शनिवार, 2 मई 2020

सोशल डिस्टेंस के प्रति समर्पित कर्मचारी

लंबी चौड़ी डींग हांकने वाले सरकारी नुमाइंदे उड़ा रहे हैं सोशल डिस्टेंस की धज्जियां


कौशांबी पूरे विश्व में कोरोना वायरस की महामारी के प्रकोप फैलने के बाद उत्पन्न हुई आपातकालीन और महामारी की स्थिति से निपटने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरे चरण के लॉक डाउन की भी घोषणा कर दी है और लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की लोगों से बार-बार प्रधानमंत्री अपील कर रहे हैं जिससे देश में महामारी का प्रकोप फैलने पर रोक लगाया जा सके।
 सोशल डिस्टेंस बनाये रखने लॉक डाउन का पालन करने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री के साथ-साथ आला अधिकारी भी लोगों को सचेत कर बार बार नियमों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दे रहे हैं। काफी हद तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने में आमजनता खरी उतर रही है।


आम जनता को लॉक डाउन और सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करने का निर्देश देने वाले नगर पंचायत करारी के जिम्मेदार सरकारी नुमाइन्दे केंद्र और प्रदेश सरकार के आदेशों को खूंटी में टांग कर सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम बेखोफ तरीके से धज्जियां उड़ाते हुए देखे जाते हैं। लेकिन इन  अधिकारियों और कर्मचारियों पर कानून की धज्जियां उड़ाने पर कौन कार्यवाही करेगा इन्हें कानून का पाठ कौन पढ़ाएगा यह पूरी व्यवस्था पर बड़ा सवाल है। ताजा मामला करारी नगर पंचायत के एक सफाई कर्मी के सेवानिवृत्त हो जाने के बाद उसके सम्मान में आयोजित किया गया बिदाई स्वागत समारोह का है। स्वागत समारोह में नगर पंचायत के जिम्मेदार कर्मचारियों ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई है। इसके पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में भी मीटिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा चुकी हैं। इतना ही नहीं इसके पूर्ब गरीबों को भोजन पैकेट बांटने के मामले में एक विधायक और उनके समर्थकों द्वारा जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई थी।


लेकिन लॉक डाउन के दौरान घरों में रहने की अपील और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश केवल गरीब कमजोर आम जनता तक लागू होता दिख रहा है। सरकारी नुमाइंदे और जिम्मेदार लोग योगी मोदी के निर्देश का पालन करते नहीं दिख रहे हैं। जिससे इस जिले में कोरोनावायरस की महामारी का प्रकोप यदि बढ़ा तो उसकी जवाबदेही किसकी होगी और सोशल डिस्टेनसिंग की धज्जियां उड़ाने वाले इन सरकारी नुमाइंदों की मेडिकल जांच कराते हुए इनको 14 दिनों के लिए अलग स्थानों पर रखने के साथ-साथ नियमों की अनदेखी करने के मामले में इन लापरवाह लोगों पर क्या जिला प्रशासन मुकदमा दर्ज कराएगा यह व्यवस्था पर बड़ा सवाल है।


सुशील केशरवानी


बहू के हत्यारे सास-ससुर गिरफ्तार

विवाहिता के हत्यारे सास-ससुर गिरफ्तार


तीन महीने पूर्व विवाहिता की हत्या कर फरार हो गए थे ससुराली जन


अझुवा कौशाम्बी। सैनीकोतवाली के उचरावा गांव में एक विवाहिता की लगभग 3 महीने पूर्व हत्या कर हत्यारे ससुराली जन घर छोड़कर फरार हो गए थे जिनकी तलाश पुलिस लंबे समय से कर रही थी विवाहिता की हत्या के आरोप में शनिवार को पुलिस ने विवाहिता के ससुर और सास को गिरफ्तार कर लिया है और लिखा पढ़ी कर उन्हें जेल भेज दिया है। पति अभिमन्यु को  पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।


जानकारी के मुताबिक फतेहपुर जनपद के खागा थाना अंतर्गत छीमी गांव निवासी अशोक कुमार की बेटी गीता देवी की शादी 5 वर्षों पूर्व सैनी कोतवाली क्षेत्र के उचरावा गांव निवासी अभिमन्यु के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद अभिमन्यु अपनी पत्नी गीता को लेकर गाजियाबाद चला गया जहाँ वह एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता था। घटना के कुछ दिनों पूर्व ही अभिमन्यु अपनी पत्नी गीता को लेकर गांव लौटा था 10 फरवरी को विवाहिता गीता देवी की हत्या कर दी गयी। विवाहिता की हत्या की जानकारी उसके मायके के लोगों को जब मिली तो मायके के लोगो ने सैनी कोतवाली में धारा 498 के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने हत्यारों की खोज शुरू कर दी लेकिन हत्यारे फरार थे।


पुलिस अधीक्षक श्री अभिनंदन के कुशल निर्देशन में अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध  चलाये जा रहे अभियान स्वरूप थाना कोतवाली सैनी पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 43/20 धारा 498A दहेज हत्या 304B आईपीसी 3/4D. P अधिनियम के तहत फरार चल रहे अभियुक्तों ससुर हरिशरण व सास निर्मला देवी निवासी  उचरांवा को गांव से गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपी सास ससुर को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक इन्द्रकांत यादव अपने हमराही कांस्टेबल योगेंद्र, महिला कांस्टेबल मधु के साथ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय को सुपुर्द किया।


सन्तलाल मौर्य


39 पर लॉक डाउन उलंघन के मामले

कोरोना वायरस के मददेनजर लाॅकडाउन का उल्लंधन करने वालों के विरूद्व जनपद बागपत पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
गोपीचंद सैनी


बागपत। जनपद बागपत पुलिस द्वारा लाॅकडाउन का उल्लंधन करने वालों के विरूद्व 02 अभियोग पंजीकृत कर 39 लोगों के विरूद्व थानावार विधिक कार्यवाही का विवरण-
दिनांक 01.05.2020 को थाना सिंघावली अहीर पर 01 अभियोग पंजीकृत कर 38 लोगों के विरूद्व, थाना बडौत पर 01 अभियोग पंजीकृत कर 01 व्यक्ति के विरूद्व विधिक कार्यवाही की गयी है। थाना कोतवाली बागपत पुलिस द्वारा बाद मुठभेड 03 शातिर लूटेरे, लूट की बोलेरो गाडी मय 15 बोरे मुर्गी दाना व एक मोबाईल फोन एवं अवैध असलाह सहित गिरफ्तार।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 18.04.2020 को थाना कोतवाली बागपत पर वादी श्री मुन्ना सिंह पुत्र रामशंकर निवासी कहरा सुलेमपुर थाना सम्मनपुर जनपद अम्बेडकरनगर ने लिखित सूचना दी कि दिनाँक 17.04.2020 की रात्रि समय करीब 23ः30 बजे उससे व डाईवर मोनू पुत्र मुन्नाखान निवासी बाखरपुर बालैनी जनपद बागपत से ग्राम काठा बन्दपुर रोड पर कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा बोलेरो पिकअप गाडी नम्बर-डीएल-1एलएसी-1021 मय 15 बोरे मुर्गी दाना व एक मोबाईल फोन लूटकर ले गये। इस घटना के सम्बन्ध मे थाना कोतवाली बागपत पर मु0अ0सं0 226/2020 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बागपत के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी बागपत के नेतृत्व में थाना कोतवाली बागपत पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के दौरान दिनांक 01.05.2020 को रात्रि 21ः05 बजे सैंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल बागपत चमरावल रोड पर चैकिंग के दौरान बाद मुठभेड 03 लुटेरे 1-गौरव यादव उर्फ टाइगर पुत्र कृष्णपाल उर्फ सुक्कड निवासी पटटी अहिरान कस्बा व थाना खेकडा 2-कल्लू पुत्र सतबीर जोगी निवासी पटटी रामपुर कस्बा व थाना खेकडा जनपद बागपत 3-राजू पुत्र सूरजपाल निवासी बुद्वविहार थाना नन्दनगरी दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ में बदमाशों से लूट की बोलेरो गाडी मय 15 बोरे मुर्गी दाना व एक मोबाईल फोन एवं अवैध असलाह 02 तमंचे मय 02 खोखा व 03 जिंदा कारतूस बरामद हुए है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना कोतवाली बागपत पर विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।
पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि दिनाँक 17.04.2020 की रात्रि समय करीब 23ः30 बजे मुन्ना व डाईवर मोनू से ग्राम काठा बन्दपुर रोड पर बोलेरो पिकअप गाडी नम्बर-डीएल-1एलएसी-1021 मय 15 बोरे मुर्गी दाना व एक मोबाईल फोन लूटकर ले गये थे, बोलेरो गाडी व 15 बोरे मुर्गी दाने को हरियाणा मे बेचने के लिए जा रहे थे कि पुलिस द्वारा पकडे गये।
गिरफ्तार अभियुक्तों(लूटेरों) का नाम व पता-
1-गौरव यादव उर्फ टाइगर पुत्र कृष्णपाल उर्फ सुक्कड निवासी पटटी अहिरान कस्बा व थाना खेकडा जनपद बागपत।
2-कल्लू पुत्र सतबीर जोगी निवासी पटटी रामपुर कस्बा व थाना खेकडा जनपद बागपत।
3-राजू पुत्र सूरजपाल निवासी बुद्वविहार थाना नन्दनगरी दिल्ली।
 बरामदगी का विवरण-
1-लूट की बोलेरो गाडी मय 15 बोरे मुर्गी दाना।
2-लूट का एक मोबाईल फोन। 
3-अवैध असलाह 02 तमंचे मय 02 खोखा व 03 जिंदा कारतूस।


थाना कोतवाली बागपत पुलिस द्वारा एक अभियुक्त गिरफ्तार।
थाना कोतवाली बागपत पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 249/2020 धारा 452, 323, 504, 506, 307 भादवि में अभियुक्त समीर पुत्र जाकिर निवासी राशिद कालौनी कस्बा व थाना बागपत को गिरफ्तार किया है।


चिन्हित किए क्षेत्रों को किया सैनिटाइज

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। कोरोना-19 टीम जिला अस्पताल गाजियाबाद से एनटीईपी टीम व आरबीएसके की टीमों द्वारा खोडा गाजियाबाद क्षेत्र मे स्थानीय पुलिस टीम के सहयोग से कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के घर के आसपास के घरों पर टीमों के सदस्यों द्वारा कोरोना वायरस के प्रति स्क्रीनिंग की, जिसमें टीमें द्वारा घर-घर जाकर प्रत्येक सदस्यों का हालचाल व बाहर से आने वाले सदस्यों के बारे में भी जानकारी एकत्रित की ,इसके साथ-साथ मलेरिया टीम द्वारा क्षेत्र में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एनटीईपी (टीबी) विभाग के श्री महेश कौशिक, ,नीरज कुमार शर्मा, रविंद्र कुमार भोजपुर, रविंद्र कुमार द्वितीय, चंद्रप्रकाश गौड़, राकेश कुमार बम्हेटा,पवन कुमार, कपिल कुमार, राजेंद्र सिंह, राजेश कुमार शर्मा, रविंद्र चौधरी, गौतम सिंह, प्रणेश कुमार दुबे जी एवं आरबीएसके की टीम की तरफ से डॉक्टर नवनीत कौशिक ,डॉक्टर आशुतोष सिंह,डॉ सुशांन्त, डॉक्टर चेतन वर्मा, वरुण शर्मा, स्वास्थ केंद्र लोनी से हैल्थ सुपरवाइजर श्री राधे कृष्ण शर्मा, मनोज कुमार बीपीएम लोनीऔर विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम सदस्यों के साथ सभी ने अपना योगदान दिया।


निष्ठा पर टिका है विभाग का अस्तित्व

विजय भाटी


ग़ाज़ियाबाद। जब से कोरोना वायरस महामारी ने देश में अपने पैर को पसारे है। तब से देखने को मिल रहा है कि डॉक्टर टीम, सफाई कर्मचारी,एवं शासन-प्रशासन लोगों की सुरक्षा हेतु कहीं ना कहीं अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए दिखाई दे रहे हैं।


ऐसा ही हमको थाना सिहानी गेट क्षेत्र के मालीवाडा चौक पर सिपाही अपनी ड्यूटी की जिम्मेदारी को समझते हुए धूप में खड़े होकर लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से लॉक डाउन के नियमों से अवगत कराता हुआ दिखाई दिया। लोगों को कहा कि कोई भी व्यक्ति लॉक   डाउन का उल्लंघन ना करें। और अपने घरों में ही रहे। सरकार के  आदेशों का पालन करें। अगर कोई व्यक्ति उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी हो सकती हैं।


लोनी में भुखमरी के साथ पलायन प्रारंभ

लोनी कोतवाल बिजेंद्र भडाना और बंथला चौकी इंचार्ज रामप्रताप राघव व भाजपा नेता संदीप पहलवान निठोरा ने राशन देकर की गरीब परिवारो की मदद


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। जनपद के लोनी में गरीब मजदूर परिवारों का पलायन का मामला सामने आया है। आपको बता दें मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के रहने वाले गरीब मजदूर परिवार के साथ गाजियाबाद के लोनी में रहते हैं और यहां पर रहकर मजदूरी करते हैं। लाक डाउन के बाद में मजदूरी नहीं मिलने के कारण इन लोगों के सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है। खाने की व्यवस्था ना हो पाने के कारण गरीब मजदूर परिवारों के साथ पैदल ही मध्यप्रदेश के लिए चल दिए। इनके साथ छोटे-छोटे बच्चे और महिलाएं भी थी। लेकिन रास्ते में ही इन्हें पुलिस ने रोककर भोजन की व्यवस्था कराने का आश्वासन देकर वापस इनके घर भेज दिया। परिवार के लोगों का कहना है की भूख से मरने से बेहतर है कि हम पुलिस के डंडे खाकर या पैदल चलते हुए रास्ते में कहीं मर जाए मरना तो हमें है ही।
ऐसे में लोनी में प्रशासन द्वारा किए जा रहे बडे बडे दावो के बीच व्यवस्था की पोल खुल गई है। सोशल मीडिया पर रोज फोटो अपलोड करने वालों के मुंह पर करारा तमाचा है। कई रसोई चलाने वाले लोगों के दावों पर यह प्रश्न चिन्ह अंकित हो गया है। इसमें प्रशासन भी बराबर का हिस्सेदार है। दवे के अनुरूप चलने वाली रसोईयो का खाना जा कहां रहा है ?


सभासदों पर राशन में सेंधमारी का आरोप

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश की जनता के हितों का ध्यान रखते हुए यह निर्णय लिया था कि बिना राशन कार्ड वाले लोगों को भी आधार कार्ड के आधार पर कुछ राशन दिया जाएगा। इसी निर्देश का पालन करते हुए लोनी नगर पालिका के उप जिलाधिकारी खालिद अंजुम जी ने राशन कोटेदार के यहां पहले से ही भीड़ और राशन कोटेदारों पर कार्य के दबाव के चलते यह कार्यभार लोनी नगर पालिका के सभी वार्ड के सभासदों को सौंपा था। लेकिन कोरोनावायरस की इस महामारी में भी भ्रष्टाचारी भ्रष्टाचार करने से बाज नहीं आ रहे ।
सूत्रों से जानकारी मिली है कि लोनी नगर पालिका के कुछ सभासद राशन का गबन कर रहे हैं, तथा जनता को राशन वितरित ना करके उसकी कालाबाजारी कर रहे हैं ।इसके अलावा अपने इस भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए सभासद के द्वारा राशन प्राप्तकर्ता के लाभार्थियों की फर्जी लिस्ट भी शायद प्रशासन को सौंपी जा रही है।
लोनी नगर पालिका प्रशासन द्वारा यदि धरातल पर उतरकर सभासदों के द्वारा वितरण की गई राशन सामग्री के लाभार्थियों की लिस्ट की जांच की जाए तो सारा भ्रष्टाचार सामने आ जाएगा।
देखने वाली बात यह है कि कोरोनावायरस में भुखमरी से मर रहे लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए सभासद द्वारा किए जा रहे राशन भ्रष्टाचार की लोनी नगर पालिका प्रशासन कितनी ईमानदारी से जांच कराकर लोनी की जनता को राहत पहुंचाता है ,और भ्रष्टाचारियों पर उचित कार्यवाही कब की जाएगी।


नी नगर पालिका के सभी वार्ड के सभासदों को सौंपा था। लेकिन कोरोनावायरस की इस महामारी में भी भ्रष्टाचारी भ्रष्टाचार करने से बाज नहीं आ रहे ।


सूत्रों से जानकारी मिली है कि लोनी नगर पालिका के कुछ सभासद राशन का गबन कर रहे हैं, तथा जनता को राशन वितरित ना करके उसकी कालाबाजारी कर रहे हैं ।इसके अलावा अपने इस भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए सभासद के द्वारा राशन प्राप्तकर्ता के लाभार्थियों की फर्जी लिस्ट भी शायद प्रशासन को सौंपी जा रही है।
लोनी नगर पालिका प्रशासन द्वारा यदि धरातल पर उतरकर सभासदों के द्वारा वितरण की गई राशन सामग्री के लाभार्थियों की लिस्ट की जांच की जाए तो सारा भ्रष्टाचार सामने आ जाएगा।
देखने वाली बात यह है कि कोरोनावायरस में भुखमरी से मर रहे लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए सभासद द्वारा किए जा रहे राशन भ्रष्टाचार की लोनी नगर पालिका प्रशासन कितनी ईमानदारी से जांच कराकर लोनी की जनता को राहत पहुंचाता है ,और भ्रष्टाचारियों पर उचित कार्यवाही कब की जाएगी। बहुत जल्द आपको अगली कड़ी में कुछ भ्रष्टाचारी सभासदों के नाम खोले जाएंगे।


कोल्ड कॉफी बनाई, ब्रांड को कैसे बदल सकते हैं ?

कोल्ड कॉफी बनाई, ब्रांड को कैसे बदल सकते हैं ?  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। आइसक्रीम शॉप पर पहुंचे सांसद राहुल गांधी ने वहां कोल्ड कॉफी बनाई और...