सोमवार, 20 अप्रैल 2020

हत्याओं को मजहबी रंग ना देंः उद्धव

मुंबई/पालघर। महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं की पीट-पीटकर हत्या मामले में महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि गलतफहमी में साधुओं पर हमला हुआ। इस घटना को मजहबी रंग देने की कोशिश न करें। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले पर मेरी गृहमंत्री अमित शाह से बातचीत हुई है। ठाकरे ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को बख्सा नहीं जाएगा।


मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले को मजहबी रंग देने की कोशिश न करें। हम दोषियों को नहीं छोड़ेंगे। कुछ लोग इसे हिंदू-मुस्लिम रूप देना चाहते हैं। ये मजहब की बात नहीं है। 2 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है


मालदीव के राष्ट्रपति ने फोन पर चर्चा की

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज मालदीव के राष्ट्रपति श्री इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के साथ टेलीफोन पर बातचीत की।    
दोनों राजनेताओं ने अपने-अपने देशों में ‘कोविड-19’ के संक्रमण की मौजूदा स्थिति के बारे में एक-दूसरे को अपडेट किया। दोनों राजनेताओं ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि सार्क देशों के बीच समन्वय के लिए जिन-जिन तौर-तरीकों पर सहमति जताई गई है उन्‍हें सक्रियतापूर्वक लागू किया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी को यह जानकर अत्‍यंत प्रसन्‍नता हुई कि मालदीव में पहले तैनात किए गए भारतीय चिकित्सा दल और फि‍र बाद में भारत द्वारा उपहार में दी गई आवश्यक दवाओं ने द्वीप में संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित करने में उल्‍लेखनीय योगदान दिया था।
पर्यटन पर निर्भर अर्थव्यवस्था जैसे कि मालदीव में महामारी से उत्‍पन्‍न विशेष चुनौतियों का उल्‍लेख करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति को कोविड-19 के स्वास्थ्य और आर्थिक खतरों या प्रभावों को कम करने के लिए भारत की ओर से निरंतर सहयोग देने का आश्वासन दिया। दोनों राजनेताओं ने इस पर सहमति व्यक्त की कि उनके अधिकारी वर्तमान स्वास्थ्य संकट से उत्पन्न मुद्दों के साथ-साथ द्विपक्षीय सहयोग के अन्य पहलुओं को भी ध्‍यान में रखते हुए निरंतर आपसी संपर्क में रहेंगे।


संघ ने सफाई कर्मियों का सम्मान किया

सीमा गुप्ता


गाजियाबाद। नोवल कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन में सेवा दे रहे कोरोना वॉरियर्स पर पुष्प वर्षा कर हर की सम्मान कर रहा हैं। इसी क्रम में जनपद गाजियाबाद में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने सफाई कर्मचारियों पर पुष्प वर्षा कर उनका मनोबल बढ़ाने का सराहनीय कार्य किया हैं। साथ ही सभी सफाई कर्मचारियों को तोलिया भेट कर उन्हे सम्मानित किया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह जिला संघचालक राकेश गुप्ता ने कहा कि ऐसी संकट की घड़ी में देश की जनता के लिए 3 ही यंग है, सफाई कर्मचारी, मेडिकल स्टाफ और पुलिस प्रशासन जोकि हमारी सुरक्षा के लिए दिन रात काम करे हैं। इसी लिए आरएसएस ने सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया हैं


गाजियाबादः ग्रीन जोन में बदले 2 हॉटस्पॉट

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बनाए गए 16 हॉटस्पॉट में से राजनगर एक्सटेंशन के केडीपी सवाना सोसायटी और गिरीनार अपार्टमेंट कौशांबी को हॉटस्पॉट की श्रेणी से बाहर कर दिया गया, जबकि एक जनपद में एक हॉटस्पॉट नया बनाया गया हैं। गाजियाबाद के मुख्य चिकित्साधिकारी के मुताबिक पिछले 28 दिन से इन हॉटस्पॉट में कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिलने की वजह से यह इलाके ग्रीन जोन में आ गए, इसलिए इन्हे हॉटस्पॉट की श्रेणी से बाहर कर दिया गया हैं। उन्होने बताया कि अभी वर्तमान में पूरे जनपद में कुल 15 हॉटस्पॉट हैं।


गोवा के बाद मणिपुर भी वायरस मुक्त

नई दिल्ली। इस समय जहां देश कोरोना के खिलाफ युद्धस्तर पर लड़ाई लड़ रहा है ऐसे में दो राज्यों से राहत भरी खबर आई है। गोवा के बाद अब मणिपुर कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गया है। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने यह जानकारी ट्वीट करके दी। उन्होंने कहा कि ‘मुझे यह बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि अब मणिपुर कोरोना से मुक्त हो गया है। सभी मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है राज्य में वायरस का कोई नया मामला भी सामने नहीं आया है।’ राज्य में कोरोना संक्रमण की चपेट में थे दो लोग मणिपुर में कोरोना संक्रमण के दो मामले सामने आए थे। दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद राज्य कोरोना से मुक्त हो गया है। राज्य की पहली संक्रमित मरीज 23 साल की महिला थी, जो ब्रिटेन से लौटी थी। वहीं 65 साल का दूसरा मरीज दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात में शामिल होने के बाद वायरस की चपेट में आया था।


संक्रमण से मुक्त होने वाला पहला राज्य बना गोवा
गोवा में कोरोना वायरस से संक्रमित सभी सात मरीज ठीक हो चुके हैं और सभी को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने रविवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इसके साथ अब गोवा में कोरोना का कोई सक्रिय मरीज नहीं है मतलब गोवा कोरोना से मुक्त हो गया है। राणे ने कहा कि सातों मामलों में अंतिम मरीज तीन अप्रैल को सामने आया था। सभी का इलाज किया गया और रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
राणे ने ट्वीट कर कहा था, हमें यह घोषणा करते हुए गर्व का अनुभव हो रहा है कि गोवा में अब कोरोना वायरस संक्रमण को सक्रिय मामलों की संख्या शून्य हो गई है।’ उन्होंने कहा कि ‘अब जबकि राज्य में कोरोना का एक भी एक्टिव मामला नहीं है, यह हमारी जिम्मेदारी है कि लॉक डाउन का पालन करते रहें, सामाजिक दूरी बनाए रखें, जांच की दायरा बढ़ाएं और केंद्र व राज्य सरकार द्वारी जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। ‘राणे ने चिकित्सकों को धन्यवाद कहा कि उन्होंने ऐसे समय में आगे आकर राज्य में कोरोना के प्रसार को रोकने में सफलता पाई।


हरियाणा का जींद हुआ कोरोना मुक्त

राणा ओबराय

हरियाणा का जिला जींद हुआ कोरोना मुक्त, प्रशासन औऱ लोगो मे खुशी की लहर!
जींद। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज व जींद प्रशासन की अपील पर जींद जिला वासियो ने जिस तरह के संयम से काम लिया है। वह काबिले तारीफ है। इसी संयम के कारण आज हरियाणा का जींद ज़िला कोरोना मुक्त हो गया है! जिला जींद के सीएमओ ने बताया कि जिले के सरकारी संस्थान मे पहले की तरह अब आंख नाक कान व अन्य  स्पेशलिस्ट सर्जनों के द्वारा भी जांच शुरू हो जाएगी।


जालंधर में आंधी-बारिश, गिरा तापमान

जालंधर। शहर में सोमवार सुबह से आसमान में छाए बादल रहे छा रहे। वहीं, बाद दोपहर गरज के साथ छाई काली घटा के बीच बारिश शुरू हो गई। तीन दिनों के भीतर शहर में सुहावने मौसम के साथ अधिकतम तापमान में छह डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि मौसम विभाग द्वारा पहले से ही सोमवार को दिनभर बादल छाए रहने तथा बूंदाबांदी की संभावना जताई गई थी। उधर, बेमौसमी बारिश के चलते किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा रही है।


पिछले सप्ताह लगातार खिली धूप के बीच तापमान में लगातार हो रहे इजाफे के साथ अधिकतम तापमान 36 डिग्री का आंकड़ा छू गया था। इसी तरह न्यूनतम तापमान भी 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। सोमवार को सुबह से आसमान में छाए बादल तथा बाद दोपहर गरज के साथ शुरू हुई हल्की बूंदाबांदी के चलते मौसम में करवट ले ली। उधर खेतों में फसल की कटाई कर रहे किसानों के लिए यह बारिश किसी मुसीबत से कम नहीं है। इसी तरह मंडी में गेहूं लेकर पहुंच रहे किसानों की परेशानी भी बढ़ गई है। सोमवार को अधिकतमॉ तापमान लुढ़ककर 30 व न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस रह गया है, जिससे शहरवासियों ने एक बार फिर से ठिठुरन महसूस की।


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...