शनिवार, 2 मई 2020

यूपी में 19 जिले रेड, 35 ग्रीन, 20 ऑरेंज

रिपोर्ट धनुष धारी पान्डेय


लखनऊ। केंद्र सरकार की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के 19 जिले रेड जोन में है। ऑरेंज जोन में 35 जिले और ग्रीन जोन में 20 जिले हैं।


रेड जोन के जिले :- आगरा, लखनऊ, सहारनपुर, कानपुर नगर, मुरादाबाद ,फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, मेरठ, रायबरेली, वाराणसी, बिजनौर, अमरोहा, संत कबीर नगर, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, रामपुर, मथुरा, बरेली।


ऑरेंज जोन:- गाजियाबाद, हापुड़, बदायूं, बागपत, बस्ती ,शामली, औरैया, सीतापुर, बहराइच, कन्नौज, आजमगढ़, मैनपुरी, श्रावस्ती, बांदा, जौनपुर, एटा, कासगंज, सुल्तानपुर, प्रयागराज, जालौन, मिर्जापुर, इटावा, प्रतापगढ़, गाजीपुर, गोंडा, मऊ, भदोही, उन्नाव, पीलीभीत, बलरामपुर, अयोध्या, गोरखपुर, झांसी, हरदोई, कौशांबी।


ग्रीन जोन:- बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, हाथरस, महाराजगंज, शाहजहांपुर, अंबेडकर नगर, बलिया, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, हमीरपुर, कानपुर देहात, कुशीनगर, ललितपुर, महोबा, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र,अमेटी।


ऐतिहासिक 'बैट' को नीलाम करेंगे गिब्स

जोहान्सबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जारी जंग में योगदान देने के लिए अपना ऐतिहासिक पारी वाला बल्ला नीलाम करने का फैसला किया है। गिब्स अपने उस ऐतिहासिक बल्ले को नीलाम करेंगे जिससे उन्होंने 2006 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 175 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। उनकी इस पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया से मिले रिकॉर्ड 438 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया था और मैच जीता था। 46 साल के गिब्स ने 14 साल पहले 12 मार्च 2006 को रिकॉर्ड पारी खेली थी। दक्षिण अफ्रीका ने उस रोमांचक मैच को एक गेंद शेष रहते एक विकेट से अपने नाम किया था।


गिब्स ने ट्विटर पर कहा, ” सुपरस्पोर्ट उस मैच को दिखा रहा है जिसमें हमने 438 रन बनाकर मैच जीता था। उस मैच में मैंने जिस बल्ले का इस्तेमाल किया था, उसे मैं कोविड-19 फंड के लिए नीलाम करूंगा। उस बल्ले को मैंने इतने सालों तक संभाल कर रखा था।” उस रिकॉर्ड पारी के समय दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के कोच रहे मिकी आर्थर ने ट्वीट कर गिब्स के इस कदम की सराहना की। आर्थर ने गिब्स के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, ” बहुत अच्छा काम हर्शल। इसकी प्रशंसा होनी चाहिए।”


कोलन की टीम में 3 संक्रमितो की पुष्टि

बर्लिन। जर्मन लीग (बुन्डेसलीगा) क्लब एफसी कोलन के तीन सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और वे फिलहाल क्वारंटीन में हैं। कोलन की टीम हाल में ग्रुप में ट्रेनिंग पर लौटी थी। कोलन की पूरी टीम और साथ ही उनके कोचिंग स्टाफ की भी इस सप्ताह जांच की गई थी। एफसी कोलन ने अपने वेबसाइट पर एक आधिकारिक बयान में कहा, ” तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं। बाकी सभी लक्षण मुक्त हैं। जो तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं, वे 14 दिनों तक खुद को क्वारंटीन में रखेंगे। ” बयान में आगे कहा गया है, ” एफसी कोलन, उनके निजता का सम्मान करते हुए किसी के नाम की पुष्टि नहीं करेगा। कोलन का ट्रेनिंग कार्यक्रम तय कार्यक्रम के अनुसारी जारी रह सकता है।”


क्लब के प्रबंध निदेशक हॉर्सट हेल्डट ने कहा कि वे स्टाफ के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दे रहे हैं और उन उपायों से खुश हैं जोकि उन्होंने पूरे प्रशिक्षण के दौरान वायरस को फैलने से रोकने के लिए उठाए हैं। कोरोना वायरस के कारण जर्मन फुटबाल लीग 13 मार्च से ही स्थगित है।


सीआरपीएफ के 122 जवान संक्रमित

नई दिल्ली। केंद्रीय केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की पूर्वी दिल्ली में तैनात एक बटालियन के 68 और जवानों का कोरोना वायरस परीक्षण पॉजिटिव आया है। बल के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि सभी जवान पूर्वी दिल्ली में एक बटालियन से जुड़े हैं। इस बटालियन में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब बढ़कर 122 हो गई है।अधिकारी ने बताया की बल में कोरोना मामलों की कुल संख्या 127 हो गई है। एक जवान कोरोना से ठीक हो चुका है जबकि उप निरीक्षक मोहम्मद इकराम हुसैन की कोरोना वायरस से मृत्यु हो गई थी। पचपन वर्षीय हुसैन की कोरोना संक्रमण के कारण मंगलवार को मृत्यु हो गई थी।


अमेरिका में विरोध, सड़क पर उतरे लोग

वाशिंगटन। अमेरिका में अंतराष्ट्रीय श्रमिक दिवस यानी एक मई को अतिरिक्त सुरक्षा उपायों और वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण लागू लॉकडाउन के बाद राष्ट्रीय अर्थव्यस्था को फिर से खोलने की मांग को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हुए। सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने दिनभर देशभर में आयोजित प्रदर्शनों में हिस्सा लिया। नेशनल नर्सेज यूनाइटेड (एनएनयू) की 15000 नर्सों ने देश के 13 राज्यों में आयोजित लगभग 140 रैलियों में हिस्सा लिया और प्रशासन से मास्क और अन्य सुरक्षात्मक उपकरण मुहैया कराने की मांग की। एनएनयू की कार्यकारी निदेशक बोनी कैस्टिलो ने ट्विटर पर लिखा, “जब नर्से सुरक्षित नहीं हैं, तो मरीज भी सुरक्षित नहीं हैं।”


उन्होंने कहा कि नर्सें लोगों का उपचार करने के लिए तैयार है, लेकिन कोरोना वायरस की लड़ाई में अग्रिम पंक्ति में खुद को बलिदान करने के लिए नहीं। उन्होंने कहा, “इस श्रमिक आंदोलन और कामकाजी लोगों के जश्न मनाने के दिन नर्सों का संघ को उन सुरक्षा की मांग करने के लिए खड़े हुए हैं जिनकी उन्हें अब आवश्यकता है!”


क्वॉरेंटाइनः 18 को घर भेजने की तैयारी

लालकुआं। अंबेडकर नगर स्थित नए बारात घर में क्वॉरेंटाइन किए गए 18 लोगों को घर भेजने की तैयारी हो गयी है। यूपी के लोगों को उत्तराखंड रोडवेज के माध्यम से उनके घर भेजा गया है। उन्हें पिछले 4 अप्रैल से क्वॉरेंटाइन में रखा गया था। क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों में सीतापुर के 5, बरेली के 5, कन्नौज के 5, बदायूं का 1, पिथौरागढ़ का 1 और अल्मोड़ा का 1 व्यक्ति शामिल थे। अन्य चार लोगों को कुछ दिन पहले ही उनके गंतव्य तक भेजा जा चुका है। यूपी के लोगों को यूपी जबकि पिथौरागढ़, अल्मोड़ा के एक-एक व्यक्ति को हल्द्वानी स्टेडियम भेजा गया।


दिल्ली कपासहेड़ा में 41 संक्रमित मिलेंं

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। कापसहेड़ा की ‘ठेके वाली गली’ में एक ही बिल्डिंग में 41 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दरअसल, दिल्ली के कापसहेड़ा में एक मकान में 18 अप्रैल को एक कोरोना का मामला सामने आया था। घनी आबादी का इलाका देखते हुए प्रशासन ने 19 अप्रैल को इलाके को सील करने के आदेश दे दिए थे। इसके बाद यहां के 95 लोगों के सैंपल 20 अप्रैल को और 80 लोगों के सैंपल 21 अप्रैल को लिए गए और यह सैम्पल नोएडा की NIB लैब में भेजे गए। कुल मिलाकर 175 लोगों के सैंपल में से 67 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आज आई है। इनमें से 41 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।


5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...