शनिवार, 25 अप्रैल 2020

घर में मिले पांच शव, फैली सनसनी

2 बच्चों, दो महिलाओं और एक पुरुष शामिल



एटा। पूरे देश में लागू लॉकडाउन के चलते हर कोई अपने घर में बंद है और सड़कों पर बहुत कम गतिविधियां देखी जा रही हैं। उत्तर प्रदेश के एटा में लॉकडाउन के दौरान आज शनिवार को एक घर में एक ही परिवार के 5 सदस्यों के शवमिले हैं। घटना सामने आने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घर में मिले पाँच लोगोंं के शवों में दो बच्चे और दो महिलाओं के शव शामिल हैं। बताया जा रहा है कि 2 बच्चों, दो महिलाओं और एक पुरुष का शव बंद मकान में मिला है।


सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गेट तोड़ कर शव निकाला है। वहीं फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम मौके पर मौजूद है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक हत्या की आशंका की तरफ जांच की जा रही है। घटना थाना कोतवाली नगर के श्रंगार नगर कालोनी की है। जहां रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी के घर में 2 मासूम बच्चों सहित 5 लोगों के शव घर में मिले है। एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। मृतकों में 78 वर्षीय राजेश्वर प्रसाद पचौरी स्वास्थ्य विभाग से रिटायर्ड व उनकी पुत्र वधु 35 वर्षीय दिव्या पचौरी व मृतक दिव्या की बहन 24 वर्षीय बुलबुल व 10 वर्षीय आयुष बेटा व दूसरा बेटा 1 साल का है। पुलिस ने सभी पांच शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। मौत के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।


लापरवाहीः फुटपाथ पर खड़े संक्रमित

फुटपाथ पर खड़े होकर अस्पताल में भर्ती होने का इंतज़ार कर रहे 69 कोरोना मरीज कैमरे में कैद- लापरवाही



लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीजों के साथ बड़ी लापरवाही का मामले सामने आया है. यह मामला यूपी के इटावा जिले का है। कोरोना संक्रमित 69 मरीजों को बृहस्पतिवार सुबह इटावा के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के बाहर एक घंटे तक फुटफाथ पर इंतजार करना पड़ा। इन मरीजों को यहां भर्ती करने के लिए भेजा गया था। कहा जा रहा है कि मरीजों को भर्ती करने को लेकर डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ में विवाद होना इसकी वजह रही।


कोरोना के इन मरीजों को आगरा (Agra) से सैफई के सरकारी अस्पताल में भर्ती करने के लिए भेजा गया था। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि बस के साथ एस्कॉर्ट टीम भेजी गई थी। इस घटना का वीडियो सामने आया है। जिसमें मरीजों को अस्पताल के गेट के बाहर बैठे हुए देखा गया. अस्पताल का गेट बंद था। एक अन्य वीडियो में दिखाई दे रहा है कि इस वक्त दो पुलिसकर्मी मरीजों को उचित दूरी बनाए रखने के लिए निर्देश दे रहे हैं।


बनियान पहन कर कोर्ट पहुंचा वकील

नई दिल्ली। देशव्यापी लॉकडाउन और कोरोना से बचाव के उपायों के तहत अधिकतर लोग वर्क फ्रॉम होम से काम कर रहे हैं। ऐसे में देशभर की अदालतों में भी सुनकाई के समय को कम कर दिया गया है। आवश्यक मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जा रही है। लेकिन ऐसी ही एक सुनवाई के दौरान अजीबोगरीब मामला सामने आया जब, वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुनवाई के दौरान वकील जज के सामने खाली बनियान पहनकर सामने आ गया।


ये पूरा मामला राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर बेंच का है। यहां एक वकील यूनिफॉर्म की जगह बनियान पहनकर ही मामले की सुनवाई के लिए कैमरे के सामने बैठ गया। फिर क्या था, वकील को इस हालत में देख जज साहब को काफी गुस्सा आया और उन्होंने सुनवाई करने से ही मना कर दिया।सुनवाई कर रहे जज संजीव प्रकाश शर्मा ने अब इस मामले की सुनवाई 5 मई को करने का आदेश दिया है।


बाहर आना चाहता है 'रेपिस्ट बाबा'

चंडीगढ़/दिल्ली। अपनी काली करतूतों के लिए बदनाम बाबा और डेरा सच्चा सौदा के स्वयंभू प्रमुख गुरमीत राम रहीम का जेल की सलाखों से बाहर आने का सपना एक बार फिर से टूट गया है। बाबा फिर से जेल से बाहर आने की तिकड़म में सफल नहीं हुआ।
दरअसल, कोरोना संकट की आड़ लेकर राम रहीम जेल से बाहर आना चाहता था। उसने कोर्ट में कोरोना संकट और मां की बीमारी का हवाला देते हुए अपनी मां नसीब कौर से खुद को पैरोल देने के लिए आवेदन किया था, जिसमें कोरोना से खतरा और मां की बीमारी का हवाला देते हुए पैरोल देने की मांग की थी। सुनारिया जेल प्रशासन से होते हुए पैरोल की अर्जी सरकार तक पहुंची। सरकार ने शुक्रवार को जेल प्रशासन की ओर से आए राम रहीम की मां के आवेदन को खारिज कर दिया है।
हरियाणा के रोहतक जिले की सुनारिया जेल में बंद बलात्कारी बाबा गुरमीत राम रहीम जेल से बाहर आने के लिए लगातार तिकड़म करता रहा है। अब सरकार के फैसले से डेरा प्रमुख का सपना फिर टूट गया है, क्योंकि इससे पहले भी वह जेल से बाहर आने के लिए कई बार पैरोल की मांग कर चुका है। राम रहीम तीन सप्ताह की पैरोल चाहता था लेकिन सरकार ने इस बार भी उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया।


किंग जोंग का स्वास्थ्य बना रहस्य

प्येंगयेंग। उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग के स्वास्थ्य को लेकर बना रहस्य कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अमेरिका और साउथ कोरिया सहित दुनिया के कई देशों की मीडिया रिपोर्ट्स में किम जोंग के खराब स्वास्थ्य को लेकर कई तरह के दावे किए गए थे। इसी बीच चीन ने अपने डॉक्टरों की एक टीम उत्तर कोरिया भेजी है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के बीमार होने की खबरों के बीच चीन से डॉक्टरों की एक टीम कोरिया भेजी गई है। रॉयटर्स ने यह खबर अपने सूत्रों के हवाले से दी है।


रिपोर्ट में बताया गया कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के इंटरनेशनल लायजन डिपार्टमेंट के एक सीनियर नेता के नेतृत्व में बीजिंग से उत्तर कोरिया के लिए यह टीम निकल चुकी है। हालांकि शासक के स्वास्थ्य के बारे में अंदर की खबर नहीं मिल पाई है। अब यह देखना होगा कि मेडिकल टीम के पहुंचने के बाद वहां से क्या पता चलता है। उधर चीन के विदेश मंत्रालय ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। समाचार एजेंसी के अनुरोध पर भी मंत्रालय की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। इससे पहले सियोल स्थित एक वेबसाइट के हवाले से यह बताया गया था कि किम जोंग उन की सेहत ठीक नहीं है, हालांकि तब भी उनकी सेहत के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी गई थी।


रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्डियोवस्क्यूर डिजीज के कारण किम जोंग का लंबे समय से इलाज चल रहा था। इसके बाद उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई। इसे लेकर हाल ही में साउथ कोरिया और अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स में दो तरह के दावे किए गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स में अमेरिकी खुफिया सूत्रों के हवाले से लिखा, ‘किम जोंग या तो कोमा में हैं या फिर ब्रेन डेड हो गए हैं।’ वहीं साउथ कोरिया के खुफिया सूत्रों के हवाले से मीडिया ने लिखा, ‘किम जोंग की हार्ट सर्जरी चल रही थी। फिलहाल उनकी गंभीर हालत के बारे में किसी को जानकारी नहीं है।’दक्षिण कोरिया की प्रमुख वेबसाइट डेली एनके ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि किम जोंग उन को 12 अप्रैल को कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम प्रोसिजर दिया गया। न्यूज साइट के मुताबिक, किम को स्मोकिंग, मोटापे और ज्यादा काम करने की वजह से कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम पर रखा गया था. अब ह्यांगसान काउंटी के एक विला में उनका इलाज किया जा रहा है। किम जोंग की खराब सेहत को लेकर फैली अफवाहों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी मंगलवार को व्हाइट हाउस समाचार सम्मेलन में कहा कि मैं आशा करता हूं कि किम ठीक होंगे। ट्रंप ने कहा, ‘मेरा किम जोंग के साथ बहुत अच्छा संबंध रहा है और मैं उनको अच्छा करते देखना चाहूंगा। हम जरूर देखना चाहेंगे कि वह कैसे हैं। फिलहाल ऐसी रिपोर्ट के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है।’


इससे पहले दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति भवन (ब्लू हाउस) ने रॉयटर्स के हवाले से बताया कि 36 साल के किम जोंग के स्वास्थ्य को लेकर उत्तर कोरिया से कोई असामान्य संकेत नहीं मिला है। ऐसे में किम जोंग के स्वास्थ्य को लेकर अटकलें लगाना सही नहीं है। मालूम हो कि किम जोंग को आखिरी बार 12 अप्रैल को देखा गया था। इतना ही नहीं, 15 अप्रैल को वह अपने दादाजी और उत्तर कोरिया के संस्थापक किम इल सुंग के जन्मदिन पर हुए भव्य समारोह में भी नजर नहीं आए थे।


लॉक डाउन में धीरे-धीरे छूट मिलेगी

नई दिल्ली। कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए देशभर में लगाए गए लॉकडाउन का एक महीना पूरा हो गया है। केंद्र सरकार धीरे-धीरे इसमें छूट दे रही है। इसी कड़ी में गृह मंत्रालय ने शुक्रवार देर रात एक आदेश जारी कर शनिवार से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में रजिस्टर्ड दुकानों को कुछ शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दे दी। यह छूट सिर्फ उन्हीं दुकानों को मिलेगी, जो नगर निगमों और नगरपालिकाओं की सीमा में नहीं आती। शहरी क्षेत्र में शॉपिंग मॉल्स और कॉम्प्लेक्स अभी नहीं खुलेंगे। हालांकि, नगर निगमों और नगरपालिकाओं की सीमा में आने वाले रेजिडेन्शियल कॉम्प्लेक्स और आस-पड़ोस की सभी दुकानें खुलेंगी। गृह मंत्रालय ने अपने आदेश में कुछ शर्तें भी जोड़ी हैं। इसके मुताबिक, सभी दुकानें संबंधित राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों के स्थापना अधिनियम के तहत रजिस्‍टर्ड होनी चाहिए। इन दुकानों में अधिकतम 50 फीसदी स्‍टाफ को ही काम करने की छूट होगी।


 अब दूध, फल, राशन जैसे जरूरी सामान के अलावा गैर जरूरी सामान की दुकानें भी खुल सकेंगी। हालांकि, इसके लिए सरकार ने कुछ शर्तें रखीं हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा। किसी भी दुकान में 50 फीसदी से ज्यादा स्टाफ काम नहीं कर सकेगा। सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। केंद्र शासित प्रदेश या राज्य के स्थापना अधिनियम के तहत इन दुकानों का पंजीकृत होनी जरूरी है। शहरी सीमा से बाहर ही मार्केट कॉम्प्लेक्स खुल सकेंगे। शहर के अन्दर बाजार में दुकानें और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को खोलने की इजाजत नहीं है। शहरी सीमा से मतलब नगर निगम या नगरपालिका के अधीन आने वाला क्षेत्र है। सिंगल दुकानें, आस-पड़ोस और रेजिडेन्शियल कॉम्प्लेक्स में मौजूद दुकानें भी खुल सकेंगी। नगर निगम और नगरपालिका की सीमा में आने वाली किसी कॉलोनी, रहवासी क्षेत्र के आस-पास स्थित दुकानों को खोलने की छूट होगी। हालांकि, नगरीय निकाय सीमा के दायरे में स्थित बाजार की दुकानें 3 मई तक बंद रहेंगी। ये सेवाएं जो जनता कर्फ्यू से लेकर 3 मई तक चालू रहेंगी कुछ सेवाएं जनता कर्फ्यू यानी 22 मार्च से लेकर लॉकडाउन के दूसरे चरण के खत्म होने तक चालू रहेंगी। इसमें बैंक, पेट्रोल पंप के अलावा और जरूरी सेवाएं शामिल हैं।


सर्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सावधानी बरतेंं, सतर्क रहें।


कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई

कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्...