शनिवार, 18 अप्रैल 2020

पाकः 7400 से अधिक मामले आए

इस्लामाबाद। कोरोना वायरस के उपद्रव से देश और दुनिया बुरी तरह त्रस्त हैं। ऐसे में भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान भी इससे अछूता नहीं है। पाकिस्तान के डॉक्टरों के पास पीपीई, मास्क और दस्ताने की सुविधा न होने का बावजूद यहां कोरोना के मामले जनसंख्या के अनुसार कम ही हैं। यहां अभी तक कुल 7400 से अधिक मामले सामने आए हैं और केवल 143 लोगों की मौत हुई है। लेकिन पाकिस्तान द्वारा जारी इन आंकड़ों पर तब सवाल उठने लगे हैं जब खबर आई कि कराची शहर के कब्रिस्तानों में बीते 49 दिनों में 3265 शवों को दफनाया गया है। ये अपने आप में चौंकाने वाला है।


हाल ही में आई द ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक कराची प्रशासन ने ही ये आंकड़े जारी किए हैं। वहीं इससे पहले पाकिस्तानी मीडिया में ऐसी बरें आयीं थीं कि कराची के अस्पतालों में कोरोना से बड़ी संख्या में मौतें हो रहीं हैं लेकिन प्रशासन इसे आम लोगों से छुपाने में लगा हुआ है। द ट्रब्यून के अनुसार उसने हजारों लोगों को दफनाए जाने को लेकर अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो वे इसका जवाब नही दे पाए कि आखिर इतनी मौतें कैसे हुईं।


डिपो कर्मचारियों की विभाग द्वारा स्कैनिंग

हापुड़ डिपो के कर्मचारियों की स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई स्कैनिंग


अतुल त्यागी जिलाप्रभारी, मुकेश सैनी जिला प्रभारी


हापुड़। डिपो के उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के कर्मचारियों की आज स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों द्वारा स्कैनिंग की गई। इस अवसर पर ए आर एम नरेश पाल ने बताया कि प्रतिदिन रोडवेज के 30% कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर आते हैं जिनकी स्कैनिंग की जाती है आज तकरीबन 50 कर्मचारियों की स्कैनिंग की गई जिसमें सभी सही पाए गए परिवहन विभाग लगातार अपने कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच करा रहा है तथा कर्मचारियों को यह भी निर्देशित किया जाता है कि वह लोग दूरी बनाकर रखें और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें उन्होंने बताया कि कोटा से छात्रों को लाने के लिए आगरा, अलीगढ़ मंडल की बसों को लगाया गया है हापुड़ जनपद को इस बारे में कोई सूचना नहीं दी गई है। इस अवसर पर नीरज कुमार, सुनील दुबे, कैलाश आदि उपस्थित रहे।


खदान सामग्री में कोटेदारों की धांधली

प्रधानमंत्री के फ्री वितरित खाद्यान्न सामग्री में कोटेदार के द्वारा किया जा रहा धांधली


प्रयागराज। ब्लॉक होलागढ़ तहसील सोरांव के ग्रामसभा सराय चंद भान के कोटेदार गिरिजा देवी जो कि प्रधानमंत्री के द्वारा निर्धारित नि:शुल्क खाद्यान्न सामग्री वितरित के तहत प्रति यूनिट 5 किलो की घोषणा होने के बावजूद कोटेदार ने प्रति राशन कार्ड के पीछे 01 किलोग्राम की कटौती कर रहा है I  कोटेदार द्वारा पिछले 5 महीने से यही प्रक्रिया चलाई जा रही थी राशन कार्ड पर पूरा राशन लिखा जा रहा था आज जब हम ग्राम वासियों लोगों के द्वारा आपत्ति करने पर कोटेदार मारपीट पर उतर आया जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई  है कोटेदार के साथ खड़े कुछ अराजक तत्वों ने भी असभ्य भाषा का प्रयोग किया साथ ग्राम निवासियों का कहना है कि सप्लाई स्पेक्टर भी इसमें मिले हुए।


पांडिचेरी में संक्रमितो की संख्या-8

पांडिचेरी। 18 अप्रैल (भाषा) केन्द्र शासित क्षेत्र पुडुचेरी के एक अस्पताल में भर्ती अरियनकुप्पम गांव के एक व्यक्ति को कोविड-19 के उपचार के बाद शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसी के साथ यहां उपचार के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़ कर तीन हो गई है।


अस्पताल से जिस व्यक्ति (49) को छुट्टी मिली है वह दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा ले कर लौटा था और उसे 31मार्च को इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं शोध संस्थान (आईजीजीएमसीआरआई) में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाओं के निदेशक एस मोहन कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि इस व्यक्ति को छुट्टी मिलने के साथ ही उपचार के बाद छुट्टी मिलने वाले लोगों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। यहां अस्पताल में अभी कोविड- 19के चार मरीजों का उपचार चल रहा है। पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल आठ मामले हैं। तीन लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई और माहे के रहने वाले एक व्यक्ति की केरल के एक अस्पताल में कुछ दिन पहले मौत हो गई।


शोभना नीरज


ग्राम पंचायत में कर्फ्यू, कोई ढील नहीं

ऊना जिला में एक और कोरोना संक्रमित, राजपुर जसवां पंचायत सील
ऊना/अमित शर्मा। जिला ऊना का एक और व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। आज टांडा में जिला ऊना के 79 सैंपल की जांच की गई, जिनमें से 73 नेगेटिव तथा एक पॉजिटिव पाया गया है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने कहा कि पांच सैंपल फेल होने की वजह से इनके सैंपल दोबारा लिए जाएंगे। इस तरह से जिला ऊना में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 16 पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि आज पॉजीटिव पाए गए व्यक्ति की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री तलाशी जाएगी।
डीसी ने कहा कि अब अंब उपमंडल की ग्राम पंचायत राजपुर जसवां सील कर दी गई है। आगामी आदेशों तक पंचायत में पूर्ण कर्फ्यू रहेगा और कोई ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राजपुर जसवां में अब राशन सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की डोर-टू-डोर सप्लाई की जाएगी।


एसीपी सहित पंजाब में 15 की मौत

कोरोना वायरस: पंजाब में 15वीं मौत,एसीपी अनिल कोहली की मौत


लुधियाना/अमित शर्मा। बड़ी खबर पंजाब से आ रही है। राज्य में कोरोना से 15वीं मौत हो गई। लुधियाना में कोरोना पॉजिटिव पाए गए एसीपी अनिल कोहली की मौत हो गई है। एसीपी का एसपीएस अस्पताल में इलाज चल रहा था। सिविल सर्जन ने उनकी मौत की पुष्टि कर दी है। वे कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थे और हालत नाजुक थी। 52 वर्षीय एसीपी का पहला टेस्ट नेगेटिव आया था। इसके बाद हालत ठीक न होने पर उनका सैंपल दोबारा से जांच के लिए पटियाला के राजिंदरा अस्पताल भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई थी। एसीपी को 8 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इनकी छाती का एक्सरे हुआ तो इंफेक्शन पाई गई थी,  जिसके बाद उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए। एसीपी मूल रूप से खन्ना के रहने वाले थे। लुधियाना में पोस्टिंग के बाद करीब पांच महीने से वह अपनी पत्नी और छोटे बेटे के साथ वहां ही शिफ्ट कर गए थे। एसीपी का बड़ा बेटा कनाडा में रहता है।


हिमाचल में संक्रमितो की संख्या- 38

ब्रेकिंग: हमीरपुर में आये कोरोना के दो मरीज, एक्टिव केसेस 21 और 38 पहुंची कुल संक्रमितों की संख्या



शिमला/ हमीरपुर/अमित शर्मा। प्रदेश के लिए शुक्रवार का दिन बेहद चिंताजनक रहा है। यहां आज एक साथ तीन पॉजिटिव मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। देर रात हमीरपुर जिले से पहली बार दो मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।


इससे पहले आज शाम को चम्बा से भी एक मामला।पॉजिटिव आ चुका है। आज शुक्रवार को हमीरपुर जिले से 12 सैंपल जांच के लिए टांडा भेजे गए थे, जिनमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महिला और पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने इसकी पुष्टि है। उन्होंने आदर्श हिमाचल को फ़ोन पर बताया कि अभिन्डो मामलों की पुष्टि हुई है लेकिन इन दोनों लोगों की सारी जानकारी एकत्र की जा रही है।  मरीज को घर-घर तलाशने वाले एक्टिव केस फाइंडिंग कैंपेन के तहत हमीरपुर जिले मे फ्लू पीड़ित दो लोगों का रैंडम सैम्पल लिया गया था जो कि कोरोना पॉजिटिव निकल आये हैं। प्रशासन ने तुरंत हरकत में आते हुए इन् मारिजोंमके संपर्क में आने वालो की मैपिंग शुरू कर दी है। अब खांसी-बुखार वाले लोगों  चिह्नित कर सबके सैम्पल लिए जाएंगे।


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...