भोपाल। ललकोरोना वायरस को रोकने के लिए उठाए गए एहतियाती कदमों के बीच आज रविवार से मध्य प्रदेश के उन ग्रामीण इलाकों में आवश्यक वस्तुओं की भी दुकानें खुलने लगेंगी जो संक्रमित क्षेत्र में नहीं आता है। वहीं सभी जिलों में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप का गठन किया गया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्रामीण इलाकों के लिए राहत देने वाला बड़ा निर्णय लेते हुए बताया है कि सभी सुरक्षात्मक उपायों एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करते हुए रविवार से प्रदेश के संक्रमित क्षेत्रों को छोड़कर सभी गांवों में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोली जा सकेंगी।
यदि कोई गांव कंटेनमेंट एरिया में है, तो वहां दुकानें खोलने की अनुमति नहीं होगी।
मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में संक्रमित क्षेत्रों को छोड़कर मोहल्लों में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोली जा सकती हैं। शहरों में मुख्य बाजार, मल, सिनेमाघर, जिम, ब्यूटी पार्लर, सैलून आदि को खोलने की अनुमति नहीं होगी।
चौहान ने बताया कि इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, धार, खरगोन जिले और संक्रमित क्षेत्रो में कोई भी दुकान खोलने की अनुमति नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को प्रभावी ढंग से निपटाने के लिए प्रत्येक जिले में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप का गठन किया गया है। यह ग्रुप अपने जिले की परिस्थितियों को देखते हुए दुकानों को खोलने या न खोलने का फैसला कर सकते हैं।
रविवार, 26 अप्रैल 2020
संक्रमित क्षेत्र छोड़कर खुलेंगे बाजार
छोटे व्यापारियों की तोड़ी कमर
सुमित सेन
खरोरा। गुड्डी गुड़िया की शादी भी फिकी अक्षय तृतीया को लेकर हमेशा हर्षोल्लास का माहौल बना रहता था , इस में प्रदेश में लगभग हजारों की संख्या में शादियां होती थी ,साथ ही बच्चों के द्वारा गुड्डे- गुड़ियों का भी शादी कराई जाती थी। इस पर्व का काफी महत्व अभी तक रहा है। इस दिन को व्यापार के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। लेकिन-कोरोना वायरस के चलते सब कुछ फीका रहा। लॉक डाउन के चलते कुम्हारो द्वारा बनाए गए गुड्डे गुड़िया भी बिक नहीं पा रहे हैं। स्थिति है कि कुम्हारों की लागत भी नहीं निकल पा रही है । कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लगाए गए लॉक डाउन ने लोगों की कमर तोड़ दी है । आर्थिक मंदी की स्थिति बन गई है। सबसे ज्यादा प्रभावित इसमें छोटे फुटकर व्यापारी हो रहे हैं इसमें कुम्हार भी शामिल हैं । 26 अप्रैल को अक्षय तिथि का पर्व है । इस दिन शुभ मुहूर्त देखकर लोग शादी-ब्याह गृह प्रवेश शुभ कार्य करते हैं। इसी दिन लोग घरों में गुड्डे गुड़ियों का विवाह करते हैं।
राजस्थान में मरीजों की संख्या- 2141
जयपुर/नई दिल्ली। देश में जानलेवा कोरोना वायरस थमनें का नाम नहीं ले रहा है। नोवेल कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में दिन पर दिन इजाफा होता जा रहा है। देश भर में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 26 हजार के पार हो गई है। वही राजस्थान में भी कोरोना का कहर जारी है। राजस्थान में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। राज्य में घातक बीमारी के 58 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,141 हो गई है। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में आज यानि रविवार सुबह नौ बजे तक कोरोना के 58 नए मामले सामने आए हैं।
इनमें अजमेर में 11, हनुमानगढ़ और झालावाड़ में एक-एक, जोधपुर में 15, जयपुर में सात, कोटा में तीन और नागौर में 20 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2141 हो गई है। राज्य में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 35 हो गई है। अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे।
दिल्लीः हिंदूराव की नर्स कोरोना पॉजिटिव
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के हिंदूराव अस्पताल की एक नर्स कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। कोरोना वारियर अब कोरोना से लड़ते-लड़ते उसकी चपेट में आने लगे हैं। हिंदूराव अस्पताल की नर्स के पॉजिटिव मिलते ही अस्पताल को बंद कर दिया गया है और सैनिटाइजिंग के बाद ही उसे शुरू किया जा सकेगा। दिल्ली में कुल 121 नए मामले मिले हैं जो चिंता का कारण है। यह बात जरूर है देश में कोरोना के संक्रमण की रफ्तार अन्य देशों की तुलना में कम है लेकिन यह कहीं से भी संतोष का कारण नहीं हो सकती क्योंकि कोरोना के नए मरीज रोज मिलते ही जा रहे हैं। कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 25000 के पास पहुंच गया है।
भारतः मई में घुटने टेकेगा वायरस
नई दिल्ली। देश में कोरोना कई इलाकों को अपनी चपेट में ले रहा है। इस बीच देशवासियों के लिए एक अच्छी खबर सिंगापुर यूनिवर्सिटी के रिसर्चर ने दी है। सिंगापुर यूनिवर्सिटी ने कहा है कि भारत में कोरोना वायरस 20 मई तक खत्म हो सकता है। सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन के रिसर्चरों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से आंकड़े जुटाए हैं। इन आंकड़ों के विश्लेषण के बाद यूनिवर्सिटी ने भारत में कोरोना को लेकर यह दावा किया है। सिंगापुर यूनिवर्सिटी का कहना है कि भारत के साथ ही अलग-अलग देशों में भी कोरोना वायरस जल्द ही खत्म होने वाला है।
सिंगापुर यूनिवर्सिटी ने दुनिया के अलग-अलग देशों के संदिग्ध, संक्रमित और स्वस्थ होने वाले मरीजों के मॉडल का विश्लेषण करने के बाद यह भविष्यवाणी की है। इस जानलेवा वायरस ने अलग-अलग देशों में जब भी तेजी पकड़ी और जब भी इसकी रफ्तार धीमी रही। उन सभी तारीखों का अध्ययन किया और उसके बाद यूनिवर्सिटी की तरफ से दावा किया गया कि अगर 16 मई तक लॉकडाउन का पालन किया जाए तो कोरोना वायरस का नया केस नहीं आएगा। इसके साथ ही कोरोना वायरस पर भारत नियंत्रण पा लेगा। कोरोना के संकटकाल में भारत के लिए सिंगापुर यूनिवर्सिटी का बयान राहत देने वाली खबर है।
भारतीय डॉक्टरों का सॉफ्ट ट्रायल सफल
नई दिल्ली। पूरे देश में जब कोरोना की दवाई को लेकर रिसर्च चल रहा है, इसी बीच भारतीय डॉक्टरों ने कमाल कर दिया है। कोरोना के इलाज के लिए पीजीआई के डॉक्टरों को सफलता मिली है और उन्होंने कोरोना वायरस के वैक्सीन का सेफ्टी ट्रायल कर कोरोना मरीजों को स्वस्थ्य कर दिया है। डॉक्टरों की टीम ने कुष्ठ रोग के इलाज में दी जाने वाली दवा एमडब्ल्यू का ट्रायल किया। ये ट्रायल उन कोरोना पेशेंट पर किया गया। जिन्हें ट्रीटमेंट के दौरान ऑक्सीजन की जरूरत थी। डॉक्टरों के मुताबिक चारों पेशेंट्स को एमडब्ल्यू वैक्सीन की 0.3एमएल दवा का इंजेक्शन लगातर 3 दिनों तक दिया गया और पया कि पेंंशैट्स पर वैक्सीन का इस्तेमाल बिल्कुल सुरक्षित है।
डाक्टरों के मुताबिक इस दवा का इस्तेमाल पहले कुष्ठ, तपेदिक और निमोनिया ग्रस्त पेशैट्स पर भी किया गया था और उनमें भी दवा के इस्तेमाल को सुरक्षित पाया गया था। अब कोरोन के पेशंट्स पर भी दवा सुरक्षित पाई गई है।
5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'
5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति' बृजेश केसरवानी प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...