चंडीगढ़। कोरोना संक्रमण त्वरित जांच के लिये गुरुग्राम के आईएमटी मानेसर स्थित दक्षिण कोरियाई कम्पनी एस.डी. बायोसेंसर ने रैपिड टेस्ट किट तैयार कर इसे 380 रुपये प्रति किट की दर से मुहैया कराने की पेशकश की है जो चीन से आयातित रैपिड टेस्ट किट से लगभग 400 रुपये सस्ती है।इस कम्पनी को राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के प्रयासों से रैपिड किट के उत्पादन के लिए आवश्यक स्वीकृति 15 दिन से कम समय में मिली थी। हालांकि ऐसी अनुमति हासिल करने में लगभग पांच महीने से अधिक का समय लगता है क्योंकि इसे पुणे की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी तथा इसके बाद भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के पास भेजना होता है। इसके बाद औषध महानियंत्रक से इसके उत्पादन की स्वीकृति लेनी होती थी।
यह सब प्रक्रिया 15 दिन में पूरी ही गई। साथ ही आज कम्पनी ने 25000 टेस्ट किट की पहली खेप हरियाणा सरकार को सौंप दी। कोरियाई कम्पनी का एक महीने में लगभग एक करोड़ रैपिड टेस्ट किट तैयार करने का लक्ष्य है तथा अगले कुछ दिनों में लगभग दस से 15 लाख रैपिड टेस्ट किट का उत्पादन होने की सम्भावना है जो संकट की इस घड़ी में रैपिड टेस्ट किट की मांग को पूरा करने में अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगा।