पुलिस प्रशासन,सफाई कर्मचारी,डाक्टर के साथ पत्रकारों को भी मिले वही सम्मान (सपा)
प्रयागराज। कोरोना वॉयरस और लॉक डाऊन में अपनी जान की परवाह न करते हुए समाचार संकलन करने वाले पत्रकारों और छायाकारों का हो ५० लाख रुपये तक का मुफ्त बीमा और उनहे भी मिले सम्मान।
कोरोना वॉयरस की महामारी और लॉकडाऊन में जिस प्रकार पुलिस प्रशासन के अथक प्रयास से लोग घरों में महफूज़ हैं। सफाई कर्मचारी भी रात दिन एक कर सड़क गलियों को संक्रमण से बचाने में योगदान दे रहे हैं । डॉक्टर भी जो कर रहे हैं। उसके लिए भी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। लेकिन समाचार पत्र,ईलेकट्रानिक न्यूज़ चैनल,न्यूज़ पोर्टल आदि के माध्यम से देश दुनिया की खबरें अपने पाठकों तक पहोँचाने वाले समस्त पत्रकार बन्धू भी जोखिम और महामारी के खौफ के साए में हम लोगों के लिए गली कूचों की खाक छान रहे हैं। ऐसे सभी पत्रकार बन्धूओं का भी सम्मान होना चाहिये।समाजवादी पार्टी महानगर प्रवक्ता सै०मो०अस्करी ने शासन से प्रिन्ट मीडिया,इलेक्ट्रानिक मीडिया या पोर्टल के द्वारा समाचार संकलन करने वाले सभी पत्रकारों का पचास लाख रुपये का मुफ्त जीवन बीमा कराने की मांग की।अस्करी ने कहा की लॉकडाऊन समाप्त होने पर कोरोना वॉयरस की महामारी के बीच कार्य करने वाले सभी पत्रकारों का सम्मान पार्टी संगठन स्तर पर किया जाएगा।अस्करी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने लॉकडाऊन की अवधी बढ़ा दी उनके जनता के सम्बोधन में पुलिस प्रशासन,डाक्टर्स सफाई कर्मचारीयों के योगदान का तो ज़िक्र किया लेकिन पत्रकारों का हौसला बढाने को एक शब्द भी न बोलना निराश कर गया।विधानपरिषद सदस्य बासुदेव यादव,निर्वतमान ज़िलाध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह यादव,निर्रवतमान महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार हुसैन,ज़िला प्रवक्ता दान बहादुर सिंह मधुर,महानगर महासचिव योगेश चन्द्र यादव,पार्षद अब्दुल समद,अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मो०शारिक़,मुलायम सिंह युथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव यथांश केसरवानी आदि ने प्रदेश सरकार से यह मांग की है के जितने सम्मान के हक़दार पुलिस प्रशासन,सफाई कर्मचारी और डाक्टर हैं उस्से कहीं ज़्यादा जोखिम उठा कर समाचार संकलन कर रहे पत्रकार बन्धू भी हैं। अताः ऐसे सभी पत्रकारों का पचास लाख का मुफ्त बीमा सरकारी स्तर पर होना चाहिये।
रिपोर्ट- बृजेश केसरवानी