शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

जारीः शेयर बाजार में गिरावट दर्ज

नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ ही बंद हुआ है और सेंसेक्स व निफ्टी दोनों 1.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री से आई बुरी खबर ने फाइनेंस सेक्टर पर बुरा असर डाला जिसके असर से बाजार लुढ़के. वहीं बैंक निफ्टी की गिरावट ने भी बाजार को नीचे खींचा।


कैसे बंद हुआ बाजारः सेंसेक्स और निफ्टी 1.65 फीसदी से ज्यादा बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए हैं. बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 536 अंक यानी 1.68 फीसदी की गिरावट के साथ 31,327.22 पर बंद हुआ और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 159.50 अंक यानी 1.71 फीसदी की गिरावट के साथ 9154.40 पर जाकर बंद हुआ है।


फार्मा को छोड़ निफ्टी के सभी सेक्टोरियल इंडेक्स गिरे


आज फार्मा सेक्टर को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में गिरावट के लाल निशान में कारोबार बंद हुआ है. निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 3.84 फीसदी टूटकर बंद हुआ और पीएसयू बैंक इंडेक्स 3.70 फीसदी नीचे बंद हुआ है. निफ्टी प्राइवेट बैंक सेक्टर 3.42 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है।


आज के कारोबार की बड़ी बातें


आज सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ।


निफ्टी के 50 में से 39 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है।


बैंक निफ्टी के 12 में से 11 शेयरों में गिरावट पर कारोबार बंद हुआ है।


फार्मा और फर्टिलाइजर शेयरों की खरीदारी से बाजार को सहारा मिला है।


एनबीएफसी और बैंकिंग शेयरों की बड़ी गिरावट ने बाजार को नीचे खींचा है।


नेपाल को 23 टन दवाई की आपूर्ति

नई दिल्ली/ काठमांडू। भारत ने कोरोना महामारी के बीच नेपाल को 23 टन ज़रूरी दवाइयां भेजी हैं। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस मदद के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कहा है।


जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत-नेपाल के बीच ख़ास रिश्ता है और भारत कोविड-19 की लड़ाई में नेपाल के साथ खड़ा है। भारत ने जो दवाइयां भेजी उनमें 3.2 लाख पैरासिटामोल और 2.5 लाख हाइड्रोक्लोरोक्वीन की डोज शामिल है। कोरोना वायरस नेपाल में भी पहुंच चुका है। नेपाली स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार रात जारी आँकड़ों के मुताबिक़ नेपाल में 48 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। नेपाल के लिए राहत की बात ये है कि वहां अभी तक कोरोना वायरस से किसी की मौत नहीं हुई है और 10 लोग इलाज के बाद ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं।


716 क्विंटल गेहूं 24 अप्रैल तक खरीदें

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार रिपोर्टर


716 क्विंटल 15 अप्रैल से 24 अप्रैल तक खरीदा गया


हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद के लिए आवश्यक साइबर कैफे को सरकार द्वारा खोलने के आदेश पारित करने के बाद हमारी टीम द्वारा खरीद को लेकर मौका मुआयना किया गया।
आपको बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की गेहूं की फसल को 1925 रु प्रति कुंटल में खरीद के लिए जगह-जगह क्रय केंद्र खोले गए हैं परंतु इस दौरान कोरोनावायरस संक्रमण के चलते देश व प्रदेश में लगे लॉक डाउन में साइबर कैफे बंद होने के चलते किसान अपने गेहूं की फसल को क्रय केंद्र तक लेकर नहीं जा रहे थे सरकार ने इसी परेशानी को ध्यान में रख किसानों के हित में लोग डाउन के दौरान साइबर कैफे को लोग डाउन से बाहर कर दिया जिसके बाद आज गेहूं क्रय केंद्रों पर कुछ गेहूं की आवक दिखाई पड़ी।
 जब मंडी परिसर में बने गेहूं क्रय केंद्र पर उपस्थित कर्मी से बात की तो उसने बताया कि साइबर कैफे बंद होने के चलते गेहूं क्रय केंद्रों तक बहुत कमी के साथ आ रहा था परंतु अब कुछ मात्रा बढ़ गई है आज एक किसान द्वारा उनके केंद्र पर 37 क्विंटल गेहूं तोला गया है और इस क्रय केंद्र पर 15 अप्रैल से शुरू होने के चलते 24 अप्रैल तक कुल 716 क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है और यह अब खरीद कैस खुलने के कारण अब बढ़ने लगी है।


नगर पालिका में रोज सफाई-छिड़काव

कोरोना वायरस से बचाव के लिए कराया गया सैनिटाइजेशन


नगर पालिका परिषद द्वारा प्रतिदिन की जा रही सफाई और कराया जा रहा दवा का छिड़काव


फतेहपुर। कोरोना वायरस से बचाव के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा प्रतिदिन सैनिटाइजेशन का काम चालू है, नालियों और गलियों की सफाई की जाती है और दवा का छिड़काव लगातार कराया जा रहा है। नगर के विभिन्न स्थानों पर इसी के चलते कर्मचारियों ने सैनिटाइज किया। शुक्रवार को भी नगर पालिका परिषद द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए नगर के ललौली चौराहा ललौली रोड वार्ड नंबर 14 एवं वार्ड नंबर 17 में व्यापक रूप से दवा का छिड़काव करके सैनिटाइजेशन का काम किया गया रोड घर दुकान के बाहर सैनिटाइज किया गया इस संबंध में नगर पालिका परिषद के सफाई स्पेक्टर राजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लगातार सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में ललौली चौराहा ललौली रोड में व्यापक रूप से सैनिटाइज किया गया घरों के बाहर दुकानों के बाहर तथा रोड में दवा का छिड़काव हुआ इसके पहले नगर के विभिन्न वार्ड और मार्गों में भी सैनिटाइजेशन का काम किया जा चुका है यह कार लगातार चलता रहेगा।


बांग्लादेशः 127 मौतें, संक्रमित 4,186

ढाका। बांग्लादेश में सैकड़ों की संख्या में डॉक्टर कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह पीपीई किट की कमी को बताया जा रहा है। अगर बांग्लादेश में जल्द ही सुरक्षा उपकरणों की सप्लाई नहीं हुई तो हालात और बिगड़ सकते हैं। बांग्लादेश में अभी तक 4,186 कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं, जिसमें से 127 लोगों की मौत हुई है।


बांग्लादेश डॉक्टर फेडरेशन (बीडीएफ) के मुताबिक 251 डॉक्टर गुरुवार तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिनमें से 200 डॉक्टर राजधानी ढाका से ही हैं। डॉक्टरों के एक समूह ने इसकी वजह पीपीई किट की कमी को बताया है। बांग्लादेश के बीआरएसी विश्वविद्यालय के एक हालिया अध्ययन में पाया गया कि लगभग 25 प्रतिशत डॉक्टर और 60 प्रतिशत मेडिकल स्टाफ कोरोना से चल रही इस जंग में शामिल हैं, लेकिन उन्हें अभी तक पीपीई नहीं मिला है। वहीं जो पीपीई किट मिली भी है उसकी क्वालिटी बहुत ही खराब है। ऐसे में डॉक्टर और मेडिकल स्टॉफ पर हमेशा संक्रमण का खतरा बना रहता है। बीडीएफ ने चिंता जताते हुए कहा कि बांग्लादेश की स्वास्थ्य सुविधाएं पहले से ही ज्यादा अच्छी नहीं हैं, ऐसे में अगर हम डॉक्टरों और मेडिकल स्टॉफ को क्वारंटाइन कर देंगे तो मरीजों को इलाज कैसे होगा।


प्रशासन अलर्ट, यात्रीयो का आवागमन

अतुल त्यागी मेरठ मंडल प्रभारी


हापुड़। हापुड़ में लोक डाउन के चलते पुलिस प्रशासन अलर्ट जहां टू व्हीलर का आवागमन किसी ना किसी कार्य को लेकर होता रहता है। किसी को दवाई लेने जाना है। किसी को बैंक जाना है। ज्यादातर लोग इन दो बातों का ही पुलिस के आगे बखान करते हैं। इसको लेकर पुलिस ने ऐसे लोगों को हिदायत  दी के बहुत ही जरूरी कुछ आवश्यक काम है तो वह अपने घर से निकले अन्यथा अपने घर पर रहे और टू व्हीलर वाहन पर एक ही व्यक्ति बैठा होना चाहिए और जो लोग बेवजहा सड़कों पर दिखाई देते हैं। उन लोगों के चालान भी काटे गए।


लोक डाउनः सफाई कर्मचारीयो का सम्मान

अतुल त्यागी मेरठ मंडल प्रभारी, मुकेश सैनी जिला प्रभारी      


ग्राम सिंमरौली में सफाई कर्मचारी को किया गया सम्मानित 


हापुड़। जनपद हापुड़ के ग्राम सिंमरौली में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे कोरोना  फाइटरो में आज सफाई कर्मचारी मुकेश कुमार  का ग्राम वासियों द्वारा माला पहनाकर व पुष्प वर्षा कर सम्मान किया। इस अवसर पर ग्राम वासियों ने कहा कि यह सफाई कर्मचारी इस विषम परिस्थिति में अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं यह सच्चे सिपाही कोरोना से लड़ रहे हैं इन लोगों के कारण ही आज हमारा क्षेत्र साफ और स्वच्छ है इन लोगों का सम्मान कर कर हम सब को अत्यंत खुशी हुई इस अवसर पर संजय कुमार नकशे बाले,राकेश, नंदकिशोर,राम फल प्रजापति, चमन कली, सपना, प्रियंका, गीता, रतन कोर आदि उपस्थित रहे।


फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...