शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

दिल्लीः सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देशभर में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लगातार सरकार लोगों से अपील कर रही है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण फैलने के तरीकों और इनसे बचने के लिए भी लोगों को बताया जा रहा है। लेकिन इसके बावजूद दिल्ली के जहांगीर पुरी के एफ ब्लॉक में जो हुआ उसने प्रशासन के साथ ही सरकार के भी पसीने छुड़ा दिए हैं। सरकारी की ओर से लॉकडाउन के चलते फंसे प्रवासी मजदूरों और जरूरत मंद लोगों के लिए खाने का इंतजाम किया गया था।


इस दौरान सैकड़ाें की संख्या में लोगों की भीड़ लग गई।हालात ये हो गए कि जैसे ही गेट खोला गया और पंक्ति में रहने के लिए कहा गया लोगों का हुजूम टूट पड़ा। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।हालांकि बताया जा रहा है कि ये घटना कुछ दिन पहले ही हुई थी। घायल हुए कुछ बच्चेः इस दौरान बड़ी संख्या में भीड़ के साथ बच्चे भी मौजूद थे।जैसे ही खाने को बांटने के लिए गेट खोले गए लोगों ने भागना शुरू किया।इस दौरान कई बच्चे गिर गए और लोगों के पैरों तले दबे।कुछ घायल भी हो गए।भीड़ को रोकने की भी कोशिश की गई लेकिन लोग नहीं रुके। अफवाह थी कि खाना खत्म हो रहा हैः जानकारी के अनुसार लोगों के बीच अचानक ये अफवाह फैल गई कि सरकार की ओर से दिया जाने वाला खाना खत्म होने जा रहा है जिसके बाद लोगों का सब्र टूट गया। इस बात की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने एक अधिकारी को मौके पर भेजा और हालात सुधारने को कहा। अब भी यही हालः सरकार की ओर से जिन सेंटरों पर मुफ्त में खाना दिया जा रहा है वहां पर हालात अभी भी वही हैं। बताया जा रहा है कि हर दिन इसी तरह लोगों की भीड़ जमा होती है और खाना पहले लेने के लिए इनमें भगदड़ मचती है। इन्हें काबू में करने का प्रयास किया जाता है लेकिन कम कर्मचारियों के होने के चलते ऐसा करना संभव नहीं हो पाता है।


रखवाली पर गये किसान की हत्या

खेत की रखवाली कर रहे किसान की हत्या


तिल्हापुर कौशाम्बी। पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में एक किसान की हत्या कर दी गयी है किसान खेत की रखवाली करने रात में नलकूप पर गया था जहाँ सोते समय चारपाई में ही उसकी हत्या कर दी गयी है किसान की हत्या के बाद खून से लथपथ चारपाई पर किसान का शव मिला है।


जानकारी के मुताबिक पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के फतेहपुर घाट निवासी किसान इंद्र नारायण पाण्डेय उम्र लगभग 65 वर्ष पुत्र रामचंद्र पाण्डेय बीती रात खेत मे लगे टियूबबेल पर सोने चले गए थे। सुबह नलकूप की चारपाई में उनका शव मिला है। हत्या की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी मृतक ट्यूबबेल में ही रहते सोते थे। 


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनंदन सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सीओ चायल डॉ कृष्ण गोपाल सिंह सहित कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है और घटना के कारण पर मृतक के परिजनों समेत ग्रामीणों से बात की थाना पुलिस ने किसान का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी के निर्देश पर हत्यारों की तलाश में पुलिस जुटी है खोजी कुत्ते से खोजबीन जारी है और पुलिस ने घटना की खोजबीन शुरू कर दी है। मृतक के तीन पुत्र मुन्नू पांडे 40 वर्ष रिंकू पांडे 30 साल विनय पांडे 28 वर्ष है जिनमे दो पुत्र गुजरात मे नौकरी करते है।


मदन केशरवानी


काम करने का तरीका बदलाः मोदी

सरपंचों से बोले पीएम मोदी- कोरोना ने हम सभी के काम करने के तरीके को बदला


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर आज देशभर के सरपंचों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से बातचीत की और ई-ग्राम स्वराज पोर्टल एवं मोबाइल ऐप को लॉन्च किया।


पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना ने हम सभी के काम करने के तरीके को बहुत बदल दिया है। पहले हम किसी कार्यक्रम को आमने सामने रहकर करते थे। लेकिन आज वही कार्यक्रम वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से करना पड़ रहा है। आज इस कार्यक्रम में जुड़े सभी लोगों का मैं स्वागत करता हूं। देश में जारी बंद की वजह से और सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए आज प्रधानमंत्री विभिन्न प्रतिभागियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत कर रहे थे। एकीकृत पोर्टल पंचायती राज मंत्रालय की एक नई पहल है जो ग्राम पंचायतों को अपनी ग्राम पंचायत विकास योजना को तैयार करने और कायार्न्वित करने में मदद करती है।


महाराष्ट्र सीएम को ठेके खोलने की सलाह

मुंबई। महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के चीफ राज ठाकरे ने अपने चचेर भाई और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में राज ठाकरे ने सीएम उद्धव ठाकरे से कहा है कि राज्य में शराब की दुकानें खोल दी जाएं, जिससे राजस्व मिलता रहे और घाटा ना हो। इससे पहले राज ठाकरे ने कहा था कि लॉकडाउन के कारण राज्य का खजाना तेजी से खाली हो रहा है। मुख्यमंत्री कार्यालय को लिखी गई इस चिट्ठी में राज ठाकरे कहते हैं, 'शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति देने का मतलब यह नहीं है कि यह शराब पीने वालों की जरूरत पूरी करने की कोशिश है, बल्कि इसके जरिए मुश्किल वक्त में भी राजस्व जुटाया जा सकता है। जैसा ही अभी कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन में चल रहा है।


सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खुलें दुकानें:-


राज ठाकरे ने कहा है कि एक महीने पहले लॉकडाउन लागू होते ही शराब की दुकानें बंद की गई थीं। अब इन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खोला जा सकता है। इस समय राज्य सरकार को किसी नैतिक मुद्दे पर फंसने की बजाय मुश्किल वक्त में जरूरी फैसला लेना चाहिए।एमएनएस चीफ राज ठाकरे ने आगे लिखा है, 'मुश्किल का सामने करते हुए हल निकालने की जरूरत है। 3 मई तक चलने वाले लॉकडाउन के कारण राज्य का खजाना तेजी से खाली हो रहा है।' राज ठाकरे ने यह भी मांग की है कि होटल और किचन्स को अनुमति दी जाए कि वे भी सोशळ डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपना काम शुरू करें। इसके पीछे राज ठाकरे ने यह तर्क रखा है कि महाराष्ट्र का एक बड़ा तबका बाहर के खाने पर ही निर्भर है। उन्होंने कहा है कि इन सब गतिविधियों से राज्य सरकार की कमाई होगी। अच्छी खबर! 10 दिनों में नहीं आया कोरोना का एक भी केस, मुंबई के 9 इलाके कंटेनमेंट जोन से बाहर।


मुंबई का हाल बेहाल, लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले


आपको बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। सिर्फ मुंबई शहर में कोरोना के तीन हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और अभी भी हर दिन सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं। यही कारण है कि स्थिति पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र को प्लाज्मा तकनीकि से कोरोना के मरीजों के इलाज की टेस्टिंग करने की अनुमति भी दे दी है। महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों की संख्या 5652 हो चुकी है, जिसमें से कुल 269 लोगों की मौत भी हो चुकी है। वहीं, राज्य में अब तक कुल 779 लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं।


मोहाली में 63, पंजाब में 277 संक्रमित

मधुसूदन मिस्त्री की रिपोर्ट


मोहाली । सेक्टर-18 की 82 साल की बुजुर्ग की संपर्क में 28 लोगों की रिपोर्ट भी वीरवार को नेगेटिव आई है। बुजुर्ग दर्शना को पहले इलाज के लिए पंचकूला के लिए अलकेमिस्ट हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। जिन 28 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उसमें 82 साल की बुजुर्ग के परिवार के आठ सदस्य शामिल हैं। जबकि अस्पताल के स्टाफ और कांटेक्ट में आए बाकी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बुजुर्ग की हालत पहले से अब ठीक है। लेकिन उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। जिसके चलते ऑक्सीजन पर रखा गया है। चंडीगढ़ में कुल 27 मरीजों में से 14 ठीक हो चुके हैं। वहीं 13 लोगों का इलाज चल रहा है।पंजाब के फगवाड़ा की छह महीने की रितिका के संपर्क में पीजीआइ के 18 डॉक्टरों समेत कुल 54 लोग संपर्क में आए थे। वीरवार को इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इन लोगों में पीजीआइ के पीडियाट्रिक, रेडियोलॉजी और कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के 18 डॉक्टर शामिल थे। जबकि 15 नर्सिग ऑफिसर, 13 स्टाफ अटेंडेंट, दो फिजियोथेरेपिस्ट और छह एक्स रे व रेडियोलॉजी स्टाफ अटेंडेंट शामिल थे। इन सभी 54 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। दूसरी ओर कोरोना हॉटस्पॉट मोहाली में वीरवार को दो दिन के बाद कोरोना वायरस का एक और नया पॉजिटिव मामला सामने आया है। वीरवार को पीजीआई में रितिका ने कोरोना वायरस के चपेट में आने से दम तोड़ दिया था। बच्ची के पिता रामू और उनकी पत्नी के सैंपल बुधवार को जांच के लिए भेजे गए थे। बच्ची के मां-बाप की रिपोर्ट भी वीरवार दोपहर नेगेटिव आई है। जबकि बच्ची के नाना-नानी को होम क्वारंटाइन किया गया है। बच्ची की नानी और नाना की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। अब सवाल यह उठ रहा है कि मासूम बच्ची को आखिरकार कोरोना कैसे हुआ। बच्ची के पिता रामू का कहना है पीजीआइ के डॉक्टरों और नर्सिग स्टाफ से ही उसकी बच्ची को कोरोना हुआ है। इस मामले में पीजीआइ प्रशासन की ओर से जांच की जा रही है।


जिले में वीरवार को दो दिन के बाद कोरोना वायरस का एक और नया पॉजिटिव मामला सामने आया है। यह केस नयागांव के आदर्श नगर में रहने वाले 30 वर्षीय युवक का है। आदर्श नगर में 17 अप्रैल को पीजीआइ कर्मचारी में कोरोना मिला था जिसके बाद रविवार को उसके घर से चार सदस्य जिनमें उसकी 26 वर्षीय पत्नी, एक महीने की लड़की, 20 साल का साला व 60 साल की सास भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इनमें दो मरीजों को पीजीआइ व दो मरीजों को ज्ञान सागर अस्पताल में आइसोलेट किया गया है। जिस 30 वर्षीय युवक में कोरोना पाया गया है, वह भी नयागांव की उसी बिल्डिंग में रह रहा था जिसमें पीजीआइ कर्मचारी रहता है। उसके संपर्क में आने पर उसमें कोरोना मिला है। इस बिल्डिंग में कुल 40 कमरे हैं। इस समय 22 परिवार वहां मौजूद हैं जबकि 18 परिवार लॉकडाउन के बाद से अपने-अपने घरों में जा चुके हैं। वीरवार को कोरोना का एक नया मामला सामने आने के बाद अब मोहाली में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 63 तक पहुंच गई है। जबकि 14 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 47 मामले एक्टिव हैं जिनमें दो कोरोना मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। बता दें कि अब तक 1104 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं जबकि 45 की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।


राष्ट्रपति की पत्नी सील रही है 'मास्क'

नई दिल्ली। भारत की प्रथम महिला सविता कोविंद कोरोनावायरस से जंग में आगे आई हैं। वह खुद फेस मास्क सिल रही हैं। बीते बुधवार उन्होंने राष्ट्रपति भवन के शक्ति हाट में सिलाई मशीन पर बैठ खुद मास्क सिले। उनकी सादगी देख हर कोई उनसे प्रभावित हो गया। खुद कपड़े का बना लाल रंग का मास्क लगाए वह मास्क सिलती नजर आईं। यह मास्क दिल्ली के अलग-अलग शेल्टर होम भिजवाए जाएंगे। सविता कोविंद की इस पहल से उन्होंने संदेश दिया है कि हर कोई कोरोनावायरस से लड़ सकता है।


हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना से बचने के लिए लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, साथ ही वह भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने पर मास्क जरूर लगाएं। इस समय कोरोना से बचाव के लिए बाजार में तीन लेयर वाले सर्जिकल मास्क, N-95 मास्क व कपड़े के बने मास्क मिल रहे हैं। हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा था कि लोग कपड़े से बने मास्क का इस्तेमाल करें। पीएम खुद कई बार मुंह को गमछे से ढक सामने आ चुके हैं। पीएम मोदी ने कुछ दिनों पहले अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बीजेपी जिलाध्यक्ष से फोन पर बात की थी। इस दौरान पीएम ने उनसे कहा था कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को मास्क के बदले गमछे का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करें।


टीचर बनाने वाले पति की निर्मम हत्या

झज्जर। प्रेमी संग मिलकर अपने पति की हत्या करने के जुर्म में पुलिस में आरोपी महिला को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा ने इस मामले में जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे। जिस पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए एसआई नरेन्द्र सिंह प्रबन्धक थाना सदर दादरी द्वारा आरोपी जयवीर पुत्र दरियावसिंह वासी घसौला हाल वार्ड न0 17 चरखी दादरी को गिरफ्तार कर अदालत चरखी दादरी से दिनांक 25 अप्रैल तक पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।


पुलिस प्रवक्ता सुमित साॅगवान ने बताया कि अभियोग मे आगामी कार्यवाही करते हुए एसआई नरेन्द्र प्रबन्धक थाना सदर दादरी द्वारा अपने पति की हत्या करवाने की आरोपी मोनिका देवी पत्नि मृतक प्रदीप वासी चरखी पुत्री श्रीराम सिंह वासी छप्पार जिला झज्जर को गिरफतार करके गहनता से पुछताछ की गई। आरोपी मोनिका ने पुछताछ मे बताया कि जयवीर से करीब दो वर्ष पहले कुरूक्षेत्र मे बीएड करने के दौरान आपस मे दोस्ती हो गई थी। जिसका आरोपिता मोनिका के मृतक पति प्रदीप को शक होने पर प्रदीप मोनिका के साथ लडाई झगडा करने लग गया था। जिसके कारण दोनो ने आपस मे मिलकर प्रदीप को ठिकाने लगाने की ठान ली। दोनो की योजना के अनुसार दिनांक 10 अप्रैल को मोनिका ने अपने पति प्रदीप को जयवीर के घर भेज दिया व जयवीर को फोन से बता दिया जयवीर ने मोनिका के कहे अनुसार प्रदीप को जूस मे नींद की गोलिया पिलाकर व उसके बाद ईन्जैक्शन लगाकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी मोनिका को आज अदालत मे पेश किया गया जो अदालत द्वारा आरोपी को जिला जेल झज्जर में बन्द करने के आदेश दिए।


5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...