पांडिचेरी। 18 अप्रैल (भाषा) केन्द्र शासित क्षेत्र पुडुचेरी के एक अस्पताल में भर्ती अरियनकुप्पम गांव के एक व्यक्ति को कोविड-19 के उपचार के बाद शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसी के साथ यहां उपचार के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़ कर तीन हो गई है।
अस्पताल से जिस व्यक्ति (49) को छुट्टी मिली है वह दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा ले कर लौटा था और उसे 31मार्च को इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं शोध संस्थान (आईजीजीएमसीआरआई) में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाओं के निदेशक एस मोहन कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि इस व्यक्ति को छुट्टी मिलने के साथ ही उपचार के बाद छुट्टी मिलने वाले लोगों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। यहां अस्पताल में अभी कोविड- 19के चार मरीजों का उपचार चल रहा है। पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल आठ मामले हैं। तीन लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई और माहे के रहने वाले एक व्यक्ति की केरल के एक अस्पताल में कुछ दिन पहले मौत हो गई।
शोभना नीरज