नई दिल्ली/ बीजिंग। चीन ने भारत को मेडिकल सप्लाई भेजने के लिए ग्रीन चैनल को ओपन कर दिया है। इसका मतलब अब भारत के कार्गो प्लेन मेडिकल आपूर्ति लेकर आ सकेंगे। इस मेडिकल सप्लाई में पीपीई, वेंटिलेटर और टेस्टिंग किट शामिल हैं। भारत ने इससे पहले भी चीन से पीपीई किट का आयात किया है।
भारत में चीनी राजदूत सन वीडॉन्ग ने शुक्रवार को ट्वीट किया, 'चीन ने महामारी के दौरान इंडियन एयर कार्गो के लिए ग्रीन चैनल को खोल दिया है और मेडिकल सप्लाई से भरे 35 कार्गो प्लेन को मंजूरी दी गई है जो कि जरूरत के वक्त भारत पीपीई, वेंटिलेटर और टेस्टिंग किट लेकर जाएंगे। हम कोविड19 महामारी से लड़ाई में भारत का साथ देना जारी रखेंगे।
शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020
भारत को सप्लाई, ग्रीन चैनल ओपन
कोरोना मरीजों के गुर्दो में खून जमा
न्यूयॉर्क। कोरोना वायरस जुड़ी एक नई खबर ने डॉक्टरों को चिंता में डाल दिया है। यह वायरस अब मरीजों के शरीर के खून को जमा दे रहा है। अमेरिका के न्यूयॉर्क के माउंट सिनाई हॉस्पिटल में नेफ्रोलॉजिस्टों को पता चला है कि वायरस के कारण कोरोना मरीजों के गुर्दे में भी खून जम रहा है। इसकी वजह से दिल का दौरा पड़ने की घटनाओं में वृद्धि हुई है।
माउंट सिनाई हॉस्पिटल के डॉक्टर जे. मोक्को ने बताया कि यह काफी हैरानी की बात है कि कैसे यह बीमारी खून को जमा रही है। उन्होंने कहा कि कई मामलों में ऐसा हुआ है कि दिल का दौरा कम उम्र के लोगों को पड़ा है। मार्च के तीन हफ्तों में ही डॉक्टर मोक्को ने मस्तिष्क में खून ब्लॉकेज के साथ 32 ऐसे मरीजों को देखा है, जिन्हें दिल का दौरा पड़ा है। हैरानी की बात यह रही कि 32 में से आधे मरीज कोरोना वायरस से पॉजिटिव निकले। उधर, चीन में एक मरीज के ठीक होने के 70 दिन बाद उसे फिर से कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। इससे चीन में चिंता बढ़ गई है। कभी कोरोना के केंद्र रहे वुहान में मामला 50 साल के शख्स का है जिसे कोरोना के लक्षण मिलने पर शुरू में क्वारंटीन हब में रखा गया। इसका दो अलग-अलग अस्पतालों में इलाज हुआ। इलाज में रिपोर्ट निगेटिव आई तो उसे अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया।
जनपद में मात्र 4 घंटे खुलेगी मंडियां
विजय भाटी
ग़ाज़ियाबाद। कोरोना वायरस की वजह से पुराना बस अड्डा स्थित सब्जी मंडी को महज 4 घंटे खोलने का निर्णय लिया गया है। कोरोना वायरस के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पर्याप्त मात्रा में ध्यान रखा जाए इसी को लेकर अब पुराना बस अड्डा की सब्जी मंडी आज दोपहर 2 बजे तक ही खुली,
कल यानी बुधवार को ही मंडी समिति ने ऐलान करा दिया था की वीरवार यानी आज से सभी मंडी दोपहर 2 बजे तक ही खुलेगी। जानकारी के अनुसार पुराना बस अड्डा सब्जी मंडी में लोक डाउन के बावजूद लोग बड़ी तादात में पहुंच रहे थे जिसके चलते लॉक डाउन का पूर्ण रूप से पालन नहीं किया जा रहा था, जिससे खतरा बना हुआ था, कहीं सब्जी मंडी में आने वाले लोग कोरोना से संक्रमित ना हो जाएं।यही कारण है कि 23 अप्रैल से सब्जी मंडी केवल दोपहर 2 बजे तक ही खुलेगी,और इस दौरान सामाजिक दूरी का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा।
आदेश तोड़ने पर 10 स्कूलों को नोटिस
ग़ाज़ियाबाद। पूरे देश में लॉक डाउन के बावजूद स्कूलों द्वारा अभिभावकों से फीस मांगने के मामले में जिलाधिकारी गाजियाबाद ने फीस नही मांगने का आदेश जारी किया था। इसके बावजूद कुछ स्कूलों द्वारा फीस लगातार मांगी जा रही है। जिसके चलते जिला विद्यालय निरीक्षक ने 10 स्कूलों को नोटिस भेजकर 2 दिन में जवाब मांगा है। जवाब न मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव सचिन सोनी ने बताया कि ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन की शिकायत पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने दिल्ली पब्लिक स्कूल(डीपीएसजी)वसुंधरा,दिल्ली पब्लिक स्कूल इंदिरापुरम,दिल्ली पब्लिक स्कूल सिदार्थविहार,प्रेसिडियम स्कूल इंदिरापुरम,प्रेसिडियम स्कूल राजनगर एक्सट्रेशन,आधारशिला ग्लोबल वसुंधरा,श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय जी.टी रोड़,के.डी.बी कविनगर,अग्रेसन पब्लिक स्कूल वसुंधरा व जीडी गोयंका स्कूल इंदिरापुरम को नोटिस भेजा है। इस दौरान स्कूल प्रबंधकों से 2 दिन में जवाब मांगा है। सचिन सोनी ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा अधिनियम 2005 की धारा-51 के तहत जिला अधिकारी ने 6 अप्रैल 2020 को जनपद के सभी स्कूलों को लॉक डाउन अवधि में फ़ीस डिमांड न करने का नोटिस भेजा गया था।किंतु स्कूल प्रबंधकों की तरफ से लगातार पेरेंट्स को नोटिस भेज फ़ीस की डिमांड की जा रही है। जिसकी शिकायत ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवानी जैन,महासचिव सचिन सोनी ने 14 अप्रैल 2020 को जिला विद्यालय निरीक्षक से करते हुए उचित कार्यवाही की मांग की थी।जिसका संज्ञान लेते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्कूल निदेशक/प्रिंसिपल को नोटिस भेज कर आदेशित किया है कि विद्यालय में अध्यनरत किसी भी छात्र/छात्राओं को फ़ीस के लिए बाध्य न करे, और 2 दिन के अंदर नोटिस का जवाब उनके कार्यालय में दें अन्यथा वह इसकी पूरी जानकारी जिलाधिकारी को देंगे और फिर जो भी कार्यवाही होगी उसके लिए स्कूल प्रबंधन स्वयं जिम्मेदार होगा।
भ्रामकता पर मामला दर्ज कराने के निर्देश
गाजियाबाद। जनपद में कोरोना वायरस की रोकथाम एवं उपचार के उद्देश्य से बनाये गये अस्थाई कोरोनटाइन स्थलों में से कतिमय स्थलों का भ्रामक सूचनाएँ एवं वीडियो वायरल हुए हैं। जिनमें प्रशासन द्वारा वहाँ की गयी व्यवस्थाओं के संबंध में गलत एवं भ्रामक बाते की गयी हैं।
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने आज ऐसी भ्रामक वीडियो वायरल करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध सुंसगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराये जाने के निर्देश अपर जिलाधिकारी नगर को दिये हैं। वीडियो तैयार करने वालों के साथ- साथ उसे अग्रसित करने वालों की चेन भी तैयार की जा रही है, और उन्हें भी सह अभियुक्त बनाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये हैं।
दिल्लीः सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी
नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देशभर में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लगातार सरकार लोगों से अपील कर रही है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण फैलने के तरीकों और इनसे बचने के लिए भी लोगों को बताया जा रहा है। लेकिन इसके बावजूद दिल्ली के जहांगीर पुरी के एफ ब्लॉक में जो हुआ उसने प्रशासन के साथ ही सरकार के भी पसीने छुड़ा दिए हैं। सरकारी की ओर से लॉकडाउन के चलते फंसे प्रवासी मजदूरों और जरूरत मंद लोगों के लिए खाने का इंतजाम किया गया था।
इस दौरान सैकड़ाें की संख्या में लोगों की भीड़ लग गई।हालात ये हो गए कि जैसे ही गेट खोला गया और पंक्ति में रहने के लिए कहा गया लोगों का हुजूम टूट पड़ा। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।हालांकि बताया जा रहा है कि ये घटना कुछ दिन पहले ही हुई थी। घायल हुए कुछ बच्चेः इस दौरान बड़ी संख्या में भीड़ के साथ बच्चे भी मौजूद थे।जैसे ही खाने को बांटने के लिए गेट खोले गए लोगों ने भागना शुरू किया।इस दौरान कई बच्चे गिर गए और लोगों के पैरों तले दबे।कुछ घायल भी हो गए।भीड़ को रोकने की भी कोशिश की गई लेकिन लोग नहीं रुके। अफवाह थी कि खाना खत्म हो रहा हैः जानकारी के अनुसार लोगों के बीच अचानक ये अफवाह फैल गई कि सरकार की ओर से दिया जाने वाला खाना खत्म होने जा रहा है जिसके बाद लोगों का सब्र टूट गया। इस बात की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने एक अधिकारी को मौके पर भेजा और हालात सुधारने को कहा। अब भी यही हालः सरकार की ओर से जिन सेंटरों पर मुफ्त में खाना दिया जा रहा है वहां पर हालात अभी भी वही हैं। बताया जा रहा है कि हर दिन इसी तरह लोगों की भीड़ जमा होती है और खाना पहले लेने के लिए इनमें भगदड़ मचती है। इन्हें काबू में करने का प्रयास किया जाता है लेकिन कम कर्मचारियों के होने के चलते ऐसा करना संभव नहीं हो पाता है।
रखवाली पर गये किसान की हत्या
खेत की रखवाली कर रहे किसान की हत्या
तिल्हापुर कौशाम्बी। पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में एक किसान की हत्या कर दी गयी है किसान खेत की रखवाली करने रात में नलकूप पर गया था जहाँ सोते समय चारपाई में ही उसकी हत्या कर दी गयी है किसान की हत्या के बाद खून से लथपथ चारपाई पर किसान का शव मिला है।
जानकारी के मुताबिक पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के फतेहपुर घाट निवासी किसान इंद्र नारायण पाण्डेय उम्र लगभग 65 वर्ष पुत्र रामचंद्र पाण्डेय बीती रात खेत मे लगे टियूबबेल पर सोने चले गए थे। सुबह नलकूप की चारपाई में उनका शव मिला है। हत्या की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी मृतक ट्यूबबेल में ही रहते सोते थे।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनंदन सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सीओ चायल डॉ कृष्ण गोपाल सिंह सहित कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है और घटना के कारण पर मृतक के परिजनों समेत ग्रामीणों से बात की थाना पुलिस ने किसान का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी के निर्देश पर हत्यारों की तलाश में पुलिस जुटी है खोजी कुत्ते से खोजबीन जारी है और पुलिस ने घटना की खोजबीन शुरू कर दी है। मृतक के तीन पुत्र मुन्नू पांडे 40 वर्ष रिंकू पांडे 30 साल विनय पांडे 28 वर्ष है जिनमे दो पुत्र गुजरात मे नौकरी करते है।
मदन केशरवानी
डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित
डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित भानु प्रताप उपाध्याय मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...