शनिवार, 18 अप्रैल 2020

2007-2009 से गंभीर मंदी की आशंका

मनोज सिंह ठाकुर


नई दिल्ली। विश्वबैंक ने कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पन्न आर्थिक संकट के बारे में शुक्रवार को कहा कि आकलनों से इसके 2007-09 की आर्थिक मंदी से गंभीर होने की आशंकाएं प्रतीत हो रही हैं। विश्वबैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ सालाना ग्रीष्मकालीन बैठक के दौरान कहा कि कोरोना वायरस के कारण सामने आये आर्थिक संकट को पूरी दुनिया में महसूस किया जा रहा है, लेकिन गरीब देशों तथा वहां के लोगों पर इसका अधिक असर देखने को मिलेगा।


उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय विकास संघ (आईडीए) से सहायता के पात्र देशों में दुनिया की सर्वाधिक गरीब आबादी का दो-तिहाई हिस्सा रहता है। इनके ऊपर इस संकट का सर्वाधिक असर होगा। आईडीए विश्वबैंक का एक हिस्सा है और यह गरीब देशों की मदद करता है।
विश्वबैंक के अध्यक्ष ने कहा, ”कोरोना वायरस महामारी का स्वास्थ्य एवं चिकित्सा पर पडऩे वाले असर के अतिरिक्त हम वृहद वैश्विक आर्थिक मंदी का अनुमान लगा रहे हैं। उत्पादन, निवेश, रोजगार और व्यापार में गिरावट को देखते हुए हमारे आकलन से लगता है कि यह 2007-09 की आर्थिक मंदी से भयानक होगा।ÓÓ उन्होंने कहा कि हमने अभी तक 64 विकासशील देशों की मदद की है और हमें अप्रैल के अंत तक 100 देशों की मदद करने का अनुमान है। विश्वबैंक अगले 15 महीने में 160 अरब डॉलर की मदद करने में सक्षम है। इसमें आईडीए सस्ती दरों पर 50 अरब डॉलर की मदद उपलब्ध करायेगा।
मालपास ने कहा कि कोविड-19 मदद कार्यक्रम गरीब परिवारों को बचाने, कंपनियों को सुरक्षा प्रदान करने और नौकरियां बचाने के तीन सिद्धांतों पर आधारित है। उन्होंने कहा कि ऋण सुविधा गरीब देशों की मदद करने का सबसे प्रभावी तरीका है। इससे पहले आईएमएफ भी यह आशंका व्यक्त कर चुका है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण जो आर्थिक संकट उत्पन्न हो रहा है, यह 1930 के दशक की महान आर्थिक मंदी के बाद का सबसे गंभीर वैश्विक आर्थिक संकट हो सकता है।


पलटवार, ध्यान भटकाने की कोशिश

बीजिंग। चीन ने कोरोना वायरस से जुड़े तथ्यों को छिपाने की बात से शुक्रवार को इनकार किया। साथ ही आरोप लगाया कि अमेरिका यह कहकर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है कि कोरोना वायरस वुहान स्थित एक विषाणु विज्ञान प्रयोगशाला से उत्पन्न हुआ। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान की टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब चीन ने कोरोना वायरस के केंद्र वुहान में महामारी से मरने वालों की संख्या में संशोधन के बाद देश में मृतक संख्या 4,632 बताई है। लिजियान ने कहा, ‘मैं जोर देकर कहना चाहता हूं कि संक्रामक रोग के विवरण की समीक्षा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत एक परंपरा है।’ उन्होंने कहा कि महामारी फैलने के शुरुआती चरण में कुछ रिपोर्ट देरी से मिलीं, कुछ में भूल हुई और कुछ गलत सूचना मिली। लेकिन कभी भी कोई बात छिपाई नहीं गई और न ही हम किसी बात को कभी छिपाने की अनुमति देंगे।


बता दें कि अमेरिकी विदेश मंत्री ने अपने बयान में कहा था कि अमेरिका इस बात की जांच करेगा कि क्या कोरोना वायरस वुहान विषाणु विज्ञान संस्थान से उत्पन्न हुआ।


अफ्रीकी देशों में संक्रमण 19334 के पार

जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस महामारी के कारण 1,000 लोगों की मौत हो चुकी है। आधिकारिक आंकड़ों के आधार पर एएफपी की गणना के अनुसार, अफ्रीका में कोरोना वायरस से अल्जीरिया देश में सर्वाधिक 364 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद मिस्र में 205, मोरक्को में 135 और दक्षिण अफ्रीका में 50 लोग इस संक्रमण से मारे गए हैं।


आंकड़ों के अनुसार, चीन में पिछले साल दिसंबर में यह संक्रमण फैलने के बाद से अफ्रीकी देशों में संक्रमण के कुल 19,334 मामले सामने आए हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार अन्य क्षेत्रों की तुलना में अफ्रीका इस संक्रमण से कम प्रभावित हुआ है, लेकिन कई देशों में सीमित जांच के कारण अफ्रीकी अधिकारियों को सटीक तस्वीर नहीं मिल पा रही है। दुनिया भर में इस वायरस से 1,50,000 लोगों की मौत हो चुकी है और 22 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं।


दिल्ली को 42000 कोरोना टेस्ट किट

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार को 42 हजार नई कोरोना टेस्ट किट मिल गई हैं। कोरोना टेस्ट किट मिलने के बाद अब दिल्ली सरकार रविवार से कोरोना वायरस का रैपिड टेस्ट शुरू करेगी। यह रैपिड टेस्ट दिल्ली के उन इलाकों में किए जाएंगे, जहां अभी तक कोरोना रोगी पाए गए हैं। दिल्ली सरकार ने ऐसे स्थानों को हॉटस्पॉट में तब्दील कर उन्हें पूरी तरह से सील कर दिया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा, हमें 42,000 रैपिड टेस्ट किट प्राप्त हुई हैं। टेस्ट किट मिलने के बाद अब हम तेजी से कोरोना वायरस के संदिग्ध लोगों की जांच कर सकेंगे।


गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने बड़ी संख्या में कोरोना टेस्ट किट का आर्डर दिया था। सरकार का मानना है कि जल्दी से टेस्ट किए जाने से कोरोना संक्रमित लोगों का तेजी से पता लगेगा, जिससे उनका उपचार भी जल्दी होगा और उनसे अन्य लोगों के संक्रमित होने की संभावना कम हो जाएगी।कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस के 67 नए रोगियों का पता चला है। वहीं अब तक तक 42 व्यक्तियों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो चुकी है। दिल्ली में कुल 1707 कोरोना के मामले अभी तक सामने आए हैं। इनमें से 911 रोगी दिल्ली के बड़े अस्पतालों में भर्ती हैं।


उन्होंने बताया, इनमें 83 लोग विदेशों से अपने साथ संक्रमण लेकर आए थे। वहीं 353 लोगों को यह बीमारी संक्रमितों के संपर्क में आने की वजह से हुई है। 191 मरीज ऐसे हैं जिन्हें ये नहीं पता है कि उन्हें संक्रमण कहां से हुआ। राहत की बात यह है कि शुक्रवार को एक साथ 22 व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। दिल्ली सरकार ने गर्मी शुरू होने के बाद शहर के जिन स्थानों पर पेयजल की समस्या उत्पन्न हुई है, उन इलाकों में दिल्ली जल बोर्ड के टैंकरों के जरिए पानी पहुंचाने का काम भी किया जा रहा है।


 


यूपीः 48 जिलों में वायरस की मौजूदगी

लखनऊ। यूपी में तबलीगी जमात और उनके संपर्क में आए कोरोना पॉजिटिव की संख्या 471। यूपी में अब तक आगरा में 10, गाजियाबाद में 7, नोएडा में 25, लखनऊ में 6 लखीमपुर खीरी में 1, बरेली 2, कानपुर में 1, मुरादाबाद 1, शामली में 1, पीलीभीत में 2, मेरठ में 14 हाथरस 4 समेत 74 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज। अब तक आगरा 167, लखनऊ 100, गाजियाबाद 28, नोएडा 92, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर 22, पीलीभीत 2, मुरादाबाद 21, वाराणसी 9, शामली 22, जौनपुर 5, बागपत 15, मेरठ 69, बरेली 6, बुलंदशहर 12, बस्ती 16, हापुड़ 15, गाजीपुर 5, आजमगढ़ 6, फिरोजाबाद 27, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 6, सहारनपुर 53, शाहजहांपुर 1, बांदा 2, महाराजगंज 6, हाथरस 4, मिर्जापुर 2, रायबरेली 2, औरैया 5, बाराबंकी 1, कौशांबी 2,  बिजनौर 13, सीतापुर 14, प्रयागराज 1, मथुरा 4, बदायूं 4, रामपुर में 6, मुजफ्फरनगर 5,  अमरोहा 10, भदोही में 1, इटावा 1, कासगंज 3 संभल 6, उन्नाव 1, कन्नौज 4, संत कबीर नगर 1, मैनपुरी 2 मरीज अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले हैै।


यूपी में 48 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले।


यूपी में अब तक 8738 मरीजों में कोरोना के लक्षण मिले।


अब उत्तर प्रदेश की 14 लैब में हो रही कोरोना सैंपल की जांच


10714 लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन में रखा गया।


यूपी में अब तक कोरोना से 13 मरीजों की मौत।


यूपी में अब तक कोरोना से बस्ती में 1, मेरठ में 1, वाराणसी में 1, बुलंदशहर में 1, मुरादाबाद में 2, आगरा में 5, कानपुर 1, लखनऊ 1 मरीजों की मौत।


डीएम के निर्देश पर 188 की कार्रवाई

अतुल त्यागी/रिंकू सैनी
रेट लिस्ट न लगाना एवं सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान न रखने पर धारा 188 के तहत एफआईआर की गई दर्ज।


हापुड। जिलाधिकारी अदिति सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में कार्य करते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा आज हापुड़ मंडी के सामने मैसर्स जयप्रकाश किराना स्टोर का निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण के दौरान खादय सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने नवीन मंडी के सामने मैसर्स जयप्रकाश किराना स्टोर पर  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने एवं निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर खाद्य सामग्री विक्रय करने एवं रेट लिस्ट न लगाना आदि सरकारी आदेशों की अवहेलना करने के कारण उपरोक्त उक्त प्रतिष्ठान पर आपदा काल में आईपीसी की धारा 188 के तहत थाना हापुड़ में एफ आई आर दर्ज कराई गई। यह जानकारी जिला अभिहित अधिकारी हापुड द्वारा दी गई है।


दुनिया की दूसरी सबसे प्रीमेच्योर बेबी

नॉर्थ कैरोलिना। अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना राज्य में रहने वाली एक मां ने अपनी जुड़वा बच्चियों को दुनिया में लाने की असाधारण फोटो साझा की हैं, जो दुनिया की दूसरी सबसे प्रीमेच्योर बेबी हैं। उसकी बेटियों का जन्म गर्भावस्था के 5वें महीने में हुआ। 


33 वर्षीय ट्रेसी हर्नांडेज पिछले साल 8 दिसंबर को क्रिसमस की खरीदारी करने निकली थी, तभी उसे घबराहट हुई। कुछ घंटों बाद जब आंखें खुलीं तो खुद को अस्पताल में पाया और अपनी बगल में नवजात जुड़वा बेटी-माकेंजी और मकायला को देखा। डॉक्टरों ने उनके 9 अप्रैल, 2020 में पैदा होने की संभावना जताई थी। समय पूर्व बच्चियों के जन्म को देखते हुए डॉक्टरों ने महिला और उसके मंगेतर एंथनी पोप को उनके न बचने की बात कही। जन्म के वक्त मकायला का वजन एक पाउंड जबकि माकेंजी का वजन एक पाउंड से भी थोड़ा कम था। बच्चियां जन्म के बाद से अस्पताल में विशेष देखरेख इकाई में भर्ती हैं और उनकी एक सर्जरी भी हो चुकी है। बच्चियों को अगले महीने अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है। पूर्व में, कीली और कैंब्री नामक दो जुड़वा बच्चे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया के सबसे प्रीमेच्योर बेबी के तौर पर अपना नाम दर्ज करा चुके हैं। उनका जन्म पांचवें महीने से भी पहले हो गया था।


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...