सोमवार, 20 अप्रैल 2020

अमेरिकाः वायरस ने की 40585 की मौत

वाशिंगटन। कोरोना वायरस ने दुनियाभर में सबसे अधिक अमेरिका को प्रभावित किया है। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 40  हजार के पार पहुंच गई। इसके अलावा साढ़े सात लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं। जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में अभी तक 40,585 लोगों की मौत हुई है जिनमें से आधे मामले न्यूयॉर्क से हैं। 


वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत समेत 10 अन्य देशों में कोविड-19 की जितनी जांच हुई है उससे कहीं अधिक जांच उनके देश ने की है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका कोरोना वायरस बीमारी के खिलाफ अपनी जंग में लगातार प्रगति कर रहा है और देश ने अब तक 41.8 लाख लोगों का परीक्षण किया है।  उन्होंने कहा, 'यह विश्व के किसी देश के मुकाबले रिकॉर्ड है।


बांग्लादेशः स्थिति बिगड़ने पर खतरा

सीमा सुरक्षा बल ने आशंका व्यक्त की है कि कोरोना प्रभावित बांग्लादेशी भारत-बांग्लादेश सीम से भारत में प्रवेश कर सकते हैं। कोरोना से बांग्लादेश में स्थिति बिगड़ रही है। इसलिए आशंका है कि संक्रमित लोग बांग्लादेश से सीमा पार कर मेघालय में प्रवेश कर सकते हैं।


राजीब कुमार


शिलांग/ ढाका। मेघालय सीमा सुरक्षा बल ने आशंका व्यक्त की है कि कोरोना प्रभावित बांग्लादेशी भारत-बांग्लादेश सीमा से भारत में प्रवेश कर सकते हैं। सीसुब के मेघालय फ्रंटियर के डीआईजी और जनसंपर्क अधिकारी यू के नायक ने कहा कि कोरोना बांग्लादेश में स्थिति बिगड़ रही है। इसलिए आशंका है कि संक्रमित लोग बांग्लादेश से सीमा पार कर मेघालय में प्रवेश कर सकते हैं। इससे राज्य में कोरोना का संक्रमण बढ़ सकता है। कई विक्षिप्त कर चुके थे प्रवेशः शिलांग टेक्सटाइल मर्चेंट एसोसिएशन के सहयोग से सीसुब सीमा के गांवों में लॉकडाउन के दौरान राहत सामग्री का वितरण कर रहा है। इस दौरान ही नायक ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मानसिक रुप से विक्षिप्त कई लोग सीमा पार कर आ चुके थे। इस स्थिति से निपटने के लिए गांववालों को जागरुक किया गया है। सीसुब कैसे स्थिति पर नजर रख रहा है, यह पूछे जाने पर नायक ने कहा कि सीसुब राज्य प्रशासन से लगातार संपर्क बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल ने सीमाई इलाकों की जिम्मेवारी ली है और वह प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहा है। सीसुब लोगों सीमा पर रह रहे लोगों के बीच कोरोना को लेकर जागरुकता भी फैला रहा है। एक डाक्टर की हो चुकी है मौत, 11 संक्रमितः मालूम हो कि मेघालय के साथ बांग्लादेश की 443 किमी सीमा लगती है। मेघालय में कोरोना का पहला मरीज एक डाक्टर सामने आया था। उसकी मौत हो चुकी है जबकि अब मेघालय में कोरोना के 11 मामले हैं। फिलहाल स्थिति को देखते हुए शिलांग और आस-पास के इलाकों में 26 अप्रैल तक कफ्र्यू लगा दिया गया है। पॉजिटिव मामले मिलने के बाद मेघालय ने कोविड-19 की टेस्टिंग बढ़ाकर डबल कर दी है। खुद मुख्यमंत्री कोनराड संग्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रविवार को 7500 रेपिड टेस्ट किट मिले हैं। रविवार को मेघालय में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया। रविवार को 766 लोगों के नमूनों की जांच की गई। इसमें से कोई पॉजिटिव नहीं मिला।


1,760 नाविको में 1,046 संक्रमित

पेरिस। फ्रांस के सैन्य नेतृत्व से प्राप्त आंकड़ों से पता चलता है कि देश के प्रमुख विमानवाहक पोत पर सवार आधे से अधिक नाविक कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए। यह जहाज भूमध्य सागर, उत्तर सागर और अटलांटिक महासागर से गुजरा है।

नौसेना के एक अधिकारी ने बताया कि 'चार्ल्स डे गॉल' पर सवार 1,760 नाविकों में से 1,046 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। फ्रांस के नौसेना प्रमुख एडमिरल क्रिस्टोफ प्राजुक ने पोत पर अधिक संख्या में नाविकों की मौजूदगी को इस इस वायरस के तेजी से फैलने का कारण बताया है।
उन्होंने शनिवार शाम यूरोप-1 रेडियो कहा कि वायरस से बचाव के उपायों का ठीक से पालन नहीं किया गया जिस कारण हम इस महामारी की शुरुआत में ही पता लगाकर उसे नियंत्रित नहीं कर पाए। पिछले सप्ताह टूलॉन लौटने के बाद से पोत को संक्रमणमुक्त करने की एक लंबी प्रक्रिया चलाई जा रही है।


फ्रांसः पानी मे भी वायरस, सप्लाई रोकी

नई दिल्ली/ पेरिस। डॉक्टर और वैज्ञानिक बार-बार आगाह कर रहे हैं कि नोवल कोरोना वायरस के बारे में अभी सबकुछ पता नहीं चल सका है। वैज्ञानिकों का सारा ध्यान तो इलाज करने, इलाज के लिए दवा खोजने और संक्रमण रोकने के लिए वैक्सीन की तलाश में लगा हुआ है। लेकिन, इस बीच कोरोना वायरस के बारे में लगभग रोजाना कोई न कोई नई बात सामने आ जाती है। पहले वैज्ञानिकों ने बताया कि यह जानलेवा वायरस घंटों तक हवा में भी जिंदा रह सकता है और इसलिए डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को ज्यादा एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। लेकिन, अब जो जानकारी सामने आई है, वह तो और भी हिला देने वाली है। फ्रांस में इस वायरस को पानी के अंदर भी मौजूद पाया गया है। हालांकि, अभी पानी के जिस सैंपल में यह वायरस पाया गया, वह पीने का पानी नहीं था, लेकिन सवाल उठता है कि अगर किसी एक जगह कोरोना वायरस पानी में अपनी पैठ बना सकता है तो क्या वह दूसरी जगह भी पानी को संक्रमित नहीं कर सकता?


जर्मन ने चीन को भेजा 149 यूरो का बिल

अकाशुं उपाध्याय 


नई दिल्ली/बर्लिन। कोरोना वायरस महामारी स्वास्थ्य संकट के साथ ही अब वैश्विक गतिरोध की वजह बनता जा रहा है। दुनिया के तमाम देश वायरस के पीछे चीन की साजिश बता रहे हैं। अमेरिका ने खुलेआम धमकी तक दे डाली है और अब जर्मनी ने तो चीन से भारी-भरकम हर्जाना भी मांग लिया है। यानी कोरोना के जनक माने जाने वाले चीन के पीछे दुनिया पड़ गई है।
अमेरिका के अलावा कई यूरोपीय देशों की तरह जर्मनी भी चीन को ही कोरोना वायरस फैलने के लिये जिम्मेदार मान रहा है। जर्मनी में अब तक करीब डेढ़ लाख कोरोना केस आ चुके हैं और यहां 4500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना प्रभावित देशों में अमेरिका, इटली, स्पेन और फ्रांस के बाद जर्मनी पांचवें नंबर पर है। यानी जर्मनी में भी कोरोना ने भारी तबाही मचाई है। इस तबाही से गुस्साए जर्मनी ने चीन से हिसाब चुकता करने के लिये कहा है।


इटली में मौत के आंकड़ों में आई कमी

रोम। इटली में नोवेल कोरोना वायरस से रोज मरने वालों की आधिकारिक संख्या रविवार को 433 तक घट गई। यह एक सप्ताह में रोज होने वाली मौतों का सबसे छोटा आंकड़ा है। फरवरी में इटली में कोरोना वायरस संकट की शुरुआत हुई थी। इसके बाद से सिविल प्रोटेक्शन सर्विसेज द्वारा दर्ज की गई मौतों की कुल संख्या 23,660 है। कोविड-19 से मौतों की यह संख्या अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।
 
इटली में रविवार का हुई मौतों का आंकड़ा एक महीने में दूसरा सबसे छोटा आंकड़ा है। नए वायरस संक्रमण 3047 हुए जो कि संक्रमण में वृद्धि का सिर्फ 1.7 प्रतिशत है। वायरस संक्रमण दर को इटली सरकार करीब से देख रही है। सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि मार्च मध्य से पहले लगाए गए लॉकडाउन से देश को कैसे बाहर निकाला जाए। वर्तमान में जारी प्रतिबंध 4 मई को हटाए जाने का कोशिशें की जा रही हैं। सरकार यह निर्धारित करने की कोशिश कर रही है कि कौन-कौन से व्यवसायों को फिर से शुरू करने की अनुमति दी जा सकती है। और लोगों को घरों से बाहर जाने दिया जा सकता है या नहीं।


राष्ट्रपति भवन के 20 कर्मचारी संक्रमित

अफगानिस्तान में कोरोना के 933 पॉजिटिव केसअफगानिस्तान में ईरान से लौटे हैं 2 लाख लोग


काबुल। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन में काम करने वाले 20 कर्मचारियों में कोरोना वायरस के संक्रमण की खबर है।समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, राष्ट्रपति भवन के एक अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर यह जानकारी दी है. अधिकारी ने खबर की पुष्टि इसलिए नहीं की क्योंकि वह इसके लिए अधिकृत नहीं है।


अभी यह साफ नहीं है कि इन स्टाफ के संपर्क में राष्ट्रपति अशरफ गनी आए हैं या नहीं। अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने कोई जांच कराई है या नहीं। अफगानी राष्ट्रपति भवन ने इस पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अशरफ गनी फिलहाल सेल्फ आइसोलेशन में हैं।हालांकि हर दिन वे कुछ सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक करते हैं। बता दें, गनी की उम्र 70 साल है और वे पूर्व में कैंसर का इलाज करा कर ठीक हो चुके हैं। लिहाजा वे कोरोना के अति जोखिम वाली श्रेणी में हैं।


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...