काबुल। अफगानिस्तान में विभिन्न सुरक्षा चौकियों पर तालिबान के हमलों में सुरक्षा बलों के 29 सदस्यों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उत्तरी ताखर प्रांत के ख्वाजा घोर जिले में रात मुठभेड़ में 19 सुरक्षाकर्मी मारे गए। प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता जावद हाजरी के अनुसार दूसरे स्थानों से अतिरिक्त सुरक्षाबलों के वहां पहुंचने पर तालिबान के लड़ाके भाग गए।
इससे पहले उत्तरी बाख प्रांत में रविवार (19 अप्रैल) सुबह तालिबान के हमले में सात लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हमले के दौरान एक बच्चा गोलीबारी में घायल हो गया। इस घटना में तालिबान के पांच लड़ाके भी मारे गए। वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के अनुसार पश्चिमी बदगीस प्रांत में तालिबान ने रविवार सुबह सेना की एक चौकी पर हमला किया जिसमें तीन सैनिकों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए। तालिबान ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है। फरवरी में अमेरिका और तालिबान के बीच हुए समझौते के तहत काबुल में राष्ट्रपति अशरफ गनी की सरकार और तालिबान कैदियों का आदान-प्रदान करने की प्रक्रिया में हैं।अफगानिस्तान में तालिबान हमले में नौ सैनिकों की मौत
इससे पहले अफगानिस्तान के लोगर प्रांत में बुधवार (15 अप्रैल) की रात तालिबान आतंकवादियों के साथ संघर्ष में अफगानिस्तानी सेना के कम से कम नौ जवान मारे गए थे। देश के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर घटना की पुष्टि की और कहा, “लोगर प्रांत में चरख जिले के कला-ए-दश्त इलाके में अफगान नेशनल डिफेंस एंड सिक्योरिटी फोर्सेज की चौकियों पर तालिबान के हमले में अफगान नेशनल आर्मी फोर्स के नौ सदस्य के बाद मारे गए।