रविवार, 12 अप्रैल 2020

वुहान की संदिग्ध लैब का बडा खुलासा

न्यूयॉर्क। कोरोना वायरस सबसे पहले चीन के वुहान शहर में फैला। बाद में चीन ने दावा किया कि यह जंगली जीवों के मार्केट से इंसानों में आया। फिर पता चला कि ऐसे वायरस चमगादड़ में पाए जाते हैं, इसलिए हो सकता है कि यह चमगादड़ से इंसानों में आया। इसके बाद चीन के एक लैब पर गंभीर सवाल उठने लगे। वजह ये थी कि यह लैब वुहान के जंगली जीवों के मार्केट से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह लैब आलीशान है और इस तरह के वायरस पर रिसर्च करने के लिए चीन की सबसे बड़ी लैब भी है। अब इस संदिग्ध लैब के अमेरिकी कनेक्शन का बड़ा खुलासा हुआ है।


2 कोरोना: वुहान की संदिग्ध लैब पर बड़ा खुलासा, निकला ये अमेरिकी कनेक्शन
डेली मेल ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि कुछ दस्तावेजों से ये जानकारी मिली है कि अमेरिकी सरकार ने वायरस पर प्रयोग करने वाले वुहान लैब को 28 करोड़ रुपये दिए. ये रुपये बीते कई सालों के दौरान दिए गए। इस खुलासे के बाद अमेरिका के कई नेता भी हैरान रह गए।


3 कोरोना: वुहान की संदिग्ध लैब पर बड़ा खुलासा, निकला ये अमेरिकी कनेक्शन
कुछ लोग चीन पर सवाल उठाते हुए कहते हैं कि वुहान के वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट (Wuhan Institute of Virology) में हो सकता है कि चमगादड़ पर प्रयोग के दौरान कोरोना वायरस लीक हो गया हो और बाद में चीन ने इसे जीवों के मार्केट से फैला वायरस कहा हो। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की इमरजेंसी कमेटी कोबरा के सदस्य ने भी लैब से वायरस फैलने की थ्योरी को भरोसेमंद कहा था।


4 कोरोना: वुहान की संदिग्ध लैब पर बड़ा खुलासा, निकला ये अमेरिकी कनेक्शन
अमेरिकी नेताओं ने अपने देश की ओर से चीनी लैब को फंड दिए जाने पर कड़ा ऐतराज जताया है। कुछ अमेरिकी नेताओं का कहना है कि जानवरों पर किए जाने वाले खतरनाक और हिंसक प्रयोग के लिए ये फंड दिए गए।


5 कोरोना: वुहान की संदिग्ध लैब पर बड़ा खुलासा, निकला ये अमेरिकी कनेक्शन
अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की ओर से वुहान के वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट को 28 करोड़ रुपये दिए गए। अमेरिकी सांसद मैट गेट्ज ने कहा- ‘शायद दुनिया भर में कोरोना फैलने में जिस चीनी लैब का योगदान है, उसे अमेरिकी फंड दिए जाने की खबर से मैं बहुत खराब महसूस कर रहा हूं।


6 कोरोना: वुहान की संदिग्ध लैब पर बड़ा खुलासा, निकला ये अमेरिकी कनेक्शन
शनिवार को अमेरिका के व्हाइट कोट वेस्ट नाम के समूह के अध्यक्ष एंथनी बेलॉटी ने भी चीन को अमेरिकी मदद दिए जाने की निंदा की थी। एंथनी ने कहा था- ‘हो सकता है कि चीनी लैब में वायरस से संक्रमित किए गए जीव या किसी और तरीके से बीमार और प्रताड़ित किए गए जीवों पर प्रयोग पूरा होने के बाद उन्हें जंगली जीवों के मार्केट में बेच दिया गया हो।


7 कोरोना: वुहान की संदिग्ध लैब पर बड़ा खुलासा, निकला ये अमेरिकी कनेक्शन
कुछ दिनों पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की इमरजेंसी कमेटी कोबरा के एक सदस्य ने कहा था कि साइंटिफिक तौर से अब भी इस बात में वजन है कि खतरनाक वायरस वुहान स्थित जानवरों की मार्केट से इंसानों में पहुंचा, लेकिन ‘वायरस के नेचर को देखते हुए विश्वास करने योग्य वैकल्पिक थ्योरी है। मुमकिन है कि वुहान में उस लैब का होना संयोग ना हो। इसे खारिज नहीं किया जा रहा।


दक्षिण एशियाई देशों को चेतावनी

कोरोना संकट के बीच वर्ल्ड बैंक ने साउथ एशियाई देशों को दी ये चेतावनी


सभी दक्षिणी एशिया की सरकारों के लिए प्राथमिकता यही है कि वो कोरोना महामारी फैलने पर रोक लगाएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाएं। खासकर समाज के उन लोगों को जिनके स्वास्थ्य और आर्थिक हालात दोनों कमजोर हैं। कोरोना और आर्थिक संकट से निपटना चुनौती
गरीब-असंगठित मजदूरों को बचाए सरकार
नई दिल्ली। कोरोना महामारी आने वाले समय में दक्षिणी एशिया के लिए बहुत बड़ा संकट बनकर उभरने वाला है। क्योंकि इस बीमारी से निकलने के बाद दक्षिणी एशिया के सभी देशों के सामने गरीबी से उभरने की चुनौती होगी। वर्ल्ड बैंक ने रविवार को एक रिपोर्ट जारी करते हुए सभी देशों से आर्थिक विकास की दिशा में सकारात्मक फैसले लेने की अपील की है।


बैंक ने कहा है कि दक्षिणी एशिया की सभी सरकारों को स्वास्थ्य आपातकाल से निपटने के लिए तेजी से काम करना होगा। खासकर समाज के गरीब और बुजुर्गों (बुजुर्गों में संक्रमण का खतरा सबसे अधिक है) के बचाव लिए जल्द से जल्द बड़े फैसले लेने होंगे। साथ ही आने वाले समय में आर्थिक रिकवरी के लिए जरूरी फैसलों पर भी विचार करना होगा। वर्ल्ड बैंक की ताजा रिपोर्ट ‘साउथ एशिया इकोनॉमिक फोकस’ ने आठ देशों में आर्थिक गिरावट का अनुमान जताया है। इसके पीछे की वजह है आर्थिक क्रियाकलापों में ठहराव, व्यापार का खत्म होना, फाइनेंशियल और बैंकिंग सेक्टर पर भारी बोझ।


वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में क्षेत्र की विकास दर 1.8% से 2.8% के बीच रहेगी। ताजा रिपोर्ट छह महीने पहले के उस अनुमान से अलग है जिसमें विकास दर 6.3 प्रतिशत रहने की बात कही गई थी।


रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण एशिया 40 वर्षों में पहली बार इतनी खराब विकास दर का सामना करेगा। इतना ही नहीं रिपोर्ट में इस बात की चेतावनी भी दी गई है कि लॉकडाउन अगर आगे भी जारी रहा तो आने वाले समय में विकास दर निगेटिव में जा सकती है। यानी कि शून्य से भी नीचे। दक्षिण एशिया क्षेत्र के वर्ल्ड बैंक चीफ इकोनॉमिस्ट हंस टिम्मर ने कहा, ‘वैसे तो यह पूरा क्षेत्र ही नेगेटिव विकास दर की तरफ बढ़ रहा है लेकिन सबसे खराब हालत मालदीव, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और श्रीलंका की होने वाली है।’
उन्होंने बताया कि अन्य देश भी कुछ समय के लिए मंदी के दौर से गुजरेंगे लेकिन इस वित्तीय वर्ष में उनकी वृद्धि दर पॉजिटिव रह सकती है। उदाहरण के तौर पर भारत में सालाना विकास दर 1.5 से 2.8 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान है। लेकिन अगर हालात बहुत ज्यादा खराब हुए तो सभी देशों की विकास दर में और कमी भी देखी जा सकती है।


वहीं हार्टविग स्कैफर (दक्षिणी क्षेत्र के वर्ल्ड बैंक वाइस प्रेसिडेंट) ने कहा है, ‘सभी दक्षिणी एशिया के सरकारों के लिए प्राथमिकता यही है कि वो कोरोना महामारी फैलने पर रोक लगाएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाएं. खासकर समाज के उन लोगों को जिनके स्वास्थ्य और आर्थिक हालात दोनों कमजोर हैं। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना काल, भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए नए फैसले लेने का भी समय है, जिससे कि इस महामारी के खत्म होने के बाद इस क्षेत्र को एक अच्छी शुरुआत मिल सके। अगर आप अच्छे फैसले लेने में असफल रहते हैं तो लंबे समय तक आर्थिक रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। सर कम आय वाले लोग, खासकर हॉस्पिटैलिटी (आतिथि सत्कार) सेक्टर में काम करने वाले असंगठित मजदूर, रिटेल व्यापार और ट्रांसपोर्ट सेक्टर्स में काम करने वाले मजदूरों पर होगा। जिनके पास कोई स्वास्थ्य या सामाजिक सुरक्षा नहीं है।


सनसनीः अधेड़ की गोली मारकर हत्या

गोलीमार कर अधेड़ की हत्या


मिर्जापुर। विंध्याचल थाना क्षेत्र में अमरावती चौराहा के पास एक व्यवसाई की अज्ञात बदमाशों ने  गोली मारकर आज शनिवार को देर रात हत्या कर दी घटना की जानकारी होने पर  क्षेत्र में  सनसनी फैल गई। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार विन्ध्याचल अमरावती चौराहा के समीप स्थित पेट्रोल पंप के समीप आटा चक्की व्यवसायी राधेश्याम मौर्या उम्र लगभग 60 वर्ष की बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने दुकान के अंदर घुसकर गोली मारी इलाज के दौरान जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।घटना स्थल पर एसपी सिटी प्रकाश स्वरूप पांडेय थाना प्रभारी वेद प्रकाश राय दलबल के साथ मौजूद थे हत्या का कारण स्पष्ट नही हो सका। घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह भी घटना स्थल पर  पहुंच गए थे।


जिला संवाददाता राजकुमार


ट्रैक्टर के नीचे दबने से 3 की मौत, घायल

ढलान में खड़ा ट्रेक्टर नीचे उतरा, 3 की मौत 1 घायल


आशीष उपाध्याय
चित्रकूट। मऊ कोतवाली क्षेत्र के बारिया गांव में ढलान पर खड़ा ट्रैक्टर अचानक ढाल से नीचे उतर गया, जिसकी चपेट में आने से श्याम सुंदर पुत्र गोरेलाल उम्र 75 वर्ष की मौके पर मौत हो गयी, वही बब्बू पुत्र बजरंगा उम्र 40 वर्ष  की जिला अस्पताल में मौत हुयी व कुंती पत्नी शारदा उर्फ कल्लू उम्र 65 वर्ष की प्रयागराज ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गयी,वही गम्भीर रूप से घयाल रामबाबू चौकीदार का इलाज जारी है, पुलिस मौके पर पहुंची।


वही घटना की जानकारी देते हुये प्रभारी निरीक्षक मऊ सुभाष चौरसिया ने बताया कि यह घटना दोपहर बाद कि बतायी जा रही है किसी ने थाने में सूचना तक नही दी देर शाम ग्रामीणों द्वारा दी गयी सूचना पर पहुचे तब तक पहुचने से पहले एक का दाह संस्कार कर दिया गया परिजनों द्वारा तथा 2 लोगो के शव मर्चरी हाउस में है।


मौके पर पहुची पुलिस घटनास्थल पर कर रही बारीकी से निरीक्षण, घटना मऊ कोतवाली क्षेत्र के बारिया गांव की।


आवश्यक मामलों की सुनवाई होगी

नैनीताल। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए उत्तराखंड हाईकोर्ट में 15 अप्रैल से आवश्यक मामलों की सुनवाई विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी। शनिवार को हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल हीरा सिंह बोनाल द्वारा जारी अधिसूचना में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होने वाली सुनवाई के लिये विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए हैं, जिसे हाईकोर्ट की बेवसाइड में देखा जा सकता है।
इस अधिसूचना में बताया गया है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में केवल आवश्यक मामलों की ही सुनवाई होगी। ऐसे मामले को अधिवक्ता द्वारा पीडीएफ फाइल के जरिये हाईकोर्ट की ई-मेल में भेजा जाएगा। हिाईकोर्ट के रजिस्ट्रार न्यायिक इसकी जांच करेंगे और यदि रजिस्ट्रार न्यायिक मामले को आवश्यक मामले की श्रेणी में पाएंगे तो तभी मामलो को मुख्य न्यायाधीश के समक्ष भेजेंगे और उसके बाद मुकदमा सुनवाई के लिये दर्ज होगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई के लिये अधिवक्ता के पास हार्डवेयरध्सॉफ्टवेयर की सुविधा होनी आवश्यक है। जो अपने ऑफिस या घर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़ेंगे। इसके लिये अधिवक्ताओं को अपने मोबाइल,कम्प्यूटर या लैपटॉप में ‘जितसी मीट’ या वीडियो मोबाइल डेस्कटॉप सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर इनस्टॉल करना होगा। सुनवाई की तिथि व समय कोर्ट द्वारा ई-मेल व अन्य संचार माध्यमों से दी जाएगी। सुनवाई के समय अधिवक्ता को कोर्ट की गरिमा व प्रोटोकॉल का ध्यान रखना होगा चाहे वह मुकदमे में बहस अपने घर से ही क्यों नही कर रहा हो। मुकदमे की सुनवाई के दौरान सभी पक्षो और कोर्ट प्रक्रिया की रिकॉर्डिंग प्रतिबंधित रहेगी। कोर्ट के आदेश की प्रति भी ई-मेल से ही अधिवक्ताओं को भेजी जाएगी। जिन अधिवक्ताओं के पास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा अपने घर पर है तो वे अपने घर से ही बहस कर सकते है जिनके पास ये सुविधा नही है उनके लिए यह सुविधा कोर्ट में उपलब्ध है।


पालिका अध्यक्ष ने खुद संभाली कमान

नैनीताल। निकटवर्ती भवाली नगर में शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ने नगर के बाजार व नगर से गुजरने वाले वाहनों को सैनिटाईज करने का जिम्मा खुद संभाला। इस दौरान पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा, ईओ ईश्वर सिह रावत, सभासद किशन अधिकारी, पूर्व सभासद इदरीश खान, पालिका लिपिक इंदर कपिल, मनोज तिवाडी, योगेश कुमार, दीपक भंडारी, रमेश भट्ट, राजा राम वाल्मिकी, समाजसेवी मनोज नयाल, मनीष साह, संजयलोहनी, कंचन बेलवाल, किशन नयाल, सोनू सिजवाली व दीपू कपिल आदि ने भवाली नगर व बाजार में आने-जाने वाले वाहनों को सैनिटाईज किया। साथ ही लोगों को सोसियल डिस्टेंसिंग व मुंह को मास्क, गमछे या रुमाल से ढककर रखने के लिए जागरूक किया।


निजी स्तर पर दान करें विधायक-सांसद

अपने निजी पैसे से दान दे सांसद,विधायक :-बिट्टू सिखेड़ा


मुज़फ्फरनगर। देश कोरोना  महामारी से जूझ रहा है। लॉक डाउन के कारण काम-काज ठप पड़े है। जाहिर सरकार को भी आमदनी नही हो रही है। ऐसे में सरकार को रोज मर्रा की जरूरतों को पूरा करने और मेडिकल सुविधाओं के लिए पैसे की जरूरत पड़ रही है। जिसके लिए प्रधानमंत्री के साथ साथ सभी प्रदेश के मुख्यमंत्री भी जनता से दान देने के लिए आग्रह कर रहै हैं। दान भी वही दे सकता है, जिसके पास पैसा होगा। या जिसने अधिक मात्रा में पैसा अपने पास इकट्ठा कर रखा है या जिसे निरंतर कमाई हो रही है।


शिवसेना के जनपद मुजफ्फरनगर जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा ने अलग-अलग दो वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से जारी करते हुए देश के सांसदों के साथ-साथ विधायकों से भी अपने निजी पैसे से दान देने का आग्रह किया। बिट्टू से सिखेड़ा ने अपनी वीडियो में सांसद और विधायकों को कहा कि वह अपना पैसा दान दे। सांसद निधि और विधायक निधि तो जनता की ही है। वह तो फिर भी जनता के विकास कार्यों के लिए ही खर्च होने थी। सांसद और विधायकों का मासिक वेतन लाखों में होता है। इसलिए सांसद विधायकों को आगे आकर अपने निजी वेतन से दान करना चाहिए। दूसरी वीडियो में बिट्टू सिखेड़ा ने कहा कि जितने भी सांसद निधि के ठेकेदार है या विधायक निधि के ठेकेदार हैं या फिर जिला पंचायत निधि के ठेकेदार हैं सभी को दान देना चाहिए। इन ठेकेदारों ने अभी तक कोई दान नही दिया।
विदित है कि सभी सरकारी ठेकेदार सरकार द्वारा दिए गए कार्यों से ही पैसा कमाते हैं। जिनकी आमदनी प्रतिमाह लाखों में होती है।


मनोज पाल


कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई

कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्...