रविवार, 19 अप्रैल 2020

भयावहः एक दिन में 1,891 की मौत

न्यूयॉर्क। अमेरिका में कोरोना का कहर जारी है। दुनिया भर के संक्रमित देशों में सबसे ज्यादा बुरा हाल अमेरिका का है। पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना से 1,891 लोगों की मौत दर्ज की गई है। अमेरिका में कोरोना महामारी की चपेट में 7 लाख 32 हजार से ज्यादा लोग हैं। वहीं अब तक 38 हजार से ज्यादा लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।


अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य में कोरोना ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है। हालांकि, शनिवार को न्यूयॉर्क से राहत देने वाली खबर आई। वहां इस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा शनिवार को कम दर्ज किया गया। न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने कहा, कोरोना का कहर कम होता दिखाई दे रहा है, क्योंकि अस्पताल में इस बीमारी की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या में गिरावट आई है। लगभग दो हफ्ते में यह पहली बार है जब शनिवार को कोरोना से मौत का आंकड़ा 550 से कम है।


पीड़ित राष्ट्रों ने भारत से मांगी मदद

आकाशु उपाध्याय


नई दिल्ली/थिंपू प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी से फोनवार्ता के माध्यम से मॉरीशस, भूटान और सेशेल्स ने कोरोना वायरस की महामारी से निपटने में मदद मांगी है। प्रधानमंत्री ने इन तीनो ही देशों को यथासंभव सहायता का आश्वासन दिया है। लोटे शेरिंग ने कोरोना पर चर्चा कीः भूटान के सर्वोच्च नेता प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने भारतीय प्रधानमंत्री को फोन करके उनके साथ कोरोना संक्रमण की महामारी को लेकर चर्चा की। इस फोन वार्ता के बाद शेरिंग ने ट्वीट करके कहा कि 'भूटान के नरेश जिग्मे नामग्याल वांगचुक और प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग कोरोना के खिलाफ जंग में भूटान को सराहनीय नेतृत्व प्रदान कर रहे हैं।' उन्होंने आगे लिखा कि भारत देश अपने करीबी मित्र भूटान, जो उसका पड़ोसी भी है, के साथ इस महामारी के खिलाफ जंग में खड़ा रहेगा। पीएम मोदी को दिया धन्यवादः भूटान के प्रधानमन्त्री ने ट्वीट में आगे लिखा कि मुसीबत के इस वक्त भूटान का साथ देने के लिये उन्होंने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है। भूटान के प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी किये गये वक्तव्य के मुताबिक भूटान के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को कोरोना संक्रमण से निपटने के खिलाफ क्षेत्रीय समन्वय को बढ़ावा देने के प्रयास की अगुआई के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। दोनों देशों के सर्वोच्च नेताओं ने दक्षिण क्षेत्रीय संगठन के नेताओं के बीच 15 मार्च को निर्धारित की गई विशेष व्यवस्था लागू करने की दिशा में हुई प्रगति पर प्रसन्नता जाहिर की।


जिलाध्यक्ष ने एसडीएम को सौंपा पत्र

भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने एसडीएम को सौंपा धन्यवाद पत्र
कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान बेहतर सेवा के लिए


स्वास्थ्य कर्मियों पुलिसकर्मी सफाई कर्मी तथा पत्रकार बंधुओं के प्रति भी जताया आभार


बिंदकी फतेहपुर। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉक डाउन की स्थिति में बेहतर व्यवस्था के लिए भाजयुमो जिला अध्यक्ष ने एसडीएम को एक धन्यवाद पत्र दिया जिसमें उन्होंने समस्त पुलिसकर्मी चिकित्सक सफाई कर्मी पत्रकार बंधुओं तथा बैंक कर्मचारियों को भी आभार प्रकट किया है जिसका परिणाम है कि फतेहपुर इस वैश्विक महामारी पर भी विजय की ओर अग्रसर है।


कोरोनावायरस संक्रमण के दौरान लॉक डाउन के 25 वें दिन भी बेहतर व्यवस्था के लिए खासकर क्षेत्र ही नहीं पूरा जनपद इस वैश्विक महामारी से दूर रहने पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने कोतवाली परिसर पहुंचकर इस मामले को लेकर उप जिलाधिकारी प्रहलाद सिंह को धन्यवाद पत्र सौंपा है उन्होंने इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नंदलाल सिंह सहित समस्त पुलिस कर्मचारी चिकित्सक नगर पालिका परिषद के अधिकारी कर्मचारी पत्रकार बंधुओं एवं बैंक कर्मचारियों के प्रति भी आभार जताया जिसमें कहा कि ऐसे संकट में भी अपनी चिंता छोड़ निस्वार्थ भाव से देश और समाज हित में अनवरत काम करने का काम किया है जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है पत्र में कहा गया है कि मानवता की सच्ची सेवा कर रहे आप लोगों की जितनी सराहना की जाए वह कम है ऐसी स्थिति में आप लोगों के स्वास्थ्य सुरक्षा की ईश्वर से कामना है। एसडीएम पहलाद सिंह तथा सीओ योगेंद्र सिंह मलिक तथा भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा की मौजूदगी में मेडिकल स्टोर एसोसिएशन के साथ एक बैठक हुई तय किया गया कि सभी मेडिकल स्टोर सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक खुलेंगे जबकि कुछ मेडिकल स्टोर चिन्हित किए जाएंगे जो ज्यादा समय के लिए खुलेंगे जिससे लोगों को कोई समस्या ना होने पाए।


जिला अध्यक्ष ने हाकरों को किया सम्मानित

सपा पूर्व जिला अध्यक्ष ने हाकरों को अंग वस्त्र भेंट कर किया सम्मानित


मास्क भी प्रदान किया और बेहतर स्वास्थ्य बने रहने की कामना की


बिंदकी फतेहपुर। कोरोना वायरस संक्रमण जैसी वैश्विक महामारी के चलते भी अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए प्रतिदिन समाचार पत्रों को घर-घर पहुंचाने का काम करने वाले हाकरों समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष ने अंग वस्त्र भेंट कर तथा मास्क लगाकर सम्मानित करने का काम किया और उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। कोरोनावायरस संक्रमण के बावजूद अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए साहस दिखाते हुए घर-घर तक दैनिक समाचार प्रतिदिन पहुंचाने वाले हाकरो समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयालू ने रामलीला मैदान के निकट अपने आवास पर अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित करने का काम किया इस मौके पर उन्होंने सभी को मास्क भी लगाए और इस वैश्विक महामारी के चलते उनका स्वास्थ्य बेहतर रखने की ईश्वर से कामना की इस मौके पर हाकर सरजू प्रसाद तिवारी रमेश कुमार महेंद्र सिंह पंकज को सम्मानित किया गया सम्मान पाकर हाकरों ने कहा इस स्थिति में भी अपने कर्तव्य का पालन करते हुए प्रतिदिन लोगों के घरों तक समाचार पत्र पहुंचाने का काम करते रहेंगे।


बिंदकी में रहा पूरी तरह लॉक डाउन

बिंदकी में रहा पूरी तरह लॉक डाउन भीड़भाड़ वाली किराना गली में पसरा रहा सन्नाटा


बिंदकी फतेहपुर। प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देशानुसार शनिवार व बुधवार को होने वाली पूरी तरह से बंदी का प्रभाव दिखाई दिया। भीड़भाड़ वाली किराना बाजार में भी सन्नाटा छाया रहा जगह-जगह पुलिस बल भी मौजूद रहा। नगर में वैसे तो सामान्य रूप से शनिवार को साप्ताहिक बंदी होती है लेकिन लोगों की जरूरतों को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने अभी तक सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक प्रतिदिन दुकान खोलने की बात कही थी जिसके चलते नगर के विभिन्न स्थानों में किरणों की दुकानों में भीड़ लगी रहती थी इसी के चलते एसडीएम पहलाद सिंह ने निर्णय लेते हुए निर्देश दिया था कि आप शनिवार को बुधवार को दुकानें पूरी तरह से किराना की बंद रहेंगे इसी के निर्देश अनुसार शनिवार को पूरी तरह से किराना की दुकानें बंद रही भीड़ भाड़ वाली किराना गली में भी सन्नाटा छाया रहा नगर के ललौली चौराहा गांधी चौराहा खजुआ चौराहा से तमाम स्थानों पर पुलिस बल मौजूद रहा केवल मेडिकल स्टोर में खुले रहें जहां पर मरीजों और तीमारदारों ने दवाइयां ली।


धूप से जल्दी वायरस होता है खत्म

वाशिंगटन। अमेरिकी सरकार के होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के एक प्रयोग में पता चला है कि धूप से कोरोना वायरस ‘बहुत जल्द’ खत्म हो गया। हालांकि, प्रयोग का ये शुरुआती परिणाम है। विभाग ने कहा है कि प्रयोग के अंतिम नतीजे आने बाकी हैं। याहू न्यूज ने प्रयोग से जुड़े कुछ विवरण हासिल किए हैं जिससे ये बात सामने आई है। इससे पहले भी साइंटिस्ट ये मानते रहे हैं कि अधिक तापमान में कोरोना वायरस का प्रभाव कम हो सकता है या फिर खत्म हो सकता है। हालांकि, आधिकारिक रूप से अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।


अमेरिकी सरकार के होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के प्रयोग में ये देखा गया कि उच्च तापमान और अधिक ह्यूमिडिटी में कोरोना वायरस अधिक देर तक नहीं टिकता। प्रयोग के विवरण में जिक्र किया गया है- ‘दिन की रोशनी में बाहरी वस्तुओं की सतह से कोरोना संक्रमण का खतरा कम पाया गया,’ वहीं ‘धूप में वायरस जल्दी ही खत्म हो गया। हालांकि, इस बात का भी जिक्र किया गया है कि जिस जगह पर ह्यूमिडिटी कम रहती है, वहां संक्रमण के खतरे कम करने के लिए अतिरिक्त सावधानी की जरूरत है। अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के एक प्रवक्ता ने डेली मेल से कहा कि विभाग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में काम कर रहा है।हालांकि, विभाग की नीति की वजह वे लीक हुए डॉक्युमेंट के संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे। वहीं, कुछ ही दिन पहले फ्रांस के यूनिवर्सिटी में किए गए एक प्रयोग में पाया गया था कि 60 डिग्री सेल्सियस तापमान में वायरस का प्रभाव कुछ कम जरूर होता है, लेकिन अधिक तापमान में भी वे संक्रमण फैलाने में सक्षम रहते हैं।


प्रवासियों ने मलेशिया लौटने पर किया अनुरोध

कुआलालम्पुर। प्रवासी जिन्होंने मलेशिया को अपना स्थायी घर बना लिया है, वे सरकार से लंबी अवधि के पास धारकों- मलेशिया माई सेकेंड होम (एमएम 2 एच), वीजा धारकों, रोजगार पास और आश्रितों के उत्तीर्ण होने पर विचार करने की गुहार लगा रहे हैं।


संपत्ति खरीदने और मलेशिया में बसने के बाद, कई MM2H वीजा धारक जो यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड, इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका, भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे देशों में फंसे हुए हैं, उन्हें आवास की लागत वहन करने के लिए पैसे देने पड़ते हैं, दूसरों के बीच में। इस बीच, वैध आश्रितों के पास के साथ विदेश में पढ़ने वाले उनके बच्चों का स्कूल जाना बंद हो गया है और उन्हें अपने माता-पिता के पास लौटने की अनुमति नहीं है। 2004 से मलेशिया में प्रवासी जैमी ली, जो वर्तमान में ब्रिटेन में लॉकडाउन का पालन कर रहा है, ने दावा किया कि जबकि विदेशों में MM2H वीजा धारकों की सही संख्या अज्ञात थी, सौ से अधिक लोग थे जिन्हें वह जानता था।


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...