शुक्रवार, 8 मई 2020

ब्रिटेन में रोजाना 20,000 लोग संक्रमित

ब्रिटेन में हर दिन 20 हजार लोगों को संक्रमित कर रहा कोरोना, जारी की गई चेतावनी


लंदन। ब्रिटेन में हर दिन 20 हजार नए लोगों को कोरोना अपना शिकार बना रहा है। वैज्ञानिकों ने बताया है कि हर दिन करीब 20 हजार लोग संक्रमित हो रहे हैं। ऐसा केयर होम्स में संक्रमण के मामलों के बढ़ने की वजह से हुआ है।वैज्ञानिकों ने इस बारे में चेतावनी जारी की है। एक्सपर्ट ने बताया है कि कोरोना का वायरस पंद्रह दिनों पहले जितना संक्रमण फैला रहा था, उससे अब कहीं ज्यादा तेजी से संक्रमण फैल रहा है।


ब्रिटेन में वायरस रिप्रोडक्शन रेट बढ़ा है. वायरस रिप्रोडक्शन रेट के जरिए ये पता लगता है कि एक संक्रमित मरीज कितनी संख्या में दूसरों को संक्रमित कर सकता है. ब्रिटेन की सरकार को इमरजेंसी के हालात में सलाह देने वाले प्रोफेसर जॉन एडमंड्स ने कहा है कि संक्रमण के मामले इतना बढ़ गए हैं कि उनकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करना मुश्किल हो रहा है।


अफ्रीकाः 1.9 लाख तक हो सकती है मौतें

अफ़्रीका में 83 हज़ार से एक लाख 90 हज़ार तक हो सकती हैं मौतें: WHO


विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि अगर कोरोना वायरस के संक्रमण को सख़्ती से नहीं रोका गया तो अफ़्रीका में 83 हज़ार से एक लाख 90 हज़ार तक लोगों की जान ले सकता हैं। WHO ने ये भी कहा है कि पहले साल में यहां कोरोना वायरस से 2.9 करोड़ से 4.4 करोड़ लोग संक्रमित हो सकते हैं। WHO की यह नई स्टडी है और इसे कई आधार पर तैयार किया गया है। अफ़्रीका में कोरोना वायरस को लेकर बहुत गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है।


पुतिन ने स्वीकार की ट्रंप की मददः राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने मेडिकल हेल्प के लिए अमरीकी मदद की पेशकश स्वीकार कर ली है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ ट्रंप ने कहा कि कोविड-19 की महामारी के ख़िलाफ़ जारी लड़ाई में रूस मुश्किल दौर से गुजर रहा है. गुरुवार को कोरोना संक्रमण के मामलों में रूस ने जर्मनी और फ्रांस को पीछे छोड़ दिया है. अमरीकी सीनेटरों ने चीनी दूतावास की सड़क का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा।


चीनः सबसे निचले स्तर पर पहुंचा

जिनपिंग ने कहा- संभल कर रहें


बिजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सभी क्षेत्रों में कोविड-19 महामारी के खतरे कम होने के बाद लोगों को आगाह किया है कि वह जरूरी एहतियात बरतना कम न करें। चीन के एक सरकारी समाचार पत्र के अनुसार चीन के सभी क्षेत्रों में खतरा बृहस्पतिवार से अब तक के सबसे निचले स्तर पर जाना शुरू हुआ है।


चीन ने हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी तथा वायरस का केंद्र रहे वुहान में पहले ही खतरा चेतावनी को कम कर लिया है और देश में कारोबार और फैक्ट्रियों ने काम करना शुरू कर दिया है. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि बुधवार को घरेलू स्तर पर संक्रमण के प्रसार का कोई नया मामले सामने नहीं आया जबकि विदेश के दो नए मामले सामने आए हैं. देश में संक्रमण के लक्षण नहीं दिखने वाले मरीजों की संख्या 880 है. चीन में बुधवार को किसी भी व्यक्ति की इस वायरस की वजह से मौत नहीं हुई. देश में अब तक 4, 633 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हो चुकी है और कुल संक्रमित लोगों की संख्या 82,885 है।


पीपीई की कमी, 'केयर वर्कर' को हटाया

पीपीई की कमी का मुद्दा उठाने पर 'केयर वर्कर' को हटाया


लंदन। ब्रिटेन में विपक्षी लेबर पार्टी की भारतीय मूल की सांसद नादिया व्हिटोम ने दावा किया है कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में उन्हें 'केयर वर्कर' (लोगों की देखभाल) के काम से हटा दिया गया क्योंकि उन्होंने निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई) की कमी का मुद्दा उठाया था।


नादिया ने इस महामारी के खिलाफ जंग में अंशकालिक रूप से 'केयर वर्कर' का काम शुरू किया था. नॉटिघम से सांसद नादिया अब एक अभियान चला रही हैं ताकि ऐसे लोगों को अपनी बात कहने के लिए प्रोत्साहित किया जाए जो सुरक्षा उपकरणों की कमी का सामना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीपीई की कमी का मुद्दा उठाने पर उन्हें काम से हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ उनकी बात नहीं है, न ही किसी एक व्यक्ति की बात है और न ही किसी नियोक्ता की बात है।


दुबईः उड़ानों में कुल 354 स्वदेश लौटेगें

UAE से भारतीयों की वापसी शुरू


कोविड-19ः 177 भारतीयों को लेकर एअर इंडिया का विमान यूएई से रवाना


अबू धाबी। दुबई संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भारतीयों को ला रहीं दो में से एक उड़ान 177 भारतीयों को लेकर केरल के लिये रवाना हो गई है। इन दो उड़ानों में कुल 354 भारतीय स्वदेश लौटेंगे। इनमें दो जुड़वां बच्चे और 11 गर्भवती महिलाएं शामिल हैं। दरअसल, भारत ने कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू अंतरराष्ट्रीय यात्रा लॉकडाउन के बीच विदेशों से अपने फंसे हुए नागरिकों को वापस लाने के लिये अब तक का सबसे बड़ा अभियान शुरू किया है।


इसे ‘वंदे भारत अभियान’ नाम दिया गया है. एअर इंडिया की उड़ान संख्या IX452 अबूधाबी से कोच्चि के लिये उड़ान भर चुकी है. इसके बाद एअर इंडिया का ही एक और विमान दुबई से कोच्चि के लिये रवाना हुआ.
स्पेन में रोजाना होने वाली मौतों की संख्या में कमी आयी
स्पेन में जारी कोविड-19 लॉकडाउन को दो सप्ताह आगे बढ़ाने की संसद से मंजूरी मिलने के बीच अच्छी खबर यह है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से रोज हो रही मौतों की संख्या में कमी आयी है. स्पेन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बतासया कि गुरूवार को कोविड-19 से 200 लोगों की मौत हुई है. देश में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से 26,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. स्पेन में पहले जहां एक दिन में 900 से ज्यादा लोगों की मौत कोविड-19 से हो रही थी, वह अब कम होकर 200 पर आ गयी है।


बांग्लादेश में नमाज करने की अनुमति

बांग्लादेश में मस्जिद में नमाज अदा करने की अनुमति दी गई


ढाका। लॉकडाउन के प्रतिबंधों में ढील देने की कड़ी में बृहस्पतिवार को बांग्लादेश सरकार ने मस्जिदों में जमात के साथ नमाज अदा करने की अनुमति दे दी। हालांकि, इसके साथ ही नए दिशा-निर्देशों का सख्ती के साथ पालन करने का आदेश भी दिया गया है। देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 12,425 मामले है। 


स्थानीय मीडिया के मुताबिक, हालांकि, सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने के तहत मस्जिद प्रशासन को अपने परिसर में इफ्तार के लिए लोगों को एकत्र करने की अनुमति नहीं है. धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने कहा कि मस्जिदों और नमाजियों को नमाज पढ़ने के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करने को कहा गया है. बांग्लादेश ने कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर 26 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी. ऐसे में सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करवाने के तहत इमाम समेत केवल पांच लोगों को मस्जिद में नमाज अदा करने की छूट दी गई थी. इसी तरह, जुमे की नमाज में अधिकतम दस लोग जबकि तरावीह (रमजान में रात की विशेष नमाज) में अधिकतम 12 लोग ही शामिल हो सकते थे।


6 दिन में 10,000 से अधिक नए केस

रूस में लगातार छठे दिन भी 10,000 से ज़्यादा नए मामले


मास्को। रूस में लगातार छठे दिन भी 10,000 प्रति दिन के औसत से मामले सामने आये हैं। सरकारी डेटा के अनुसार रूस में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,699 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही रूस में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,87,859 हो गए हैं। बीते 24 घंटे में 98 लोगों की मौत भी हुई है जिसके बाद कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1,723 हो गई है।


चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामलेः चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए हैं जिसमें से वायरस का केंद्र रहे हुबेई प्रांत के 16 मामले ऐसे हैं जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं हैं. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचसी) ने कहा कि स्थानीय संक्रमण के प्रसार का एक मामला जिलिन प्रांत में बृहस्पतिवार को सामने आया है. हुबेई प्रांत में लक्षण नहीं दिखने के 16 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद देश में इस तरह के संक्रमण के मामले 845 तक पहुंच गए हैं, इन सभी लोगों को चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है. सिर्फ हुबेई प्रांत में ही लक्षण नहीं दिखने वाले 629 मामले हैं. संक्रमण के लक्षण नहीं दिखने वाले मामले ऐसे होते हैं जिसमें बुखार, खांसी, गले में खरास जैसी कोई समस्या सामने नहीं आती है लेकिन व्यक्ति संक्रमण का वाहक होता है।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...