मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

सपा के द्वारा जरूरतमंदों की मदद

सपा पूर्व जिलाध्यक्ष प्रतिदिन लोगों को बांट रहे खाद्य सामग्री
सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए अपने आवास में बांटते खाद्य सामग्री
सुनील पुरी


फतेहपुर। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉक डाउन होने के कारण प्रतिदिन जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री देने का काम कर रहे हैं जबसे लाख डाउन प्रारंभ हुआ लगभग हर दिन अपने आवास पर सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए खाद्य सामग्री दे रहे हैं।
लॉक डाउन की स्थिति में तमाम लोगों को काम नहीं मिल पा रहा जिससे उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या बनी हुई है इस समस्या को लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयालु लॉक डाउन शुरू होने के बाद से अब तक लगातार लगभग प्रतिदिन जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री देने का काम कर रहे हैं वह अपने आवास पर सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए लोगों को खाद सामग्री देने का काम कर रहे हैं निश्चित रूप से एक नेक और अच्छा काम है इस संबंध में सपा पूर्व जिलाध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयाल ने बताया कि वह प्रतिदिन 30 से लेकर 50 लोगों को खाद्य सामग्री देने का काम कर रहे हैं इसके अलावा नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों को अंग वस्त्र भी भेंट किए थे तमाम लोगों को मास्क भी वितरित किए इसके अलावा नगर के विभिन्न स्थानों में अपने साथियों के साथ पहुंचकर जी खाने की सामग्री देने का काम किया है यह अनवरत काम लॉक डाउन तक चालू रहेगा।


छात्रों की 3 माह की फीस माफ की

जनपद फतेहपुर के पहले स्कूल ने फीस माफ कर कायम की मिशाल।


सुनील पुरी


फतेहपुर/अमौली। वैश्विक आपदा कोरोना से निपटने के लिए जिस प्रकार बीएसएफ जवान, डॉक्टर, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, व समाजसेवी संगठन सभी मिलकर अपनी अपनी समर्थता व दायरे में सहयोग कर रहे है। फ़तेहपुर जिले का एक विद्यालय परिवार आगे बढ़कर आया है।


अमौली कस्बे के एस0आर0 पब्लिक स्कूल के प्रबंधक संदीप सिंह उमराव ने अपने विद्यालय के समस्त छात्रों की 3 माह अप्रैल मई-जून की मासिक शुल्क व वाहन शुल्क माफकर अभिभावकों को एक बहुत बड़ी प्रदान किया है। विद्यालय में पीजी से कक्षा 10 तक कक्षाएं संचालित है। *जिन अभिवावकों ने आगामी फीस जमा कर रखी है उनकी फीस को आगामी महीनों में समायोजित कर दिया जाएगा।* संकट की इस घड़ी में आप परेशान हो विद्यालय परिवार आप सभी के साथ है।


छात्रों का पढ़ाई में नुकसान न हो इसके लिए ऑनलाइन क्लास संचालित है। जिसका सभी विद्यार्थी लाभ लेते रहे, और अभिवावक उनका सहयोग करते रहे। विद्यालय की इस पहल की पूरे जिले में सराहना हो रही है, अन्य विद्यालय समिति को भी इस संकट की घड़ी में फीस माफ की मुहिम में आगे बढ़कर आना चाहिए।


बाइक में लगी आग, दोनो सवार झुलसे

बाईक पर आग लगने से महिला सहित दो लोग झुलसे।।
आज दिनांक 21.04.2020 कों दोपहर समय करीब 2.30 बजे 


सुनील पुरी


फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के खजुआ चौराहे  के पास बाइक में अचानक आग लग जाने के कारण एक महिला समेत दो लोग झुलस गए। घटना इस प्रकार है कि उक्त स्थान पर एक व्यक्ति द्वारा बीडी पीए जाने से अचानक बाइक में आग लग गई और बाइक में सवार महिला समेत दो लोग झुलस गए। जिनको इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिंदकी में भर्ती कराया गया। विवरण इस प्रकार हैं कि अन्नू सोनकर उम्र 30 वर्ष पुत्र लल्लू सोनकर निवासी जोनिहा थाना बिंदकी अपने महिला रिश्तेदार जय देवी पत्नी जगरूप निवासी बैरमपुर थाना बिंदकी के यहां से खजुहा आ रहा था तभी रास्ते के पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल डलाने लगा। पेट्रोल डलाने के बाद ढक्कन नही लगाया और बीड़ी पीने लगा और तभी बाइक में आग लग गई। जिससे बाइक में सवार एक महिला समेत दो लोग बुरी तरह से झुलस गए। जिनको इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिंदकी फतेहपुर में भर्ती कराया गया।


प्रत्येक परिवार को मुफ्त बेसिक किट

लॉकडाउन में दिल्ली के हर परिवार को मुफ्त मिलेगी बेसिक किट, मुख्यमंत्री केजरीवाल का बड़ा ऐलान
विजय भाटी


नई दिल्‍ली। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना को लेकर प्रेस वार्ता कर कोरोना को लेकर अपडेट दिया। उन्‍होंने बताया कि कोविड -19 से सोमवार की रात तक 2081 केस पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 431 लोग ठीक हुए गए हैं। वहीं 47 लोगों ने अब तक इस गंभीर बीमारी से जान गंवा दी है। वर्तमान में कुल 1603 एक्‍टिव केस हैं। वहीं उन्‍होंने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि दिल्‍ली में राशन की किसी को दिक्‍कत नहीं होगी इसके लिए सरकार हर परिवार को एक-एक किट मुफ्त में देगी। हालांकि इसके लिए अभी एक हफ्ते का इंतजार करना होगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोविड -19 को लेकर पूरी जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि सोमवार को 1397 सैंपल में से 78 पॉजिटिव आए। मरने वालों में 83 फ़ीसदी ऐसे थे जिनको कोई दूसरी बीमारी थी। जिन लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो रही है उनमें 80 फीसद ऐसे हैं जिनकी उम्र 50 से ज़्यादा है।  किसी को सांस की बीमारी थी या किसी को कैंसर थी।  इसलिए मैं बार-बार बोलता हूं कि बुजुर्ग अपना ख्याल रखें। उन्‍होंने इस बात पर भी जोड़ दिया कि जिन लोगों को कोई और बीमारी है वह लोग भी अपना खास ख्याल रखें।


केजरीवाल ने कहा कि गरीबों के लिए हमने पूरी तरह से फूड सिक्योरिटी सुनिश्चित की है। जब तक कोरोना की मार रहेगी हमने फूड सिक्योरिटी का पूरा प्लान बनाया है। 71 लाख को 7.5 किलो मुफ़्त राशन बांट दिया। 10 लाख ऐसे थे जिनका राशन कार्ड नहीं था, अब और 30 लाख लोगों के लिए लिए किया गया है। वहीं 38 लाख के आवेदन हैं। लगभग एक करोड़ लोगों को दिल्ली में हम मुफ्त राशन दे रहे हैं। यह 30 लाख लोग हैं जो आधार कार्ड वगैरह के आधार पर आवेदन करेंगे।


दिल्ली सरकार दिल्ली की आधी आबादी को मुफ्त राशन दे रही है आज ही हमने यह फैसला लिया है। 28-29 अप्रैल से सरकार हर परिवार को एक-एक किट बेसिक सामान की देगी। स्टेट में खाने का तेल छोले साबुन आदि होंगी। हर विधायक को और हर सांसद को चाहे वह किसी भी पार्टी के हो सबको 2000 पूर्ण कूपन जारी किए जाएंगे जिसके ऊपर प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन मिलेगा। यह कूपन ऐसे लोगों को दिए जाएंगे जिनके पास ना राशन कार्ड है ना ही कोई भी पहचान का कार्ड है। आज 60 नई एंबुलेंस हायर करने के लिए सरकार ने आदेश दिए हैं। देश के कई जगह से खबर आ रही है कि जब पत्रकारों का टेस्ट करवा रहे हैं तो उनको कोरोना निकल रहा है। पत्रकारों और उनके जज्बे को मैं सलाम करता हूं। मेरे पास कल से कहीं पत्रकारों के फोन आ रहे थे तो अब हम कल सुबह से पत्रकारों की टेस्टिंग का इंतजाम किया है।


गुरुद्वारा कमेटी ने बांंटी, 20 टन सामग्री

गुरुद्वारा साहिब इंदिरापुरम के प्रधान सरदार गुरप्रीत सिंह रम्मी ने अपने साथियों के साथ मिलकर जरूरतमंदों को बाटी 20 टन खाद्यान्न सामग्री यह क्रम लॉक डाउन तक जारी रहेगा
विजय भाटी
गाज़ियाबाद। लॉक डाउन के समय पर जिसने समाज हित में सेवा का बीड़ा उठा रखा है वो है गुरुद्वारा साहिब इंदिरापुरम के प्रधान सरदार गुरप्रीत सिंह रम्मी और उनके तमाम साथी जो इस संकट की घड़ी में अपना पराया भूल समाज की आखरी इंसान तक हर तरह की मदद पहुंचाने की कोशिश में जुटे हैं। जिस दिन से लॉक डाउन हुआ उसी दिन से सेवा का यह कार्य चल रहा है इंदिरापुरम ही नहीं पूरे एनसीआर दिल्ली में जहां जहां से फोन आता है संदेश आता है वहां पहुंच जाती है उनकी टीम मदद करने के लिए गाजियाबाद सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी इस सेवा के क्षेत्र में उतरे प्रमुख लोगों को सम्मानित करने का काम करेगी जो इस संकट की घड़ी में अपने पराए को भूल सिर्फ मदद सिर्फ मदद करती है।


रोजाना लगभग 25 सौ लोगों का खाना गुरुद्वारा साहिब में तैयार किया जा रहा है इसके साथ साथ जहां जहां कोई गरीब आदमी फंसा है वहां वहां पर कच्चा राशन आटा दाल चावल साबुन मसाले व दवाई पहुंचाने का काम कर रही है बस इतना ही नहीं जो लोग कहीं फंसे हैं उनको वहां से निकाल उनके घर तक पहुंचाने का भी काम है चल रहा है ।गाजियाबाद सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी यह घोषणा कर रही है इनके अलावा भी अगर कोई समाज हित में इसी तरह का काम कर रही है संस्था उसे भी सम्मानित किया जाएगा गुरुद्वारा साहिब इंदिरापुरम जो बीड़ा उठाया है बहुत सारे लोग उनको दुआएं दे रहे हैं कुछ पंजाब में फंसे थे जिनको गुरुद्वारा साहिब की मदद से दिल्ली या गाजियाबाद लाया गया गुरप्रीत सिंह रम्मी सिर्फ हिंडन पार क्षेत्र में ही नहीं दिलशाद गार्डन कबूल नगर गाजियाबाद की विभिन्न कॉलोनियों में जहां जहां किसी गुरुद्वारा साहिब की कमेटी ने भी मदद मांगी उनकी मदद करने के लिए भी वह आगे आ रहे हैं किसी सिख परिवार के एक सदस्य की जो शाहदरा में था उनकी मौत हो गई उनको कार का पास यहां तक कि हापुड़ रोड गुरुद्वारा साहिब के प्रधान जसविंदर सिंह सन्नी ने अपनी स्कूटी और पास देकर कुछ पैसा देकर शाहदरा से उनको लाने का प्रबंध भी किया हमारे गुरु ने सेवा को मुख् रखते हुए लंगर की सेवा शुरू की गुरुद्वारा इंदिरापुरम में अब तक 20 टन से ज्यादा राशन लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया है बीमार को दवाई भी पहुंचाने का कार्य कर रही है इंदिरापुरम गुरुद्वारा साहिब बहुत से लोग इस संस्था के कार्य को देखते हुए उनके अकाउंट में धन भी दे रहे हैं मैं उन धन देने वालों को भी प्रणाम करता हूं पर यकीन दिलाता हूं कि आपका ₹1 भी किसी गरीब के काम ही आयेगा और भी कुछ गुरद्वारा साहिब की कमेटी है सेवा के क्षेत्र में उतरी हैं मैं उनको भी सलाम करता हूं भले ही गुरुद्वारा साहिब इंदिरापुरम भले ही अपने कार्य की फोटो ना खिच वाता हो मगर उनका काम सराहनीय है समाज हित में जनहित में जो भी शख्स सेवा के क्षेत्र में उतरा है परमात्मा उनकी लंबी उम्र करें और गुरप्रीत सिंह रम्मी से विशेष तौर पर कहना चाहता हूं कि आप जिस कार्य को कर रहे हैं इससे वाहेगुरु खुशियां आपको   बक्शे गुरुद्वारा साहिब रामप्रस्थ गुरुद्वारा साहिब आनंद विहार दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा साहिब विवेकानंद नगर गुरुद्वारा साहिब जी ब्लॉक और भी कुछ लोग इस सेवा के कार्य को कर रहे हैं आज सोच पाएंगे इस संकट की घड़ी में अपने परिवार के बीच में रहकर समाज हित में कार्य करने वाले कितने महान लोग होते हैं मैं उन लोगों से भी अपील करता हूं हम जो सेवा करते हैं अपने लिए करते हैं इसका फल हमें मिलना है झूठ ज्यादा दिन नहीं चलता सिर्फ अखबारों में सेवा करना उचित नहीं है हो सके तो मेरी बात का बुरा ना मानते हुए वह लोग सेवा के क्षेत्र में  उतरे आप एक परिवार को बचाएं मगर आगे आए कुछ जानकारियों के साथ कल फिर आपके बीच लिखूंगा मैं उन तमाम लोगों को प्रणाम करता हूं जो इस संकट की घड़ी में किसी दूसरे के काम आ रहे हैं उन सभी का धन्यवाद करते हुए अगर आपको या पढ़ने वाले किसी व्यक्ति को भी किसी चीज की जरूरत हो तो आप हमें फोन कर सकते हैं हम सौ प्रतिशत   वहां तक जरूर पहुंचने का प्रयास करेंगे इसको अवश्य पढ़ें और पढ़ के दूसरों तक यह मैसेज पहुंचाएं इस संकट की घड़ी में यह भी सेवा हमारी परवान होगी आप सभी का धन्यवाद करते हुए सरदार मंजीत सिंह गाजियाबाद सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी।


 


दिल्ली-गाजियाबाद सीमा पूरी तरह बंद

अकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली/गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए गाजियाबाद प्रशासन ने दिल्ली से सटे अपने बॉर्डर को सील करने का फैसला किया है। पिछले दिनों दिल्ली से गाजियाबाद आए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद गाजियाबाद से दिल्ली के बीच आवागमत को प्रतिबंधित कर दिया गया है। हालांकि इस प्रतिबंध के बावजूद आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई जारी रहेगी, साथ ही वैध पास धारकों को भी प्रवेश की अनुमति होगी।


गाजियाबाद के जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि मुख्य चिकित्साधिकारी से प्राप्त सूचना में सामने आया है कि गाजियाबाद में 6 व्यक्तियों की रिपोर्ट सामने आई है। ये सभी कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सभी व्यक्ति किसी न किसी कारण से गाजियाबाद से दिल्ली गए थे। आदेश में कहा गया है कि सीएमओ की इस जानकारी से साफ होता है कि दिल्ली से गाजियाबाद के बीच संपर्क जारी रहने से संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। इसे देखते हुए गाजियाबाद प्रशासन ने निर्णय लिया है कि राष्ट्रीय आपदा अधिनियम2005 और एपिडेमिक एक्ट के तहत दिल्ली और गाजियाबाद के बीच आवागमन को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। हालांकि आवश्यक वस्तुओं, अपरिहार्य कारण और वैध पास धारकोें के लिए यह छूट जारी रहेगी। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।


लॉक डाउन-सुरक्षा नियमों का पालन करें

गाजियाबाद। (कल्पना आर्या) लॉकडाउन के सफल क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर लाॅकडाउन की स्थिति व हॉटस्पॉट व आइसोलेशन केन्द्रों/दिल्ली-यूपी बाॅर्डर (यूपी गेट, तुलसी निकेतन, लालकुआं, कौशाम्बी) आदि का निरीक्षण कर, स्थिति का जायजा लिया गया। एसएसपी ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में हाॅटस्पाट केंद्रों पर ड्यूटी में मौजूद मिले पुलिसकर्मियों व अन्य लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने, मास्क आवश्यक रूप से लगाने तथा ग्लब्स, सैनेटाइजर यूज़ करने, एवम् पुलिस कर्मियों को COVID-19 से खुद के बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एसएसपी द्वारा विभिन्न हाॅटस्पाॅट में आम नागरिकों से बातचीत की और समस्याओं का मुआयना किया गया तथा ड्यूटी पर लगे सभी पुलिसकर्मियों से हॉटस्पॉट क्षेत्रांतर्गत रहने वाले व्यक्तियों की दैनिक आवश्यकताओं का विशेष ध्यान में रखने हेतु आदेश दिया। इस दौरान मौके पर सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष भी मौजूद रहे।एसएसपी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी व पुलिसकर्मियों को लाॅकडाउन  का पूर्णरूपेण पालन कराने तथा उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...