ये सलाह


हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सलाह भी दी थी। उन्होंने कहा था कि इस तरह के लोगों के रुकने की व्यवस्‍था दिल्ली में ही की जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि ऐसे लोगों को हरियाणा में आने के लिए लॉकडाउन पास जारी नहीं किया जाए। दरअसल विज का कहना था कि हरियाणा में पहले से संक्रमण के मामलों की बड़ी संख्या है। इस कारण ऐसे लोगों के कारण इस संख्या में इजाफा हो रहा है।


हरियाणाः 22 वें जिले तक पहुंचा संक्रमण

अभी तक कोरोना से बचे हुए हरियाणा के एकमात्र 22वें जिले रेवाड़ी में भी 3 पॉजिटिव मिले


हरियाणा में कुल मरीजों का आंकड़ा 650 पहुंचा, 279 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे
राणा ओबरॉय


चंडीगढ़। हरियाणा में लॉकडाउन फेज-3 का छठा दिन है। कोरोना की वजह से शुक्रवार शाम को प्रदेश में 10वीं मौत हो गई। पानीपत में अपनी बहन के घर ईलाज करवाने के लिए फरीदाबाद से आई 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई। उसने खानपुर पीजीआई में दम तोड़ा, उसे टीबी भी थी। वहीं ईलाज न मिलने पर कोरोना से जान गंवाने वाले दिल्ली पुलिस के जवान अमित राणा की पत्नी और बेटे को भी कोरोना की पुष्टि हुई है। उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। हरियाणा के लिए चिंता की बात ये है कि अभी तक कोरोना से अछूते 22वें जिले रेवाड़ी में भी कोरोना के 3 मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब कुल मरीजों की संख्या 650 पहुंच गई है। वहीं, राज्य में अब तक संक्रमण से 10 लोगों की मौत हो चुकी है।


जींद जिले के नरवाना में बाजार के अंदर वाहनों की संख्या देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग कितनी संख्या में बाजार में खरीदारी के लिए निकले हुए हैँ। 
माता-पिता फरीदाबाद में संस्कार नहीं करवाना चाहते
कोरोना से पानीपत में लगातार तीन दिनों में तीन की मौत हो गई है। 2 मई को पॉजिटिव मिली 20 साल की युवती ने खानपुर में दम तोड़ दिया है। उसके परिजन उसका संस्कार अपने यहां नहीं करवाना चाहते। डॉक्टरों के मुताबिक, फरीदाबाद निवासी परिजन कह रहे हैं कि संस्कार पानीपत में करें, तो वहीं मृतका की पानीपत में रहने वाली बहन-जीजा कह रहे हैं कि उसका अंतिम संस्कार फरीदाबाद में होना चाहिए। यह जिले में कोरोना से लगातार तीसरी मौत है। इससे पहले 5 मई को दीनानाथ कॉलोनी में 24 साल के युवक और 6 मई को समालखा के गांव झट्टीपुर गांव में 28 साल के युवक की मौत हो गई थी। इन दोनों की रिपोर्ट बाद में पॉजिटिव मिली थी। वहीं शुक्रवार को सब्जी मंडी में काम करने वाला 25 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है।
दिल्ली पुलिस के जवान की पत्नी और 3 साल का बेटा भी पॉजिटिव
कोरोना संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले दिल्ली पुलिस के जवान अमित राणा की पत्नी और तीन साल का बेटा भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वह हाल में सोनीपत में जवाहर नगर में मायके में रह रही है। जवान की पत्नी व तीन साल का बेटा पॉजिटिव मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने इनके संपर्क में आए परिवार व अन्य को क्वारैंटाइन किया है।


हरियाणा से लगातार प्रवासी मजदूरों को उनके राज्यों में भेजा जा रहा है। रेवाड़ी, रोहतक, हिसार आदि से ट्रेन में मजदूरों को यूपी व बिहार के लिए रवाना किया गया। 
हरियाणा में 650 पहुंचा पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा
हरियाणा में अब तक गुड़गांव में 126,  फरीदाबाद में 88, सोनीपत में 86, झज्जर में 74, नूंह में 59, अम्बाला में 41, पलवल में 36, पानीपत में 35, पंचकूला में 18, जींद में 17, करनाल में 14, यमुनानगर में 8, सिरसा में 6, फतेहाबाद में 7, हिसार, रोहतक में 4-4, भिवानी और रेवाड़ी में 3-3. महेंद्रगढ़, कुरुक्षेत्र और कैथल में 2-2, चरखी दादरी में एक पॉजिटिव मिला। इसके अलावा, मेदांता अस्पताल गुड़गांव में 14 इटली के नागरिकों को भी भर्ती करवाया गया था, जिन्हें हरियाणा ने अपनी सूची में जोड़ा है।
प्रदेश में अब कुल 279 मरीज ठीक हो गए हैं। नूंह में 57, गुड़गांव में 51, फरीदाबाद में 54, पलवल 32, पंचकूला में 17, अम्बाला में 11, सोनीपत में 9, पानीपत में 6, करनाल में 5, सिरसा में 4, यमुनानगर, भिवानी और हिसार में 3-3, कैथल, कुरुक्षेत्र, रोहतक में 2-2, चरखी दादरी, फतेहाबाद 1-1 मरीज ठीक होने पर घर भेजा गया। 14 मरीज इटली के भी ठीक हुए हैं। इनके समेत कुल आंकड़ा 241 हो जाता है।


हवाई पट्टियों के आधुनिकरण का समझौता

नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने वायु सेना, नौसेना और तटरक्षक बल के लिए 37 हवाई पट्टियों पर आधुनिक ढांचागत सुविधाओं के निर्माण के लिए टाटा पावर एसईडी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस पर करीब 1,200 करोड़ रुपए की लागत आने की संभावना है और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस प्रस्ताव को पहले ही स्वीकृति दे चुके हैं।


इस परियोजना में सीएटी-2 इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) और सीएटी-2 एयरफील्ड लाइटनिंग सिस्टम (एएफएलएस) आदि आधुनिक उपकरण लगाना और उन्हें चालू करना शामिल है। हवाई पट्टी के आसपास लगे उपकरण प्रत्यक्ष रूप से एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से जुड़े रहेंगे, जिससे हवाई यातायात नियंत्रकों को एयरफील्ड सिस्टम्स पर नियंत्रण में आसानी रहेगी। बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण से कम द्दश्यता और खराब मौसम में भी सैन्य और नागरिक विमानों का हवाई परिचालन आसान बनेगा और इससे परिचालन क्षमता में सुधार के साथ हवाई सुरक्षा भी बढाई जाएगी।


इस समझौते से मौजूदा परिस्थितियों में घरेलू उद्योग को प्रोत्साहन मिलेगा। परियोजना से 250 सूक्ष्म, लघु और मझोले उपक्रमों को फायदा मिलेगा। इस समझौते से बाजार में बहुप्रतीक्षित पूंजी का प्रवाह होगा और संचार, विमानन तकनीक, सूचना प्रौद्योगिकी के साथ सामान्य और विद्युत उपकरण और निर्माण जैसे क्षेत्रों में बड़ी संख्या में रोजगार पैदा होंगे।


फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...