बुधवार, 6 मई 2020

रानी के इस्तीफे से सियासत गरमाई

लॉकडाउन में ढील मिलते ही व्यक्तिगत सुरक्षा का कारण बताकर इस्तीफा दिया था रानी नागर ने
नई दिल्ली/चंडीगढ़। हरियाणा 2014 कैडर की आईएएस रानी नागर के इस्तीफे पर सियासत गरमा गई है। रानी नागर के बचाव में विपक्षी दल कांग्रेस के पूर्व विधायक ललित नागर व यूपी की पूर्व सीएम मायावती आ गई है। मायावती ने तो ट्वीट करते हुए हरियाणा के सीएम को कहा है कि महिला सुरक्षा व सम्मान के मामले में ऐसी सरकारी उदासीनता व अन्यों की चुप्पी क्यों? बता दें कि रानी नागर ने अपनी जान को खतरा बताते हुए लॉकडाउन खत्म होने के बाद आईएएस के पद से इस्तीफा दे दिया था और अपने शहर गाजियाबाद चली गई थी। 
हरियाणा की महिला आईएएस अफसर रानी नागर को, ’नौकरी के दौरान अपनी जान को खतरा’ के कारण अन्ततः अपनी नौकरी से ही इस्तीफा देकर वापस अपने घर यूपी लौट आना पड़ा है, जो अति-दुःखद व अति-दुर्भाग्यपूर्ण। महिला सुरक्षा व सम्मान के मामले में ऐसी सरकारी उदासीनता व अन्यों की चुप्पी क्यों?


 यूपी की सीएम मायावती ने ये किया है ट्वीट
यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि हरियाणा की महिला आईएएस अफसर रानी नागर को नौकरी के दौरान अपनी जान को खतरा के कारण अन्ततः अपनी नौकरी से ही इस्तीफा देकर वापस अपने घर यूपी लौट आना पड़ा है, जो अति-दुःखद व अति-दुर्भाग्यपूर्ण। महिला सुरक्षा व सम्मान के मामले में ऐसी सरकारी उदासीनता व अन्यों की चुप्पी क्यों?
कांग्रेस पूर्व विधायक ललित नागर बोले-उत्पीड़न से तंग आकर दिया रानी ने इस्तीफा
कांग्रेस के पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि सरकार ने रानी नागर की शिकायत सुनन की जहमत नहीं उठाई, जिसका नतीजा यह हुआ कि रानी ने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार एक तरफ तो बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का नारा देती है, लेकिन बेटियां सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं। रानी नागर की शिकायत के बावजूद जांच तक नहीं की गई। उसे घर तक नहीं दिया गया। गाड़ी नहीं दी गई। आईएएस बेटी असुरक्षित थी। उत्पीड़न में थी, इसी से दुखी होकर उसने इस्तीफा दिया है। ललित नागर ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है और रानी के इस्तीफे को नामंजूर करने की अपील की है।


हरियाणा में मरीजों की संख्या- 557

बुधवार को 4 मरीजों को अस्पताल से मिली छुट्टी, अब तक कुल 260 मरीज ठीक हुए


राज्य में 289 एक्टिव मरीज अभी भी अलग-अलग शहरों के अस्पतालों में भर्ती


राणा ओबरॉय


चंडीगढ़। हरियाणा में कुल मरीजों की संख्या 557 पहुंच गई है। बुधवार को 7 नए मरीज सामने आए हैं। गुड़गांव में 3, पानीपत में 2 और फरीदाबाद और झज्जर में एक-एक संक्रमित मिला। वहीं, बुधवार को गुड़गांव से चार मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। राज्य में अब तक कुल 260 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस समय 289 एक्टिव मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।
वहीं गुड़गांव में एक डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर ईएसआई अस्पताल में कार्यरत है। वे मूल रूप से फरीदाबाद के रहने वाले हैं, ऐसे में उन्हें फरीदाबाद के मरीजों में जोड़ा जा रहा है। हालांकि वह संक्रमित गुड़गांव में हुए हैं और वह ड्यूटी करने के बाद पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में रह रहे थे। रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर उन्हें प्राइवेट अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है। संक्रमित पाए गए डॉक्टर अभी तक 25 अन्य लोगों के संपर्क में आ चुके हैं।
पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने से गुड़गांव में तीन और संक्रमित मिले
गुड़गांव में तीन संक्रमित मिलने के बाद कुल संक्रमित पेशेंट की संख्या बढ़कर 87 हो गई है। सिविल सर्जन डॉ. जेएस पूनिया ने बताया कि जिन तीन मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई, उनमें से एक मरीज सेक्टर-18, दूसरा सूरत नगर व तीसरा मरीज इस्लामपुर का रहने वाला है। तीनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। जिले में बीते पांच दिनों में अब तक 30 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है।
पिता के बाद बेटा भी संक्रमित
गुड़गांव में संक्रमित मरीजों में एक मरीज गांव इस्लामपुर का रहने वाला है। इसके पिता पहले ही कोरोना संक्रमित हैं। दूसरा मरीज सेक्टर-18 की रहने वाली महिला है और तीसरा मरीज सूरत नगर की रहने वाली महिला है और सूरत नगर स्थित स्वास्थ्य विभाग के अर्बन हेल्थ सेंटर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है।
हरियाणा में 557 पहुंचा आंकड़ा
हरियाणा में अब तक गुड़गांव में 87,  सोनीपत में 78, फरीदाबाद में 77, झज्जर में 65, नूंह में 59, अम्बाला में 37, पलवल में 36, पानीपत में 30, पंचकूला में 18, जींद में 10, करनाल में 9, यमुनानगर में 8, सिरसा में 6, फतेहाबाद में 5, हिसार, रोहतक में 4-4, भिवानी में 3. कुरुक्षेत्र और कैथल में 2-2, चरखी दादरी में एक पॉजिटिव मिला। इसके अलावा, मेदांता अस्पताल गुड़गांव में 14 इटली के नागरिकों को भी भर्ती करवाया गया था, जिन्हें हरियाणा ने अपनी सूची में जोड़ा है।
प्रदेश में अब कुल 260 मरीज ठीक हो गए हैं। नूंह में 53, गुड़गांव में 51, फरीदाबाद में 43, पलवल 32, पंचकूला में 17, अम्बाला में 11, करनाल और पानीपत में 5-5, सिरसा और सोनीपत में 4-4, यमुनानगर, भिवानी और हिसार में 3-3, कैथल, कुरुक्षेत्र, रोहतक में 2-2, चरखी दादरी, फतेहाबाद 1-1 मरीज ठीक होने पर घर भेजा गया। 14 मरीज इटली के भी ठीक हुए हैं। इनके समेत कुल आंकड़ा 241 हो जाता है।
प्रदेश में अब तक 133 जमाती संक्रमित मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा नूंह जिले से हैं। यहां कुल 42 जमाती संक्रमित पाए गए। इसके अलावा, पलवल 31, फरीदाबाद 23, गुड़गांव 15, अम्बाला 5, पंचकूला 7, यमुनागर 3, भिवानी 2, कैथल, जींद, चरखी दादरी, फतेहाबाद और सोनीपत में एक-एक मरीज संक्रमित मिला। यह सभी मरकज से लौटे थे। जिन्हें अलग-अलग मस्जिदों और गांवों से पकड़ा गया था।


दिल्लीः संक्रमण 5 हजार के करीब

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। मई की शुरुआत से ही बड़ी संख्या में मामले समाने आ रहे हैं। सोमवार को भी 349 मामले सामने आए। वहीं पिछले चार दिन में 1383 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इस वजह से कोरोना के मामले पांच हजार के करीब पहुंच गए हैं।  


दिल्ली के एक आर्मी अस्पताल में 24 लोग कोरोना संक्रमति पाए गए हैं। राजधानी दिल्ली में ITBP के 45 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।  कानून मंत्रालय की बिल्डिंग के कुछ हिस्से को सील कर दिया गया है। मंत्रालय का एक अफसर पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। एम्स में ओपीडी सेवा दोबारा शुरू करने के लिए तैयारी शुरू हो गई है। सभी विभाग कोरोना के संक्रमण के बीच इलाज का प्रोटोकॉल तैयार करने में लगे हैं। उम्मीद है कि इस सप्ताह ओपीडी शुरू हो जाएगी।  सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 13 कर्मियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। एसएसबी के अधिकारियों ने बताया कि 9 संक्रमित कर्मी दिल्ली के घिटोरनी क्षेत्र में तैनात 25वीं बटालियन के हैं, जबकि अन्य 4 संक्रमित अलग-अलग बटालियनों में तैनात हैं। कोरोना संकट के कारण केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का मुख्यालय सील किए जाने के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) मुख्यालय के पहले और दूसरे तल को भी सील कर दिया गया। सोमवार को 69 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली अब तक दिल्ली में 1431 लोग ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक कुल 4898 लोग कोरोना से पीडि़त हुए हैं। दिल्ली में अब तक 64 लोगों की मौत हुई है। पिछले दो दिन में मौत का मामला सामने नहीं आया है। मौजूदा समय में 3403 मरीज उपचाराधीन हैं। इसमें से 438 मरीज अपने घर में आइसोलेशन में हैं। 13 कोविड केयर सेंटरों में 832 लोग भर्ती किए गए हैं। 181 मरीज कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती किए गए हैं। इसके अलावा 12 अस्पतालों में 1096 मरीज भर्ती किए गए हैं। 75 लोग आइसीयू में हैं और 11 मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया है। अब तक 64 हजार लोगों की जांच की गई मौजूदा समय में 90 कंटेनमेंट जोन यानी सील क्षेत्र हैं। सोमवार को कैट्स एंबुलेंस के लिए 144 लोगों की कॉल आई। वहीं हेल्पलाइन नंबर पर 1236 कॉल आए। दिल्ली में कोरोना के मामले अचानक अधिक बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग यह मान चुका है कि यहां संक्रमण लंबे समय तक बरकरार रहेगा। कम्युनिटी मेडिसिन के विशेषज्ञ तो यह भी कहने लगे हैं कि दिल्ली में अब समुदाय में संक्रमण शुरू हो चुका है। केंद्र के निर्देश पर दिल्ली की मौजूदा हालत की पड़ताल में जुटी एम्स व राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) की टीम के सदस्य भी कहते हैं कि जिस तरह के साक्ष्य सामने आ रहे हैं । उससे स्पष्ट है कि दक्षिणी पूर्वी दिल्ली, मध्य दिल्ली व उत्तर पूर्वी दिल्ली में समुदाय में संक्रमण फैल चुका है।


महाराष्ट्र में रोजाना बढ़ रहा 'सिरदर्द'

महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहा सिरदर्द


मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आलम यह है कि बीते 24 घंटे में 841 नए मामले सामने आए हैं। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 34 लोगों की मौत हुई है। मुंबई में पिछले 24 घंटे में Covid-19 के 635 नए मामले सामने आए हैं जबकि 24 घंटे में 26 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 15525 हो गई है, वहीं राज्य में कोरोना से अब तक 617 लोगों की मौत हुई है।


महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के स्टोरेज टैंक से गैस रिसाव होने के बाद पास की बर्ड सेंक्चुअरी में करीब 30 बंदरों और 14 कबूतरों की मौत हो गई। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि पनवेल तालुका के पोसरी में गुरुवार रात बीपीसीएल यूनिट के टैंक से गैस रिसाव हुआ जिससे करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित कर्नाला पक्षी अभयारण्य में जहरीली गैस के कारण पशु-पक्षियों ने दम तोड़ा। इस घटना के संबंध में बीपीसीएल से जुड़े सात लोगों सहित आठ लोगों और जेसीबी मशीन के चालक को हिरासत में लिया गया है।


 


39 करोड लोगों को 34800 करोड

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से निपटने के लिए लागू किये गये लॉकडाउन के मद्देनजर शुरू की गयी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 39 करोड़ लोगों को 34800 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी गयी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गत 26 मार्च को इस योजना की घोषणा की थी और तब से पांच मई तक यह राशि डिजिटल भुगतान के माध्यम से वितरित की गई। 
इस योजना के अतिरिक्त सरकार ने मु़फ्त में अनाज देने की घोषणा की थी। इसके साथ ही महिलाओं, किसानों और गरीब वरिष्ठ नागरिकों को नकद राशि भी सीधे बैंक खातों में दी गयी है। इस योजना के तहत पी एम किसान के 8.19 करोड़ लाभार्थियों को 16394 करोड़ रुपये की पहली किश्त दी गयी है। 20.05 करोड़ महिला जनधन खाताधारकों को 10025 करोड़ रुपये हस्तातंरित किये गये हैं।


गत पांच मई तक 5.57 करोड़ महिला जनधन खाताधारकों को 2785 करोड़ रुपये की राशि हस्तातंरित की गयी। इस योजना के तहत 2.82 करोड़ वृद्धों , विधवाओं और दिव्यांगों को 1405 करोड़ रुपये हस्तातंरित किये गये हैं। भवन निर्माण से जुड़े 2.20 करोड़ श्रमिकों को 3492.57 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी गयी है। इस योजना के तहत प्रधानमंत्री उज्जवाला योजना के 5.09 करोड़ रसोई गैस सिलेंडर बुक किये गये हैं जिसमें से 4.82 करोड़ सिलेंडर डिलीवर किये जा चुके हैं।


लॉक डाउन-3 के बाद क्या करेगी सरकार

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि तीसरे चरण का लॉकडाउन समाप्त होने के बाद सरकार इस मसले पर क्या रणनीति अपना रही है इसका उसे खुलासा करना चाहिए। सोनिया गांधी ने कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोराना वायरस ‘कोविड-19′ और लॉकडाउन के बाद की स्थिति पर विचार विमर्श करते हुए बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार को बताना चाहिए कि 17 मई के बाद क्या स्थिति होगी।


उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लॉकडाउन को मापने के लिए क्या मापदंड अपना रही है और वह इस बारे में 17 मई के बाद क्या और कैसी नीति अपना रही है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोनिया गांधी का समर्थन किया और कहा कि अब यह जानने की आवश्यकता है कि तीसरे चरण का लॉकडाउन खत्म होने के बाद क्या होगा।


 


4 राज्य में संक्रमण 30 हजार के पार

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप देशभर में तेजी से बढ़ रहा है जिसके कारण महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और तमिलनाडु में कुल 30932 लोग संक्रमित हुए हैं जो देश के सभी मामलों का 60 प्रतिशत से अधिक है। इसके अलावा मध्य प्रदेश और राजस्थान में कोरोना के मामले तीन हजार के आंकड़ें को पार कर गए हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार देश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 49391 तक पहुंच गयी है जबकि इस महामारी के कारण मरने वालों का आंकड़ा 1694 हो गया है। अब तक 14183 लोगों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...