बिहार में 15 नए कोरोना पॉजिटिव केस, 197 पहुंचा आंकड़ा
अजय दीप चौहान
पटना। बिहार में कोरोना से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। एक साथ कुल 15 पॉजीटिव केस सामने आए हैं। यह सभी मुंगेर जिले के जमालपुर के सदर बाजार इलाके से जुड़े हुए हैं। सरकार की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया है कि जमालपुर सदर बाजार में 15 नए कोरोना वायरस मरीजों की पहचान हुई है। सूबे में यह आंकड़ा 197 हो गया है।
सदर बाजार इलाके से कोरोना के जो नए मरीज सामने आए हैं, उनमें 5 पुरुष और 10 महिलाएं शामिल हैं. जमालपुर के सदर बाजार इलाके में जिन पुरुष मरीजों की पहचान हुई है उनकी उम्र 14 साल, 18 साल, 30 साल के दो मरीज और 46 साल के एक पुरुष शामिल हैं। 10 महिलाओं में अलग-अलग आयु वर्ग के मरीज शामिल हैं। 10 साल की उम्र की दो बच्चियों के अलावे 12 साल की एक बच्ची भी पॉजिटिव पाई गई है। इसके अलावे 20 साल, 23 साल, 25 साल, 30 साल, 37 साल और 38 साल की महिलाएं इनफेक्टेड पाई गई हैं।