विजय भाटी
गाज़ियाबाद। नगर पालिका परिषद खोड़ा कालोनी में पुलिस का गरीब जनता के साथ आंख मिचौनी का खेल जारी । लॉक डाउन के नाम पर धड़ल्ले से की जा रही है अवैध वसूली। एसएसपी के अथक प्रयासों के बाबजूद खोड़ा पुलिस के जूंं तक नही रेंग रही है । ना एसएसपी का डर है और ना ही भगवान की लाठी का , और तो और इस धांधली में सभी लोग मिले हुए है। चाहे चौकी इंचार्ज हो या प्रभारी निरीक्षक सबका हिस्सा होता है। ऐसा कहा जा रहा है उन भ्रस्ट पुलिसकर्मियों के द्वारा । खोड़ा के अलग-अलग जगहों पर छोटे दुकानदारों से की जा रही अवैध वसूली । किसी भी दुकान पर अगर अंडे दिख जाते है उसके बाद शुरू होता है पुलिस का कार्यक्रम , गाड़ी में बिठाकर गलियों में घुमाया जाता है साथ मे पिटाई इस लिए की जाती है जिससे रेट बढ़ता है । कई लोगों से बीरबल चौकी क्षेत्र में पीसी 62 और इसके अतिरिक्त और भी पीसी इसी कार्य मे लगी है । इस बात की पड़ताल की अवैध वसूली का खेल क्या है तो जानकर आचर्य हुआ । पीसी 62 ने कई लोगों को दुकान से उठाकर वसूली की है, पिटाई का कोई अंत नही है । क्या खोड़ा की पुलिस के लिए नियम अलग से है।