राणा ओबरॉय
चंडीगढ़। कोरोना वायरस के पंजाब में 11 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में ऐसे मरीजों की संख्या बढ़कर 298 हो गयी। जानकारी के अनुसार नए मामलों में छह पटियाला से हैं जबकि मनसा में दो और जालंधर, लुधियाना तथा अमृतसर से एक-एक मामला सामने आया है। राज्य में अब भी 211 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इसमें कहा गया है कि चार मरीज इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं। इन मरीजों में दो जालंधर से और एक-एक मरीज संगरूर तथा होशियारपुर से हैं।
बुलेटिन के अनुसार राज्य के कुल कोरोना वायरस मामलों में से करीब 69 प्रतिशत मोहाली, जालंधर, पटियाला और पठानकोट में है. मोहाली और जालंधर जिलों में 63-63 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा, पटियाला में 55, पठानकोट में 24, एसबीएस नगर में 19, लुधियाना में 17, अमृतसर में 14, मनसा में 13, होशियारपुर में सात, मोगा में चार मामले सामने आए हैं। शेष मामले रूपनगर, संगरूर, कपूरथला, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब और बरनाला आदि जिलों से हैं, बुलेटिन में कहा गया कि एक मरीज गंभीर स्थिति में वेंटिलेटर पर है।
पंजाब में अब तक इस बीमारी के कारण 17 लोगों की मौत हुई हैं और 70 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। अब तक कुल 10,611 नमूने जांच के लिए गए हैं, जिनमें से 2,003 की रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। इस बीच, चंडीगढ़ में कोई नया मामला सामने नहीं आया और एक मरीज को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।