शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020

सुरक्षा बल कैंप पर किया आतंकी हमला

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के नेवा में एक बार फिर से सुरक्षा बलों पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है। शुक्रवार को आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और पुलिस के संयुक्त कैंप पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने नाका प्वाइंट स्थित सीआरपीएफ बटालियन पर फायरिंग की। इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है।


आतंकी हमले में घायल जवान को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बल इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं। अभी तक आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। इससे पहले शुक्रवार सुबह कश्मीर में शोपियां के दाइरो कीगाम इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ देखने को मिली। इस एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया है।


टीम बनाकर विभाग ने 53044 सर्वे किए

शैलेंद्र पाठक


बिलासपुर। शहर विधायक शैलेश पांडे की पहल पर बिलासपुर में घर घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने और उनकी ट्रैवल हिस्ट्री जानने का अभियान छठवें दिन भी जारी रहा। आज स्वास्थ्य विभाग ने 34 टीम बनाकर अलग-अलग इलाकों का दौरा किया और घर घर जाकर वहां के सभी सदस्यों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनकी ट्रैवल हिस्ट्री का पता लगाया। आज के सर्वे के बारे में जानकारी देते हुए विधायक शैलेश पांडे ने बताया कि बिलासपुर मे अब तक कुल 53044 लोगो की स्वास्थ्य की जानकारी लिया गया है। आज 34 टीम में शामिल स्वास्थ्य विभाग केे विशेषज्ञों ने 3324 घरों में घर घर जाकर लोगो का स्वास्थ्य कोरोना की दृष्टि से पूछा। शैलेश पांडे ने बताया कि आज कुल 15207 लोगो की स्वास्थ्य  के बारे में जानकारी ली गयी है और इन सब की ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में  पता करने पर पता चला कि इनमें से 61 लोग ऐसे हैं जो बिलासपुर के बाहर से आये है। पांडेय ने बताया कि उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के सचिव पंकज सिंह के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम को लेकर आज सरकण्डा के बंगाली पारा,जोरातालाब, जातिया तालाब, इमली भाटा ,अटल आवास, हनुमान मंदिर, सतबेह्निया मंदिर,चांटीडीह,चिंगराजपारा और वही के अन्य क्षेत्र का परीक्षण किया। उन्होंने बताया कि आज कुल 3324 घरों में 34 टीमें गयी,जो आज तक की सबसे बड़ी टीम थी।


कटघोरा कनेक्शन का भी लगाया पता
विधायक शैलेश पांडे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे सर्वे में विशेष तौर पर इस बात का पता लगाया जा रहा है कि पिछले महीने कितने लोग थे,जो विदेश से लौटे हैं । इसके अलावा खासतौर पर इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि हॉटस्पॉट बन चुके कटघोरा से कितने लोग संपर्क में आए हैं । उन्होंने बताया कि आज पता चला है कि सर्वे किए गए इलाकों के कुल 3 लोग पिछले महीने कटघोरा के लोगों के संपर्क में आए थे जिन्हें  होम आइसोलेट  किया गया है ।


पुनिया ने बिलासपुर मॉडल को सराहा


विधायक शैलेश पांडे ने बताया कि आज कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया ने  बिलासपुर में  चल रहे  स्वास्थ्य सर्वे के अभियान की प्रशंसा की है।उन्होंने बताया कि पुनिया जी ने कहा है कि सभी जिलों को बिलासपुर के कोरोना बचाव की गतिविधियों को फॉलो करना चाहिए। पुनिया ने सभी मंत्रियों और विधायकों को सलाह दिया है कि उन्हें अपने अपने इलाकों में  बिलासपुर में किए गए  सर्वे के मुताबिक काम करना चाहिए।


 


 


सेना के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी

मुकेरियां में सेना के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, खेतों में करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग


मुकेरियां/अमित शर्मा। पंजाब के होशियारपुर से बड़ी खबर है। होशियारपुर के मुकेरियां स्थित बुड्ढावड़ में सेना के एक अपाचे हेलीकॉप्टर की खेतों में लैंडिंग करवानी पड़ी। जानकारी के मुताबिक उक्त हेलीकॉप्टर ने पठानकोट से उड़ान भरी थी। जब वह मुकेरियां के पास पहुंचा तो किसी तकनीकी खराबी के चलते इसे खेतों में उतारना पड़ा। हेलीकॉप्टर में मौजूद दोनों पायलट पूरी तरह सुरक्षित हैं। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और पठानकोट बेस पर सेना अधिकारियों को इस संबंध में सूचना दे दी गई है।


डीजीपी को सौंपे सूखे राशन के पैकेट

गरीबों के लिए राशन के बैग डी जी पी को सौंपे


चंडीगढ़/अमित शर्मा। चंडीगढ़ में कोरोना महामारी के दौरान गरीब बेसहारा लोगों के लिए संस्थाएं राशन, पका भोजन, धन देने में आगे आ रहें है। इसी कड़ी में आज 24x7 स्टोर चैन ने भी अपने कदम बढ़ा दिए। आज इस कंपनी ने सूखे राशन के बैग चंडीगढ़ पुलिस के डी जी पी संजय बैनीवाल को पुलिस हैड क्वार्टर में गरीबों में वितरण के लिए सौंपे। कंपनी के चंडीगढ़ क्षेत्र के आउटलेट के हेड द्रुभ ने ये राशन के बैग सौंपे। डी जी पी बैनीवाल ने कंपनी का धन्यवाद करते कहा कि आज ही कॉलोनियों से सूखे राशन की मांग आ रही थी। द्रुभ ने डी जी पी को आश्वस्त किया कि कंपनी इस संकट की घड़ी में प्रशासन के एक एक इशारे पर यहां आवश्यकता होगी सामान उपलब्ध करवाएगी। इस मौके पर एस पी हेड क्वार्टर मीणा भी उपस्थित थे।


रिजर्व बैंक का निर्णय स्वागत योग्य

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्णबंदी के दौरान नकदी की दिक्कतों को दूर करने के लिए शुक्रवार को रिजर्व बैंक के कदमों का स्वागत करते हुए कहा कि इन उपायों से तरलता की तंगी दूर होगी और ऋण देने में सुधार आयेगा। रिजर्व बैंक ने आज रिवर्स रेपो दशमलव 25 प्रतिशत घटाने के साथ ही वित्तीय संस्थानों में पचास हजार करोड़ रुपये समेत अन्य कई कदमों का एलान किया है।


प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया रिजर्व बैंक के आज के कदम से तरलता में काफी वृद्धि के साथ ही ऋण देने में सुधार होगा। पीएम मोदी ने कहा ये कदम छोटे कारोबारियों, लघु और मझौले उद्योग, किसानों और गरीबों के लिए मददगार होगा। इन कदमों से राज्यों की डब्ल्यूएमए सीमा सुधारने में भी मदद मिलेगी। डब्ल्यूएमए के तहत रिजर्व बैंक अस्थाई तरलता का प्रबंधन करता है जिसके तहत केंद्र और राज्य सरकारें 90 दिन तक की अवधि के लिए केंद्रीय बैंक से अपना तरलता असंतुलन दूर करने के लिए उधार ले सकते हैं


निकाय धनराशि खर्च का समय बढ़ाया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने नगरीय निकायों में 14वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के क्रम में अन्तरित की गई धनराशि का उपयोग करने की समय-सीमा 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। राज्य के मंत्री नगर विकास विभाग आशुतोष टंडन ने इस विषय में आज यहां समीक्षा के बाद यहां यह जानकारी दी। 
उन्होंने बताया कि समीक्षा के बाद यह संज्ञान में लिया गया कि कोविड-19 के संक्रमण के कारण उत्पन्न स्थिति के दृष्टिगत वित्तीय वर्ष 2019-20 की समाप्ति की तिथि 31 मार्च तक निकायों द्वारा उपरोक्त धनराशि का उपयोग पूर्ण रूप से नहीं किया जा सका। वर्ष 2019-20 में 14वें वित्त आयोग के तहत निकायों को विकास कार्यों कराये जाने के लिए दो किस्तों में लगभग 2456 करोड़ की धनराशि राज्य सरकार द्वारा अवमुक्त की गई है।


उन्होंने बताया कि निकायों द्वारा उपरोक्त धनराशि का उपयोग अवस्थापना सुविधाओं के विकास जैसे कि पेयजल सम्बंधी परियोजना, ठोस अपशिष्ट का प्रबंधन, सम्पर्क मार्ग का निर्माण एवं मार्ग प्रकाश आदि जैसे कार्यों को करते हुए नागरिकों को बेहतर सुविधायें प्रदत्त किये जाने के लिए किया जाता है। टंडन ने बताया कि नगर विकास विभाग द्वारा उपरोक्त विषयगत कार्य कराये जाने एवं व्यय किये जाने की समय-सीमा को 31 जुलाई तक बढ़ाये जाने से निकायों को बड़ी राहत मिलेगी और उपरोक्त धनराशि का सदुपयोग कर नगरीय क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिलेगी।


बेहतर सेवा के लिए पुलिस का सम्मान

समाजसेवी महिलाओं ने पुलिस व प्रशासन को बेहतर सेवा के लिए किया सम्मानित
मौके पर पहुंचकर महिलाओं ने फूल माला पहनाने और देने का काम किया


सुनील पुरी
बिंदकी फतेहपुर। कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान बेहतर सेवा प्रदान करने वाले पुलिस व प्रशासन को समाजसेवी महिलाओं ने फूल माला देकर सम्मानित किया और कहा निश्चित रूप से इनको रोना योद्धाओं का सम्मान होना चाहिए जिन्होंने दिन रात मेहनत कर लोगों की सेवा की है। कोरोनावायरस संक्रमण के चलते लाख डाउन का 23 वा दिन चल रहा है लगातार पुलिस और प्रशासन कोरोनावायरस संक्रमण रोकने के लिए लाख डाउन को सफल बनाने में लगा हुआ है। इसी के चलते गुरुवार को तमाम समाजसेवी महिलाओं ने ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मचारियों और प्रशासन को मौके पर जाकर फूलमाला देकर सम्मानित करने का काम किया सम्मान पाकर पुलिस और प्रशासन का उत्साह बढ़ा इतना ही नहीं महिलाओं ने उपजिलाधिकारी पहलाद सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मालिक कोतवाली प्रभारी ने चक नंदलाल सिंह नायब तहसीलदार सहित तमाम पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों दो फूल माला देकर सम्मानित करने का काम किया। इस मौके पर समाजसेवी महिला माया ओमर आशा गुप्ता स्वाति गुप्ता संगीता तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...