शुक्रवार, 8 मई 2020

जनपद में बनायी जायेगी 37 बाढ चौकियां

बोले: एक सप्ताह में अपनी कार्ययोजना उपलब्ध करायें सम्बंधित अधिकारी


जनपद में बनायी जायेगी 37 बाढ चौकियां


मिर्जापुर। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मे बाढ प्रबन्धन योजना वर्ष-2020 की तैयारी के सम्बन्ध फ्लड स्टीयरिंग समिति की बैठक आहूत की गयी, जिसमें जनपद में बाढ के समय बचाव के लिये आवष्यक प्रबन्ध किया जा सके। इस अवसर पर बताया गया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में फ्लड स्टीयरिंग कमेटी का गठन कर लिया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला बाढ राहत अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी,अधिषाशी अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग, अधिषासी अभियन्ता विद्यत, अधिषाशी अभियन्ता एवं समन्वयक अधिकारी बाढ के अलावा अधिषाशी अभ्यिन्ता जलनिगम सदस्य नामित किये गये हैं। जिलाधिकारी सुषील कुमार पटेल ने सभी नगर पालिकाओं/नगर पंचायतों के अधिषाशी अधिकारी को निर्देशित किया कि वे जून के प्रथम सप्ताह तक अपने-अपने क्षेत्र के नालियों/नालों की सफाई प्रत्येक दषा में सुनिष्चिक करा ले, ताकि कहीं वर्शा के कारण जलजमाव न होने पाये और वर्षा का पानी सुगमता से निल जाय। उन्होंने बाढ प्रभावित क्षेत्र के उप जिलाधिकारी चुनार व सदर को भी निर्देषित करते हुये कहा कि बाढ की स्थिति से निपटने के लिये ऐसी जगहों को चिन्हित कर जन निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिष्चित करायें, इसके अलावा अधिषाशी अभियन्ता सिंचाई खण्ड चुनार भी ड्रेनो की सफाई षीध्र करा लें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला एवं तहसील स्तर पर तथा सिंचाई विभाग फतहां में भी बाढ नियंत्रण कक्ष खोला जाये तथा संचार व्यवस्था सुनिष्चित की जाये जो आगामी 15 जून 2020 से 31 अक्टूबर 2020 तक दिन रात 24 घंटा कार्य करेगा तथा वहां पर 8-8 घंटे की तीन षिफ्टों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी जायें। जिलाधिकारी ने सम्बंधित उप जिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारियों से कहा कि बाढ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव के लिये षेल्डर होम पहले से ही चिन्हित कर ली जाये ताकि बाढ प्रीावित लोगों को वहां पर सुरक्षित रखा जा सके, उन्होंने षेल्डर होम में खाना बनाने, षौचालय, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था पहले से कर ली जाये। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों व बाजारों में नालियों की सफाई, मच्छर रोधक दवाइयों का छिडकाव अभी से प्रारम्भ् करा दिया जाये। विद्यत विभाग बाढ वाले क्षेत्रों में ढीले विद्यत तारों का टाइट करा लें तथा जो खम्भे सही न हो उस दुरूस्त करा लिया जाये। मुख्य पषु चिकित्साधिकारी पषुओं के लिये पर्याप्त मात्रा में चारा की व्यवस्था तथा बाढ से बचाव हेतु स्थल का चिल्हांकन कर लें। अपर जिलाधिकारी व अपर मुख्य अधिकारी नावों, गोताखोर तथा उनका मोबाइल नम्बर, महाजाल, घाट दरोगा, गैग मैन, आदि की व्यवस्था सुनिष्चित करायेगें। इसी प्रकार बाड राहत चौकियों पर राहत सामग्री ले जाने वाले मार्गो की बाड से पूर्व मरम्मत एवं नावों का परीक्षण, कुषल नाविको की ड्यूटी आदि सुनिष्ष्चित करा लें। षान्ति व्यवस्था के लिये अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाष स्वरूप पाण्डये से कहा कि बाढ राहत केन्द्रों, षरणालयों एवं बाड चौकियों पर षन्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पर्यापत पुलिस बल की तैनाती की जायगी। यह भी कहा कि बाढ से क्षति आकलन का कार्य जिला कृशि अधिकारी द्वारा किया जायेगा तथा फसल से क्षति का विवरण अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 को प्रतिदिन उपलब्ध करायेगें। इसी प्रकार मुख्य चिकित्साधिकारी स्वास्थ्य सुविधाओं के दृश्टिगत पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक दवाओं की व्यवस्था तथा बाढ चौकियों पर चिकित्साकों की तैनाती सुनिष्चित करेगें। खेज,बीन व बचाव कैपसिटी बिलि्उंग प्रोग्रम के अन्तर्गत खोज एवं बचाव सम्बंधी उपकरण यथा- सर्चलाइट, लाइफ जैकेट, मेंगा फोन, फोल्डेबुल स्ट्रेचर, फस्ट एण्ड किट, सेफ्टी हेलमेट, फायर एक्सटिनग्यूसर, जरीकेन आदि की व्यवस्था कराकर अपर जिलाधिकारी उप जिलाधिकारी चुनार व सदर को उपलब्ध करायेगें ताकि बाढ आने पर स्थिति में उसका प्रभावी उपयोग किया जा सके।


इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0/प्रभारी दैवीय आपदा अधिकारी यूपी सिं ने जिलाधिकारी को बताया कि जनपद में जनपद में कुल 10 प्रमुख नदियां हैं जिनमें तहसील लालगंज में बेलन नदी, बकहर नदी, अदवा नदी, घोरी नदी तथा सुखनई नदी, तहसील चुनार में जरगो नदी, गरई नदी, एवं पहिती नदी, तहसील मडिहान में खजुरी नदी तथा तहसील सदर में एवं चुनार में गंगा नदी है। बाढ से निपटने के लिये जनपद में कुल 37 बाढ चौकयां स्थापित की जाती है जिस पर निगरानी एवं बचाव के लिये 24 घंटे कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी जाती है। उन्होंने बताया कि बाढ नियंत्रण एवं बचाव के लिये जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष जिसका दूरभाश संख्या- 05442-256552 है तथा बाढ नियंत्रण कक्ष सिंचाई विभाग फतहां के नियंत्रण कक्ष का दूरभाश संख्या- 05442-252589 है। इन नियंत्रएा कक्षें में 08-08 घंटे की तीन षिफ्टा में कर्मचारियों की ड्यूटी जिनमें एक जूनियर इंजीनियर, एक तारबाबू, एक लिपिक, दो चपरासी, दा धावक कार्यरत रहेगें। इसके अलावा पुलिस विभाग द्वारा बाढ निंयंत्रएा कक्ष पर वायरलेस लगाया जाता है जिससे बाढ से सम्बन्धित सूचनाओं के आदान-प्रदान की कार्यवाही की जाती है। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाष स्वरूप पाण्डेय, उपजिलाधिकारी चुनार जितेन्द्र कुमार, अधिषाशी अभियन्ता, सिंचाई, जलनिगम, विद्युत, लोक निर्माण विभाग, सभी नगर पालिकाओं के ई0ओ0 के अलावा अन्य सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। श्रीनेत्र शिवलोक महाविद्यालय क्वारंटाइन सेन्टर किया गया सेनेटराइजः जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल के निर्देश के क्रम में पडरी के श्रीनेत्र शिवलोक महाविद्यालय में बनाये गये क्वारंटाइन सेन्टर को आज सेनेटराइज किया गया। इस अवसर पर उपस्थित चिकित्सकों व अधिकारियों के द्वारा पूरे विद्यालय परिसर, प्रत्येक कक्ष को सेनेटराइज कराया गया। इस विद्यल के क्वारंटाइन सेन्टर में अन्य प्रान्तों से आने वाले प्रवासियों/श्रमिकों को रखने की व्यवस्था की गयी है।


सरकार ने युवाओं के साथ किया खिलवाड़

राणा ओबराय


हरियाणा सरकार ने शराब के ठेके खोलकर युवाओं के स्वास्थ्य के साथ किया खिलवाड़ ;- पूर्व आईजी रणबीर शर्मा


चंडीगढ़। राष्ट्रीय लोकस्वराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आई.जी. रणबीर सिंह शर्मा ने कहा है कि भाजपा सरकार के राज में हर वर्ग बैकफुट पर चला गया है। आए दिन सरकार के गलत फैसले जनता के हितों के साथ खिलवाड करते नजर आते हैं। एक तरफ तो लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के लोगों का रोजगार खत्म हो चुका है और दूसरी ओर सरकार ने गलत फैसला करते हुए शराब की दुकानों को खोलकर प्रदेश के भाईचारे को खतरे में डाल दिया है। शराब के ठेके खोलकर तो ऐसा दिखता है कि सरकार युवाओं को नशे की गर्त में धकेलना चाहती है। शराब ठेके खोलकर सरकार ने अपनी मंशा दिखा दी है। लॉकडाउन के कारण प्रदेश के लोगों का रोजगार पहले ही खत्म हो चुका हैं शराब के ठेके खोलकर लोगों के पास बचा पैसा भी हडपना चाहते हैं। सरकार को आज सिर्फ अपने खजाने भरने से मतलब रह गया है। हरियाणा के एक मंत्री ने स्वयं भी शराब का बहुत बडा घोटाला स्वीकारते हुए एक्साईज व पुलिस विभाग को दोषी करार दिया है।


सीएम खट्टर ने इस्तीफा किया नामंजूर

राणा ओबराय


सीएम खट्टर ने परिपक्व राजनेता का परिचय देते हुए आईएएस नागर का इस्तीफा किया नामंजूर!


चंडीगढ़। आईएएस रानी नागर द्वारा सुरक्षा पर खतरा बताते हुए इस्तीफा दे दिया था जिसे आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ना मंजूर कर दिया है। नागर का काडर भी हरियाणा से उनके गृह राज्य करने की सिफारिश भी केंद्र से कर दी है। इसकी सूचना केंद्रीय राज्य मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है। उन्होंने इसे लेकर दो ट्वीट किए। जिन्हें मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी रिट्वीट किया है।


केंद्रीय मंत्री ने पहले ट्वीट में लिखा- हरियाणा काडर की आईएएस अधिकारी रानी नागर का इस्तीफा सीएम ने नामंजूर कर दिया है। इसके लिए मैं उनका आभार प्रकट करता हूं।


2500 परिवारों में वितरित किया गया 'लंगर'

अमित शर्मा


चंडीगढ़। श्री गुरु रविदास गुरुद्वारा प्रबंधक सभा सैक्टर 30 ए, चण्डीगढ़ द्वारा शुक्रवार 8 मई को मोली जागरा की भिन्न भिन्न कॉलोनियों जैसे चरण सिंह कॉलोनी, पीर कॉलोनी, सुंदर कॉलोनी और मखन माजरा में लगाया गया । श्री गुरु रविदास गुरुद्वारा प्रबंधक सभा के प्रधान ओम प्रकाश चोपड़ा ने यह कहा कि यह लंगर यहां रहने वाले 2500 परिवारों में वितरित किया गया । यह लंगर गुरु घर से जुड़े मेंबरस और पुलिस पर्सन के सहयोग से बांटा गया । उन्होंने बताया कि इस कार्य को करते लगभग 43 दिन हो गए हैं । कालोनी वासियों को इस दौरान करोना जैसे भयंकर बीमारी से कैसे बचना है। जिसमें उन्हें बताया गया कि फिजिकल डिस्टेंस बना के रखो, साफ सुथरे कपड़े पहनें, हाथों को साफ रखें आदि।


छत्तीसगढ़ः तेज हवाओं के बीच गिरा तापमान

तेज हवाओं के बीच पड़ी बौछारों से फिर गिरा तापमान


मनोज सिंह ठाकुर


रायपुर। राजधानी रायपुर में आज एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदला और चिलचिलाती धूप के बीच दोपहर 2.30 बजे के आसपास राजधानी मेंं करीब आधे घंटे तक पड़ी हल्की बौछारों ने मौसम सुहावना कर दिया।
मौसम विभाग के नियमित रिपोर्ट की माने तो हाल-फिलहाल छत्तीसगढ़ के निकट बने चक्रीय चक्रवाती सिस्टम और द्रोणिका के असर से प्रदेश में नमीयुक्त हवा आने का क्रम जारी है। वातावरण में व्याप्त नमी और चक्रवाती सिस्टम के असर से आज दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदला और आसमान में छाए बादल घने हो गए। दोपहर करीब 2.30 बजे अचानक ठंडी और तेज हवाएं चलने लगी। इसके बाद तेज बौछारें पडऩी शुरू हो गई जो करीब आधे घंटे तक चली।


मौसम विभाग की माने तो कल बनी द्रोणिका जो कि विदर्भ से लेकर दक्षिण तमिलनाडु तक बनी थी आज पश्चिम मध्यप्रदेश से लेकर दक्षिणी अंदरुनी कनार्टका तक बनी हुई है। यह द्रोणिका महाराष्ट्र और उत्तरी अंदरुनी कनार्टका के ऊपर 0.9 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो वर्तमान में बन रही चक्रीय चक्रवाती सिस्टम के असर से ही मौसम का मिजाज बिगड़ रहा है। हालांकि इससे प्रदेश के प्रमुख शहरों में अधिकतम तापमान के आंकड़ों पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा। निकट भविष्य में इन सिस्टमों का असर कम होते ही प्रदेश में एक बार फिर से अच्छी गर्मी पड़ेगी। आज राजनांदगांव में सबसे अधिक तापमान 38.4 डिग्री रिकार्ड की गई है, वहीं राजधानी रायपुर में आज 37.0 डिग्री, अंबिकापुर में 33.2 डिग्री, बिलासपुर में 36.4, पेण्ड्रारोड में 33.5 तथा जगदलपुर में 34.6 डिग्री अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया है।


झंझावत के साथ वज्रपात की आशंकाः मौसम विभाग ने आज त्वरित पूर्वानुमान जारी करते हुए प्रदेश के कोरिया, सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर, मुंगेली, बिलासपुर, कोरबा, कबीरधाम, बेमेतरा, जांजगीर, रायगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, गरियाबंद तथा कांकेर जिले में दोपहर बाद एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे, झंझावत चलने और ओलावृष्टि के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है।


जरूरतमंदों के लिए खाद्य सामग्रीः सांसद

सांसद प्रो0 रीता जोशी ने पार्षदों को गरीब जरूरतमंदों के


लिए बांटी खाद्यान्न सामग्री, किया जनता से सतर्क रहने की अपील


प्रयागराज। भाजपा नेता एवं सांसद मीडिया प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया की इलाहाबाद की सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी ने शहर दक्षिणी के पार्षदों सेे भाजपा महानगर अध्यक्ष के कार्यालय कीटगंज में मुलाकात की और पार्षदों के माध्यम से गरीब जरूरतमंदों के लिए राहत सामग्री वितरण की जिसमें आटा, दाल, चावल, तेल, नमक, मसाला एवं मास्क आदि दिया, इस दौरान अधिकतर शहर दक्षिणी के पार्षद मौजूद थे। सांसद प्रो0 रीता जोशी ने बताया कि कोविड-19 महामारी में शहर दक्षिणी के पार्षदों ने बिना अपनी परवाह किए लाखों लोगों के घर-घर जाकर जरूरतमंदों को राहत सामग्री उपलब्ध करायी एवं सामुदायिक भोजनालय चलाकर फूड पैकेट वितरित किए। उन्होंने कहा कि जितनी मेहनत इन लोगों ने की शायद ही कोई करेगा। इनकी तरफ से जो कमियाँ रह जा रही है उनको दूर करने के लिए पूर्ण प्रयास करूंगी। प्रो0 जोशी ने कहा कि यह महामारी बड़ी तेजी से आई है उसके अनुसार प्रशासन की तैयारी ठीक रखी है। जिस तरह हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मुख्यमंत्री श्री योगी जी के नेतृत्व में भारत व उ0प्र0 में कोविड-19 के लिए कार्य कर रहे है वह सराहनीय है। गरीब कल्याण योजनान्तर्गत जो सहूलियत दी गई है व अप्रत्याशित है। भारत सरकार व उ0प्र0 सरकार द्वारा हेल्प लाइन बनाई गई जिससे अन्य प्रदेशों में फंसे श्रमिकों को उनके घर वापस लाया जा सके। सांसद प्रो0 रीता जोशी ने अपनी भी एक हेल्प लाइन बना हुई है जिसका ई-मेल तपजंइरवेीप/हउंपसण्बवउ जो श्रमिक एवं कामगर लोग अपने घर वापस आना चाहते है वो सांसद प्रो0 जोशी के हेल्पलाइन पर सम्पर्क कर सकते है। अबतक 1800 लोगांे का पंजीकरण कराया जा चुका है। सांसद प्रो0 रीता जोशी ने पार्षदों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी जी व योगी जी की प्रेरणा से भाजपा का कोई ऐसा कार्यकर्ता नहीं जो जरूरतमंदों की मदद न कर रहा हो। प्रो0 जोशी ने कहा न हमें डरना है, न किसी को डराना है, यदि कोई व्यक्ति इस रोग से ग्रसित हो जाता है तो उसका बहिष्कार नहीं करना है बल्कि उसे इस प्रकार की व्यवस्था देनी है कि जिससे वह ठीक होकर लौटे।
बाहर प्रदेशों से आ रहे श्रमिकों के बारे में जानकारी रखना, उन पर निगरानी रखना व उनके लोंगों को समझाना की वे कुछ दिनों के लिए स्वयं को पृथकवास में रखे। सांसद प्रो0 रीता जोशी ने पार्षदों को व्हाट्सएप गु्रप बनाकर सूचानाओं से अवगत होने के लिए बताया और स्वयं को भी अवगत कराने के लिए कहा। लोगों की समस्यों को लेकर प्रो0 जोशी कई बार जिलाधिकारी से मुलाकात करती रहती है। प्रयागराज रेड जोन में होने के कारण सांसद प्रो0 रीता जोशी ने अपनी चिन्ता व्यक्ति की और लोगों से और अधिक सतर्क रहने के अपील की। लगभगग 70 प्रतिशत लोगांे का 1000रू0 मिल चुका है, 50 प्रतिशत लोगों का राशन कार्ड बनाया जा चुका है और सांसद जोशी ने पार्षदों को निर्देश दिया कि सभी लोगों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए प्रोत्साहित करें। भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने सांसद श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी जी का एवं उपस्थित सभी पार्षदों का स्वागत करते हुए कहा कि जिस प्रकार से इस संक्रमण के दौर में आदरणीय सांसद  जी एवं  सभी भाजपा के पार्षदों  ने जरूरतमंद लोगों तक राशन सामग्री पहुंचाने का कार्य किया  और केंद्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा लाए गए गरीब जन कल्याण की सभी योजनाएं अपनी जान जोखिम में डालकर  जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने  तक जो भी कार्य  किया  है वह अत्यंत ही सराहनीय  एवं वंदनीय है भारतीय जनता पार्टी आप  सभी के प्रति हृदय से अभिनंदन करती है  पार्षदगणों में  मुख्य रूप से  सत्येंद्र चोपड़ा किरन जायसवाल सविता केसरवानी नीलम यादव पूजा कक्कड़ रुचि गुप्ताए ऋषि निषादए दीपेश यादवए साहिल अरोराए रमेश मिश्राए ओपी द्विवेदीए जगमोहन गुप्ता दिलीप जायसवाल, रोहित मालवीय एवं सांसद के जनसम्पर्क प्रभारी संतप्रसाद पाण्डेय, मीडिया प्रभारी अभिषेक शुक्ला, मनु कक्कड़, विजय पुर्सवानी, उषारानी(सदस्य महिला आयोग उ0प्र0) तथा महानगर कार्यालय से गिरि शंकर प्रभाकर बृजेश मिश्रा राजेश केसरवानी मीडिया प्रभारी प्रमोद जायसवाल गिरिजेश मिश्रा  सुभाष वैश्य राजन शुक्ला दिनेश विश्वकर्माए मनोज मिश्र अमर सिंह क्षमा दुबे विवेक मिश्रा अमित गुप्ता आदि कार्यकर्तागण उपस्थित रहें। अंत में सांसद प्रो0 रीता जोशी ने कहा कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा।


बृजेश केसरवानी


गाजियाबाद में 12 लोगों में वायरस पुष्टि

गाजियाबाद। गाजियाबाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या रुकने की जगह लगातार बढ़ रही है। बुधवार को गाजियाबाद में 12 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। इनमें से अधिकांश ऐसे हैं जो निजी अस्पतालों से अपना उपचार करवा रहे थे और एहतियातन करवाई गई जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग हॉट स्पॉट वाले इलाकों में कम्युनिटी टेस्टिंग बढ़ाने की तैयारी कर रहा है।


खोड़ा के 2 युवकों में मिला संक्रमणः खोड़ा में वाले दो युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों पूर्व में पॉजिटिव हुए एक मरीज के संपर्क में आए थे और फिलहाल होम क्वारंटीन में थे। एहतियातन उनका टेस्ट किया गया था, जो पॉजिटिव आया। दोनों को ईएसआई राजेंद्र नगर में भर्ती किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने इनके परिवारवालों व दोस्तों समेत 35 लोगों को क्वारंटीन किया है।


80 साल के बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिवः जटवाड़ा में रहने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग का एक निजी डॉक्टर से उपचार चल रहा था। हाल ही में उनकी सर्जरी होनी है, जिस कारण निजी लैब से उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया था। इनकी रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई। बुजुर्ग को सांस लेने में परेशानी होने के साथ खांसी भी थी। मामले की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें मेरठ रेफर किया है और परिवार के 5 सदस्यों को क्वारंटीन किया है। रिपोर्ट आने से पहले बुजुर्ग का एक पैथॉलजी लैब में अल्ट्रासाउंड भी करवाया गया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब अल्ट्रासाउंड करने वाले डॉक्टर और स्टाफ को होम क्वारंटीन किया गया है और अल्ट्रासाउंड रूम को तीन दिन के लिए सील कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रशासन ने जटवाड़ा को भी सील किया है।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...