बुधवार, 6 मई 2020

गाजियाबाद में संक्रमितो पर किया नियंत्रण

गाजियाबाद। गाजियाबाद में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 57 तक पहुंच गया। इनमें दो की मौत हो चुकी है और 50 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनके अलावा 52 लोग स्वस्थ होकर घर भी चले गए हैं। स्वस्थ और पीड़ितों का आंकड़ा बराबर होने के चलते गाजियाबाद अभी भी ऑरेंज जोन में बना हुआ है। मगर श्रेणी की दृष्टि से बुधवार का दिन बहुत अहम है। दरअसल, शुक्रवार को यदि स्वस्थ होने वाले मरीजों से ज्यादा तादाद कोरोना पीड़ितों की हो गई तो गाजियाबाद फिर से रेड जोन में आ सकता है।


मार्च और अप्रैल में गाजियाबाद में हालात काबू में रहे। 30 अप्रैल तक 66 मरीज ही सामने आए, मगर पिछले पांच दिन 38 नए मरीज मिले हैं। इनमें पांच मरीज सबसे ज्यादा चिंता की वजह बने हैं। दरअसल इन पांचों को संक्रमण किससे मिला है, उनका पता नहीं चल पा रहा है। ऐसे में संक्रमण के तेजी से फैलने और गाजियाबाद के फिर से रेड जोन में जाने की आशंका कई गुना बढ़ गई है। सोमवार को नोएडा में खोड़ा के एक कोरोना मरीज की मौत हो गई। गौतमबुद्ध नगर के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग को मौत की जानकारी देते हुए इसके वाहक को ढूंढने के लिए पत्र लिखा है। दूसरी ओर गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग वाहक ढूंढने की जिम्मेदारी नोएडा प्रशासन पर डाल रहा है।


शराब-दुकानें खोलने का विरोधः संसद

अपनी सरकार के खिलाफ आए बीजेपी सांसद, कहा- शराब बिक्री बंद करें


कानपुर के बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी ने भी यूपी में शराब की दुकानें खोले जाने का विरोध किया है।
 
कानपुर। कानपुर लॉकडाउन के तीसरे चरण में केंद्र और राज्य सरकारों ने शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है। देश के अलग-अलग इलाकों में इन दुकानों को खोलने और शराब की बिक्री को लेकर नियम-कायदों के साथ दुकानें खोली भी जारी रही हैं और शराब के शौकीन बड़ी तादाद में उमड़ रहे हैं। इन सबके बीच समाज का एक वर्ग इन दुकानों को खोलने के खिलाफ है। कानपुर के बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी ने भी यूपी में शराब की दुकानें खोले जाने का विरोध किया है। उन्होंने इस बाबत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र भी लिखा है। इस पत्र में सांसद ने कहा है कि रेड जोन में शराब की बिक्री बंद की जाए।


महंत ओमकार देव गिरी का निधन

प्रयागराज। दारागंज स्थित भगवान वेणी माधव मंदिर के महंत श्री स्वर्गीय ओमकार देवगिरी जी का निधन विगत 3 दिनों से भगवान बेनी माधव मंदिर के महंत श्री ओमकार देव गिरी जी महाराज शहर के फिनिक्स अस्पताल में भर्ती थे। आज लगभग 8:00 बजे उनका आकस्मिक निधन हो गया महाराज श्री 90 वर्ष के ऊपर की अवस्था से भगवान वेणी माधव मंदिर की सेवा कर रहे थे भगवान बेनी माधव की शोभायात्रा विगत कई वर्षों से शहर की पहचान बन गई है। उसका आरंभ आप ही के कर कमलों के द्वारा होता रहा है।अभी-अभी विगत मास में वैश्विक बीमारी कोरोना वायरस के खिलाफ आपके ही नेतृत्व में प्रयागराज सेवा समिति के माध्यम से भव्य यज्ञ हुआ था जिसमें क्षेत्र वासी यो ने बढ़कर चढ़कर यज्ञ में आहुति डालकर विश्व कल्याण की कामना किए थे उनके निधन से प्रयागराज सेवा समिति के अध्यक्ष पंडित धर्मराज पांडे  ने शोक व्यक्त किया भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक तीर्थराज पांडेय बचा भैया ने कहा कि महाराज श्री मंदिर के अलावा  अखाड़े की परंपरा वा सामाजिक गतिविधियों में धार्मिक परंपराओं को बढ़ावा देने में सदैव तत्पर रहते थे उनके न रहने से हम सब ने अपना एक अभिभावक खो दिया मंदिर के पुजारी विजय तिवारी अभिषेक दुबे  ने मंदिर की पट बंद कर सभी को इस दुख की घड़ी  मैं भगवान वेणी माधव सभी को साहस प्रदान करें।


अलगः पेड़ की डाल टूटने से 2 घायल

पेड़ की डाल टूटने से दो अलग-अलग स्थानों में दो घायल


सीएससी में कराया गया भर्ती


सुनील पुरी


फतेहपुर। तेज आंधी पानी के चलते दो अलग-अलग स्थानों में पेड़ की डाली टूट जाने से दो युवक घायल हो गए जिनको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया काफी देर चले विचार के बाद जब दोनों की हालत में सुधार हुआ तो परिजन वापस घर ले गए।


जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के सिलावन गांव में तेज आंधी के चलते एक बड़े पेड़ की डाल टूट कर गिर गई जिसमें इकबाल खान उम्र 26 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया वहीं दूसरी ओर तेज आंधी के ही चलते पेड़ की डाल टूट जाने से जाफर गंज थाना क्षेत्र के तेजी पुर गांव निवासी प्रदीप कुमार उम्र 28 वर्ष घायल हो गए निजी वाहन से लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया काफी देर दोनों का उपचार चलने के बाद जब हालत में सुधार हुआ तो परिजन वापस घर ले गए।


शहीद की जन्म स्थली पर नहीं है विकास

अमर शहीद मेजर सलमान खान की बरसी आज


परिजनों ग्रामीणों में नाराजगी अमर शहीद के जन्म स्थली में नहीं हुआ कोई विकास


सुनील पुरी


फतेहपुर। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादियों से लड़ते समय 15 वर्ष पहले शहीद हुए मेजर सलमान खान की बरसी आज गुरुवार को है। इस मामले में परिजनों और ग्रामीणों इस बात की पीड़ा है कि अमर शहीद के जन्म स्थली में कोई खास विकास कार्य नहीं कराए गए।


बताते चलें कि सन 2005 में क्षेत्र के मिस्सी गांव के रहने वाले अमर शहीद मेजर सलमान खान जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादियों से मुकाबला करते समय शहीद हुए थे। जिस समय मेजर सलमान खान शहीद हुए थे उसमें तत्कालीन सरकार ने तमाम वादे किए थे कि उनके जन्मस्थली गांव का विकास कराया जाएगा क्षेत्र में उनके नाम पर तमाम काम कराए जाएंगे लेकिन अभी तक कोई खास प्रगति नहीं दिखाई दे रही अमर शहीद मेजर सलमान खान के बड़े भाई इकरार खान ने पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि गांव में अमर शहीद मेजर सलमान खान के नाम पर बना पार पूरी तरह से जर्जर अवस्था में है कोई पेड़ नहीं लगे दरवाजे भी टूट गए हैं कोई कार शासन प्रशासन द्वारा नहीं कराया गया वहीं दूसरी ओर अमर शहीद मेजर सलमान खान के रिश्तेदार मिस्सी गांव निवासी बाबर खान जोकि कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हैं ने कहा कि कई बार शासन प्रशासन से कहा गया कि अमर शहीद मेजर सलमान खान के नाम से प्रस्तावित डिग्री कॉलेज बनवा जाए लेकिन वह भी अभी तक लंबित पड़ा हुआ है। गुरुवार को अमर शहीद मेजर सलमान खान की बरसी है ऐसे में उन्हें एक बार फिर याद किया जाएगा।


कहासुनी, 2 पक्षों के बीच तांंडव, घायल

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार 


हापुड़ में जरा सी कहासुनी को लेकर दो पक्षों में हुआ


जमकर विवाद काफी देर तक चला दोनों पक्षों के बीच तांडव कई लोग घायल अस्पताल में भर्ती।


हापुड़ पुलिस प्रशासन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव मुरादपुर में फायरिंग होने की सूचना सहित कई लोगों को घायल होने की जानकारी प्राप्त हुई सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर। बच्चों के खेल खेल में हुए विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए और दोनों पक्षों में ईट पत्थर और लाठी-डंडे सहित दोनों तरफ से फायरिंग हो गई और झगड़े में कई लोग घायल हो गए सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे आला अधिकारी घायलों को कराया पास के निजी अस्पताल में भर्ती। मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी सहित आला अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ घटना की जानकारी में जुटे आखिर कई राउंड फायरिंग कैसे हुई और हथियार कहां से आए फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच करते हुए आरोपियों की तलाश कर रही है।


शहीद के नाम पर सड़क का 'नामकरण'

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सेना और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की शहादत पर पत्नी व माता-पिता को 50 लाख रुपये की धनराशि, परिवार के एक सदस्य को नौकरी तथा शहीद के नाम पर एक सड़क का नामकरण किये जाने की घोषणा की है।


सरकारी प्रवक्ता ने बुधवार को यहां बताया कि योगी ने सेना और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की शहादत पर शहीद पत्नी व माता-पिता को 50 लाख रुपये की धनराशि तथा सरकारी नौकरी दिये जाने की घोषणा पहले ही की है। उन्होंने बताया कि राज्य में अब एक सड़क का नाम शहीद के नाम पर रखा जायेगा।


उन्होंने बताया कि गाजीपुर निवासी सी0आर0पी0एफ0 के शहीद जवान अश्विनी कुमार यादव के परिवार को भी शासकीय प्राविधानों के अनुरूप यह सभी सहायता उपलब्ध करायी जाएगी। गौरतलब है कि गत सोमवार को जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के तीन जवान शहीद हो गये थे। उसमें उत्तर प्रदेश के गाजीपुर निवासी अश्विनी कुमार यादव भी शामिल थे।


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...