गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

गाजियाबादः हॉटस्पॉट केंद्रों का निरीक्षण

डीएम व एसएसपी द्वारा किया गया जनपद के विभिन्न हाॅटस्पाट केन्द्रों का निरीक्षण


अकाशुं उपाध्याय


गाजियाबाद। कोविड-19 कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के सफल क्रियान्वयन हेतु श्रीमान जिलाधिकारी महोदय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर लाॅकडाउन  की स्थिति व हॉटस्पॉट केंद्रों का निरीक्षण कर  जायजा लिया गया ।
  
विभिन्न थाना क्षेत्रों में हाॅटस्पाट केंद्रों पर ड्यूटी में मौजूद मिले पुलिसकर्मियों व अन्य लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने,मास्क आवश्यक रूप से लगाने तथा ग्लब्स, सैनेटाइजर यूज़ करने हेतु  बताया गया।  एसएसपी द्वारा ड्यूटी पर लगे सभी पुलिसकर्मियों से हॉटस्पॉट क्षेत्रांतर्गत रहने वाले व्यक्तियों की दैनिक आवश्यकताओं का विशेष ध्यान रखने हेतु कहा गया। एसएसपी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी व पुलिसकर्मियों से लाॅकडाउन  का पूर्णरूपेण पालन कराने तथा उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही* करने हेतु निर्देशित किया गया।


शक्ति भवन में ऊर्जा विभाग की समीक्षा

संजय सोनकर                                                              लखनऊ। ऊर्जा मंत्री पंडित श्रीकांत शर्मा ने शक्ति भवन स्थित कार्यालय में ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक की।निबध्य्य विद्युत आपूर्ति के लिए हुई बैठक।सीएमडी, एमडी और डायरेक्टर्स बैठक में मौजूद थे।उवभोक्ताओं को इस संकट की घड़ी में बिजली मिलती रहे, इसको सुनिश्चित किया जाएगा। प्रकाश पर्व के दौरान हमारे सभी इंजीनियरों ने काम किया।अपनी प्लानिंग से काम किया, जो अफवाह फैला रहे थे कि ग्रिड फेल हो जाएगा, उन्हें अपने काम से जवाब दिया -ऊर्जा परिवार के सभी कार्मिक अपने काम को बखूबी अंजाम दे रहे हैं, सभी को मेरा सालम।


कार्मिकों की मुस्तैदी के बल पर हम बिजली की आपूर्ति कर रहे हैं, किसी को दिक्कत नही हो रही है।1912 पर मिलने वाली शिकायतों का तुरंत निस्तारण किया जा रहा है। उप केंद्रों का काम जो रुका हुआ है, 20 अप्रैल के बाद से काम शरू हो जाएगा। प्रदेश में रहने वाले लोगों को क्वालिटी की बिजली मिलती रहे, इसके लिए हम तत्पर हैं और अपना कर्तव्य निभा रहे हैं।


गाजियाबादः महिला के थूकने पर बवाल

मनीष


गाजियाबाद। मोदीनगर क्षेत्र के तेल मिल गेट पर एक महिला जो बुर्के में थी उस पर कोल्ड ड्रिंक में थूकने एवं नोटों पर थूक लगा कर देने का मामला सामने आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताते चलें एक महिला तेल मिल गेट पर दुकानदार से सामान लेने पहुंची। पर क्षेत्रवासियों के अनुसार उसने नोटों पर थूक लगाकर दुकानदार को देने की कोशिश करी विरोध करने पर महिला वहां से भाग खड़ी हुई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए महिला को पकड़ने की कोशिश करी लेकिन महिला लगातार भागती रही।


जब महिला साहब नगर चौकी के पास पहुंच गई तो बड़ी मुश्किलों से मशक्कत करने के पश्चात महिला को पुलिस द्वारा एंबुलेंस में बैठाकर आइसोलेट करने के लिए अस्पताल के लिए रवाना कर दिया। सूत्रों की माने यदि महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आती है तो क्षेत्र में कोरा के मरीज मिलने की भी संभावना बनी रहेगी। महिला की पहचान दिल्ली निवासी के रूप में की गई। चौकी प्रभारी रामवीर सिंह एवं उनकी टीम एवं साध नगर चौकी सह प्रभारी अमित शर्मा व उनकी टीम द्वारा इस महिला को काफी मेहनत मशक्कत के बाद काबू में लाकर एंबुलेंस में बिठाया गया।


उपभोक्ताओं के लिए सीएम को लिखा पत्र

राणा ओबराय
विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, बिजली उपभोक्ताओं के लिए मांगी राहत

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता ने वैश्विक महामारी कोविड 19 के प्रकोप के मद्देनजर प्रदेश सरकार से बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने का अनुरोध किया है। गुप्ता ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल को लिखे पत्र में कहा है कि कोविड 19 संक्रमण के चलते प्रदेश में आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हुईं हैं। ऐसे में घरेलू उपभोक्ताओं और औद्यौगिक इकाइयों को बिजली बिलों के भुगतान में रियायत देना समय की जरूरत बन गई है। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता ने कहा कि कोविड 19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ प्रदेश सरकार ने भी जनता की आवाजाही और कार्यालयों एवं प्रतिष्ठानों आदि को खोलने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। निकट भविष्य में भी इस अभूतपूर्व स्थिति के जारी रहने की आशंका है। इन परिस्थितियों के चलते उपभोक्ताओं को समय पर अपने बिजली बिलों का भुगतान करने में परेशानी हो सकती है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने भाषण में कंपनियों को अपने कर्मचारियों के हितों की रक्षा करने और उनके प्रति सहानुभूति दिखाने के लिए कहा है। इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ज्ञानचन्द गुप्ता ने सुझाव दिया कि उद्योगों और घरेलु उपभोक्ताओं को बिजली बिलों के भुगतान में कुछ रियायतें देनी चाहिए। उन्होंने प्रमुख रूप से तीन सुझाव मुख्यमंत्री को लिखे हैं। उन्होंने कहा कि बिजली बिलों के भुगतान की नियत तारीख का विस्तार करना चाहिए और उपभोक्ताओं से बिलों के भुगतान पर विलंब शुल्क नहीं लेना चाहिए। दूसरा, उन उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में छूट मिलनी चाहिए जिन्होंने अप्रैल के महीने में मूल देय तारीखों पर या इससे पहले अपने वर्तमान बिल का भुगतान किया है। तीसरा, भविष्य में कुछ विशिष्ट अवधि के लिए लघु, मध्यम और भारी औद्योगिक इकाइयों को निर्धारित शुल्क में छूट देनी चाहिए।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इन सुझावों को अमल में लाने के लिए बिजली विभाग द्वारा विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 108 के तहत निर्देश जारी किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात, महाराष्ट्र और पंजाब आदि राज्यों ने भी बिजली उपभोक्ताओं को इस प्रकार की छूट देने की प्रकिया शुरू कर दी है।


लॉक डाउन पालन हेतु सड़क पर सेना

भैरहवां नेपाल: लॉक डाउन का पालन कराने के लिए सड़क पर उतरी सेना
महाराजगंज। पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के भैरहवां कस्बे में लकडाउन को कड़ाई के साथ पालन कराने के लिए सेना लगा दी गई है। बता दें कि भारत नेपाल सीमा से सटे नेपाल रूपंदेही जिले के प्रमुख कस्बा भैरहवां में लॉक डाउन पालन कराने में पुलिस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। लोग सड़क पर निकलने लगे थे यहां तक कि दुकाने भी खोलने लगे थे। जिसको देखते हुए नेपाल सरकार ने भैरहवा कस्बे में नेपाली सेना को उतार दिया। सेना के जवान सड़क पर गस्त कर रहे हैं और लाक डाउन का पूरी तरह से पालन करा रहे हैं।
इस संबंध में रूपंदेही जिले के जिलाधिकारी महादेव पन्थले ने बताया है कि लाकडाउन का पूरी तरह से पालन कराने के लिए नेपाली सेना का सहयोग लेना पड़ा है और अब लाक डाउन का पूरी तरह से पालन हो रहा।


सेनीटाइज मशीन निर्माण कर भेंट की

बरेली। कोरोना महामारी के लिए कोरोना वारियर्स बनी पुलिस को इस महामारी से बचाने के लिए आरओ व्यापारी पिता पुत्र ने सेनेटाइजिंग मशीन बनाकर दी है। इसे प्रेमनगर थाने में लगाया गया है। मशीन के लगने के बाद फरियादी से पुलिसकर्मी तक अब थाने में सेनेटाइज होकर ही प्रवेश मिलेमिलेगागमनगर के बालाजी विहार कालोनी निवासी प्रेमराज और उनके बेटे आशीष मौर्य और उनके साथी संतोष ने सेनेटाइजिंग मशीन बनाई है। प्रेमराज ने बताया कि सेनेटाइजिंग मशीन बनाने के लिये पांच हजार रुपये की लागत आई है। इस मशीन में 50 लीटर का टैंक, वॉयर, स्विच, पाइप लगा है। मशीन बिजली से चलती है। मशीन के दोनों तरफ बटन लगे हुये हैं। इससे थाने से अंदर जाते समय और बाहर निकलते समय दोनों टाइम खुद को सेनेटाइज किया जा सकता है।


दानदाताओं ने बताया कि वह कोरोना महामारी से लड़ रहे कोरोना वारियर के लिए (पुलिसकर्मियों) के लिये कुछ करना चाहते थे। इसलिए उन्होंने यह मशीन बनाई। मशीन को इस हिसाब से बनाया गया है कि उसमें से निकलने वाला व्यक्ति चारों ओर से अच्छे से सेनेटाइज हो सके। मशीन की खासियत यह है कि उससे बाइक को भी इसी सेनेटाइज किया जा सकता है। मशीन से गुजरकर गए लाकडाउन तोड़ने वाले प्रेमनगर पुलिस ने बताया कि गुरुवार को लाकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को भी इसी मशीन से सेनेटाइज करके ही थाने के अंदर लाया गया। थाने में तैनात पुलिसकर्मी सैनेटाइज कर थाने में प्रवेश कर रहे है।


“आरओ बनाने वाले पिता-पुत्र ने प्रेमनगर पुलिस को सेनेटाइजिंग मशीन सौंपी है। इसे थाने में लगाया गया है। इसका प्रयोग पुलिस और फरियादियों के लिए किया जा रहा है।” -बलवीर सिंह, इंस्पेक्टर, बारादरी


एसएसपी ने बांटे मास्क व सैनिटाइजर

मोहित कुमार


बुलंदशहर। कोरोना वायरस-19 के वैश्विक संक्रमण की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में पुलिस को न केवल जनता की विभिन्न समस्याओं का समाधान करना है, बल्कि स्वयं को भी कोरोना वायरस संक्रमण से अधिक से अधिक सुरक्षित रखते हुए अपने कर्तव्यों का निवर्हन करना है जिसके दृष्टिगत आज दिनांक 16.04.2020 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा लाॅकडाउन का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु थाना खुर्जादेहात, खुर्जानगर व अरनिया क्षेत्र में भ्रमण के दौरान विभिन्न चौराहों/तिराहों/पिकेट/पीआरवी/फैन्टम/थानों/चौकी पर ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को थर्मल स्कैनर से चैक किया गया तथा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर, साबुन, ग्लब्स, मास्क जो पूरी तरह वाॅशेबल है जिनको कर्मचारीगण साबुन/डिटजेंट पाउडर से अच्छी तरह धोकर बार-बार प्रयोग कर सकेंगे आदि सामान वितरित किया गया। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा पुलिसकर्मियों को यह भी निर्देश दिए गए कि लाॅकडाउन का शतप्रतिशत पालन सुनिश्चित हो तथा इस आपदा की घडी में स्वयं को अत्यधिक सुरक्षित रखते हुए अपने कर्तव्यों का निवर्हन करें एवं जनसेवा के कार्य में अपनी योग्यता को सार्थक साबित करें। पुलिस टीमों द्वारा लगातार गांव-गांव व मोहल्लों में जाकर लाउडहेलर के माध्यम सें आमजन को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव व लाॅकडाउन नियमों का पालन करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु जागरूक किया जा रहा है।


 


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...