गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

डाक्टरों- पत्रकारों को मिले सम्मान

पुलिस प्रशासन,सफाई कर्मचारी,डाक्टर के साथ पत्रकारों को भी मिले वही सम्मान (सपा)


प्रयागराज। कोरोना वॉयरस और लॉक डाऊन में अपनी जान की परवाह न करते हुए समाचार संकलन करने वाले पत्रकारों और छायाकारों का हो ५० लाख रुपये तक का मुफ्त बीमा और उनहे भी मिले सम्मान।


कोरोना वॉयरस की महामारी और लॉकडाऊन में जिस प्रकार पुलिस प्रशासन के अथक प्रयास से लोग घरों में महफूज़ हैं। सफाई कर्मचारी भी रात दिन एक कर सड़क गलियों को संक्रमण से बचाने में योगदान दे रहे हैं । डॉक्टर भी जो कर रहे हैं। उसके लिए भी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। लेकिन समाचार पत्र,ईलेकट्रानिक न्यूज़ चैनल,न्यूज़ पोर्टल आदि के माध्यम से देश दुनिया की खबरें अपने पाठकों तक पहोँचाने वाले समस्त पत्रकार बन्धू भी जोखिम और महामारी के खौफ के साए में हम लोगों के लिए गली कूचों की खाक छान रहे हैं। ऐसे सभी पत्रकार बन्धूओं का भी सम्मान होना चाहिये।समाजवादी पार्टी महानगर प्रवक्ता सै०मो०अस्करी ने शासन से प्रिन्ट मीडिया,इलेक्ट्रानिक मीडिया या पोर्टल के द्वारा समाचार संकलन करने वाले सभी पत्रकारों का पचास लाख रुपये का मुफ्त जीवन बीमा कराने की मांग की।अस्करी ने कहा की लॉकडाऊन समाप्त होने पर कोरोना वॉयरस की महामारी के बीच कार्य करने वाले सभी पत्रकारों का सम्मान पार्टी संगठन स्तर पर किया जाएगा।अस्करी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने लॉकडाऊन की अवधी बढ़ा दी उनके जनता के सम्बोधन में पुलिस प्रशासन,डाक्टर्स सफाई कर्मचारीयों के योगदान का तो ज़िक्र किया लेकिन पत्रकारों का हौसला बढाने को एक शब्द भी न बोलना निराश कर गया।विधानपरिषद सदस्य बासुदेव यादव,निर्वतमान ज़िलाध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह यादव,निर्रवतमान महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार हुसैन,ज़िला प्रवक्ता दान बहादुर सिंह मधुर,महानगर महासचिव योगेश चन्द्र यादव,पार्षद अब्दुल समद,अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मो०शारिक़,मुलायम सिंह युथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव यथांश केसरवानी आदि ने प्रदेश सरकार से यह मांग की है के जितने सम्मान के हक़दार पुलिस प्रशासन,सफाई कर्मचारी और डाक्टर हैं उस्से कहीं ज़्यादा जोखिम उठा कर समाचार संकलन कर रहे पत्रकार बन्धू भी हैं। अताः ऐसे सभी पत्रकारों का पचास लाख का मुफ्त बीमा सरकारी स्तर पर होना चाहिये।
 


रिपोर्ट- बृजेश केसरवानी


छापेमारीः 160 लीटर शराब बरामद

पुलिस ने 2 गांव में किया छापेमारी की कार्रवाई 160 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद


25 कुंतल लहन किया गया नष्ट
एक आरोपी गिरफ्तार चार फरार


बिंदकी फतेहपुर। पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों में छापेमारी की बड़ी कार्रवाई की जिसमें 160 लीटर अवैध कच्ची शराब पकड़ी गई वहीं शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए पुलिस ने मिला 25 कुंतल लहन नष्ट कर दिया इस कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जबकि चार आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा तथा अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन पर पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिंदकी नंदलाल सिंह द्वारा क्षेत्र के गौरी तथा डीघ गांव में छापेमारी की कार्रवाई की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा दोनों गांव में छापेमारी की कार्रवाई से 160 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई तथा शराब बनाने के उपकरण भी मिले साथ ही 25 कुंतल लहन मिला। जिस को पुलिस ने नष्ट कर दिया इस कार्रवाई में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया जबकि चार आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है छापेमारी की कार्रवाई में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नंदलाल सिंह एसएसआई बृजेश बहादुर सिंह एसआई इजहार अहमद एसआई महेंद्र प्रताप सिंह हेड कांस्टेबल शाहनवाज हुसैन जो निहा चौकी इंचार्ज राजेंद्र त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।


सुनील पुरी


'मोदी रसोई' से जरूरतमंदो को भोजन

मोदी रसोई जरूरतमंद लोगों के घर पहुँचा रहे भोजन : मानव कल्याण चैरिटेबल उपाध्यक्ष रवि शर्मा


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद/लोनी। लॉक डाउन होने बाद से लोग ज़रूरतमंदों की मदद कर रहे है। और भूखे लोगो को भोजन वितरण कर रहे है। उन्होंने नाम चिन्हित कर भोजन के पैकेट को घर घर पहुचा रहे है।लोनी नगर पालिका क्षेत्र के डी- ब्लॉक इन्द्रापुरी कॉलोनी निवासी रवि शर्मा मानव कल्याण चैरिटेबल फाउंडेशन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैंप कार्यालय से करीब 451 लोगों को रोजाना भोजन के पैकेट वितरण कर रहे हैं। वही रवि शर्मा ने बताया कि यह मोदी रसोई के नाम से 28 मार्च से लगभग 451 लोगों को रोजाना भोजन के पैकेट वितरण किए जा रहे हैं। रवि शर्मा ने बताया की हम उन लोगों के घर चिन्हित कर रहे हैं जो


राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी ने कहा मजदूरी,दिहाड़ी,गरीब लोग हैं उन लोगों के घर पर पहुंचाने के लिए साथियों की मदद से भोजन पहुंचा रहे हैं। लॉक डाउन होने के बाद से जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण कर रहे हैं। बगैर किसी सरकारी अनुदान के यह रसोई उन बेलदार, गरीब,मजदूर व अहासय लोगों के लिए सैकड़ों की संख्या में भोजन के पैकेट को घर-घर वितरण करने का कार्य किया जा रहा है तथा अपनी टीम के कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई की गई और कहा गया कि इस संकट की घड़ी में पूरा विश्व परेशान हैं। आज जो इस घड़ी में मेरे साथ गरीब मजदूर व असहाय लोगों की मदद कर रहे हैं। भगवान उन्हें लंबी आयु दे। जिससे ऐसे समय में हमेशा गरीब बेसहारा लोगों के लिए खड़े रहे। और रवि शर्मा ने कहा की हम लोग माननीय प्रधान मंत्री जी के दिये हुए निर्देश का पालन करते हुए शोसल डिसटेंस का पुरा ध्यान रख कार्य कर रहे ह क्षेत्रीय लोग भी  इस कार्य में  तन मन धन से अपना सहयोग दे रहे हैं इस मौके पर रवि शर्मा, पुष्पेंद्र शर्मा,पंडित रमेश शर्मा, पंकज जी ,सुषमा त्यागी,लोकेश कुमार, प्रदीप त्यागी,प्रेमचंद,प्रवीण कुमार, विक्रांत,आनंद वर्मा,भोजन वितरण करने में मदद कर रहे हैं।


कर्मचारियों का किया गया अभिनंदन

बीजेपी मंडल द्वारा सीएचसी के चिकित्सकों कर्मचारियों का किया गया अभिनंदन


कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान साहस और संयम दिखाकर लगातार कार्य करने पर धन्यवाद पत्र भी सौंपा गया


बिंदकी फतेहपुर। कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान लगातार बेहतर ढंग से साहस से सेवा करने पर भारतीय जनता पार्टी मंडल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों कर्मचारियों सहित सभी लोगों को धन्यवाद पत्र देकर सेवा के लिए सराहना की गई वही सभी लोगों को फूल माला पहनाकर अभिनंदन भी किया गया और कहा गया कि निश्चित रूप से उनकी सेवाएं बहुत महत्वपूर्ण हैं।


नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के बिंदकी मंडल अध्यक्ष अतुल दिवेदी उन्होंने भारतीय जनता पार्टी मंडल बिंदकी की ओर से संगठन के 50 लोगों का एक हस्ताक्षर युक्त धन्यवाद पत्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ सुनील चौरसिया को सौंपा इतना ही नहीं बीजेपी मंडल अध्यक्ष अतुल द्विवेदी ने अपने साथियों के साथ सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ सुनील चौरसिया के अलावा डॉ नीरज गुप्ता डॉक्टर जय सिंह डॉक्टर सत्य व्रत सचान डॉक्टर पीबी सिंह डॉ रुचि सिंह डॉक्टर पंकज अवस्थी डॉक्टर मोहित कुमार के अलावा फार्मेसिस्ट बच्छराज रमाकांत राजकुमार साहू नर्स नीतू सचान रिमादेवी लैब टेक्नीशियन अजय कुमार वार जेपी प्रसाद तथा वार्ड बाय मुकेश पांडे नरेंद्र दुबे तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नरेश कुमार बाबूराम कुआं भी फूल मालाओं से स्वागत किया इस मौके पर बीजेपी मंडल अध्यक्ष पिंकी ने कहा कि निश्चित रूप से वर्तमान समय में पूरे विश्व के साथ हमारे देश में भी कोरोनावायरस महामारी चल रही है। ऐसी स्थिति में जिस प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक साहस का परिचय देते हुए मरीजों की सेवा कर रहे हैं इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है वही इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ सुनील चौरसिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के मंडल बिंदकी द्वारा चिकित्सकों व कर्मचारियों को सम्मानित कर जो हाउस ला बढ़ाया गया है इसके लिए वह धन्यवाद के पात्र हैं। आशा ही नहीं विश्वास है कि मैं और मेरे सभी कर्मचारी चिकित्सक इसी तरह अनवरत ढंग से कोरोनावायरस संक्रमण के दौरान मरीजों की सेवा इलाज और देखभाल करते रहेंगे।


सुनील पुरी


फैक्ट्री ब्लास्ट में 1 की मौत, 7 घायल

सोलन। हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक जिले सोलन में फेविकॉल की फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद गैस लीक हो गई। गैस की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई और 7 लोगों की हालत गंभीर है। ये घटना बुधवार रात 12 बजे हुए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की पड़ताल कर रही है ।जानकारी के अनुसार, नालागढ़ के थाना में पीडी लाइट नामक फेविकोल फैक्ट्री है. यहां बुधवार रात को ब्लास्ट होने के बाद कैमिकल टैंक से जहरीली गैस लीक हो गई. गैस फैलने के बाद फैक्टरी के पास रहने वाले एक प्रवासी की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि 7 अन्य गंभीर हैं. बता दें कि लॉकडाउन के चलते फैक्टरी बंद थी और केवल सिक्योरिटी गॉर्ड ही मौके पर मौजूद थे।


ट्रंप ने मांगे सलाहकार और सलाह

नई दिल्ली। पहले से ही सुस्त पड़ी अमेरिकी इकानमी की कोरोना वायरस ने कमर तोड़ दी है। अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसको पटरी पर लाने के लिए भारतीयों से मदद मांगी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने छह भारतीयों को इसको दुरुस्त करने की जिम्मेदारी दी है। अमेरिकी अर्थव्यवस्था को फिर पटरी पर लाने के लिए गठित समूह में गूगल के सुंदर पिचई और माइक्रोसॉफ्ट के सत्य नडेला को शामिल किया गया है। ये दिग्गज भारतीय अमेरिकी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का सुझाव राष्ट्रपति को देंगे।
ट्रंप ने विभिन्न उद्योगोंं के 200 से अधिक दिग्गजों को लेकर कई समूहों का गठन किया है। ये समूह उन्हें अमेरिकी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के संबंध में सुझाव देंगे। अमेरिकी अर्थव्यवस्था कोरोना वायरस महामारी के चलते बुरी तरह प्रभावित हुई है। ट्रंप ने कहाकि, ये ऐसे नाम हैं, जो दुनिया में सबसे अच्छे, सबसे स्मार्ट और सबसे चमकदार हैं। ये हमें जरूर बेहतर विचार देंंगे।


अस्पतालों को निर्बाध बिजली आपूर्ति

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकांत शर्मा ने गुरुवार को विद्युत विभाग से सभी जनपदों के अधीक्षण अभियंताओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात की। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपदों में नामित किये गए कोविड-19 अस्पतालों, क्वरंटाइन व आइसोलेशन सेंटर्स पर निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित रहे। इन स्थानों पर यदि आवश्यक सुधार कार्य कराना हो तो तत्काल स्थानीय प्रशासन से सहयोग लेकर उसे अविलंब कराया जाए।


ऊर्जा मंत्री ने सभी 70 हजार स्थायी/संविदा कर्मिकों के स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु ऐप भी डाउनलोड कराये जाने के निर्देश भी दिए। कहा कि तीन दिन में सभी संविदा और स्थायी कर्मिकों के स्मार्टफोन में यह ऐप होना चाहिए। उन्होंने निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्थाई तौर पर भी कोविड-19 हॉस्पिटल भी बनाए जा रहे हैं यहां भी विद्युत विभाग से संबंधित जरूरी काम अविलंब होने चाहिए। उन्होंने कर्मिकों के स्वास्थ्य का ध्यान प्राथमिकता पर लिए जाने की बात कही। निर्देशित किया कि सभी बिजली घरों में थर्मल स्कैनिंग की सुविधा के साथ मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाए। लॉकडाउन बढ़ने पर पूर्व में इसके लिए डिवीजन स्तर पर संसाधन जुटाने के लिए तय की गई 50 हजार रूपये की सीमा को 20 हजार रूपये और बढ़ाकर बढ़ाकर 70 हजार रूपये कर दी गई है।


ऊर्जा मंत्री ने कहा कि गर्मी बढ़ रही है ऐसे में बिजली का उपभोग व लोड बढ़ेगा। इसलिए ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जाए। जिन जिलों में सौभाग्य का काम अधूरा है उसे स्थानीय मजदूरों को लगाकर पूरा कराया जाए। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग व मेडिकल प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाए। सोशल मीडिया पर सक्रियता बनाएं रखें, जिससे वहां आ रही शिकायतों का समाधान किया जा सके। सभी अधीक्षण अभियंता इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे की किसी भी जनपद में कहीं संविदा कर्मचारियों का वेतन न रुके। वह समय से जारी हो, इसमें लापरवाही स्वीकार नहीं कि जाएगी। वीडियो कांफ्रेंसिंग में अधीक्षण अभियंताओं के साथ ही अध्यक्ष व एमडी यूपीपीसीएल, एमडी ट्रांसमिशन के साथ सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक व निदेशक भी शामिल थे।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...