नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 1561 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 51 नए मामले सामने आए, जबकि दो लोगों की मौत हुई है। अब तक दिल्ली में कोरोना से 30 लोगों की जान जा चुकी है। कंटेनमेंट जोन में 7 और इलाकों को शामिल किया गया है। इनकी संख्या बढ़कर अब 55 हो गई है।
कंटेनमेंट जोन के सभी इलाकों को सील्ड (S.H.I.E.L.D) किया गया है। इसमें (S) संक्रमित इलाके को सील करना, (H) होम क्वारनटीन करना, (I) ऐसे लोगों को आइसोलेट एवं ट्रेस करना जो किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हों। (E) एसेंशियल कमोडिटी की सप्लाई जारी रहेगी, (L) लोकल सैनिटाइजेशन और डी (D) का मतलब डोर टू-डोर लोगों का चेकअप है।
मंगलवार को RML के दो डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि पिछले 2 महीनों में विदेश से काफी लोग दिल्ली आए। इसके अलावा यहां पर मरकज वाली घटना हुई. इससे बोझ पड़ा। इन कारणों से दिल्ली में केस बढ़े, लेकिन हम संभाल लेंगे।