रविवार, 3 मई 2020

रूसः 24 घंटे में वायरस के 10,633 केस

 मास्को। रूस में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10,633 मामले सामने आए हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार इसके साथ ही यहां मरीजों की संख्या 1,34,687 हो गई है। समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार 3,387,001 मामले दुनियाभर में सामने आ गए हैं। इनमें से 239,493 लोगों की मौत हो गई है और 983,991 लोग ठीक हो गए हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (COVID-19)के 39,980 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 28,046 मरीजों का इलाज जारी है। 10,632 लोग ठीक हो गए हैं और 1301 लोगों की मौत हो गई है।


यूपी में कल से खुलेगी शराब की दुकानें

लखनऊ। योगी सरकार ने शराब की बिक्री को लेकर बड़ा फैसला लिया है। राज्य में कल (सोमवार) से शराब की बिक्री शुरू की जाएगी। सरकार ने सोमवार से लॉकडाउन में भी हॉटस्पॉट के कंटेनमेंट जोन को छोड़कर पूरे राज्य में शराब बिक्री शुरू करने की सशर्त अनुमति दी है।


हालांकि शराब की बिक्री केवल ऑरेंज व ग्रीन जोन में ही लागू होगी। रेड जोन में शराब पर पूरी तरह बैन रहेगा और होटल, रेस्टोरेंट और बार में भी शराब बेचने की अनुमति नहीं है। सरकार ने शराब बिक्री के लिए कुछ शर्तें भी रखी हैं। शराब की बिक्री सिर्फ सुबह 10 से शाम 7 बजे तक ही होगी। इस दौरान भी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।


उत्तराखंड में संक्रमितो की संख्या- 60

देहरादून। उत्तराखंड में एक दिन के बाद फिर एक रोगी में कोरोना विषाणु कोविद-19 की पुष्टि हो गयी हैं। देहरादून जनपद में एक नये रोगी में कोरोना की स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि कर दी है। इस प्रकार देहरादून जनपद में कोरोना रोगियों की संख्या 33 तथा राज्य में 60 पहंुच गई है। इनमें से 39 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में रविवार करीब पांच बजे जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को 138 रोगियों के नमूने जांच के लिए भेजे गये। 200 रोगियों की रिपोर्ट निगटिव और एक की पॉजिटिव आई। अभी राज्य में 266 रिपोर्ट आनी लंबित भी हैं। रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कोरोना से 65 फीसद रोगी उपचार के बाद स्वस्थ हो गये हैं। अब तक जांचे गये नमूनों में से  केवल 0.85 फीसद ही पॉजिटिव आ रहे हैं और देहरादून जिले में 24 और राज्य में 30 दिन में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या दोगुनी हो रही है। वर्तमान में राज्य के देहरादून जिले में सर्वाधिक 12, ऊधमसिंह नगर में चार तथा हरिद्वार व नैनीताल जिले में दो-दो यानी कुल 20 कोरोना संक्रमित रोगियों का उपचार चल रहा है।
 


ओडिशा में नियंत्रण के बाहर संक्रमण

भुवनेश्वर। लॉकडाउन एवं रेड जोन घोषित होने के बाद ओडिशा के जाजपुर जिले में कोरोना संक्रमण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। शनिवार को भी यहां आठ नए कोरोना पॉजिटिव की पहचान हुई है। इसके साथ ही जाजपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या 48 और प्रदेश में यह संख्या बढ़कर 159 हो गई है।


स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पाए गए कोरोना संक्रमित मरीजों में से छह पुरुष और दो महिलाएं हैं। सभी का जुड़ाव बंगाल से है। इन सभी में पहले से कोरोना के लक्षण नहीं थे, मगर इन्हें क्वारंटाइन में रखा गया था। प्रदेश में अबतक पाए गए कुल कोरोना संक्रमित मरीजों में से 56 लोग स्वस्थ हुए हैं, जबकि एक की मौत हो चुकी है। शेष 100 सक्रिय संक्रमित मरीजों का विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज जारी है। अबतक प्रदेश में 36593 लोगों के सैंपल की जांच की गई है।


प्रवासी ओडिया के लिए ऑपरेशन शुभयात्रा शुरू


प्रवासी ओडिया की वापसी के लिए ओडिशा सरकार ने ऑपरेशन शुभयात्रा शुरू की है। आईटी सचिव मनोज मिश्र ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केरल से ट्रेन के जरिए 23 जिलों के 1150 लोग आ रहे हैं। इनमें से कंधमाल जिले के 382, केंद्रपाड़ा के 283 एवं गंजाम जिले के 130 लोग शामिल हैं। सभी 1150 लोगों ने राज्य सरकार के पोर्टल पर पंजीकरण कराया है। सभी प्रवासी बरहमपुर के पास जगन्नाथपुर, खुर्दारोड स्टेशन पर उतरेंगे। इससे इतर दक्षिणांचल जिले के लोग जगन्नाथपुर व शेष खुर्दारोड में उतरेंगे। यहां से उन्हें उनके गृह जिले ले जाया जाएगा, जहां उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा।


ओडिशा में दो नए COVID19 सकारात्मक मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल सकारात्मक मामले 159 हैं, जिनमें 102 सक्रिय मामले, 56 इलाज / बरामद और 1 मौत: स्वास्थ्य विभाग, ओडिशा शामिल हैं।


कांग्रेस ने पूछा, कब खत्म होगा 'लॉक डाउन'

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से निपटने के मकसद से पूरे देश में सरकार ने लॉकडाउन लागू कर रखा है। ये कब खुलेगा, इसके बारे में अनिश्चितता जारी है। अब सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाकर 17 मई तक कर है। ऐसे में कांग्रेस ने सरकार से इस बारे में सवाल पूछा है।


कांग्रेस ने लॉकडाउन बढ़ाने के सरकार के फैसले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने सरकार से सवाल किया है कि इस लॉकडाउन से बाहर निकलने की क्या योजना है और यह पूरी तरह खत्म कब होगा। कांग्रेस ने कहाकि लॉकडाउन कब खत्म होगा इसको लेकर हर तरफ अनिश्चितता है। प्रधानमंत्री को जनता के सामने आकर लोगों को बताना चाहिए कि लॉकडाउन कब खत्म होगा।


कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर 17 मई तक लॉकडाउन का तीसरा चरण लागू कर दिया। इस बारे में न तो प्रधानमंत्री लोगों के सामने आए और न ही उन्होंने राष्ट्र को संबोधित किया। कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति सामने नहीं आया। सिर्फ एक आधिकारिक आदेश जारी कर लोगों को घर में रहने का ऐलान कर दिया गया। कांग्रेस मोदी जी से जानना चाहती है कि आखिर लॉकडाउन कब खत्म होगा और सरकार के पास क्या योजना है।


 


आतंकी मुठभेड़ में 5 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर । कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में 5 जवान शहीद हो गए हैं। शहीदों में एक कर्नल, एक मेजर सहित तीन पुलिस अधिकारी शामिल हैं। वहीं मुठभेड़ में जैश के दो आतंकी भी ढेर हुए हैं। मुठभेड़ की घटना के बाद पूरे इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक छंगमुल्ला इलाके में 6 आतंकियों की छिपे होने की सूचना मिली थी। जानकारी ये भी थी कि पाक अधिकृत कश्मीर से बड़ी संख्या में आतंकियों ने घुसपैठ की है। इस सूचना के आधार पर सेना के जवान तलाशी अभियान चला रह थे। इसी दौरान जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई।


पुलवामा में भी दो आतंकवादी ढेर


वहीं पुलवामा जिले में शनिवार को हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे जाने की सूचना है। दोनों आतंकियों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि दक्षिण कश्मीर स्थित जिले के दंगेरपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद आज तड़के सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया। सुरक्षाबल इलाके में तलाश अभियान चला रहे थे तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है और पता लगाया जा रहा है वे किस संगठन से जुड़े थे।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


मई 04, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-267 (साल-01)
2. सोमवार, मई 04, 2020
3. शक-1943, वैशाख, शुक्ल-पक्ष, तिथि- एकादशी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 06:00,सूर्यास्त 06:54।


5. न्‍यूनतम तापमान 21+ डी.सै.,अधिकतम-33+ डी.सै., तेज हवाएं चलने की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...