शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

अमेरिकाः 24 घंटे में 3176 की मौत

वाशिंगटन। अमेरिका में कोरोना वायरस ने करीब 50 हजार लोगों की जान ले लही है। वहीं, एक दिन में कोरोना से 3176 लोगों की मौत से गुरुवार का दिन अमेरिका के लिए सबसे घातक बन गया। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में अमेरिका में कोरोना वायरस ने 3176 लोगों की जिंदगियां छीन ली हैं। 


बाल्टीमोर स्थित जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक करीब 49,759 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 866,646 के कन्फर्म केस आ चुके हैं। गुरुवार को कोरोना वायरस के 26,971 मामलों की पुष्टि हुई। बता दें कि अमेरिका में मौत का आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ रहा है।


कोरोना के चलते क्रिकेट टूर्नामेंटस रद्द

लंदन। कोरोना वायरस के कारण अभी तक कई क्रिकेट टूर्नामेंट रद्द किए जा चुके हैं। इस वायरस के बढ़ते असर को देखते हुए ही इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड में सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियों को पहले 28 मई तक के लिए स्थगित कर दिया था। वहीं अब बोर्ड ने फैसला लेते हुए इसे 1 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है। इस कारण से भारतीय महिला टीम का इंग्लैंड दौरा भी स्थगित हो गया है।


इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को कहा कि जुलाई-सितंबर के बीच होने वाले अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों को आगे पुनर्निर्धारित करने का प्रयास किया जाएगा और इसमें वेस्टइंडीज का इंग्लैंड दौरा भी शामिल है। इतना ही नहीं भारतीय महिला टीम के खिलाफ होने वाली दो वनडे और चार टी20 मैचों की सीरीज को भी आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है। साथ ही 20-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट को भी जितना ज्यादा हो सके उतना आगे बढ़ा दिया गया है। वहीं जून में होने वाले सभी मैचों को भी आगे के लिए बढ़ा दिया गया है।


फ्रांसः लक्षण कम, फिर भी संक्रमण

फ्रांस के रिसर्चर्स ने ट्रायल की मांगी अनुमति
फ्रांस में कोरोना से 21 हजार से ज्यादा की मौत


पेरिस। फ्रांस में हुई एक ताजा रिसर्च के मुताबिक, निकोटीन  लोगों को कोरोनोवायरस से बचा सकता है. पेरिस के एक शीर्ष अस्पताल के शोधकर्ताओं ने 343 कोरोनोवायरस रोगियों की जांच की, जिसमें से 139 लोगों में बीमारी के हल्के लक्षण देखने को मिले थे। रिसर्च टीम में शामिल जाहिर अमौरा ने बताया कि इनमें से सिर्फ पांच फीसदी लोग धूम्रपान करते थे। पिछले महीने इंग्लैंड के एक जर्नल में छपी रिसर्च के अनुसार, चीन में कोरोना की चपेट में आए 1000 लोगों में 12.6 फीसदी लोग धूम्रपान करते थे। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, चीन के मरीजों की अनुमानित जनसंख्या के मुकाबले धूम्रपान करने वालों की संख्या कम है। रिसर्च के अनुसार, निकोटीन वायरस को कोशिकाओं में पहुंचने से रोक सकता है, इसलिए वह इसे शरीर में फैलने से रोकता है। रिसर्चर्स को अब फ्रांस के स्वास्थ्य विभाग से इसके क्लिनिकल ट्रायल के लिए अनुमति मिलने का इंतजार है। वह लोग पेरिस के पिटी सलपेट्रिअर अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों पर निकोटीन पैच का इस्तेमाल करने की योजना बना रहे हैं, जहां से इस रिसर्च की शुरूआत हुई थी। वह देखना चाहते हैं कि क्या यह पैच स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना के संपर्क में आने से बचा रहे हैं। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों के शरीर पर भी इन पैच का इस्तेमाल करने की मांग की है ताकि वह इसके नतीजों को बारीकी से जान सकें। रिसर्चर्स ने साफ किया है कि उनकी रिसर्च का मकसद लोगों को धूम्रपान करने के लिए प्रोत्साहित करना हरगिज नहीं है। सिगरेट में पाया जाने वाला निकोटीन कोरोनावायरस से लड़ सकता है लेकिन निकोटीन शरीर को भी नुकसान पहुंचाता है।


कोटा में फंसे छात्र हुए असम रवाना

जयपुर/गुवाहाटी। उर्सला पेशे से एक साइंटिस्ट हैं और स्विट्जरलैंड में रहती हैं। ऐसे में उन्हें रिसर्च के काम से अपने देश वापिस लौटना था। इसके लिए उनकी ओर से सरकार से संपर्क साधा गया। इस पर निदेशक नागरिक उड्‌डयन डीजीसीए ने इसके लिए इजाजत दी। इजाजत मिलने पर वियना से स्पेशल चार्टर विमान अरेंज किया गया जो उर्सला लेकर रवाना हो गया। उधर गुवाहाटी से एक चार्टर विमान भी जयपुर पहुंचा। इसमें असम पुलिस के 10 अधिकारी और जवान विमान से आए हैं। ये लोग यहां से सड़क मार्ग से कोटा रवाना हो गए। ये लोग कोटा में फंसे असम के कोचिंग छात्रों को लेकर सड़क मार्ग से असम रवाना होंगे।


चीन पर आरोप, किंम जोंग ने बोला झूठ

बीजिंग/ प्योंगयांग। चीन पर आरोप लग रहे हैं कि उसने कोरोना वायरस के फैलने की जानकारी पूरी दुनिया से छिपाई है, वहीं उसके पड़ोसी देश कोरिया ने अपने यहां एक भी केस नहीं होने का दावा कर रखा है। इस बीच अधिकारियों का कहना है कि दरअसल, कोरिया दुनिया के सामने चीन की पोल खुलने से बचाने के लिए ऐसा कह रहा है।


उत्तर कोरिया की सरकार में सीनियर अधिकारी रह चुके किम म्योन्ग के मुताबिक कोरिया का दावा बोगस है कि देश में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है। यहां तक कि उन्होंने यह भी कहा कि असल संख्या कल्पना के बाहर है। उनके मुताबिक चीन यह साबित नहीं होने देना चाहता कि वायरस चीन से निकला था। अगर कोरिया अपने यहां कोरोना के आंकड़े जारी कर देता है तो चीन के इस दावे की पोल खुलने की नौबत आ जाएगी।


द. कोरियाः फुटबॉल सत्र 8 मई से शुरू

सियोल। दक्षिण कोरिया में के लीग ने शुक्रवार को ऐलान किया कि फुटबॉल सत्र अब आठ मई से शुरू होगा जिससे खिलाड़ियों, कोचों और प्रशंसकों को कोरोना वायरस महामारी के चलते नये नियम समझने के लिये दो सप्ताह का समय मिल जायेगा। पहले मैच में जियोंबुक मोटर्स का सामना सुवोन ब्लूविंग्स से होगा। यह मैच पहले 29 फरवरी को खेला जाना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन के चलते खेल बंद हो गए थे। हाल ही में खिलाड़ी अभ्यास पर लौटे हैं। दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 10700 मामले आये हैं और 240 मौते हो चुकी हैं। इस सप्ताह नये मामले एकल अंक में आये हैं। लीग में खिलाड़ियों के लिये मैदान के भीतर और बाहर सामाजिक दूरी बनाये रखने के कड़े निर्देश होंगे। खिलाड़ी हाथ नहीं मिलायेंगे और साथियों या अधिकारियों से बात भी नहीं करेंगे। इसका सत्र से पूर्व मैच पांच मई को दर्शकों के बिना खेले जाने की उम्मीद है।


विश्‍व संगठन वायरस कम करने में नाकाम

तेहरान/वाशिंगटन। एक तरफ जहां पूरी दुनिया कोविड-19 से जंग लड़ रही है वहीं दूसरी तरफ अमेरिका और ईरान एक बार फिर से अपने तीखी बयानबाजी से पूरी दुनिया का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। ये हाल तब है जब दोनों ही देश अपने यहां पर जारी कोरोना वायरस के प्रकोप को कम कर पाने में अब तक नाकाम रहे हैं। इसके अलावा विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन बार-बार सभी देशों से मिलकर कोविड-19 के खिलाफ काम करने की अपील कर रहा है।


आपको बता दें कि इन दोनों के बीच कई वर्षों से ही तनातनी का दौर जारी है। वर्ष 2015 में तत्‍कालीन अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने यूरोपीय देशों की मौजूदगी में ईरान से परमाणु डील की थी। इसको उस वक्‍त दोनों देशों की शांति प्रक्रिया में मील का पत्‍थर बताया गया था। लेकिन मई 2018 में राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने इस डील को अमेरिका के लिए बेकार बताते हुए खत्‍म कर दिया था। इसके बाद 2019 में ईरान ने भी इस डील से खुद को अलग कर लिया था।


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...