मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

24 मई तक खत्म हो सकेगा वायरस

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। लॉकडाउन को हुए भी एक महीने से ज्यादा हो गए। अब सबके जेहन में यह सवाल उठ रहा है कि देश में यह महामारी आखिर कब खत्म होगी। कब इस खतरनाक वायरस का प्रकोप दुनिया से खत्म होगा? सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलजी ऐंड डिजाइन (SUTD) ने गणितीय मॉडल के जरिए बताया है कि अलग-अलग देशों में कोविड-19 महामारी कब खत्म होगी।


'24 मई तक भारत में 97% खत्म हो जाएगा कोरोना'
सबसे पहले बात भारत की करते हैं। अगर SUTD की भविष्यवाणी सच साबित हुई तो यह भारत के लिए बहुत ही बड़ी राहत की खबर होगी। स्टडी के मुताबिक भारत में 24 मई तक कोरोना वायरस 97 प्रतिशत तक खत्म हो जाएगा। 20 जून तक यह 99 प्रतिशत खत्म हो जाएगा। इसे पूरी तरह खत्म होने में 31 जुलाई तक का वक्त लगेगा।


पृथ्वी के पास से गुजरेगा 'एक क्षुद्रग्रह'

नई दिल्ली। बुधवार यानि कल 29 अप्रैल को लेकर नासा ने डेढ़ महीने पहले सूचना दी थी कि इस दिन एक क्षुद्रग्रह (एस्टेरॉयड ) पृथ्वी के पास से गुजरने वाला है। इस दौरान पृथ्वी से क्षुद्रग्रह 3.9 मिलियन माइल/6.2 मिलियन किलोमीटर की दूरी पर गुजरेगा। 29 अप्रैल में सिर्फ एक दिन बाकी हैं, जिसने वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ा दी है।


बताया जा रहा है कि इसका साइज हिमालय पर्वत से भी बड़ा है। नासा के मुताबिक क्योंकि ये एस्टेरॉयड 3.9 मिलियन ( करीब 62.90 लाख किलोमीटर) की दूरी पर होगा…इसलिए इसका असर पृथ्वी पर नहीं पड़ेगा। लेकिन चिंता की बात यह है कि अगर इस एस्टेरॉयड के दिशा में जरा सा भी परिवर्तन हुआ तो यह खतरा बहुत बड़ा हो जाएगा।जानें क्यों इस एस्टेरॉयड को लेकर वैज्ञानिक परेशान हैं?
62.90 लाख किलोमीटर की दूरी अंतरिक्ष विज्ञान में बहुत ज्यादा नहीं मानी जाती है। इस, एस्टेरॉयड की स्पीड 31,319 किलोमीटर प्रतिघंटा है। यानी करीब 8.72 किलोमीटर प्रति सेंकड। इतनी गति से यह अगर धरती के किसी हिस्से में टकराएगा तो बड़ी सुनामी ला सकता है। वैज्ञानिकों के लिए यही सहसे बड़ी परेशानी की बात है। नासा ने एस्टेरॉयड को सबसे पहले 1998 में देखा था। इसका व्यास करीब 4 किलोमीटर का है। यह एस्टेरॉयड 29 अप्रैल की दोपहर 3.26 बजे करीब धरती के पास से गुजरेगा। नासा ने इसे लाइव देखने के लिए अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट भी किया है। इसके साथ ही नासा यह भी बताया है कि कोई भी जो इसके बारे में जानकारी चाहता है वह उनके ट्विटर पर उनसे सवाल कर सकता है। क्षुद्रग्रह 1998 OR2(नाम) 29 अप्रैल को सुबह 10 बजे से पहले पृथ्वी के पास से 3.9 मिलियन मील की दूरी से गुजरेगा।


परदेशी-छात्रों को घर भेजेगी सरकार

लखनऊ। लॉकडाउन में बाहर फंसे यूपी के लोगों को मदद पहुंचाने में योगी सरकार तेजी से काम कर रही है। प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के काम में जुटी सरकार अब प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राएं जो अपने घर जाना चाहते हैं उनकी मदद करेगी। यह जानकारी सोमवार को प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने दी। उन्होंने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने 300 रोडवेज बसों में प्रयागराज में फंसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे 9000 छात्रों को उनके घर भेजने के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं। इसमें यूपी में ही रहने वाले छात्र शामिल हैं। अगर अन्य राज्य के छात्र हैं और उनका राज्य ले जाना चाहता है तो उसे अनुमति दी जाएगी।


अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि पहले चरण में सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, वाराणसी, जौनपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर और चित्रकूट के बच्चे अपने शहर जाएंगे। दूसरे चरण में बचे जिलों के बच्चे जाएंगे। अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि एक मई से खाद्यान्न का पुनः वितरण होगा। मुख्यमंत्री के आदेश पर  L1,L2,L3 कोविड अस्पतालों की क्षमता बढ़ाई जाएगी। पीपीई किट, मास्क आदि जिलों में पहुँचाने के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जनपदों में 15 से 20000 क्षमता वाले क़वारन्टीन सेंटर बनाये जाएंगे। 328 बसों से दूसरे प्रदेश में रह रहे  उत्तरप्रदेश के 9992 मजदूर वापस लाए गए हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की सीएम ने समीक्षा की है।मुख्यमंत्री ने आगरा,लखनऊ, कानपुर,गाजियाबाद की समीक्षा की।  मेडिकल इंफेक्शन बढ़ने न दिया जाए इसकी व्यवस्था की जा रही है। हॉटस्पॉट में होम डिलेवरी की सुरक्षा मजबूत होगी। उन्होंने बताया कि  हमारे प्रदेश में मृत्यु दर और कोरोना वृद्धि दर काफी कम है। डिग्री कॉलेजों से बेसिक शिक्षा तक टीचरों को कोरोना वैरियर बनाया जाएंगे, इन्हें ट्रेनिंग कराई जाएगी।


मेथेनॉल पीने से 728 लोगों की मौत

तेहरान। कोरोना वायरस की मार से बेहाल ईरान में इस महामारी से बचने के लिए अंधविश्‍वास में आकर नीट अल्‍कोहल पीने से मौतों का सिलसिला खत्‍म होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा घटना में जहरीले मेथेनॉल को पीने से 728 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि 200 लोगों की अस्‍पताल के बाहर मौत हो गई। इससे पहले भी इसी महीने जहरीली शराब पीने से ईरान में 600 लोगों की मौत हो गई थी।


ईरानी स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय में सलाहकार हुसैन हसनैन ने कहा कि इन लोगों ने कोरोना वायरस से बचने के लिए अंधविश्‍वास में आकर यह मेथेनॉल पी लिया। ईरान पिछले साल से अल्‍कोहल पीने की घटनाएं 10 गुना बढ़ गई हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 20 फरवरी से 7 अप्रैल के बीच ईरान में 728 लोगों की मौत हो गई। पिछले साल केवल 66 लोग अल्‍कोहल पीने से मारे गए थे। हसनैन ने कहा कि ईरान में जहरीली शराब पीने से 90 लोगों की आंखें खराब हो गई हैं। उन्‍होंने कहा कि आंखें खराब होने वालों का अंतिम आंकड़ा बहुत ज्‍यादा हो सकता है। पूरे पश्चिम एशिया में ईरान में कोरोना वायरस से सबसे ज्‍यादा लोग प्रभावित हैं। देश में अब 91 हजार लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं और 5806 लोग मारे गए हैं।


प्रशासन ने लॉकडाउन का निरीक्षण किया

डीएम व एसपी ने लॉक डाउन का किया निरीक्षण


नगर के कई इलाके में पैदल घूमे


सुनील पुरी


फतेहपुर। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने अन्य अधिकारियों व पुलिस बल के साथ पैदल घूम कर लॉक डाउन का निरीक्षण किया। बेवजह घरों से घूम रहे लोगों को फटकार लगाई डीएम एसपी के साथ भारी पुलिस बल देख नगर में थोड़ी ही देर में सन्नाटा छा गया। सोमवार की दोपहर को अचानक जिला अधिकारी संजीव कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा नगर के मुगल रोड पहुंचे जहां से पैदल ही खजुहा चौराहे पहुंचे। जिले के 2 बड़े अधिकारियों को भारी पुलिस बल के साथ देख थोड़ी ही देर में सन्नाटा छा गया। बेवजह घूम रहे तमाम लोग इधर-उधर निकल गए कुछ लोग मौके पर मिले जिनको डीएम और एसपी ने जमकर फटकार लगाई और उनके नाम भी नोट किए गए लॉक डाउन के उल्लंघन की कार्यवाही की बात भी कही गई। इसके बाद डीएम एसपी मेन बाजार होते हुए मुगलाई मोहल्ले की गली में घुस गए यहां पर भी कई युवक बेवजह घूमते मिले जिनके पुलिस ने नाम नोट किए और जमकर फटकार लगाई गई कठेरिया दुकानदारों को भी डांटा गया वही जब दोनों अधिकारी एसडीएम प्रहलाद सिंह तहसीलदार विकास पांडे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नंदलाल सिंह सहित भारी पुलिस बल के साथ फाटक बाजार पहुंचे तो थोड़ी ही देर में चारों ओर सन्नाटा छा गया दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर इधर-उधर खिसक लिए ग्राहक भी अपनी साइकिल मोटरसाइकिल छोड़कर निकल गए जिलाधिकारी ने किराना करी का जायजा लिया और मौके पर मिले लोगों को फटकार भी लगाई वहीं दोनों अधिकारी गांधी चौराहे तक पहुंचे और लॉक डाउन की स्थिति का निरीक्षण किया।


जिला अधिकारी संजीव कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार नगर के निकट फरीदपुर मोड़ स्थित चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में क्वॉरेंटाइन हेतु बने अस्थाई आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया मौके पर मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने क्वॉरेंटाइन हेतु मौजूद कुछ लोगों से पूछताछ भी की खाने पीने की व्यवस्था के लिए भी बात की जहां पर को क्वॉरेंटाइन सेंटर मौजूद लोगों ने व्यवस्था को ठीक बताया इस मौके पर अन्य अधिकारियों के साथ चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक संजय श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर के सबसे व्यस्ततम गली किराना गली में नगर पालिका परिषद के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया किराना गली में किराना की दुकानों में अधिक भीड़ लग रही थी लगातार अधिकारियों के पास शिकायत पहुंच गई थी जिसके चलते डीएम ने निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि दुकानों के सामने जो भी पेंच व ताकत लगे हैं। उनको हटा दिया जाए और इस बात का ध्यान रखा जाए कि सामाजिक दूरी का उल्लंघन कतई ना होने पाए जिससे कोरोनावायरस से बचत हो सके इसी के चलते नगर पालिका परिषद के सफाई स्पेक्टर राजेंद्र सिंह नगर पालिका परिषद के प्रधान लिपिक मनोज शुक्ला नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों के साथ पहुंचे और दुकानों के सामने का अतिक्रमण हटाया।


डीएम-एसपी का अमर शहीदों को नमन

डीएम व एसपी ने 52 अमर शहीदों को किया नमन


18 अप्रैल 1858 को अमर शहीद जोधा सिंह अटैया


सहित 52 क्रांतिकारियों को अंग्रेजों ने इमली के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकाया था


पुलिस अधीक्षक सहित अधिकारियों ने भी अर्पित किए श्रद्धा सुमन


फतेहपुर। देश की आजादी के लिए अपनी जान निछावर करने वाले अमर शहीद जोधा सिंह अटेया समेत 52 क्रांतिकारियों को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित कई अधिकारियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर कोरोनावायरस से बचाव के लिए लाक डाउन और सामाजिक दूरी का पालन करें आज के दिन शहीदों की याद में यही सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी
नगर से खजुहा रोड स्थित बावन इमली शहीद स्मारक में जिला अधिकारी संजीव कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा पहुंचे दोनों अधिकारियों ने अमर शहीद जोधा सिंह अटईया सहित 52 अमर शहीदों श्रद्धा सुमन अर्पित किया बताते चलें कि 28 अप्रैल सन 1858 में अंग्रेजो के खिलाफ लड़ाई लड़ने पर नाराज अंग्रेजों ने अमर शहीद जोधा सिंह अटैया सहित 52 क्रांतिकारियों को बावन इमली शहीद स्मारक में लगे इमली के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका दिया था। इस मौके पर उप जिलाधिकारी पहलाद सिंह तथा नायब तहसीलदार विकास पांडे ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण के चलते जिस प्रकार विश्व के साथ हमारा देश भी संकट में है तो निश्चित रूप से कोरोनावायरस से बचाव के लिए लाख डाउन का पालन करना और सामाजिक दूरी बनाए रखना ही अमर शहीदों को सबसे बड़ी श्रद्धांजलि आज के दिन होगी। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नंदलाल सिंह सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।


क्षेत्र में होने लगी पैरों के संक्रमण की चर्चा

अतुल त्यागी


हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के एक मोहल्ले में उस समय सनसनी फैल गई। जब अचानक दो से तीन युवक पैरों से चलने में अपाहिज हो गए और क्षेत्र में पैरों से कोरोना संक्रमण फैलने की चर्चा होने लगी।
आपको बता दें कि जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला वैशाली कॉलोनी की गली नंबर चार में। उत्तराखंड निवासी 17 लोग फरवरी माह से अमरोहा से आकर यहां किराए पर रह रहे है। आज अचानक क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब क्षेत्र के लोगों को अचानक दो से तीन लोगों के एक साथ पैरों के कमजोर होने से अपाहिज होने की बात सामने आई। कोरोना संक्रमण महामारी के चलते क्षेत्र में पैरों के रास्ते कोरोना संक्रमण का खतरा देख लोगों में भय का वातावरण व्याप्त हो गया सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम व उप जिलाधिकारी सदर के साथ मौके पर पहुंच गई तथा जांच में जुट गई। हमारे जिला प्रभारी मुकेश सैनी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम का नेतृत्व कर रहे डॉक्टर दिनेश खत्री से जब इस संबंध में बात की तो उन्होंने बताया कि पैरों में इंफेक्शन होने के चलते दो से तीन लोगों के पैर कमजोर होने की बात सामने आई है कोरोना संक्रमण जैसी कोई भी बात सामने नहीं आई है फिलहाल इनको दवाई उपलब्ध कराते हुए उपचार की व्यवस्था की जा रही है।


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...