रविवार, 26 अप्रैल 2020

गांव के दो पक्षों ने खेला खूनी खेल

थाना निवाड़ी इलाके के अबुपुर गांव में दो पक्षो का ख़ूनी खेल
प्रभात तिवारी
गाजियाबाद। जनपद के थाना निवाड़ी इलाके के अबुपुर गांव में दो पक्षो में विवाद इतना बढ़ गया कि आपस में गोलियां चल गई । बताया जा रहा है कि गेंहू कटाई के दौरान ये विवाद हुआ और जिसके बाद 2 गोलियां चली और एक युवक को गोली लग गई  और साथ ही झगडे में 2 और युवक घायल हो गए जिसके बाद मौके पर मौजूद युवक के परिजनों ने उसे आनन् फानन में अस्पताल में भर्ती कराया और साथ ही बाकि दोनों घायलों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।


घायल युवक के परिजन ने बताया कि इन दोनों परिवारों में पहले से ही गांव में आपस में विवाद चल रहा था जिसकी वजह से गोली चली और युवक घायल हो गया ।वही पुलिस के आलाधिकारी बता रहे है खेत पर विवाद हुआ है और मामले की जांच कर कार्यवाई कर रहे है ।


अवैध शराब की बिक्री करते गिरफ्तार

गाजियाबाद पुलिस ने गोदाम से अवैध शराब की बिक्री करते 7 लोगो को धार दबोचा
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। जनपद में लॉकडाउन के चलते प्रसाशन द्वारा शराब की बिक्री पर पूरी तरह से पावंदी के चलते जनपद में शराब की सभी दुकाने बंद है। उसके बाबजूद कुछ दुकानदार ऐसे भी है जो नियमों को ताक पर रख कर कानून की परवाह किये बिना खुले आम शराब बेचते है। इसी तरह का एक मामला गाजियाबाद में सामने आया है I आज गाजियाबाद पुलिस द्वारा एक वीडियो जारी कर पुलिस लॉक डाउन के चले अवैध शराब की बिक्री करते कुछ लोगो को पुलिस ने धार दबोचा I
गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा एक वीडियो जारी कर पूरी घटना की जानकारी दी उन्होंने बताया की लॉक डाउन के चलते गाजियाबाद जनपद में प्रसाशन के आदेशानुसार सभी शराब की दुकाने खोलने व बिक्री बंद है इस के बाबजूद कुछ दुकानदार थाना सिहानी गेट क्षेत्र के अंतर्गत चोरी छुपे गोदान के माध्यम से शराब की अबैध बिक्री कर रहे है जिसकी सूचना मिलते ही थाना सिहानी गेट पुलिस ने तुरंत गोदाम पर छापेमरी करते हुए रंगे हाथों कई लोगो को धार दबोचा I पुलिस द्वारा दुकान के दो मालिकों, सुपरवाइजर वअन्य 7 लोगो के खिलाफ FIR दर्ज की है I


मेरठ में संक्रमित की मौत, क्षेत्र सील

मेरठ में कोरोना पाॅजिटिव की मौत के बाद पूरा इलाका सील, परिवारजनों को भी किया क्वारेंटाईन


प्रेमशंकर 
मेरठ। शनिवार को दाल मंडी में रहने वाले 65 वर्षीय विजय कुमार गर्ग की मैडिकल में मौत हो गई, परिजनों ने सीएमओ मेरठ समेत प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाया है। 


शनिवार की रात केसरगंज दाल मंडी के रहने वाले 65 साल के विजय गर्ग की कोरोना से मौत हो गई, इस मौत के बाद परिजनों ने स्वास्थ विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाएं, रविवार को मृतक की कोरोना रिपोर्ट भी सामने आ गई जिनमें उनके पाॅजिटिव होने की पुष्टि हो गई। पुष्टि होने के बाद रविवार को केसरगंज दाल मंडी के आर के पुरम इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया। वहीं मृतक के परिजनों को भी क्वारेंटाईन किया गया है। अगर स्वास्थ विभाग द्वारा सही समय पर विनोद गर्ग का इलाज शुरू हो गया होता और उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया जाता तो जो हालात आज है वह काबू में होते। दूसरी तरफ स्वास्थ विभाग की दलील है कि विनोद गर्ग की मौत ब्रेन हैमरेज से हुई है।


 


5 लोगों की हत्या से उठाया पर्दा

एटा। जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत के मामले में चौंकाने वाली खुलाशा हुआ है। पुलिस ने रविवार को मामले का सनसनीखेज खुलासा किया है। एसएसपी सुनील कुमार के मुताबिक, घर की बहू ने जहर देकर पहले ससुर फिर बहन और फिर दो बच्चे को खाने में विषाक्त पदार्थ मिलाकर दिया था। इसके बाद सभी के गले दबाए और बाद में खुद भी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर हाथ की नस काटकर आत्महत्या कर ली। घटना के पीछे गृहक्लेश की बात सामने आई है। एटा में शनिवार को एक ही परिवार के पांच लोगों का शव मिले थे। कोतवाली नगर के मोहल्ला शृंगार नगर में रिटायर्ड स्वास्थ्यकर्मी राजेश्वर प्रसाद पचौरी (75) पुत्र रामप्रसाद पचौरी रहते थे। उनकी पुत्रवधू दिव्या (35) पत्नी दिवाकर, नाती आरुष (8) आरव (1) रहते थे। कुछ दिन पहले बेटे की साली हाथरस निवासी बुलबुल (23) भी आ गई थी। शनिवार सुबह दूध देने के लिए महिला आई थी। महिला ने गेट खटखटाया तो कोई आवाज नहीं आई। उसने अंदर झांककर देखा तो गेट के पास ही चारपाई पर दिव्या की लाश पड़ी दिखाई दी। यह देख महिला की चीख निकल गई।
इस मामले की जानकारी आसपास के लोगों को दी गई। घटना की सूचना पर हड़कंप मच गया। देखते-देखते मोहल्ले के लोग जमा हो गए। अंदर से ताला बंद होने के कारण कुछ पता नहीं चल सका। सूचना मिलने पर पुलिस और परिवार के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने गैस कटर से गेट काटा और कमरे में दाखिल हुई, जहां सभी मृत पड़े थे।


बिहार में संक्रमितो संख्या बढ़कर 255

पटना। इस वक्त एक बड़ी खबर पटना सामने आ रही है। जहां स्वास्थ्य विभाग ने 4 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि की है। इसके साथ ही सूबे में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 255 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के मुताबिक से मरीज गोपालगंज से सामने आये हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्‍य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 255 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान संजय कुमार ने बताया कि दो महिला और दो पुरुष शामिल हैं। 19 साल और 60 साल के दो पुरुष संक्रमित हैं। जबकि 50 साल और 60 साल की दो महिलाएं पॉजिटिव पाई गई हैं। ये सभी लोग गोपालगंज जिले के भोरे, पाछड़ेवरी, सदर और फुलवारी प्रखंड के रहने वाले हैं। इससे पहले बिहार में शनिवार रात तक कोरोना के 28 नए मरीजों की पहचान हुई थी. शनिवार को मिले 28 नए पॉजिटिव केसों में 7 पटना, 6 कैमूर, 5 बक्‍सर, 3 मुगेर, 2 रोहतास व आरा, सारण, वैशाली, अरवल और गया के एक-एक मरीज शामिल थे। कोरोना से 22 जिले अबतक प्रभावित हो चुके हैं। बिहार में 56 मरीज स्‍वस्‍थ हो अस्‍पताल से घर लौट चुके हैं। जबकि दो लोगों की मौत हो गई है। जो मुंगेर और वैशाली जिले के रहने वाले थे।


उधर, देश में जानलेवा कोरोना वायरस संकट और लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम के माध्यम से देश को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा है कि आज पूरा देश कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई लड़ रहा है। सबका एक ही लक्ष्य है कि कोरोना को हराना है। उन्होंने कहा कि भारत जैसा विशाल देश जो विकास के लिए प्रयत्नशील है, आज वह गरीबों के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है। हर कोई अपने सामर्थ्य के हिसाब से इस लड़ाई को लड़ रहा है। कोई अपनी पूरी पेंशन, पुरस्कार राशि को पीएम केयर्स में जमा करा रहा है। कोई खेत की सारी सब्जियां दान दे रहा है, कोई मास्क बना रहा है,कहीं मजदूर भाई-बहन क्वारंटीन में स्कूल की रंगाई-पुताई कर रहे हैं।


पीएम मोदी ने आगे कहा कि डॉक्टर हों, सफाईकर्मी हों, अन्य सेवा करने वाले लोग हों। इतना ही नहीं हमारी पुलिस-व्यवस्था को लेकर भी आम लोगों की सोच में काफ़ी बदलाव हुआ है। हमारे पुलिसकर्मी ग़रीबों, ज़रुरतमंदो को खाना पंहुचा रहे हैं और दवा पंहुचा रहे हैं।


3 संक्रमित उपचार के बाद ठीक हुए

 सचिन कुमार


मुजफ्फरनगर। देश के साथ-साथ जनपद में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढऩे वाली खबर के बीच आज एक अच्छी खबर भी जनपद के लिये आई है, जिसमें तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज उपचार के बाद बिल्कुल ठीक हो गये है और उन्हें उनके घरों को भेजने की तैयारी जिला प्रशासन ने कर दी है।
जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि जनपद में अभी तक 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज है, जबकि सिसौली निवासी महिला पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर पहुंच चुकी है, जिसे 14 दिनों के लिये क्वांरटीन में रखा गया है। आज शाम तक कुल 21 मरीज कोरोना संक्रमित शेष थे, लेकिन देर शाम आई रिपोर्ट के बाद तीन संक्रमित मरीजों को पूरी तरह से ठीक पाया गया। उन्हें शीघ्र ही उनके घरों को भेजने की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। उपचार के बाद ठीक हुए तीनों कोरोना संक्रमित मरीजों को अब 14 दिन के लिये उनके घरों में क्वारंटीन कर दिया जायेगा।


 


शराब की दुकान का स्टॉक कम, सीज

पियूष मिश्रा


अयोध्या। शराब की दुकान में स्टाक चेक करने के अभियान के अनतर्गत शहर की एक दुकान में स्टाक में अन्तर पाया गया। दुकान में 10 फुल बोतल में,12 हाफ 32 कवाटर में अन्तर पाया गया । अलका टावर के सामने रिकाबगंज शराब की दुकान की सीज कर दी गई है। दुकान सुरेन्द् के नाम पर छूटी थी। जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है।


अयोध्या।जिला प्रशासन ने ईंट भट्टों से ईंटे बेचे जाने की इज़ाजत दे दे है। लॉकडाउन के दौरान आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने व रोज़गार उपलब्ध कराने हेतु निर्माण की गतिविधियों को क्रमशः प्रारम्भ करने हेतु ईंट भट्ठों से ईंटों की बिक्री की अनुमति दी गई है। लेकिनसोशल डिस्टेंसिंग तथा कोरोना से बचाव के उपाय करना भट्ट स्वामियों को आवश्यक होगा।


इसके अलावा, जनपद की सभी शराब की दुकानों का स्टॉक चेक होगा । जिला प्रशासन ने इसके लिये कार्रवाई शुरू कर दी है। स्टॉक में डिफरेंस पाए जाने पर शराब की दुकानें सीज की जाएगी ।रिकबगंज के शराब की दुकान से इस अभियान की शुरूआत हो गई है। सिटी मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश व सीओ सिटी अरविंद चौरसिया आबकारी विभाग के साथ स्टॉक चेक कर रहे हैं।


सड़क दुर्घटना में घायल मरीज का इलाज होगा

सड़क दुर्घटना में घायल मरीज का इलाज होगा  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले मरीजों के लिए राहत की खबर है। केंद्री...