सोमवार, 20 अप्रैल 2020

हिमाचल को 400 करोड़ की चपत लगी

जगत सिंह


शिमला। हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना के चलते लगाए गए लाकडाउन से सरकार को 400 करोड़ रुपये की चपत लग गई है।


उन्होंने बताया कि लाकडाउन के कारण प्रदेश को राजस्व से मिलने वाले 450 करोड़ में से यह राशि 40-50करोड़ तक ही सिमट गई है शिमला में आयोजित एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए कदमो की विस्तृत जानकारी प्रदान की उन्होंने कहा कि अन्य राज्यो की तुलना में हमारे प्रदेश में कोरोना की स्तिथि संतोषजनक है कोरोना के चलते समय समय पर सरकार ने महत्वपूर्ण फैसले लिए है मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में कहीं भी कोई व्यक्ति राशन से वंचित न रहे इसके के लिए प्रतिदिन प्रातः 10 बजे मॉनिटरिंग करते है


उत्तराखंड में आवागमन पर मिलेगी छूट

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोविड-19 के दृष्टिगत सभी जिलाधिकारियों को जनपद की परिस्थिति के अनुकूल आम आदमी की समस्याओं के समाधान में मानवीय व व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाने पर ध्यान देने को कहा है। उन्होंने कहा कि शादी विवाह में दूल्हा और दुल्हन दोनों के पक्षों की व्यावहारिकता देखें। ऐसे प्रकरण अंतर्जनपदीय भी हो सकते हैं। विवाह के लिए केन्द्र सरकार के सामाजिक दूरी व अन्य निर्देशों का अनुपालन करते हुए अनुमति प्रदान की जाए। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जो लोग अपनी रिश्तेदारी आदि वजह से लॉक डाउन में फंस गए हैं उनका स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए ग्रीन कैटेगरी के जनपदों में जाने की अनुमति प्रदान की जाए। यही नहीं जिन लोगों को क्वॉरेंटाइन में रखे हुए 14 दिन पूरे हो गए हैं उन्हें 15 वें दिन स्वास्थ्य परीक्षण के बाद यथा स्थान भेजने की व्यवस्था कर दी जाए।


सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में शासन के उच्चाधिकारियों के साथ सभी जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 के दृष्टिगत इससे संबंधित बचाव एवं राहत कार्यों की समीक्षा एवं भारत सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन के संबंध में व्यापक चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने निर्देश दिए कि काश्तकारों के व्यापक हित में आम व लींची के सीजन के दृष्टिगत इसे क्रय करने हेतु आने वाले ठेकेदारों को भी आवश्यक चिकित्सा सुरक्षा जांच के बाद आवागमन की सुविधा प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि मटर की खेती करने वाले किसानों के हित में फ्रोजन मटर की प्रोसेसिंग करने वाले उद्योगों को भी प्रोत्साहित किया जाए। मुख्यमंत्री ने गर्मी व सर्दी के मौसम में प्रदेश के सीमांत जनपदों उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ़ में माइग्रेट होने वाले लोगों के आवागमन, पशुओं को चारा-पानी, गर्मी के दृष्टिगत पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉक डाउन के कारण प्रदेश में हजारों लोगों ने रिवर्स माइग्रेशन किया है, लॉक डाउन के बाद भी इनकी संख्या और बढ़ सकती है इसके लिए एक प्रोफॉर्मा तैयार किया गया है जिसमें उनकी दक्षता आदि का पूरा विवरण तैयार किया जाना है। इसके लिए 30 हजार आवेदन भेजे जा चुके हैं। यह प्रक्रिया भविष्य की योजना तैयार करने में मददगार हो सकेगी। जिला अधिकारी अपने जनपदों में इसका भी ध्यान रखें।


मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों से मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रोत्साहित करने की भी अपेक्षा की। इस धनराशि से जनकल्याण के कार्यों में बड़ी मदद मिल सकती है। उन्होंने जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जो भी निर्देश राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत राहत एवं बचाव कार्यों के संबंध में जारी किए जा रहे हैं उनका पालन गंभीरता के साथ सुनिश्चित किया जाए। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने सभी जिलाधिकारियों से जनपद में मेडिकल स्टाफ की तैनाती के साथ ही उनके प्रशिक्षण पर ध्यान देने को कहा ताकि भविष्य की चुनौतियों का सामना करने में मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के निर्देशों के अनुरूप कृषि व खेती से संबंधित कार्यों को सुचारू रूप से संचालन की व्यवस्था की जाए। माइग्रेट लेबरों के हित में उद्योगों से समन्वय कर उनकी आवश्यकता के दृष्टिगत उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि माइग्रेट कैम्पों में नियमित रूप से हेल्थ चेकिंग व उनके मनोबल को बढ़ाने के भी प्रयास किए जाएं।


उन्होंने कहा कि आवश्यक सामान लेकर जाने वाले ट्रक ड्राइवरों को कतिपय जनपदों में 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किए जाने की बात भी सामने आ रही है, ऐसे ड्राइवरों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें जाने दिया जाए। उन्होंने वितरित की जा रही सामग्री की एकाउंटिंग पर भी ध्यान देने को कहा।मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को कोविड-19 के दृष्टिगत वन विभाग के जिन कर्मचारियों की तैनाती की गई है उन्हें वनाग्नि के बचाव आदि कार्यों के दृष्टिगत कार्यमुक्त कर दें, इनके स्थान पर पीआरडी स्वयं सेवकों की तैनाती की जाए । अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कहा कि भारत सरकार के निर्देशों के अनुरूप राष्ट्रीय राजमार्ग, चारधाम सड़क परियोजना, कुंभ मेले से संबंधित कार्य, पुलों, नाबार्ड, लोनिवि, राज्य योजना व जिला योजना से संबंधित 75 प्रतिशत प्रगति वाले निर्माण कार्य किए जाने हैं, इसका परिचालन मानकों के अनुरूप किया जाना है। उन्होंने निर्माण कार्यों के मजदूरों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही इसका साप्ताहिक अनुश्रवण किए जाने तथा कार्य स्थल पर अथॉरिटी इंजीनियर, जे.ई. की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा, इसकी व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी इनकी रहेगी।


इस अवसर पर प्रमुख सचिव उद्योग श्रीमती मनीषा पंवार, सचिव स्वास्थ्य नितेश झा, सचिव वित्त अमित नेगी, सचिव शहरी विकास शैलेश बगोली, सचिव पेयजल अरविंद ह्यांकी, सचिव कृषि आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव खाद्य सुशील कुमार एवं पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने उनके स्तर पर की जाने वाली व्यवस्थाओं पर जिलाधिकारियों से चर्चा की। जिलाधिकारियों ने अपनी समस्याओं से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया।


जयपुर में 35 लाख की अवैध शराब

जयपुर में 35 लाख की अवैध शराब जब्त


आवश्यक सामान की सप्लाई की आड़ में तस्करी का खेल
जयपुर। राजस्थान में लॉकडाउन के दौरान भी शराब माफियाओं का तस्करी का खेल जारी है। लॉकडाउन के दौरान मालवाहक वाहनों को पुलिस नाकों पर नहीं रोके जाने के आदेश का फायदा उठाते हुए शराब माफिया तस्करी में जुटे हैं। शराब तस्करी करने वाली ऐसी एक अंतरराज्यीय गैंग के खिलाफ जयपुर ग्रामीण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की हैं।पुलिस ने गैंग का खुलासा करते हुए उनके कब्जे से करीब 35 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद की है।


ट्रक से शराब पिकअप में लोड की जा रही थी शराबः ग्रामीण  एसपी शंकर दत्त शर्मा के अनुसार पुलिस ने चंदवाजी थाना इलाके में करीब 35 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद की है। यह अवैध शराब में ट्रक और पिकअप में भरी हुई थी। ट्रक से शराब पिकअप में लोड की जा रही थी. पुलिस ने शराब को जब्त करने के साथ ही 1  शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पिकअप में सब्जियों के नीचे छिपाये गए अवैध शराब के 50 कार्टन ट्रक में भरे 873 कार्टन बरामद किए हैं। पुलिस ने मौके से शराब तस्कर रामजीलाल जाट (40) को गिरफ्तार किया है। वह जयपुर जिले के नेवटा थाना इलाके का रहने वाला है। बेहद शातिराना अंदाज में कर रहे थे तस्करीः एसपी शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन में आवश्यक सामान जैसे खाद्य सामग्री, दूध, सब्जी, मेडिकल आदि का परिवहन करने वाले मालवाहक वाहनों को नहीं रोकने का आदेश हैं।शराब तस्कर इसी बात का फायदा उठाते हुए एक ट्रक पर एसेंशियल सर्विस का पर्चा चिपका कर शराब तस्करी कर रहे थे। इन्होंने इसके लिए सेनेटाइजर के रॉ-मटेरियल की सप्लाई के लिए पंजाब के अंबाला जिला मजिस्ट्रेट की स्वीकृति-पत्र बनवा रखा था। इसकी आड़ में ये छत्तीसगढ़ में बेची जाने वाली शराब को तस्करी के जरिये राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्रों में सप्लाई करने की फिराक में थे। पिकअप में भी सहायक पुलिस आयुक्त चौमू से सब्जी सप्लाई करने का स्वीकृति का पत्र मिला है। शराब की कार्टन को सब्जी के खाली कैरेट से ढककर छुपाया गया था।


क्वॉरेंटाइन सेंटर पर कर्मचारियों की जांच

अतुल त्यागी
भूपेंद्र (सिम्भावली रिपोट)
स्वास्थ्य विभाग टीम ने सिंभावली क्वॉरेंटाइन सेंटर पर तैनात कर्मचारियों की रैपिड आरटीडी किट से की जांच


हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर के सिंभावली में आर एस के इंटर कॉलेज को बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर पर क्वॉरेंटाइन में रखें गए लोगों की देखरेख में तैनात कर्मचारी आर आई मनोज लेखपाल योगेंद्र रामकिशोर देवव्रत रघुवीर सिंह सचिव शैलेश गौड भोवापुर मस्तान नगर जितेंद्र सिंह बक्सर सरदार कुंवर सिंह पूर्व प्रधान बक्सर एसआई अशोक कुमार वर्मा सुभाष चंद्र कृष्णपाल मलिक ब्रह्मपाल सिंह नंद लाल सरोज महिला कांस्टेबल चंचल प्रियम चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कुंवर पाल माधव सिंह संग्राम सिंह धर्म सिंह सुखपाल सिंह सहित 50 कर्मचारियों के स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा रैपिड आरडी किट से रक्त नमूने लेकर किया गया परीक्षण जिसमें सभी कर्मचारी नेगेटिव पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ली राहत की सांस।


संदिग्धः वृद्ध महिला की जलकर मौत


अतुल त्यागी
भूपेंद्र (सिम्भावली रिपोट)


वृद्ध महिला की संदिग्ध परिस्थिति में जलकर मौत


गढ़मुक्तेश्वर/सिंभावली। जनपद हापुड़ में वृद्ध महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने बढ़ाया पुलिस का तनाव। थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हरोड़ा मोड़ पर 55 वर्षीय वृद्ध महिला राम नंदी पत्नी सतवीर सिंह की संदिग्ध परिस्थिति में जलकर हुई मौत से परिवार में मचा हड़कंप।


विदित रहे कि हरोड़ा मोड़ पर रहने वाले सतवीर सिंह की पत्नी राम नंदी 55 वर्ष कि उस समय संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई जब परिवार के सभी लोग खेत पर गेहूं की फसल की कटाई करने गए हुए थे घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन अस्पताल पहुंचाया जहां राम नंदी ने उपचार शुरू होने से पूर्व ही दम तोड़ दिया घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष महेंद्र कुमार त्रिपाठी के द्वारा पंचनामा भरकर शव को परिजनों के सुपुर्द किया।


हापुड़ में एसडीएम ने संभाली कमान

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार 


लॉक डाउन का पालन कराने हेतु सदर उपजिलाधिकारी ने संभाली नगर की कमान


मीनाक्षी रोड,चंडी रोड पक्का बाग गढ रोड का किया दौरा


हापुड। हापुड़ नगर में लॉक डाउन का पालन कराने हेतु सदर उपजिलाधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा ने खुद कमान सँभाली   उनके द्वारा आज नवी करीम, मीनाक्षी रोड़,चंडी रोड,पक्का बाग गढ़ रोड आदि स्थानों का दौरा किया। शासन द्वारा पहले से सील इलाकों को आज बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया गया। चंडी मंदिर के आसपास खरीदारी करने के लिए जो लोग घर से निकले उनको आज पैदल ही बाजार पहुंचना पड़ा साथ ही साथ दुकानदारों को भी समान ना फैलाने की हिदायत दी गई और कहा गया कि सभी सोशल डिस्टेंस का सही प्रकार से  पालन  करे  जो भीड़ देखने को मिलती थी वह बहुत कम थी। बिना किसी उद्देश्य के कुछ युवा मोटरसाइकिल,स्कूटर अन्य व्हीकलो को लेकर बाजार में घूमते नजर आते थे लेकिन आज ऐसा नहीं था। हापुड़ के नवी करीम, गांधी गंज, सत्तीवाडा, मेरठ गेट पुलिस चौकी आदि स्थानों को पूरी तरह सील किया गया। नगर पालिका वार्ड नंबर 10 के सभासद नरेश भाटी ने अपील की कि शहर के सभी लोग हौसला बना कर रखें व सामाजिक दूरी का पालन करते रहें लाँकडाउन के आदेश का पालन हम सबको करना है। उपनिरीक्षक मेरठ गेट पुलिस चौकी प्रभारी शुभम चौधरी भी उपस्थित रहे।


अमेरिका-ईरान में हुई मुठभेड़, लगे आरोप

तेहरान। ईरानी सेना रिवोल्यूशनरी गार्ड ने रविवार को स्वीकार किया कि पिछले हफ्ते अरब की खाड़ी में अमेरिकी युद्धपोतों के साथ उसकी मुठभेड़ हुई थी। उसने आरोप लगाया कि अमेरिकी बलों ने ही घटना की शुरुआत की थी।


बता दें कि अमेरिकी नौसेना ने बुधवार की घटना का एक वीडियो जारी किया था, जिसमें कुवैत के पास उत्तरी अरब की खाड़ी में ईरान की छोटी नौकाएं तेज गति से अमेरिकी युद्धपोतों की तरफ आ रही थीं। ईरानी सेना ने कहा, 'हमारी सेना अभ्यास कर रही थी और हमें अमेरिका की तरफ से गैर पेशेवर उकसावे वाली कार्रवाई और चेतावनी का सामना करना पड़ा।' हालांकि, ईरानी सेना ने अपने आरोपों के समर्थन में कोई वीडियो अथवा सुबूत जारी नहीं किया। उसने अमेरिकी बलों पर छह और सात अप्रैल को ईरान के युद्धपोतों को रोके जाने का आरोप लगाया। वहीं, बहरीन आधारित अमेरिकी नौसेना के पांचवे बेड़े के प्रवक्ता पेटे पगानो ने कहा कि नौसेना बुधवार को हुई घटना के अपने बयान पर कायम है। दूसरी तरफ, रविवार को ईरान के विदेश मंत्री मुहम्मद जावेद जरीफ ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना करते हुए ट्वीट किया कि ईरान विश्र्व के सबसे बुरे प्रकोप के बावजूद जल्द ही वेंटीलेटर का निर्यात करेगा। उन्होंने कहा, 'आपको बस दूसरे देशों के मामलों में दखल देना बंद करना होगा, खासकर मेरे और मेरा विश्र्वास कीजिए, हम किसी अमेरिकी राजनेता से सलाह नहीं लेते।


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...