शुक्रवार, 8 मई 2020

इनवर्टर के करंट की चपेट में युवक, भर्ती

इनवर्टर के करंट की चपेट में आया युवक


सीएचसी में कराया गया भर्ती


सुनील पुरी


फतेहपुर। घर के अंदर युवक इनवर्टर के करंट के चपेट में आ गया हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया हालांकि काफी देर चले उपचार के बाद हालत में सुधार होने पर परिजनों से वापस घर ले गए।


जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के खजुआ कस्बे में उत्तम गली निवासी अमित कुमार उत्तम उम्र 22 वर्ष पुत्र महेंद्र कुमार उत्तम अपने घर के अंदर काम करते समय इनवर्टर के करंट की चपेट में आ गया शोर मचाने पर परिजनों ने किसी तरह करण से दूर किया हालत गंभीर होने पर निजी वाहन से लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया काफी देर चले उपचार के बाद हालत में सुधार हुआ तो परिजन वापस घर ले गए।


बैंक कर्मचारियों का अभिनंदनः अध्यक्ष

भाजपा महानगर अध्यक्ष ने किया बैंक के कर्मचारियों का अभिनंदन


प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष श्री गणेश केसरवानी जी ने कीडगंज  स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में  बैंक के कर्मचारियों को माला एवं अंगवस्त्रम पहनाकर ,सैनिटाइजर वितरण कर ,पुष्प वर्षा करते हुए हाथ जोड़कर वंदन एवं अभिनंदन किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस संक्रमण के दौर में जिस प्रकार से बैंक के कर्मचारी जनता की सेवा में अपना पूरा सहयोग कर रहे हैं वह अतुलनीय है, वंदनीय है।


भारतीय जनता पार्टी ऐसे सभी  बैंक के कर्मचारियों का हार्दिक अभिनंदन एवं वंदन करती है अभिनंदन करने वालों में मुख्य रूप से राजेश केसरवानी,   राजू पाठक, गिरिजेश मिश्रा, प्रमोद जायसवाल, श्रीमती आभा द्विवेदी श्रीमती क्षमा दुबे ,राजन शुक्ला,  ,मनोज मिश्रा ,  दिलीप केसरवानी ,  नरेंद्र जायसवाल,विवेक मिश्रा ,, मुकेश  लारा,.  आदि कार्यकर्ताओं ने ताली बजाकर अभिनंदन किया।


बृजेश केसरवानी


कनाडाः फ्रंटलाइन वर्कर्स का बढ़ेगा वेतन

कोरोना वायरस: कनाडा में फ्रंट लाइन वर्कर्स को बढ़ाकर मिलेगा वेतन


ओटावा। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने तीन बिलियन डॉलर फ़ंड की घोषणा की है। इस फ़ंड का इस्तेमाल फ्रंट लाइन वर्कर्स के वेतन में बढ़ोत्तरी करने के लिए किया जाएगा। गुरुवार को अपनी दैनिक प्रेस ब्रीफ़िंग में ट्रुडो ने कहा, “यह देश चलता रहे इसके लिए अगर आप अपनी जान को जोख़िम में डाल रहे हैं को आप वेतन में बढ़ोत्तरी के हक़दार हैं। इस फंड को सभी प्रांतों के बीच बांटा जाएगा और उसके बाद वितरण को तय किया जाएगा। ट्रुडो ने कहा कि ज़रूरी स्टाफ़ अक्सर न्यूनतम वेतन की नौकरी में होते हैं, निश्चित तौर वे वेतन वृद्धि के हक़दार हैं।


सिंगापुर में कोविड-19 के 741 नए मामलेः सिंगापुर में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 741 नए मामले आने के साथ ही देश में अभी तक 20,939 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने अपडेट में बताया कि नए मामलों में ज्यादातर विदेशी कामगार हैं जिनके पास सिंगापुर में काम करने की परमिट है, इनमें भारतीय भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ये लोग बेहद भीड़ भरी डोरमेट्री (शयनागार) में रहते हैं. मंत्रालय ने कहा कि नए मामलों में से सिर्फ पांच सिंगापुर के नागरिक या स्थाई निवासी (विदेशी नागरिक) हैं। विस्तृत जानकारी बाद में साझा की जाएगी. सिंगापुर में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए करीब चार सप्ताह अधिक समय से सख्त नियम लागू हैं. ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ ने विशेषज्ञों के हवाले से कहा है कि इस महीने सिंगापुर में संक्रमित लोगों की संख्या 30 से 40 हजार के बीच पहुंच सकती है, लेकिन प्रसार को रोकने के लिए उठाए गए कदम हालात को काबू से बाहर होने से रोकेंगे।


यूपीः 67 की मौत, 3159 संक्रमित

लखनऊ। कोरोना वायरस महामारी अब उत्तर प्रदेश में कहर बरपा रही है। पिछले चौबीस घंटे में यहां 155 से अधिक नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में अब संक्रमितों की कुल संख्या 3159 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 1824 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा 67 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। इसी बीच कोविड-19 से संक्रमित और एसएन मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराए गए एक पत्रकार की मौत हो गई है। वह बुधवार से वेंटिलेटर पर थे। आगरा जिला मजिस्ट्रेट प्रभु ए सिंह ने यह जानकारी दी है। नोएडा में पहली बार करोना से मौत का मामला सामने आया है।


बता दें कि उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में दो और लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद जिले में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 39 हो गई है। मेडिकल स्टोर में दवाइयों की आपूर्ति करने वाले युवक और उसकी मां के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि कुछ दिन पूर्व चौक बाजार कच्ची सड़क पर एक परिवार के कुछ लोग संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद उनके संपर्क में आने वाले करीब 12 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे।


सांसद ने मनाया डिप्टी सीएम का जन्मदिन

सांसद ने हवन कर मनाया डिप्टी सी एम का जन्म दिन


प्रयागराज। फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल  के नेतृत्व में शहर उत्तरी विधान सभा के आर डी पैलेस में हवन कर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का 51वां जन्म दिन मनाया उन्होने कहा कि लॉक डाउन की वजह से शान्ति पूर्वक तरीके से जन्म मनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि केशव प्रसाद मौर्या जी प्रयागराज की शान हैं।


 उन्होने प्रयागराज के लिये ऐतिहासिक विकास कार्य किया है,उन्होने  डिप्टी सी एम की दीर्घायु के लिये हवन किया,तथा  कोरोना मुक्त प्रयागराज के लिये भी प्रार्थना की,उन्होंने महात्मा बुद्ध पूर्णिमा पर भी सबको  बधाई तथा शुभकामनाएं दी,इस अवसर पर डिप्टी सी एम के पी एस दिलीप श्रीवास्तव  महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी,अवधेश गुप्ता,विधायक हर्ष वर्धन वाजपेयी,विधायक विक्रमादित्य मौर्या,पूर्व विधायक दीपक पटेल,अरुण अग्रवाल,वरुण केसरवनी,आशीष केसरवानी,कुंज बिहारी मिश्रा,राजन,विजय पटेल,पूर्व जिला मिडिया प्रभारी भा ज पा गंगापार उमेश तिवारी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


हर श्रमिक-कामगार को सुरक्षित लाएंगे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सरकार अपने प्रदेश के हर श्रमिक एवं कामगार को सुरक्षित उनके घर तक लाएगी और यह प्रक्रिया मार्च के अंतिम हफ्ते से ही जारी है। उन्होंने कहा है कि जरूरत के अनुसार इसके लिए ट्रेन और बसों की मदद ली जा रही है और अगले 24 घंटों में दूसरे राज्यों से उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को लेकर 79 ट्रेनें आएंगीं।


मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, कनार्टक, केरल और तेलंगाना आदि से प्रदेश के श्रमिकों को लेकर चलीं 79 ट्रेनें रास्ते में हैं। शनिवार तक ये अपने-अपने गंतव्य तक पहुंच जाएंगी। 56 ट्रेनों से अब तक गुजरात, महाराष्ट्र, कनार्टक, पंजाब, आंध्र प्रदेश और केरल आदि राज्यों से करीब 70 हजार श्रमिकों की वापसी हो चुकी है। सीएम योगी ने बताया कि ट्रेनों के अलावा उप्र परिवहन निगम की करीब 10 हजार बसें भी आने वालों को सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचा रही हैं। शुक्रवार को हरियाणा से 30 हजार श्रमिक अपने प्रदेश में पहुंचेंगे। सीएम ने अपील की है कि खुद के स्वास्थ्य और सुरक्षा के नाते कोई भी श्रमिक पैदल, साइकिल या दो पहिया से अपने घर के लिए न निकले। ये सारी व्यवस्था उसके लिए ही की गई है। धैर्य रखें सरकार उन तक जल्दी ही पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले हर प्रवासी के स्वास्थ्य की जांच उस जिले के क्वारंटाइन सेंटर पर अनिवार्य रूप से हो रही है। स्वस्थ लोगों को उनके घर इस हिदायत के साथ भेजा जा रहा है कि वे घर पर होम क्वारंटाइन के मानकों का अनुपालन करेंगे। संदिग्ध को पूरी जांच के लिए सेंटर में ही आइसोलेट कर दिया जा रहा है। घर जाने वाले हर श्रमिक को अनिवार्य रूप से भरण-पोषण के लिए एक हजार रुपए और तय मात्रा में खाद्यान्न भी दिया जा रहा है। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे लॉकडाउन के दौरान भी औद्योगिक इकाई के मालिकों से कह कर श्रमिकों को वेतन या मानदेय दिलाना सुनिश्चित कराएं। अब करीब 55 हजार इकाइयां श्रमिकों को वेतन एवं मानदेय के रूप में 633.44 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुकी हैं।


गौतम बुधनगर में 214 संक्रमित संख्या

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद/ गौतम बुधनगर। गौतमबुद्धनगर जिले में शुक्रवार को 12 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। अब जिले में कुल मरीजों की संख्या 214 हो गई है। 118 लोग ठीक होकर अपने अपने घर जा चुके हैं। वहीं एक की मौत हो चुकी है। 


कानपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 300 पार
शुक्रवार को कोरोना के नौ नए मामले सामने आए हैं। सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि हॉटस्पॉट इलाके के नौ और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। ये सभी हॉटस्पॉट इलाके के हैं। दो मरीज बाबूपुरवा, पांच कर्नलगंज और दो चमनगंज क्षेत्र के हैं। कानपुर में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 301 हो गई है।


गाजियाबाद में चार नए संक्रमितः गाजियाबाद में कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं। इनमें से तीन मरीज खोड़ा में कोरोना से मृत व्यक्ति के संपर्क में आए थे, जबकि चौथी मरीज एक महिला है जो जिला अस्पताल में ऑपरेशन कराने आई थी। जिले में अब तक कुल 124 मामले हो गए हैं।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...