सोमवार, 20 अप्रैल 2020

हापुड़ में एसडीएम ने संभाली कमान

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार 


लॉक डाउन का पालन कराने हेतु सदर उपजिलाधिकारी ने संभाली नगर की कमान


मीनाक्षी रोड,चंडी रोड पक्का बाग गढ रोड का किया दौरा


हापुड। हापुड़ नगर में लॉक डाउन का पालन कराने हेतु सदर उपजिलाधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा ने खुद कमान सँभाली   उनके द्वारा आज नवी करीम, मीनाक्षी रोड़,चंडी रोड,पक्का बाग गढ़ रोड आदि स्थानों का दौरा किया। शासन द्वारा पहले से सील इलाकों को आज बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया गया। चंडी मंदिर के आसपास खरीदारी करने के लिए जो लोग घर से निकले उनको आज पैदल ही बाजार पहुंचना पड़ा साथ ही साथ दुकानदारों को भी समान ना फैलाने की हिदायत दी गई और कहा गया कि सभी सोशल डिस्टेंस का सही प्रकार से  पालन  करे  जो भीड़ देखने को मिलती थी वह बहुत कम थी। बिना किसी उद्देश्य के कुछ युवा मोटरसाइकिल,स्कूटर अन्य व्हीकलो को लेकर बाजार में घूमते नजर आते थे लेकिन आज ऐसा नहीं था। हापुड़ के नवी करीम, गांधी गंज, सत्तीवाडा, मेरठ गेट पुलिस चौकी आदि स्थानों को पूरी तरह सील किया गया। नगर पालिका वार्ड नंबर 10 के सभासद नरेश भाटी ने अपील की कि शहर के सभी लोग हौसला बना कर रखें व सामाजिक दूरी का पालन करते रहें लाँकडाउन के आदेश का पालन हम सबको करना है। उपनिरीक्षक मेरठ गेट पुलिस चौकी प्रभारी शुभम चौधरी भी उपस्थित रहे।


अमेरिका-ईरान में हुई मुठभेड़, लगे आरोप

तेहरान। ईरानी सेना रिवोल्यूशनरी गार्ड ने रविवार को स्वीकार किया कि पिछले हफ्ते अरब की खाड़ी में अमेरिकी युद्धपोतों के साथ उसकी मुठभेड़ हुई थी। उसने आरोप लगाया कि अमेरिकी बलों ने ही घटना की शुरुआत की थी।


बता दें कि अमेरिकी नौसेना ने बुधवार की घटना का एक वीडियो जारी किया था, जिसमें कुवैत के पास उत्तरी अरब की खाड़ी में ईरान की छोटी नौकाएं तेज गति से अमेरिकी युद्धपोतों की तरफ आ रही थीं। ईरानी सेना ने कहा, 'हमारी सेना अभ्यास कर रही थी और हमें अमेरिका की तरफ से गैर पेशेवर उकसावे वाली कार्रवाई और चेतावनी का सामना करना पड़ा।' हालांकि, ईरानी सेना ने अपने आरोपों के समर्थन में कोई वीडियो अथवा सुबूत जारी नहीं किया। उसने अमेरिकी बलों पर छह और सात अप्रैल को ईरान के युद्धपोतों को रोके जाने का आरोप लगाया। वहीं, बहरीन आधारित अमेरिकी नौसेना के पांचवे बेड़े के प्रवक्ता पेटे पगानो ने कहा कि नौसेना बुधवार को हुई घटना के अपने बयान पर कायम है। दूसरी तरफ, रविवार को ईरान के विदेश मंत्री मुहम्मद जावेद जरीफ ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना करते हुए ट्वीट किया कि ईरान विश्र्व के सबसे बुरे प्रकोप के बावजूद जल्द ही वेंटीलेटर का निर्यात करेगा। उन्होंने कहा, 'आपको बस दूसरे देशों के मामलों में दखल देना बंद करना होगा, खासकर मेरे और मेरा विश्र्वास कीजिए, हम किसी अमेरिकी राजनेता से सलाह नहीं लेते।


प्रयागराज में किया पुलिस का सम्मान

प्रयागराज थाना कीडगंज अंतर्गत किया गया पुलिसकर्मियों का सम्मान


प्रयागराज। थाना कीडगंज क्षेत्र चौखंडी नई बस्ती पुलिस चौकी अंतर्गत मोहल्ले वासियों ने थाना अध्यक्ष शिशुपाल शर्मा व नई बस्ती चौकी इंचार्ज रणजीत सिंह चौकी इंचार्ज राजबहादुर साहनी एवं ज्ञानेंद्र कुमार और तमाम पुलिसकर्मियों का स्वागत सपा नेता महेश निषाद के नेतृत्व में किया गया और पूरे चौखंडी क्षेत्र में सभी लोग अपने छतों से पुष्प वर्षा करते हुए पुलिसकर्मियों का सम्मान किया। जिसमें मुख्य रूप से प्रवीण गुप्ता मोनू द्विवेदी रमाकांत माली डब्बू यादव रुपेश निषाद संजय निषाद भाइयों पंडा विरेंद्र गुप्ता राकेश गुप्ता, भैया लाल निषाद, सुनील निषाद, रूपेश निषाद, शुभम द्विवेदी, निशू यादव,  सिंटू यादव, संजय निषाद, गोलू सुरेंद्र, बबलू  निषाद, नन्हे अग्रवाल, कमलेश जायसवाल, सुनील सिंह मनीष दिवेदी और महिलाओं  मे उषा देवी राधा देवी ममता, गीता केसरवानी, साक्षी द्विवेदी, अनुराधा उमा, नैंसी द्विवेदी ने भी छतों पर चढ़कर पुष्प वर्षा करते हुए पुलिसकर्मियों का हौसला अफजाई के लिए फूलों की वर्षा की और मोहल्ले में के तमाम वरिष्ठ नागरिक गण मौजूद थे।


बृजेश केसरवानी


जांच टीम ने मौके पर पाई गड़बड़ी

मो शारीक ने एसडीएम से की शिकायत 


प्रयागराज। नैनी के कई इलाकों से गरीबों की गुहार आ रही थी कि उनको कोटेदार राशन मुहैया नहीं करा रहे थे इसमें चकदोंदी कर्बला अरैल नैनी बाजार महेवा इंदलपुर चाका ददरी विभिन्न इलाकों से जरूरतमंद लोगों ने फोन किया एवं हेमा कर मुझे सूचित किया जिसके बाद मैंने  कोटेदारों से बात की लेकिन निराशाजनक उत्तर मिलने पर मैंने इसकी सूचना तत्काल प्रभाव से एसडीएम से और खाद विभाग से किया जिसमें अधिकारियों ने मुझे अवगत कराया कि आज ही इस विषय में हम कार्रवाई पर निकलेंगे और कल पूरी टीम कार्रवाई के लिए निकली और मौके पर उन्होंने पाया कि कई गड़बड़ियां थी तत्काल प्रभाव से एक्शन ले कर के उन्होंने जनता को राहत की सास दिया विगत 2 दिनों से इस विषय पर मैं आवाज उठा रहा था क्योंकि जरूरतमंद लोग बहुत ही ज्यादा परेशान थे और जैसा कि मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि राशन कार्ड ना होने पर भी उक्त राशन दिया जाए इसलिए मैं यह अनुरोध कर रहा हूं कि मुख्यमंत्री जी की बातों को लागू करते हुए जो भी जरूरतमंद लोग हैं। उनको राशन कोटेदार उपलब्ध कराएं।


रिपोर्ट- बृजेश केसरवानी


जिम्मेदारी निभा रहे 'बसपा कार्यकर्ता'

अतुल त्यागी


लाॅकडाउन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे बसपा कार्यकर्ता


13 दिनों से प्रतिदिन  लोगों तक पहुंचा रहे खाना


हापुड। लाॅकडाउन में सामाजिक  जिम्मेदारी निभाते हुए बसपा कार्यकर्ता पिछले 13 दिनों से  शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 500  असहाय लोगों को भोजन की व्यवस्था करा रहे हैं। देशभर में चल रहे लाॅकडाउन की आपातकालीन स्थिति में शासन प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक और राजनीतिक दल भी जरूरतमंद लोगों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। इसी क्रम में पिछले 13 दिनों से जनपद इकाई बसपा के कार्यकर्ता शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के आसपास असहाय जरूरतमंदों लोगों को प्रतिदिन खाना पहुंचा रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष योगेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती जी के निर्देशनुसार व माननीय जिलाध्यक्ष डा ऐ के कर्दम जी के नेतृत्व में बसपा के कार्यकर्ता जरूरतमंदों लोगों की हर प्रकार से मदद कर रहे हैं। साथ ही सभी को सामाजिक दूरी बनाकर लाॅकडाउन का शत प्रतिशत पालन करने की अपील कर रहे हैं।


भ्रम में न रहे छात्र, परीक्षाएं होंगी

अभय प्रताप सिंह डिग्री कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर का दावा


वार्षिक परीक्षाए होगीं छात्र तैयारी करते रहें


फतेहपुर। अभय प्रताप सिंह डिग्री कॉलेज कुंवरपुर रोड बिंदकी के चीफ प्रॉक्टर विनय कुमार शुक्ला ने कहा है कि छात्र इस अफवाह पर ध्यान ना दें कि परीक्षाएं नहीं होगी  प्रो० राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय प्रयाग राज से संबद्ध महाविद्यालयों में परीक्षाएं होंगी और इसके लिए छात्रों को तैयारी जारी रखनी चाहिये।


उन्होंने एक प्रेस नोट में कहा है की ऐसी अफवाहों से छात्र प्रभावित हो रहे हैं कि कोविड-19 महामारी के चलते अब महाविद्यालय की परीक्षाएं नहीं होगी यह सोचना गलत है। परीक्षाएं अग्रिम आदेश तक के लिए स्थगित हुई है। ताजा निर्देश मिलते ही परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी, बिना परीक्षा प्रोन्नति नहीं दी जाएगी। छात्रों को चाहिए कि वह लॉक डाउन के दौरान घर पर ही परीक्षाओं के लिए अपनी तैयारी अनवरत जारी रखें।


संदिग्ध को लेकर खाक छानती रही टीमें

कोरोना संदिग्ध को लेकर दिनभर खाक छानती रही मेडिकल एवं पुलिस टीम


फतेहपुर। कोरोना के बढ़ते दायरे को लेकर शासन एवं प्रशासन की नींद उड़ गई है, शाशन अलर्ट मोड़ पर है। शासन की मंशा है कि किसी भी प्रकार से इसका संक्रमण और अधिक लोगों में न फैलने पाए और जो लोग संक्रमित हैं। वह जल्दी स्वस्थ होकर अपने परिवार में जाएं इसी को लेकर जिले में कई टीमों को लगाया गया है। जहां भी कोरोना के संदिग्ध की कोई खबर टीम को मिलती है, तो कोई कोताही न करके टीम तुरंत मौके पर पुलिस प्रशासन को लेकर पहुंच रही है। इसी क्रम में आज टीम ने पुलिस प्रशासन के साथ जहानाबाद के ड्योढी मोड़ के सामने स्थित एक मकान में पहुंची स्वास्थ्य टीम के अचानक पहुंच जाने से लोगों के कान खड़े हो गए स्वास्थ्य टीम के पहुंचने का कारण कानपुर से आई महिला ताहिरा खातून पत्नी इलियास वार्ड नंबर 14 बाकरगंज काजी टोला थे। जिनको स्वास्थ्य टीम ने चेक करने के बाद संदिग्ध पाया क्योंकि उनको तेज बुखार के साथ साथ सांस फूलने की शिकायत भी थी हालांकि की घरवालों के अनुसार उनका इलाज कानपुर के एक डॉक्टर के वहां से पिछले काफी समय से चल रहा है। स्वास्थ्य टीम ने एहतियात के तौर पर उनको सैंपल लेने के उद्देश्य क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया है। उसके बाद टीम बकेवर थाना अंतर्गत कश्मीरी पुर पहुंची जहां पर एक मदरसे का निरीक्षण किया गया और हर एक बच्चे को चेक किया गया परंतु कोई भी शक के दायरे में नहीं आया वडोदरा से आए पिंटू पुत्र हरिशंकर कोरी उर्फ करियल कोरी एवं शैलेंद्र पुत्र बदलू प्रजापति जो कि 18 अप्रैल को बड़ोदरा से लौटकर अपने घर आए हैं टीम ने उनकी भी जांच की और उन्हें परिवार से 14 दिन तक अलग रहने की हिदायत दी है।


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...