मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

आफतः सीमा सील, सड़कों पर जाम

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। लॉकडाउन के सख्ती से पालन के बाद दिल्ली और उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद बॉर्डर पर लंबा जाम लगा।
दरअसल गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडेय के सख्त आदेश के बाद देर रात से गा0 पुलिस ने सीमाओं को सील कर दिया था। जिस कारण सुबह बिना पास वाले वाहनों के कारण यूपी गेट पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। दिल्ली से गाजियाबाद गए 6 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद के प्रशासन हरकत में आया। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए डीएम डॉ. अजय शंकर पांडे ने दिल्ली और गाजियाबाद के बीच आवागमन को पूरी तरह से बंद कर दिया है। देर रात उन्होंने इस बाबत आदेश जारी किए। उन्होंने बताया कि आवश्यक सामग्री लाने वालों को छोड़कर किसी भी व्यक्ति का दिल्ली और गाजियाबाद के बीच आवागमन नहीं होगा। लॉकडाउन पास वाला व्यक्ति ही दिल्ली से गाजियाबाद में एंंट्री कर सकेगा। वहीं बिना पास वाले भी अपनी गाड़ी लेकर पहुंचे तो पुलिस ने उनको गाजियाबाद जाने से मना कर दिया जिससे वहीं लंबा जाम लग गया।
बता दें कि दिल्ली और गाजियाबाद के कई इलाके कोरोना के हॉटस्पॉट बन चुके हैं। अकेले गाजियाबाद मे पिछले 24 घंटे में 16 लोगों में कोरोना मिल चुका है। दिल्ली में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या दो हजार के पार कर चुकी है।


कर्नाटक में एक और मौत, मृतक-17

बेंगलुरु। कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में कोविड-19 से 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या 17 हो गई है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री के.सुधाकर ने मंगलवार को यह जानकारी दी।


मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति पिछले तीन साल से पार्किन्सन बीमारी से पीड़ित था और सोमवार को एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई। सुधाकर ने ट्वीट किया, 'व्यक्ति को रविवार को बुखार होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। मरीज की कल सुबह नौ बजे मौत हो गई थी। पिछली रात नौ बजे जब रिपोर्ट आई तो उसमें पुष्टि हुई कि व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित था।' कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार शाम जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 400 के पार चली गई है। वहीं, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलो में फिर से तेजी देखने को मिल रही है।  पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1336 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 47 लोगों की मौत हो गई है।  मंगलवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 18601 हो गई है। इस खतरनाक कोविड-19 महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 590 पहुंच गया है। कोरोना वायरस के कुल 18601 मामलों में से 14759 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा, 3522 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।


1000 से अधिक मवेशियों का झुंड मिला

लुआंडा। अंगोला को चाड के 1,000 से अधिक मवेशियों का झुंड मिला है, एक सरकारी अधिकारी ने कहा, एक असामान्य ऋण चुकौती सौदे का नवीनतम शिपमेंट।


मध्य अफ्रीकी देश, अपने तेल राजस्व के बावजूद कमजोर, 2017 में अंगोला के साथ $ 100 मिलियन (92 मिलियन-यूरो) ऋण का अनुबंध किया। पुनर्भुगतान के रूप में, अंगोला ने अपने बीफ उद्योग को विकसित करने में मदद करने के लिए, 2020 से पांच वर्षों में डिलीवरी के लिए 75,000 मवेशियों को लेने पर सहमति व्यक्त की। कृषि मंत्रालय में पशु चिकित्सा सेवा प्रमुख दुतेतला लुकास सिमाओ ने एएफपी को बताया, "इस खेप में 1,176 मवेशी शामिल हैं। उन्हें कुइमिनहा शहर में संगरोध में रखा गया है, जहां से निरीक्षण के बाद उन्हें उनके अंतिम गंतव्य के लिए ले जाया जाएगा।" सिमाओ ने कहा कि चूंकि पहला बैच एक महीने पहले आया था, इसलिए अंगोला ने 4,500 मवेशियों की डिलीवरी ली।तेल के बाद, पशुधन निर्यात आय का दूसरा सबसे बड़ा स्रोत चाड है। यह सौदा अंगोला के लिए अच्छी तरह से काम करता है, जो अपने पशुधन कृषि क्षेत्र को तेल-निर्भर अर्थव्यवस्था में विविधता लाने के प्रयासों के तहत पुनर्जीवित करने का इच्छुक है। उप-सहारा अफ्रीका में दूसरा सबसे बड़ा कच्चा उत्पादक अपने 30 मिलियन लोगों के लिए मांस आयात करने के लिए हर साल $ 350 मिलियन खर्च करता है। सिमाओ ने कहा, "अंगोलन सरकार ने कैमाबेटेला पठार (देश के उत्तर में तीन प्रांतों में फैला हुआ) को पशु-प्रजनन और मांस-उत्पादन बेल्ट में बदलने के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया है।" तेल की कीमतों में 2014 की गिरावट के बाद से अंगोला गहरे आर्थिक संकट की चपेट में है। कोरोनोवायरस ने केवल अपने संकटों को जोड़ा है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के अनुसार, इस वर्ष अर्थव्यवस्था में 1.4 प्रतिशत की वृद्धि की संभावना है।


उत्तराखंडः प्रशासन ही करेगा पास जारी

देहरादून। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन को देखते हुए उत्तराखंड में अब सिर्फ प्रशासन की ओर से ही पास जारी होगा। अभी तक देहरादून स्मार्ट सिटी के साथ ही पुलिस की ओर से भी पास जारी किए जा रहे थे।
 
जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अब प्रशासन द्वारा तय किए गए अधिकारी ही लॉकडाउन के पास जारी कर सकेंगे। इसके लिए सिटी मजिस्ट्रेट, एडीएम, एसडीएम समेत कई अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन्हीं अधिकारियों के माध्यम से ही ऑनलाइन पास भी जारी किए जाएंगे, ताकि घर से निकलने वालों को कोई परेशानी न हो।


चीन से मांगा 12.41 लाख करोड़ हर्जाना

बीजिंग/बर्लिन। कोरोना वायरस फैलाने पर चीन से खफा जर्मनी के सबसे बड़े अखबार बिल्ड ने उस पर 13 हजार करोड़ पाउंड (करीब 12.41 लाख करोड़ रुपये) का दावा किया है। यह दावा कोरोना की वजह से देश को हुए नुकसान की भरपाई की एवज में किया गया है।


इस दावे में कहा गया है कि महामारी की वजह से जर्मनी को भारी नुकसान हो रहा है। सोमवार से शनिवार तक जर्मन भाषा में वर्ष 1952 से प्रकाशित हो रहे बिल्ड अखबार ने नोटिस के जरिए उन सभी नुकसान व खर्च का उल्लेख किया है, जिन्हें जर्मनी ने महामारी की वजह से सहा। इसमें 2700 करोड़ यूरो का नुकसान देश के पर्यटन उद्योग को, 10 लाख यूरो प्रति घंटा नुकसान जर्मन एयरलाइंस लुफ्तहांसा को और 5000 करोड़ यूरो का नुकसान जर्मनी केे छोटे उद्योगों को बताया गया है। बिल्ड के अनुसार अगर जर्मनी की जीडीपी 4.2 प्रतिशत गिरती है तो इसकी वजह से 1784 यूरो प्रति व्यक्ति बोझ पड़ेगा।


श्रीलंका के संसदीय चुनाव स्थगित

कोरोना की वजह से श्री लंका में संसदीय चुनाव 2 माह के लिए स्थगित


नई दिल्ली/ कोलम्बो। कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर निजी से साथ-साथ सरकारी स्तर पर लोगों को अपने कार्यों को स्थगित करना पड़ रहा है। भारत ने भी कोरना के कारण 2021 में होने वाली राष्ट्रीय जनसख्या गणना (NPR) को रोक दिया था। इसी तरह श्री लंका की सरकार ने भी अपने यहां वायरस के चलते होने वाले संसदीय चुनावों को 2 माह के लिए स्थगित कर दिया है। बता दे इससे पहले 25 अप्रैल को वहां ससदीय चुनाव होने वाले थे।सरकारी आदेश हुआ था जारीः सोमवार को एक सरकारी आदेश जारी हुआ जिसमें चुनाव 20जून को चुनाव कराने की घोषणा की गई है। इस आदेश में राष्ट्रीय चुनाव आयोग के तीन सदस्यों के हस्ताक्षर हैं। चुनाव स्थगित करने का फैसला स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों के साथ गहन विचार-विमर्श के बाद लिया गया है। नई संसद का काम जरुरीः चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति राजपक्षे को पत्र लिख कर कहा कि वह चुनाव स्थगित होने के कारण पैदा होने वाले संभावित संवैधानिक गतिरोध पर उच्चतम न्यायालय का रुख जाने। इसमें कहा गया है कि चुनाव स्थगित होने का मतलब यह है कि संसद दो जून को शुरू नहीं होगी। पिछली संसद दो मार्च को भंग होने के बाद दो जून को तीन माह पूरे हो जाएंगे। असल में देश के संविधान के अनुसार संसद को तीन माह से ज्यादा भंग नहीं रखा जा सकता, इस अवधि के बाद नई संसद का काम करना जरूरी है।


इटलीः संक्रमित मामलों में आई कमी

इटली में अबतक कोरोना की वजह से 23,660 लोगों की मौत


रोम। कोरोना वायरस महामारी पूरी दुनिया में कहर बरपा रही है। हालांकि इस बीच इटली से एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। इटली में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में सोमवार को पहली बार कमी दर्ज की गई। देश में सबसे पहला संक्रमण का मामला फरवरी में सामने आया था।
फ्रांस की नागरिक सुरक्षा सेवा के मुताबिक, संक्रमित होने के बाद 108,237 लोगों का या तो अस्पताल में इलाज किया गया या घरों में इनके स्वास्थ्य का ख्याल रखा जा रहा था। नागरिक सुरक्षा सेवा के प्रमुख एंगेलो बोरेली ने कहा, 'पहली बार, हमने एक नया सकारात्मक संकेत देखा है। संक्रमित लोगों की संख्या में कमी आई है।


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...