शुक्रवार, 8 मई 2020

प्रवासीयों के लिए सीएम ने दिए निर्देश

सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश- कोई भी मजदूर पैदल यूपी नहीं आना चाहिए
देश 


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वह सुनिश्चित करें कि प्रवासी मजदूर पैदल यात्रा कर प्रदेश वापस न लौटें।


पैदल यात्रा कर रहे प्रवासी मजदूरों के लिए सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वह सुनिश्चित करें कि प्रवासी मजदूर पैदल यात्रा कर प्रदेश वापस न लौटें। सीएम के निर्देशों के बीच कुछ मजदूर इस तपती धूप में परिवार के साथ पैदल यात्रा करते हुए नजर आए। ऐसी ही यात्रा करते 172 मजदूरों को बुलंदशहर में रोका गया। दिल्ली और नोएडा से जा रहे मजदूरों को यूपी पुलिस ने रोककर एक स्थानीय कॉलेज में ठहराया है।पुलिस के अनुसार इन मजदूरों के लिए बस का इंतजाम किया जा रहा है। बसों के जरिए इन्हें इनके गृह जनपदों तक पहुंचाया जाएगा।


अधिकारियों ने साफ किया उत्तर प्रदेश सरकार कई राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित वापस लाने के काम में जुटी हुई है. सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वापस आये सभी श्रमिकों का अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए. और जो टीम इन मजदूरों की जांच कर रही है उन्हें भी 14 दिनों के लिए क्वारेंनटाइन किया जाए और 14 दिनों बाद जब सभी स्वस्थ हो जाएं तो ही उन्हें घर भेजा जाए.  सीएम योगी के अनुसार सभी जनपदों में इन्फ्रा-रेड थर्मामीटर उपलब्ध कराए जाएं, ताकि प्रवासी श्रमिकों की आसानी से जांच की जा सके. प्रवासी श्रमिकों और कामगारों की जांच करते हुए स्वस्थ लोगों को घर पर ही 14 दिन के लिए पृथकवास में रखने के लिए भेजा जाए और जो स्वस्थ न हों उनकी उपचार की व्यवस्था की जाए. 


बता दें कि कोरोना के चलते हुए देश भर में जारी लॉकडाउन के कारण बड़ी संख्या में मजदूरों पर रोजी रोटी का संकट टूट पड़ा है. राज्य सरकारों के तमाम दावों के बीच भारी संख्या में मजदूर पैदल मीलों का सफर तय कर रहे हैं, हालांकि श्रामिकों के लिए ट्रेन चलाई गई है लेकिन फिर भी कई मजदूर इस योजना का फायदा नहीं ले पा रहे हैं. ऐसे में अब मजदूरों को रास्तों पर रोककर उनके घरों तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।


अप्रैल में 80, 000 मामलेः डब्ल्यूएचओ

अप्रैल में कोविड-19 संक्रमण के रोजाना 80,000 मामले सामने आए: WHO


नई दिल्ली/ ढाका। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि अप्रैल महीने में कोविड-19 संक्रमण के रोजाना औसतन 80,000 मामले सामने आए। उसने कहा कि भारत और बांग्लादेश जैसे दक्षिण एशियाई देशों में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं जबकि पश्चिमी यूरोप जैसे क्षेत्रों में इनकी संख्या कम हो रही है।


डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ट्रेडोस अधनोम घेब्रेयेसस ने बुधवार को कहा कि देशों को उनके क्षेत्रों में बाहर से आने वाली बीमारी के हर प्रकार के खतरे से निपटने में सक्षम होना चाहिए और समुदायों को इस बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए कि उन्हें हालात में आए इन बदलाव के अनुकूल कैसे ढलना है. उन्होंने जिनेवा में बुधवार को बताया कि डब्ल्यूएचओ के अनुसार कोविड-19 से 35 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और दो लाख 50 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है. अप्रैल की शुरुआत से रोजाना करीब 80,000 नए मामले सामने आ रहे थे।


यूपीः रोडवेज बसों का संचालन शुरू

लखनऊ। यूपी के 11 ग्रीन जोन जनपदों में रोडवेज बसों का संचालन शुरू हो गया है। पहले दिन 76 साधारण बसों का संचालन किया गया। ये बसें ग्रीन जोन से जुड़े जनपदों अथवा शहर से जुड़ी तहसीलों तक चलीं। पहले दिन 41 मार्गों पर बसों का संचालन किया गया। 1176 यात्रियों ने सफर किया। 


परिवहन निगम के जनसंपर्क अधिकारी अनवर अंजार ने बताया कि भारत सरकार की गाइड लाइन के अंतर्गत सुरक्षा के सभी उपाय किए जाने के निर्देश क्षेत्रीय अफसरों को दिए गए हैं। जिसमें बसों का सैनिटाइजेशन, चालकों की थर्मल स्कैनिंग आदि शामिल है। बसों में सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर यात्रियों को बैठाने की जिम्मेदारी बस कंडक्टरों को दी गई है। 


इन शहरों में शुरू हुई बसों की सेवाः लॉकडाउन के दौरान घोषित ग्रीन जोन में बसों की सेवा शुरू की गई है। जिन शहरों में बस संचालन शुरू हुआ है, उनमें चित्रकूट, हमीरपुर, अकबरपुर, लखीमपुर गोला, शाहजहांपुर, चंदौली, सोनभद्र, फरुखाबाद, फतेहपुर, ललितपुर व बलिया शामिल है।


गोरखपुर सड़कों पर लगने लगी 'भीड़'

गोरखपुर में सड़कों पर रौनक


गोरखपुर में स्टेशनरी, मोबाइल की दुकानें, मोटर वर्कशॉप समेत आठ तरह की नई सेवाओं को छूट मिलने के बाद अब सड़कों पर धीरे-धीरे भीड़ बढ़ने लगी है। शुक्रवार को शुरूआती दो दिनों की तुलना में पैदल, मोटरसाइकिल और कार वालों की संख्या ज्यादा दिखी।


वहीं जिन्हें छूट दी गई है उनमें से आधे से भी कम प्रतिष्ठानों पर भीड़ है, जबकि बाकी पर अभी भी सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं घोषकंपनी, गोलघर, काली मंदिर, असुरन, मोहद्दीपुर आदि इलाकों में पुलिस ने ऐसे प्रतिष्ठानों पर सख्ती कर उन्हें बंद करा दिया है।


मेरठ में कोरोना से 11वीं मौत
मेरठ में शुक्रवार को भाजपा नेता के बाद एक और मरीज की कोरोना से मौत हो गई। मेरठ में अब तक कोरोना से 11 लोगों की मौत हो गई है।


गुजरात से कासगंज पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन
गुजरात के अहमदाबाद से श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1209 श्रमिकों को लेकर शुक्रवार सुबह कासगंज रेलवे जंक्शन पहुंची। इन श्रमिकों में बदायूं, बरेली, शाहजहांपुर, जौनपुर, गाजियाबाद, नोएडा, आगरा, मथुरा, इटावा, मैनपुरी, औरैया आदि जिलों के लोग शामिल हैं।


मायावती ने प्रदेश सरकार पर बोला हमला

मायावती का सरकार पर हमला


नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को प्रवासी मजदूरों का मुद्दा उठाकर एक बार फिर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रवासी श्रमिक व्यथित हैं। केंद्र और राज्य सरकार उनके साथ जिस तरह का व्यवहार कर रही है, वह बहुत गलत है। उनके लिए ढंग से भोजन और आवास की भी व्यवस्था नहीं की जा रही है।


बिजनौर में मिले सात नए मरीजः बिजनौर जिले में शुक्रवार को सात और कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विजय कुमार यादव ने इसकी पुष्टि की है। अब जनपद में कोरोना के मरीजों की संख्या 39 हो गई है। इनमें से 20 मरीज ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 19 एक्टिव केस हैं।


फतेहपुर में मिला पहला कोरोना पॉजिटिवः फतेहपुर जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। बताया जा रहा है कि फतेहपुर का पहला कोरोना मरीज नया पुरवा, थाना जाफरगंज, ब्लॉक खजुहा का निवासी है। इससे पहले तक जिले में कोरोना संक्रमण का कोई मामला नहीं था। 


बुलंदशहर का एक युवक निकला संक्रमितः बुलंदशहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिले में कुल मरीजों की संख्या 61 हो गई है। युवक ने खुर्जा क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में जांच करवाई थी। गुरुवार रात लैब द्वारा जारी रिपोर्ट में मरीज पॉजिटिव पाया गया। मरीज को निजी अस्पताल से कोविड एल-1 अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।


झांसी में कोरोना से दूसरी मौत, रोडवेज बस का चालक संक्रमितः झांसी में कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण दूसरी मौत का मामला सामने आया है। गुरुवार देर रात महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में कोरोना पॉजिटिव 37 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वहीं श्रमिकों को छोड़ने गई रोडवेज बस का चालक भी कोरोना पॉजिटिव निकला है।


नोएडा में कोरोना से पहली मौतः नोएडा में कोरोना संक्रमण से पहली मौत की खबर है। नोएडा सेक्टर 22 के रहने वाले 61 वर्षीय बुजुर्ग की ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में शुक्रवार सुबह तीन बजे मौत हो गई। 


नोएडा सैमसंग मोबाइल फैक्टरी में काम शुरूः नोएडा स्थित सैमसंग मोबाइल फैक्टरी में शुक्रवार सुबह एक बार फिर काम शुरू किया गया। करीब 3000 कामगारों को बसों से फैक्टरी लाया गया। मालूम हो कि सरकार ने कम श्रमिकों के साथ फैक्टरियों को फिर से काम शुरू करने की अनुमति दे दी है।


ट्रक-कार की भिड़ंत 3 लोगों की मौत

अतुल त्यागी


ट्रक और कार की भिड़ंत कार में सवार तीन लोगों की मौत


हापुड़। हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में दिन निकलते ही दिल को दहला देने वाला हादसा घटित हुआ जब एक कैंटर और स्विफ्ट कार के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई भीडंत इतनी जबरदस्त थी कि  स्विफ्ट कार के परखच्चे उड़ गए स्विफ्ट कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में दिन निकलते ही हुआ सड़क हादसा। NH- 9 पर इआइसर केंटर और स्विफ्ट कार में हुई जबरदस्त भिड़त स्विफ्ट कार दिल्ली की तरफ से आ रही थी
आज सुबह 4 बजे स्विफ्ट कार नंबर HR 12 U 4040 से सुंदर अपने पिता का फूल लेकर जातुलबारी थाना भुवाली खेड़ा जिला भिवानी से गढ़मुक्तेश्वर जा रहे थे रास्ते मे कुचेसर चौपला से आगे शिवा ढाबा के सामने (शिम्भावली बार्डर) कैंटर संख्या UP15DT5848 में टक्कर  हो गयी जिसमे स्विफ्ट कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण कार में सवार तीन व्यक्तियो 1 सुंदर पुत्र रामविलास 2 संजय पुत्र बिसम्बर 3 ड्राइवर सुरेश उर्फ पप्पू पुत्र प्रभु निवासीगण जातुलबागी भिवानीकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी जिन्हें कार से काटकर निकाला गया  और रोहित पुत्र विनोद कुमार निवासी भूड़ विराल थाना परतापुर मेरठ व कैंटर में दूसरा व्यक्ति हरीश पुत्र मही लाल निवासी रानियां वाली खुर्जा बुलंदशहर कैंटर के चालक की हालत नाजुक होने के कारण जिला अस्पताल भेजा गया।हैं।


कैंटर गढ़ की तरफ से आ रहा था प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि घटना इतनी जबरदस्त थी की पलक झपकते ही स्विफ्ट गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। स्विफ्ट कार में 3 लोग सवार की मौके पर मौत हो गयी। मृतको के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। केंटर पर सवार दो लोगों गंभीर रूप से घायल है। उनको नजदीक के अस्पताल में  भर्ती कराया गया है।


मृतक संख्या-1, 888 संक्रमित-56,345

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस से 56,345 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 1,888 लोगों की मौत हुई है। पिछले तीन दिनों में दस हजार से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इससे पहले छह मई को 2680, पांच मई को 3875 मामले मिल थे। चार राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में कोरोना से सर्वाधिक मौतें हुई हैं। चार राज्यों में ही अकेले 1300 से अधिक मौतें हो चुकी हैं जो कुल मौतों का 78 फीसदी के करीब है। सरकार ने बताया कि झारखंड समेत 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। देश में अभी 130 रेडजोन जिले, 284 ऑरेंज जोन तथा 219 ग्रीन जोन वाले जिले हैं। अगले सप्ताह इन जिलों की समीक्षा के बाद नए सिरे से तीन श्रेणियों की सूची बनेगी।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...