मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

दक्षिण कोरिया ने बनाई सस्ती कोरोना किट

चंडीगढ़। कोरोना संक्रमण त्वरित जांच के लिये गुरुग्राम के आईएमटी मानेसर स्थित दक्षिण कोरियाई कम्पनी एस.डी. बायोसेंसर ने रैपिड टेस्ट किट तैयार कर इसे 380 रुपये प्रति किट की दर से मुहैया कराने की पेशकश की है जो चीन से आयातित रैपिड टेस्ट किट से लगभग 400 रुपये सस्ती है।इस कम्पनी को राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के प्रयासों से रैपिड किट के उत्पादन के लिए आवश्यक स्वीकृति 15 दिन से कम समय में मिली थी। हालांकि ऐसी अनुमति हासिल करने में लगभग पांच महीने से अधिक का समय लगता है क्योंकि इसे पुणे की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी तथा इसके बाद भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के पास भेजना होता है। इसके बाद औषध महानियंत्रक से इसके उत्पादन की स्वीकृति लेनी होती थी।


यह सब प्रक्रिया 15 दिन में पूरी ही गई। साथ ही आज कम्पनी ने 25000 टेस्ट किट की पहली खेप हरियाणा सरकार को सौंप दी। कोरियाई कम्पनी का एक महीने में लगभग एक करोड़ रैपिड टेस्ट किट तैयार करने का लक्ष्य है तथा अगले कुछ दिनों में लगभग दस से 15 लाख रैपिड टेस्ट किट का उत्पादन होने की सम्भावना है जो संकट की इस घड़ी में रैपिड टेस्ट किट की मांग को पूरा करने में अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगा।


आगरा में दूध-सब्जीवाला मिले संक्रमित

आगरा। कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। सब्जी विक्रेता और दवा की दुकान के कर्मचारी के बाद अब एत्माद्दौला क्षेत्र के सुशील नगर निवासी दूधिया कोरोना संक्रमित मिला है। वो घर के आसपास के अलावा मंटोला में दूध बेचता था। उसके पूरे परिवार को शेल्टर होम में क्वारंटीन किया गया है। वो दो दिन से सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज (एसएन मेडिकल कॉलेज) में भर्ती है। उसके संपर्क में आए लोगों को तलाशा जा रहा है। उधर, श्री पारस हॉस्पिटल का एक और कंपाउंडर पॅाजिटिव मिला है।


27 वर्षीय दूधिया की तबीयत बिगड़ने पर वो खुद एसएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए गया था। वहां सैंपल लिया गया और उसे भर्ती कर लिया गया। रविवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
घर के आसपास का इलाका सील
इस पर एत्माद्दौला थाना पुलिस ने उसके घर के आसपास का इलाका सील कर दिया। पुलिस तैनात कर दी गई है। उसने घर पर ही भैंस पाल रखीं हैं। यहां से आसपास के लोग दूध ले जाते हैं। वो मंटोला में दूध सप्लाई करने जाता था।उसके परिवार के सदस्यों को हाथरस रोड स्थित शेल्टर होम में क्वारंटीन किया गया है। घर पर ताला लगा है। एत्माद्दौला थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उसके घर के आसपास बैरियर और चेतावनी बोर्ड लगा दिए गए हैं। उधर, श्री पारस हॉस्पिटल का एक और कंपाउंडर पॉजिटिव मिला है। वो ट्रांस यमुना कॉलोनी का रहने वाला है। उसके परिवार के सदस्य क्वारंटीन सेंटर भेज दिए गए हैं।


16 विदेशियों सहित 30 जमाती अरेस्ट

बृजेश केसरवानी 


प्रयागराज/नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर शाहिद और 16 विदेशी जमातियों समेत कुल 30 लोगों को गिरफ्तार किया है। विदेशियों की गिरफ्तारी फॉरेनर्स एक्ट के तहत की गई, जबकि इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रोफेसर के खिलाफ जमातियों को गुप्त रूप से शहर में शरण दिलाने के आरोप में और महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। दरअसल पुलिस को जानकारी मिली थी की शिवकुटी के रसूलाबाद में रहने वाले इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर शाहिद दिल्ली के मरकज में हुई तबलीगी जमात में शामिल होने गए थे।


वहां से आने के बाद वह गुपचुप शहर आ गए लेकिन पुलिस या प्रशासन को इसकी सूचना नहीं दी। पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए प्रोफेसर शाहिद को पकड़ा। उनके परिवार को क्वारंटाइन किया गया और फिर पड़ताल के बाद अन्य 16 जमातियों को गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि सोमवार रात में इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रोफेसर समेत सभी 30 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। इन सभी को मंगलवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा, जिसके बाद इन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।


महाराष्ट्र में अनियंत्रित हुआ संक्रमण

मुंबई/नई दिल्ली। भारत में भी जानलेवा कोरोना वायरस का कहर जारी है। देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अभी तक भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मामलों की कुल संख्या 4676 हो गई है। महाराष्ट्र सरकार स्वास्थ्य विभाग के आनुसार राज्य में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव के 472 नए मामले दर्ज किए गए हैं और नौ लोगों की मौत हुई है। इसके सात ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 4676 हो गई है और मृतकों की संख्या 232 हो गई है। महाराष्ट्र सरकार के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है।


किम जोंग के स्वास्थ्य को लेकर भ्रांति

नई दिल्ली। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की बीते दिनों हुई दिल की सर्जरी के बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही है। मामले में दक्षिण कोरिया ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इतनी भी उनकी तबीयत खराब नहीं है।


दरअसल, किम जोंग उन बीते कई दिनों से सार्वजनिक कार्यक्रमों में नहीं आ रहे हैं। सीएनएन के रिपोर्ट के मुताबिक दिल के ऑपरेशन के बाद से उनकी हालत और खराब हो गई है। वहीं दक्षिण कोरिया के अखबार डेली एनके के मुताबिक, वे 12 अप्रैल को हुए ऑपरेशन के बाद से देश के पूर्वी तट स्थित माउंट कुमगेंग स्थित रिसार्ट में आराम फरमा रहे हैं।इधर उत्तर और दक्षिण कोरिया की सरकारों ने किन जोंग उन की तबीयत खराब होने की बात को खारिज करते हुए कहा कि इसे खारिज किया है।


और तबाही मचाएगा कोरोनाः डब्ल्यूएचओ

न्यूयॉर्क/नई दिल्ली। कोरोना वायरस ने दुनियाभर के तमाम देशों को हिलाकर रख दिया है। पूरी दुनिया इस वायरस से परेशान है। अब विश्व स्वास्थ्य संगठन के बयान ने दुनियाभर में खलबली मचा दी है। कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर में अब तक करीब 22 लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। इस खतरनाक वायरस से दुनियाभर में 1 लाख 70 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन यानि WHO ने सभी देशों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अभी इससे भी बुरा वक्त आने वाला है। इस चेतावनी के बाद स्वास्थ्य एजेंसियों और सरकारों के माथे पर पसीना आ गया है।


दरअसल, WHO ने आशंका जाहिर करते हुए कहाकि एशिया और अफ्रीका में कोरोना संक्रमण की अब शुरुआत हुई है। इन देशों मेंं यूरोप और अमेरिका की तुलना में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहद खराब हालत में हैं। इसलिए कोरोना जब अपने पीक पर होगा तो इन देशों में हालत संभालने मुश्किल हो जाएंगे। WHO के प्रमुख टेड्रोस एडहानोम घेब्रेयासस ने कहा कि ऐसी कई सारे कारण हैं, जिसके चलते आने वाले समय के और खराब होने की संभावना है।


 


एमपी में 5 मंत्रियों को शपथ दिलाई

भोपाल। एमपी में सत्ता में वापसी करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल का गठन किया। सत्ता में आने के 29 दिनों के बाद हुए कैबिनेट विस्तार में 5 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है। इनमें कांग्रेस से भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक मंत्री भी शामिल हैं। राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन ने सभी नए मंत्रियों को शपथ दिलवाई। इस दौरान भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती भी वहां पर मौजूद रहीं।


इन मंत्रियों ने ली शपथ..नरोत्तम मिश्रा,कमल पटेल,मीना सिंह,तुलसीराम सिलावट,गोविंद सिंह राजपूत,तुलसीराम सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं। ऐसे में साफ है कि कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में आए सिंधिया का सरकार गठन में बड़ा रोल माना जा रहा है।


मध्यप्रदेश में कांग्रेस के 22 विधायकों द्वारा बगावत कर विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिए जाने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ को 20 मार्च को पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद भाजपा ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था। 23 मार्च की रात को शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उसके बाद से ही मंत्रिमंडल गठन के कयास लगाए जा रहे थे।


कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई

कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्...