मंगलवार, 5 मई 2020

जम्मू एंड कश्मीर में 25 नए केस दर्ज

श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर में 25 नए मामले दर्ज। जम्मू और कश्मीर में 25 नए मामले दर्ज किए गए। आज जम्मू से 1 और कश्मीर से 24 मामले मिले हैं। केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामले 726 हैं, जिनमें 415 सक्रिय मामले शामिल हैं: सूचना और जनसंपर्क विभाग, जम्मू और कश्मीर सरकार।


हरियाणा में 75 और लोग हुए संक्रमितः हरियाणा में 75 और लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यहां कुल मामलों की संख्या 517 हो गई है: राज्य स्वास्थ्य विभाग। पंजाब में आज कोरोना के 132 नए केसः पंजाब में आज कोरोना के 132 नए केस रिपोर्ट किए गए। इसी के साथ संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1232 हो गई है। संक्रमण के कारण 23 लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल, राज्य में तीन मरीज वेंटिलेटर पर हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग। हिमाचल प्रदेश में सिर्फ दो सक्रिय मामलेः हिमाचल प्रदेश में सक्रिय कोरोना मामलों की संख्या एक से बढ़कर दो हो गई है। आज मंडी जिले में एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। राज्य में अब तक कुल 40 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं। एक की बीमारी के कारण मौत हो गई है: राज्य स्वास्थ्य विभाग


पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में 61 नए मामले, 11 की मौत। पश्चिम बंगाल में आज 61 मामले रिपोर्ट किए गए। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 1259 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 11 मौतें हुई हैं। इस बात की जानकारी राज्य के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा। ओडिशा सरकार ने बसों को चलाने की अनुमति के आदेश को संशोधित किया। ओडिशा सरकार ने ग्रीन जोन में अंतर जिला और अंतर जिले में बसों को चलाने की अनुमति के आदेश को संशोधित किया है। बसों में यात्रियों की क्षमता के 50 प्रतिशत तक ही अनुमति होगी।


झारखंड में संक्रमितों की संख्या-115

रांची। झारखंड में लगातार दूसरे दिन कोई केस नहींः लगातार दूसरे दिन झारखंड से कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया। राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 115 है, जिनमें 85 मामले सक्रिय हैं और 27 लोग ठीक हो गए हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग।


कर्नाटक में पहले दिन रिकॉर्ड 45 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई।


कर्नाटक आबकारी विभाग ने बताया है कि शराब की दुकानें खोलने के पहले दिन रिकॉर्ड 45 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई। गुजरात में पिछले 24 घंटे में 376 नए केेसः गुजरात में पिछले 24 घंटे में 376 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या 5804 हो गई है। 1195 लोग अब तक ठीक हो गए हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। गुजरात में कोरोना के कारण अब तक 319 मौतें हो चुकी हैं: गुजरात स्वास्थ्य विभाग। तमिलनाडु में सात मई से खुलेंगी शराब की दुकानें
तमिलनाडु सरकार ने सात मई से सरकारी शराब दुकानों को खोलने का एलान किया। हालांकि, कंटेनमेंट जोन में दुकानें बंद रहेंगी। स्थिति सामान्य होने पर हम उनकी मांगों पर विचार करेंगे
मैं सरकारी स्कूलों के संविदा शिक्षकों को कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए, हड़ताल खत्म करने के लिए बधाई देता हूं। स्थिति सामान्य होने पर हम उनकी मांगों पर विचार करेंगे: बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा।
मुंबई के धारावी में आज 42 नए पॉजिटिव मामलेः मुंबई के धारावी में आज 42 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। इसी के साथ शहर में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 632 हो गई, जिसमें 20 मौतें भी शामिल हैं: बृहन्मुंबई नगर निगमः छत्तीसगढ़ में 22 सक्रिय मामलेः छत्तीसगढ़ः रायपुर में 24 साल के एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।


फ्रांस में 25 हजार से अधिक की मौत

पेरिस। फ्रांस में सोमवार को कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की संख्या 25 हजार से अधिक हो गई। इस तरह अमेरिका, इटली, ब्रिटेन और स्पेन के बाद फ्रांस दुनिया का ऐसा 5वां देश बन गया है, जहां अब तक 25 हजार से अधिक मौतें कोरोना की वजह से हुई थी।


फ्रांस के एक अस्पताल में फिजियोथैरैपी करवाती एक चिकित्साकर्मी। दुनिया भर में कोरोना वायरस के फैलने पर नजर रख रहे अमेरिका की जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिची एंड मेडिसिन के मुताबिक कोरोना वायरस की वजह से अबतक अमरीका में 67 हजार 682, ब्रिटेन में 28 हजार 520, स्पेन में 25 हजार 264 और इटली में 28 हजार 884 लोगों की जान इस खतरनाक वायरस की वजह से गई है। मौत का आंकड़ाः फ्रांस में पिछले कुछ दिनों से एक दिन में होने वाली मौतों में कमी देखी जा रही थी। लेकिन वो भी अब बढ़ गई है। सोमवार को वहां 306 कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही फ्रांस में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 25 हजार 201 हो गई। यानी कि 1.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक यह पिछले 4 दिनों में हुई सबसे अधिक बढ़ोतरी है। इससे पहले रविवार को केवल 135 लोगों की ही मौत हुई थी। यह पिछले करीब एक महीने में एक दिन में हुईं सबसे कम मौतें थीं। इसके साथ ही सोमार को फ्रांस में कोरोना के संक्रमण के 576 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1 लाख 31 हजार 863 हो गई।


ईरान ने लिया मुद्रा बदलने का फैसला

तेहरान। ईरान सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अपनी मुद्रा को ही बदलने का फैसला लिया है। अब तक ईरान की मुद्रा रियाल थी, जिसे अब बदलकर तोमान कर दिया गया है। अब 10,000 रियाल के बराबर एक तोमान होगा। अमेरिकी प्रतिबंधों के चलते मुद्रा में बड़ी गिरावट को रोकने के लिए ईरान ने यह बड़ा फैसला लिया है। सोमवार को ईरान की संसद ने इस संबंध में पेश किए गए विधेयक को मंजूरी दी। ईरानी न्यूज एजेंसी ISNA की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय करेंसी से 4 शून्य हटाने के प्रस्ताव को संसद की ओर से मंजूरी दे दी गई है।


इस प्रस्ताव को अब ईरान के शीर्ष आध्यात्मिक नेताः अयातुल्लाह खामेनेई की अध्यक्षता वाली समिति के समक्ष पेश किया जाएगा। ईरान के सरकारी टीवी चैनल ने कहा कि सेंट्रल बैंक ऑफ ईरान को करेंसी में बदलाव के लिए दो साल का वक्त दिया जाएगा। दरअसल ईरान में करेंसी से 4 शून्य हटाने को लेकर 2008 से ही चर्चा चल रही थी। लेकिन 2018 के बाद यह मांग तेजी से बढ़ गई थी, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के साथ 2015 में हुई न्यूक्लियर डील से बाहर निकलने का फैसला लिया था।इसके बाद अमेरिका ने ईरान पर बड़े पैमाने पर प्रतिबंध लाद दिए थे। इसके चलते ईरानी मुद्रा में 60 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली थी। फॉरेन एक्सचेंज वेबसाइट्स के मुताबिक ईरानी मुद्रा रियाल डॉलर के मुकाबले 156,000 के स्तर पर काम कर रही है। ईरानी मुद्रा में कमजोरी और बढ़ी महंगाई के चलते देश में 2017 के अंत में बड़े पैमाने पर हिंसक प्रदर्शन भी हुए थे।


भारतः वैक्सीन का निर्माण करेंगे

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जूझ रही है और अब तक इसका इलाज सामने नहीं आया है। इस बीच अच्छी खबर है कि भारत कोविड-19 की दवा बनाने के करीब पहुंच चुका है। हैदराबाद स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी (आईआईसीटी) ने रेमेडिसविर के लिए स्टार्टिंग मैटेरियल यानी प्रमुख प्रारंभिक सामग्री (केएसएम) को सिन्थेसाइज्ड (संश्लेषित) किया है, जो कि सक्रिय दवा घटक विकसित करने की दिशा में पहला कदम है। आईआईसीटी ने सिप्ला जैसी दवा निर्माताओं के लिए प्रौद्योगिकी प्रदर्शन भी शुरू किया है, ताकि जरूरत पड़ने पर भारत में इसका निर्माण शुरू हो सके।


दरअसल, कोविड-19 के इलाज में अब तक रेमडेसिवीर (रेमडेसिविर या रेमडेसिवियर) को कारगर बताया जा रहा है, जिसकी मंजूरी अमेरिका ने दे दी है। रेमडेसिवीर का निर्माण गिलियड साइंसेज करती है। रेमडेसिवीर को क्लिनिकल डाटा के आधार पर अमेरिका में कोविड-19 के इलाज के लिए आपातकालीन अनुमति मिल चुकी है।


प्रवासी मजदूरों के लिए चलेगी 40 ट्रेन

प्रवासी मजदूरों के लिए तेलंगाना से रोजाना चलेंगी 40 विशेष ट्रेनें


हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए मंगलवार से एक हफ्ते तक रोजाना 40 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी।  


महाराष्ट्र में 771 नए मामले, 35 लोगों की मौतः महाराष्ट्र में 771 नए मामले सामने आए और 35 लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 14541 हो गई। कोरोना वायरस के कारण राज्य में अब तक 583 लोगों की मौत हो चुकी है: महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग।


दिल्ली सरकार ने शराब पर 70 फीसदी कोरोना टैक्स लगाया। दिल्ली सरकार ने शराब के अधिकतम खुदरा मूल्य पर 'विशेष कोरोना शुल्क' 70 फीसदी टैक्स लगाया है। यह कल से लागू होगा।


राजस्थान के 29 जिलों में वायरस फैला

जयपुर। राजस्थान के 33 में से 29 जिलों में कोरोना फैल चुका है, लेकिन 57 फीसदी मरीज मात्र 2 जिलों में ही हैं। इससे भी चौंकाने वाला तथ्य यह है कि अभी अस्पतालों में कोरोना के कारण भर्ती 1546 में से 68 फीसदी अकेले जयपुर-जोधपुर के ही हैं। बाकी 27 जिलों के 32 फीसदी ही हैं। सोमवार रात तक पूरे राज्य के 3061 रोगियों में से अकेले जोधपुर और जयपुर के 1743 मरीज हैं। एक माह पहले जोधपुर में बमुश्किल 20 मरीज थे, अब एक्टिव मरीजों के मामले में यह जयपुर के बराबर पहुंच गया है।


एक माह पहले जोधपुर के कुल मरीजों की तुलना में जयपुर में पांच गुना मरीज थे। 2 अप्रैल को जयपुर में कुल मरीज 92 थे, और जोधपुर में 20 थे। लेकिन 4 मई को सिर्फ डेढ़ गुना का अंतर रह गया। जयपुर में पाॅजिटिव मरीज 1022 और जोधपुर में 721 हैं। प्रदेश में कुल 77 मौतें हुई हैं। इनमें 44 जयपुर और 11 जोधपुर में हुईं। यानी प्रदेश की 71% मौतें इन्हीं दो जगह हुईं। उधर, प्रदेश में अब तक कुल 1,29,258 जांचें हुई हैं। इनमें 51,666 जांचें सिर्फ जयपुर और जोधपुर में हुई हैं। जयपुर में 28,150 और जोधपुर में 23,516 सैंपल लिए जा चुके हैं।


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...