रविवार, 19 अप्रैल 2020

सर्दी-जुकाम के मरीजों का रखें रिकॉर्ड

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुये कुछ राज्यों ने दवा दुकान संचालकों को आदेश दिया है कि वे बुखार, सर्दी और जुकाम की दवा खरीदने वालों का रिकॉर्ड रखें। इसके तहत दवा दुकानदारों को ग्राहक का नाम, पता और मोबाइल नंबर नोट करने को कहा गया है। महाराष्ट्र, आंधप्रदेश, तेलंगाना, बिहार आदि राज्यों की सरकार ने दवा दुकान संचालकों से कहा है कि लिस्ट देखकर दवा खरीदने वालों को ट्रैक किया जाएगा, जिससे कि उसका कोरोना टेस्ट किया जा सके।


बताया जा रहा है कि कोरोना के कई मरीज इसके लक्षण को कम करने के लिए इन दवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। दरअसल ऐसे लोग कोरोना के टेस्ट से डर रहे हैं। उन्हें लगता है कि पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें कम से कम दो हफ्ते के लिए अस्पतालों में रहना पड़ सकता है या फिर उन्हें क्वारंटाइन में भेजा जा सकता है। इसी डर से लोग पैरासिटामोल और सर्दी जुकाम की बाकी दवाइयां खा रहे हैं। जानकारी के अनुुसार तेलंगाना में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां पता चला कि लोग खुद बुखार की दवा खा कर घर में थे, लेकिन बाद में टेस्ट होने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। ऐसे में राज्य सरकार ने मेडिकल स्टोर चलाने वालों की तुरंत बैठक बुलाई और फिर यहां ये फैसला लिया गया कि आगे से ऐसी दवा खरीदने वालों का पूरा रिकॉर्ड रखा जाएगा। वहीं महाराष्ट्र के पुणे में भी दवा दुकानदारों को ऐसे रिकॉर्ड रखने को कहा गया गया है। साथ ही यहां ये भी आदेश दिया गया है कि बिना डॉक्टर की पर्ची के ऐसी दवा न दी जाए। हर मेडिकल स्टोर को रात 8 बजे तक रिपोर्ट भेजने को कहा गया है। बिहार सरकार ने भी समय-समय पर ये रिपोर्ट भेजने को कहा है।


राजस्थानः संक्रमित ओं की संख्या 1395

नई दिल्ली। दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के संकट से जूझ रही है। भारत में भी जानलेवा कोरोना वायरस का कहर जारी है। देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अभी तक भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15 हजार के पार पहुंच गई है। राजस्थान में भी कोरोना का कहर जारी है। राज्य में कोविड-19 का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में रविवार को 44 नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में आज यानि रविवार को 44 नए कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं और एक की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1395 हो गई है। राज्य में कोरोना की चपेट में आने से अब तक 22 लोग अपनी जान गंवा चुके है।


चीन का हाथ हुआ तो भुगतेगा अंजाम

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साफ-साफ चेतावनी दी है कि यदि कोरोना वायरस के फैलने के पीछे चीन का हाथ पाया गया तो उसे अंजाम भुगतना होगा। अमेरिका के राष्ट्रपति का बयान अब सामने आ रहा है जब अमेरिका कोरोना वायरस से बुरी तरह संक्रमित हो चुका है। अपने एक सिपाही की जान के बदले किसी दूसरे देश पर हमला तक कर देने वाला अमेरिका इस मामले में अभी तक खामोश क्यों रहा यह सवाल बहुत बड़ा है? फिर विश्व स्वास्थ्य संगठन से लेकर अन्य सारे मामलों में बड़े-बड़े बयान देने वाले डोनाल्ड ट्रंप चीन के मामले में अब तक खामोश क्यों रहे यह भी एक बड़ा सवाल है? उनकी ये चेतावनी अब सामने आ रही है जब कोरोना वायरस अमेरिका को हिला कर रख चुका है और स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है।


सर्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सावधानी बरतें, सतर्क रहें।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


अप्रैल 20, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-253 (साल-01)
2. सोमवार, अप्रैल 20, 2020
3. शक-1942, वैशाख, कृष्ण-पक्ष, तिथि- त्रयोदशी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 06:02,सूर्यास्त 06:51।


5. न्‍यूनतम तापमान 22+ डी.सै.,अधिकतम-35+ डी.सै.।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)



शनिवार, 18 अप्रैल 2020

संतकबीर नगर प्रशासन का 6.94 लाख

कलेक्ट्रेट परिवार ने दिया 6 लाख 94 हजार 911 रूपया


रिपोर्ट-बिट्ठल दास


 डीएम-एडीएम ने दिया दो दिन का वेतन।


संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता पिछले एक सप्ताह से इस विषय पर प्रयत्नशील रहे कि कोरोना वायरस महामारी के बचाव हेतु शासन को कलेक्ट्रेट परिवार अपने वेतन से धनराशि सहयोग के रूप में प्रदान करें। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने इसके लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार पाण्डेय को निर्देश दिया था। सम्बन्धित लिपिक द्वारा पूरी सूची तैयार कर शनिवार को शासन के मुख्यमंत्री कोविड सहायता कोष में 6 लाख 94 हजार 911 रूपया दिया। इस सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि  कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने हेतु जिला प्रशासन संतकबीरनगर सतत् प्रयत्नशील है, इसी क्रम में कलेक्ट्रेट के अधिकारियों/कर्मचारियें द्वारा कुल 6 लाख 94 हजार 911 रूपया मुख्यमंत्री कोविड सहायता कोष में अपने वेतन से दिया है, जिसमें जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी 02 दिन का व अन्य समस्त अधिकारियों (उप जिलाधिकारी/तहसीलदार) व कर्मचारियों द्वारा 01 दिन का वेतन सहायतार्थ दिया गया। 


तत्काल प्रभाव से सचिव किया निलंबित

अकाशुं उपाध्याय


अनूपपुर। निर्धारित दर से अधिक में मास्क और ब्लीचिंग पाउडर खरीदी में अनियमितता पाये जाने पर जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पंचायत गोड़ारू प्रभारी सचिव बृजेश तिवारी को शनिवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सरोधन सिंह ने तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए कार्यालय जनपद पंचायत कोतमा मुख्यालय में उपस्थिति देने के निर्देश दिये है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।


अनुविभागीय अधिकारी कोतमा अमन मिश्रा ने गतदिनों ग्राम पंचायत गोड़ारू का औचक निरीक्षण किया जहां ग्राम पंचायत प्रभारी सचिव बृजेश तिवारी द्वारा आजीविका मिशन के समूह से ग्राम पंचायत में वितरण के लिए मास्क खरीद किया जो निर्धारित दर रू 10/ प्रति मास्क की जगह 35/- प्रति मास्क की खरीदी कुल राशि 23000 का भुगतान किया गया है। जो नियम विरूद्ध है। निजी दुकान जय माता दी ट्रेडर्स को निर्धारित दर से अधिक का भुगतान किया जाना पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही और वित्तीय अनियमित्ता की श्रेणी में होने से दण्डनीय है। जिसपर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने सचिव ग्राम पंचायत पिपरिया प्रभारी सचिव ग्राम पंचायत गोड़ारू जनपद पंचायत कोतमा को म.प्र. पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के भाग-2 नियम-4 के तहत तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...