बुधवार, 15 अप्रैल 2020

दिल्लीः 30 की मौत 1561 संक्रमित

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 1561 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 51 नए मामले सामने आए, जबकि दो लोगों की मौत हुई है। अब तक दिल्ली में कोरोना से 30 लोगों की जान जा चुकी है। कंटेनमेंट जोन में 7 और इलाकों को शामिल किया गया है। इनकी संख्या बढ़कर अब 55 हो गई है।


कंटेनमेंट जोन के सभी इलाकों को सील्ड (S.H.I.E.L.D) किया गया है। इसमें (S) संक्रमित इलाके को सील करना, (H) होम क्वारनटीन करना, (I) ऐसे लोगों को आइसोलेट एवं ट्रेस करना जो किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हों। (E) एसेंशियल कमोडिटी की सप्लाई जारी रहेगी, (L) लोकल सैनिटाइजेशन और डी (D) का मतलब डोर टू-डोर लोगों का चेकअप है।


मंगलवार को RML के दो डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि पिछले 2 महीनों में विदेश से काफी लोग दिल्ली आए। इसके अलावा यहां पर मरकज वाली घटना हुई. इससे बोझ पड़ा। इन कारणों से दिल्ली में केस बढ़े, लेकिन हम संभाल लेंगे।


बाबा की 129 वीं जयंती का आयोजन

प्रयागराज। ध्रमेंद्र रावत के निवास स्थान मलाक राज में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 129 वी जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई संस्था किरण की ओर से जरूरतमंद लोगों को बाबा साहब की जयंती के उपलक्ष में 300 पैकेट भोजन की व्यवस्था किया गया। जिसमें मुख्य रूप से रामकिशोर, धर्मेंद्र रावत, सुरेंद्रनाथ भारतीय, मनोज कुमार आर पी एफ, जीत राज जीतेंद्र, सचिन कुमार एडवोकेट, नरेंद्र कुमार, रतन कुमार अनुरागी, पप्पू, मोनू, अरुण कुमार, सोनू ,अरविंद,14 अप्रैल 2020 को संस्था किरण के महामंत्री धर्मेंद्र रावत के निवास स्थान मलाक राज में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 129 वी जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई संस्था किरण की ओर से जरूरतमंद लोगों को बाबा साहब की जयंती के उपलक्ष में 300 पैकेट भोजन की व्यवस्था किया गया। जिसमें मुख्य रूप से रामकिशोर, धर्मेंद्र रावत, सुरेंद्रनाथ भारतीय, मनोज कुमार आर पी एफ, जीत राज जीतेंद्र, सचिन कुमार एडवोकेट, नरेंद्र कुमार, रतन कुमार अनुरागी,विक्री रावत पप्पू, मोनू, अरुण कुमार, सोनू ,अरविंद, आदि ने भाग लिया। आदि ने भाग लिया।


रिपोर्ट- बृजेश केसरवानी


गरीब-वंछित लोगों को राहत सामग्री

गंगटोक। सिक्किम में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू 21 दिनों के लॉकडाउन के पहले चरण में 1.25 लाख गरीब एवं वंचित लोगों के बीच राहत सामग्रियों का वितरण किया गया है। 


मुख्यमंत्री पी एस तमांग ने बुधवार को बताया कि राज्य सरकार ने बिना किसी भेदभाव के दिहाड़ी कामगारों, प्रवासी मजदूरों तथा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के बीच राहत सामग्रियों का वितरण किया है। उन्होंने कहा कि परिवार के सदस्यों को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंद लोगों को चावल, दाल, प्याज, तेल, नमक और आलू उपलब्ध कराये गये हैं। तमांग ने कहा कि मंगलवार को समाप्त हुए लॉकडाउन के पहले चरण के दौरान प्रत्येक आशा कार्यकर्ता को पांच हजार रुपये देने का फैसला किया गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य, पुलिस एवं सफाई कर्मचारियों को तीन-तीन हजार रुपये देने का पहले ही आश्वासन दिया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के बाहर फंसे हुए दवा कंपनियों में काम करने वाले उन कर्मचारियों को वेतन और अन्य भत्ते दिये जायेंगे लेकिन लॉकडाउन की अवधि में उन्हें राज्य के भीतर प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। ऐसा कोरोना के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए किया जाएगा।


लॉटरी विजेता को सांत्वना पुरस्कार

इंफाल। मणिपुर, भारत  में लॉटरी इन इंडिया केरल, गोवा, सिक्किम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पंजाब, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड और मिज़ोरम राज्यों में लॉटरी को कानूनी रूप से अनुमति हैं। इसी कड़ी में मणिपुर सिंगम टैगेट मॉर्निंग लॉटरी मणिपुर सिंघम टैगेट  लॉटरी एक लोकप्रिय साप्ताहिक लॉटरी है। जिसका मूल्य 6 रुपये है। इस लॉटरी के प्रथम विजेता को 27 लाख का इनाम दिया जाता है दूसरा पुरस्कार 5,000, तीसरा पुरस्कार 1000, 4वां पुरस्कार 700 और 500 रुपये का 5वां पुरस्कार है। इसके अलावा 10,000 का सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाता है।


मणिपुर सिंगम टैगेट लॉटरी का समय और अपडेट सिंगम टैगेट्स मॉर्निंग लॉटरी का परिणाम सुबह 11 बजे घोषित किया जाता है और इसे आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है। मणिपुर में भी एक दिन और एक शाम की लॉटरी क्रमशः दोपहर 3 और शाम 7 बजे होती है। 3 बजे की लॉटरी को आमतौर पर मणिपुर सिंघम विंका डे लॉटरी के रूप में जाना जाता है, जबकि 07 बजे की लॉटरी को मणिपुर सिंघम प्लूमिया इवनिंग लॉटरी के रूप में जाना जाता है। सुबह, दिन, और शाम तीनों लॉटरी में प्रथम पुरस्कार 27 लाख है। विजेताओं को विजेता राशि प्राप्त करने के लिए इंफाल में मणिपुर लॉटरी कार्यालय में वैध कागजात दिखाने होंगे। लॉटरी का संचालन मणिपुर लॉटरी, सजेंटहॉन्ग, इम्फाल, मणिपुर के निदेशक द्वारा किया जाता है। इसके लिए अधिकृत लॉटरी रिटेलर से टिकट खरीद सकते हैं। लॉटरी पुरस्कार का दावा करने के लिए विजेताओं को मणिपुर लॉटरी का एक दावा प्रपत्र डाउनलोड करना होगा। इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन के जरिए लिया जा सकता है। जिसे भरने के बाद जमा करवाना होगा। पुरस्कार राशि का भुगतान चेक / डीडी के रूप में किया जाएगा या आवश्यक शुल्क में कटौती के बाद दावेदार के खाते में सीधे हस्तांतरण किया जाएगा।


मेघालय में कोरोना वायरस से 1 मौत

सिलांग। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने बताया कि मेघालय में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के परिवार के एक सदस्य ने 'पीटीआई-भाषा को बताया कि 69 वर्षीय डॉक्टर जॉन एल साइलो का तड़के पौने तीन बजे निधन हो गया।


वह बेथनी अस्पताल के संस्थापक थे। उनमें सोमवार शाम कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, 'मुझे यह बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि मेघालय में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए पहले शख्य का तड़के पौने तीन बजे निधन हो गया। उनके परिवार और प्रियजनों के साथ मेरी संवेदनाए हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।' देश में कोरोना से अब तक कितनी मौत? कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में लगातार बढ़ रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में 1076 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 11439 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 38 लोगों की मौत हुई है, जिससे कोविड-19 महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 377 पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के कुल 11439 मामलों में से 9756 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा, 1305 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।


मिजोरमः कोरोना संक्रमण की शुरुआत

आइजोल। मिजोरम ने COVID-19 का दूसरा मामला दर्ज किया। मुंबई में एक 26 वर्षीय महिला ने खतरनाक वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। इस बात की जानकारी मिजोरम के मुख्य सचिव लालनमुमाविया चुआंगो ने दी। मुख्य सचिव ने कहा कि अलगाव की प्रक्रिया अभी शुरू हुई है और उसका इलाज मुंबई के एक अस्पताल में चल रहा है।इस बीच, कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने के लिए मिजोरम ने 30 अप्रैल तक लॉकडाउन का विस्तार किया।हालांकि, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले 3 मई तक देशव्यापी बंद का विस्तार किया था।


मासूमः घर पर रहे, सुरक्षित रहे।

अतुल त्यागी मंडल प्रभारी, प्रवीण कुमार रिपोर्टर पिलखुआ


दुनिया में तेजी से फैल रहे कोविड-19 को लेकर मासूम ने दिया पेंटिंग बनाकर लोगों को संदेश।


हापुड़। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के, डी पी एस पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले घर पर ही रह कर पढ़ाई कर रहे 11 साल के मासूम ने पेंटिंग बनाकर अपने देश को संदेश दिया है घर पर रहे सुरक्षित रहे। पिलखुवा के कक्षा 5 में पढ़ने वाले छात्र आदित्य वर्मा ने कोरोना वायरस को लेकर लोगों को बहुत ही अच्छा संदेश दिया है जो तारीफे काबिल है मासूम द्वारा बनाई गई पेंटिंग घर में रहने का इशारा करती हुई साफ दिखाई दे रही है जिसकी चारों तरफ प्रशंसा हो रही है घर पर रहें सुरक्षित रहें।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...