शैलेंद्र पाठक
बिलासपुर। शहर विधायक शैलेश पांडे की पहल पर बिलासपुर में घर घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने और उनकी ट्रैवल हिस्ट्री जानने का अभियान छठवें दिन भी जारी रहा। आज स्वास्थ्य विभाग ने 34 टीम बनाकर अलग-अलग इलाकों का दौरा किया और घर घर जाकर वहां के सभी सदस्यों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनकी ट्रैवल हिस्ट्री का पता लगाया। आज के सर्वे के बारे में जानकारी देते हुए विधायक शैलेश पांडे ने बताया कि बिलासपुर मे अब तक कुल 53044 लोगो की स्वास्थ्य की जानकारी लिया गया है। आज 34 टीम में शामिल स्वास्थ्य विभाग केे विशेषज्ञों ने 3324 घरों में घर घर जाकर लोगो का स्वास्थ्य कोरोना की दृष्टि से पूछा। शैलेश पांडे ने बताया कि आज कुल 15207 लोगो की स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गयी है और इन सब की ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में पता करने पर पता चला कि इनमें से 61 लोग ऐसे हैं जो बिलासपुर के बाहर से आये है। पांडेय ने बताया कि उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के सचिव पंकज सिंह के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम को लेकर आज सरकण्डा के बंगाली पारा,जोरातालाब, जातिया तालाब, इमली भाटा ,अटल आवास, हनुमान मंदिर, सतबेह्निया मंदिर,चांटीडीह,चिंगराजपारा और वही के अन्य क्षेत्र का परीक्षण किया। उन्होंने बताया कि आज कुल 3324 घरों में 34 टीमें गयी,जो आज तक की सबसे बड़ी टीम थी।
कटघोरा कनेक्शन का भी लगाया पता
विधायक शैलेश पांडे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे सर्वे में विशेष तौर पर इस बात का पता लगाया जा रहा है कि पिछले महीने कितने लोग थे,जो विदेश से लौटे हैं । इसके अलावा खासतौर पर इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि हॉटस्पॉट बन चुके कटघोरा से कितने लोग संपर्क में आए हैं । उन्होंने बताया कि आज पता चला है कि सर्वे किए गए इलाकों के कुल 3 लोग पिछले महीने कटघोरा के लोगों के संपर्क में आए थे जिन्हें होम आइसोलेट किया गया है ।
पुनिया ने बिलासपुर मॉडल को सराहा
विधायक शैलेश पांडे ने बताया कि आज कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया ने बिलासपुर में चल रहे स्वास्थ्य सर्वे के अभियान की प्रशंसा की है।उन्होंने बताया कि पुनिया जी ने कहा है कि सभी जिलों को बिलासपुर के कोरोना बचाव की गतिविधियों को फॉलो करना चाहिए। पुनिया ने सभी मंत्रियों और विधायकों को सलाह दिया है कि उन्हें अपने अपने इलाकों में बिलासपुर में किए गए सर्वे के मुताबिक काम करना चाहिए।