राज्यपाल ने बढ़ाया कोरबा जिला पुलिस का हौसला
गेंदा लाल शुक्ला
कोरबा। राज्यपाल अनुसूइया उइके ने एसपी अभिषेक मीणा से कटघोरा के हालात पर चर्चा करते हुए कोरबा में लॉकडाउन के पालन के लिए एसपी के उठाए गए कदमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि हॉट स्पॉट कटघोरा में कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे पुलिस के जवानों को सुरक्षा सामग्री और सुविधाओं का अभाव होने नहीं दिया जाएगा।
जानकर सूत्रों के अनुसार राज्यपाल उइके ने दूरभाष पर एस पी अभिषेक मीणा से कहा कि राज्य में कोरोना की लड़ाई जीतने के लिए कटघोरा के हालात पर काबू पाना बेहद जरूरी है। पुलिस की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि संक्रमण को रोकने में तभी सफलता मिलेगी, जब लोग घरों से न निकलें। आवश्यक सामग्री के लिए भी निर्धारित समय पर निकलें तो फिजिकल डिस्टेंस बना रहे। इसके लिए अनुशासन होना जरूरी है और पुलिस कोरबा में इस दायित्व का निर्वहन बखूबी कर रही। उन्होंने कहा कि एसपी अभिषेक मीणा ने कटघोरा और कोरबा में जिस तरह से सुरक्षा घेरा तैयार किया है, उससे संक्रमण को बेहतर ढंग से रोका जा सकेगा। इसमें काफी हद तक सफलता मिलने भी लगी है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि आगे भी लड़ाई जीतने तक पुलिस इसी मुस्तैदी से मैदान में डटी रहेगी और अंततः जीत हम सबकी होगी। उन्होंने एसपी से कहा कि इस संकट की घड़ी में पुलिस लोगों का विश्वास जीते और उन्हें समझाए कि जो कुछ किया जा रहा है, वह उनके जीवन को सुरक्षित करने के लिए है। जनता स्वस्फूर्त पुलिस का साथ दे और कोरोना के संक्रमण से सभी को निजात मिले। पुलिस को मिली सुविधाओं का भी जायजा राज्यपाल ने लिया। एसपी मीणा ने बताया कि पुलिस कर्मियों के लिए पर्याप्त सुरक्षा किट उपलब्ध है।