शनिवार, 18 अप्रैल 2020

एससी का निर्णय का स्वागतः सीएम

मुख्यमंत्री ने सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत किया


शिमला/अमित शर्मा। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने पीटीए, पैट और पैरा अध्यापकों के मामले में भारत के सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने इन अध्यापकों का हमेशा से ध्यान रखा है और पिछले वर्ष से उन्हें नियमित अध्यापकों की तर्ज पर वेतनमान दिया गया, लेकिन इनका मामला सर्वोच्च न्यायालय के पास लंबित होने के कारण इन्हें नियमित नहीं किया जा सका। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अब इस निर्णय के आने के बाद इन अध्यापकों के मामले पर आगामी कार्यवाही करेगी।


मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के इस निर्णय से प्रदेश के 12,472 अध्यापक लाभान्वित होंगे, जिनमें विभिन्न श्रेणियों के 2172 पैरा अध्यापक, 6799 पीटीए शिक्षक और 3501 पैट अध्यापक शामिल हैं। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने कर्मचारियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और वित्तीय बाधाओं के बावजूद उन्हें समय-समय पर करोड़ों रुपये के वित्तीय लाभ प्रदान किए गए हैं।


मदद के बाद पुलिस पर लगाए आरोप

अतुल त्यागी 
युवक ने आपातकालिन सुविधा ना मिलने पर पुलिसकर्मियों पर मार पीट का लगया झूठा आरोप


हापुड़। कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गढ़ नगर के रविदास चौक के आस पास का रहने वाला युवक विपुल पुत्र अमरसिंह ने पुलिस पर लगाया मार पीट का झूठा आरोप।


युवक ने मांगी थी 112 नम्बर पर कॉल करके पुलिस से सहायता,सहायता मिलने पर भी लगया पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप,मां की दवाई खत्म होने के बाद मांगी थी पुलिस सहायता,सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस ने मौके पर पहुँचकर वर्तमान स्थिति को जाकर देखा,मिली जानकारी के बाद युवक की माँ ऑथोरईसट की है मरीज,परन्तु पुलिस ने हर सम्भव प्रयास करते हुए युवक को मेरठ से दवाई लाने के लिए भी कहा,आपातकालीन एम्बुलेंस के लिए भी बताया परन्तु युवक ने पुलिस की ना मानते हुऐ,पुलिसकर्मियों पर ही दवाई ना  लान देने पर मार पीट का लगया आरोप,डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने युवक को किया हर सम्भव समझाने का प्रयास,लॉक डाउन के चलते जहां के तरफ पुलिस अपनी जान जोखिम में डाल कर सुरक्षा व्यवस्था के लिए हर समय हो रहे तैयार,तो कहीं पुलिस पर पथराव,कहीँ पुलिस पर बरस रहे लाठी डंडे,कहीं पुलिसकर्मियों पर लगाए जा रहे झूठे आरोप,आप स्वंम तस्वीरों में देख सकते है की पुलिसकर्मियों ने सूचना मिलते ही तत्काल प्रभाव से पहुचकर सहायता का किया हर सम्भव प्रयास।समाचार लिखे जाने तक पूर्ण रूप से नही मिल पाई जानकारी।


राशन की दुकान पर सैनिटाइजर प्रयोग

अतुल त्यागी 
राजेंद्र सिंह रिपोर्टर बाबू गढ़ राशन की दुकानों पर किया जा रहा सैनेटाइजर का उपयोग 


हापुड। किला कोना स्थित हापुड थोक फुटकर केन्द्रीय उपभोक्ता सहकारी भन्डार लिमिटेड किला कोना  हापुड स्थित सतीस कुमार रासन डीलर सरकारी आदेशों का पालन करा रहे है एक बिशेष बातचीत में उन्होंने बताया की हमारे यहां जो भाई बहिन रासन लेने आता है हम सबसे पहले उनके हाथो को सैनेटाइजर से साफ करबाते है साफ करवाने के बाद बायौमैट्रिक मशीन पर अंगूठा लगबाते है फिर उन्हे रासन दिया जाता है रासन की दुकान पर शौशल डिस्टेश का पालन हो रहा है कोरोना वायरस  महामारी में जो शाशन आदेश हमें प्राप्त हुआ है उसी के अनुसार रासन वितरण किया जा रहा है हमारे देश के प्रधानमँत्री जी ने जो लाँकडाउन किया है हम सबको उनके आदेश का पालन करना है और करवाना है।


जरूरतमंदों को दिया जरूरी सामान

गरीबों के घर जाकर बाट रहे खाद्य सामग्री


वाराणसी/रोहनिया। कोरोना महामारी फैलने से सरकार द्वारा महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। लेकिन लॉकडाउन होने की वजह से गरीब तबके के लोग जो रोजमर्रा की जिंदगी में लेबर वर्ग का कार्य करके अपने परिवार का भरण पोषण करते है जिनके पास अब खोने या पाने को कुछ नही रहा। तो वही प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र बनारस का एक युवा समाजसेवी सुरेश राठौर जो अपनी टीम के साथ निहायत गरीब लोगों को चिन्हित कर उनकी सेवा करने का बीड़ा उठा रखा है। आज शनिवार को देउरा गांव में सुरेश राठौर नेतृत्व में देउरा ग्राम पंचायत के वार्ड नं 9 से सदस्य राजकुमार पाल मिल्लू और लालमनी देवी के सहयोग द्वारा गांव की विधवा महिला,मंदिर के पुजारी और पूर्ण रूप से विकलांग व्यक्तियों में सूखा राशन लगभग 13 परिवार में वितरण किया गया। इसके अलावा सुरेश राठौर ने कहा कि आप सभी लोग अपने घर में रहकर सरकार द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण फैसले में अपना सहयोग दें। इस कार्य मे मुस्तफा,मुकेश का पूरा सहयोग रहा।


एडीजी वाराणसी ने की कार्य समीक्षा

राकेश पाण्डेय


वाराणसी। एडीजी जोन वाराणसी ने जनपद का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान एडीजी जोन ब्रजभूषण ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ मीटिंग की गई। और लाकडाउन का उलंघन करने वालो से सख्ती से निपटने का निर्देश दिए है। उसके बाद एडीजी द्वारा जिलाधिकारी ऑफिस में बने कोरोना कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। इस दौरान ड्यूटी में लगे कर्मचारियों से कंट्रोल रूम में आ रही लोगों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई तथा उस पर की गई कार्यवाही के बारे में भी जानकारी ली गई।


एडीजी जोन ने जिले में सील किए गए क्षेत्रों तथा कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मचारियों से बात की गई तथा उनकी समस्याओं की जानकारी ली गई तथा सोशल डिस्टेन्सिग बनाये रखने व लाॅकडाउन का पालन कराने हेतु निर्देशित किया गया है। महोदय द्वारा पुलिस लाइन गाजीपुर का भी निरीक्षण किया गया व रिक्रुट आरक्षीयों के बैरक आदि को चेक किया गया तथा पुलिस विभाग के सभी राजपत्रित अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।


बंधक बनाकर घर में लाखों की डकैती

गृहस्वामी को बंधक बनाकर लाखों की डकैती


आधा दर्जन सशस्त्र बदमाशों ने बोला देर रात घर मे धावा


असलहे की बटों से घायलकर दिया घटना को अंजाम


एक घण्टे डकैतों ने पूरे घर मे किया तांडव


पुलिस का खेल : डकैती को चोरी की धाराओं में किया दर्ज


विवेक मिश्र


फतेहपुर। एक तरफ पूरा देश कोरोनो महामारी से जूझ रहा है सम्पूर्ण देश में लॉक डाउन है अपनी जिंदगी बचाने के लिए लोग घरों में ही कैद हैं फिर भी चोरी की घटनाओं में कोई कमी नहीं आ रही है अब तो हद हो गई जब आधा दर्जन बेखौफ़ लुटेरों ने गृहस्वामी को बंधक बनाकर उसे घायल कर दिया। फिर घर का कीमती सामान जेवर नकदी आदि लूटकर फरार हो गए।


आपको बता दें कि मलवां थाना की सौंरा चौकी क्षेत्र के आदमपुर गांव में गुरुवार शुक्रवार की रात प्रमोद तिवारी उर्फ भोला तिवारी के घर मे लुटेरों ने धावा बोला। बुजुर्ग गृहस्वामी प्रमोद तिवारी ने बताया कि वह रात को रामायण कार्यक्रम देखकर लगभग 11 बजे कमरे में सोने चले गए थे। उनकी पत्नी शांति देवी दूसरे कमरे में लेटी थीं। लगभग 12 बजे के करीब किसी ने उनकी गर्दन को दबाया तो उन्होंने जोर से उसे धक्का दिया फिर देखा कि तीन बदमाश असलहों के साथ उनके कमरे में मौजूद हैं। 


उन्होंने बताया कि उनके ही कमरे में एक नकब कटी थी जिसके काटने की आवाज उन्हें सुनाई नहीं दी थी। एक बदमाश को धक्का देने की वजह से दूसरे दो बदमाश उन्हें असलहों की बट से पीटने लगे जिससे उनकी सीने में गम्भीर चोट आई है इसके बाद असलहे के बल पर अलमारी की चाभी मांगने लगे। उन्होंने बताया कि उनका पुत्र सोनू तिवारी जयपुर राजस्थान में रहता है और यह बहू की अलमारी है वह भी जयपुर में ही है चाभी भी उसी के पास है। चाभी न होना कहने पर उन्हें बदमाशों ने पुनः पीटा। इसके बाद सरिया से अलमारी को तोड़ दिया और लॉकर तोड़कर जेवरात व नकदी निकाल ली। जिसमे बहू की लगभग 8 तोला सोने के जेवरात, दो किलो चांदी के जेवरात व बहू के सत्तर हजार रुपये, 41000 रुपये पूजन के भी अलमारी में रखे थे। तथा कमरे में ही रखे बक्से में सत्रह व छह हजार रुपया व पत्नी की चेन रखी थी


जिसे भी बदमाशों ने लूट लिया। इस पूरी घटना के दौरान बदमाशो ने कमरे को अंदर से बंद कर रखा था और गृह स्वामी को बंधक बनाए थे। आवाज लगाने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। बदमाशों ने कमरे में ही रखे दो बक्से भी बाहर खड़े दो बदमाशों को कटी नकब से दूसरी तरफ पकड़ाया जिनके हाथ गृहस्वामी को दिखाई पड़े। जिससे यह निश्चित हो गया कि बदमाशों की संख्या आधा दर्जन के करीब है। इसके बाद बदमाश दूसरे कमरों को खंगालने लगे तभी गृहस्वामी की पत्नी शांति देवी घर मे हो रही खटपट की आवाज से जग गई। वह बदमाशों को देखकर बाहर की ओर भागीं और बाउंड्री फांदकर मोहल्ले वालों को शोर मचाकर बुलाया। 


पहले बदमाशों ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ने की कोशिश की मगर फिर नकब के रास्ते ही पीछे से भाग गए। भागते हुए बदमाश  गृहस्वामी का मोबाइल भी उठा ले गए ताकि वह पुलिस को फोन न कर पाए। उधर महिला की आवाज सुनकर पड़ोसी जागे और घर आकर लगभग 1 बजकर पन्द्रह मिनट पर 112 पुलिस को फोन किया। 112 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया फिर मलवां थाने की पुलिस को बुलवाया। रात को ही पुलिस ने लुटेरों को ढूढने की कोशिश की मगर तब तक डकैत फरार हो चुके थे। पीड़ित गृहस्वामी भोला तिवारी रात को ही थाने गए और पुलिस को तहरीर दी इस दौरान पुलिस ने भोला तिवारी को दवा भी लाकर दी। फिर पुलिस ने सीधे साधे बुजुर्ग भोला तिवारी से बोलकर तहरीर लिखवा ली और डकैती की पूरी कहानी तहरीर से हटवा दी और इसे एक सामान्य चोरी बना दी। हालांकि सीधे साधे भोला तिवारी यह नहीं जान पाए। उन्होंने बताया कि हमने चोरी की पूरी जानकारी दी है लेकिन तहरीर में बदमाशों की संख्या घटाकर दर्ज किया जाना, असलहों से लैस बदमाशो द्वारा बंधक बनाकर घायल करके डकैती की घटना को अंजाम देने को भी पचा जाना। यह खुलासे से पूर्व ही क्राइम मिनिमाईजेशन की ओर स्पष्ट इशारा कर रहा है। एसओ मलवां ने इस बाबत बताया कि आदमपुर में चोरी की घटना हुई है जिसे चोरी की धाराओं में दर्जकर चोरों की तलाश की जा रही है


आकाशीय बिजली से मंदिर को क्षति

सुनील पुरी


फतेहपुर। सुबह करीब 4:00 बजे अचानक मौसम में भारी बदलाव हुआ है। जिस कारण आसपास के क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई है और बिजली की कड़क भी हुई है। इसी दरमियान फतेहपुर जनपद के नरैनी गाजीपुर रोड स्थित सिद्ध पीठ श्री जागेश्वर मंदिर में आकाशी बिजली गिरी जिससे बिजली मंदिर के गुंबद में गिरी है और दूसरी ओर खिड़कियों में गिरी है जिससे की खिड़की के कांच के दरवाजे टूट कर बिखर गए हैं और मंदिर भी क्षतिग्रस्त हो गया है।


आकाशीय बिजली गिरने से वृद्ध गंभीर रूप से झुलसा
सीएचसी में कराया गया भर्ती


परिजनों व ग्रामीणों में मचा रहा हड़कंप



बिंदकी फतेहपुर। सुबह खेतों की ओर गया वृद्ध अचानक हल्की बारिश होने के कारण एक आम के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया तभी तेज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिससे वृद्ध गंभीर रूप से झुलस गया लोगों को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया निजी वाहन से लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बहरौली गांव निवासी सुरेंद्र कुमार मिश्रा 62 वर्ष शनिवार की सुबह साइकिल द्वारा अपने खेतों की ओर गए थे तभी अचानक हल्की बारिश शुरू हुई तो वह अपनी साइकिल खड़ी कर एक आम के पेड़ के नीचे खड़े हो गए तभी अचानक तेज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिससे वह झुलस गए और गिर पड़े लोगों ने देखा तो उनकी ओर दौड़े परिजन भी पहुंचे उठाकर घर लाए इस हादसे के बाद गांव में हड़कंप मचा रहा लोगों की भारी भीड़ लग गई परिजन निजी वाहन से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे आकाशीय बिजली गिरने से झुलसे वृद्ध की हालत ठीक बताई जाती है


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...