नई दिल्ली। दुनिया के 200 से अधिक देशों में फैल चुके कोविड-19 का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। हर रोज सैकड़ों नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं राजस्थान में कोरोना कहर बरपा रहा है। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में 19 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में मरीजों की संख्या 2383 हो गई है। 19 नए मामलों में जयपुर में 5 मामले सामने आए हैं और अजमेर से 11 मामले सामने आए हैं। उदयपुर, बांसवाड़ा और जोधपुर में एक-एक मामले सामने आए हैं। वही मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित के 2387 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से इंदौर में 1372 पॉजिटिव केस, भोपाल में 458 पॉजिटिव केस और उज्जैन में 123 पॉजिटिव केस हैं। राज्य में अब तक 120 लोगों की मौत हो चुकी है और 377 मरीज ठीक हो गए हैं।
देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर है। मगर इस महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच इंदौर से राहत की खबर आई है। यहां एक साथ 43 मरीज ठीक हो गए हैं। कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इन सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इंदौर में अब ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 177 हो गया है। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2058 हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना से 34 लोगों की मौत भी हो चुकी है और 462 लोग ठीक हो गए हैं। मंगलवार को राज्य में कुल 66 मामले सामने आए थे।
बुधवार को 725 सैंपलों की रिपोर्ट आई, जिसमें से 20 पॉजिटिव पाए गए। इनमें सबसे ज्यादा 9 संक्रमित आगरा के हैं, जबकि चार लखनऊ और सात फिरोजाबाद के हैं। अब तक प्रदेश के 59 जिलों में संक्रमण फैल चुका है, जबकि 9 जिले संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। महाराष्ट्र में भी हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे है। यहां कोरोना से मौत का आंकड़ा 400 पहुंच गया है, जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 9318 है। अकेले मुंबई में 6169 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं, जबकि 244 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं एशिया के सबसे बड़े स्लम धारावी में 300 से ज्यादा कोरोना के पॉजिटिव केस आ चुके हैं। महाराष्ट्र में 112 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इसमें 3 पुलिस वालों की अब तक मौत भी हुई है।