शनिवार, 11 अप्रैल 2020

वीजा प्रतिबंध आदेश पर हस्ताक्षर

मनोज सिंह ठाकुर


वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घातक कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के बीच अमेरिकी में मौजूदा विदेशी नागरिकों को स्वदेश वापसी की स्वीकृति नहीं देने या इसमें अनुचित रूप से देरी करने वाले देशों के खिलाफ वीजा प्रतिबंध लगाने संबंधी एक सरकारी आदेश पर हस्ताक्षर किया है।
ट्रंप ने शुक्रवार देर रात एक ज्ञापन जारी कर कहा, कोरोना वायरस माहमारी के बीच जिस भी देश ने अमेरिका से अपने नागरिकों को स्वदेश वापसी की स्वीकृति नहीं दी या अनुचित रूप से देरी की है, अमेरिका उन पर वीजा प्रतिबंध लगायेगा। इन देशों ने अमेरिकी लोगों के लिए स्वास्थ्य संबंधी खतरे और बढ़ा दिये है। अमेरिका देश के कानून का उल्लघंन करने वाले विदेशी नागरिकों को प्रत्यावर्तित करने में सक्षम है।
ज्ञापन में कहा गया, विदेश मंत्री जल्द से जल्द और अधिकतम सात दिन के अंदर प्रवासन एवं नागरिकता कानून के अनुच्छेद 234(डी) के तहत वीजा प्रतिबंध लगाने के लिए एक योजना तैयार करें।


कंडोम की जगह बनाएगें कोरोना किट

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा ब्लड टेस्ट कराने पर ज़ोर दे रही है। हर दिन टेस्ट की संख्या को बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। देश में फिलहाल पर्याप्त संख्या में टेस्टिंग किट नहीं हैं। ऐसे में कंडोम बनाने वाली एक सरकारी कंपनी हिंदुस्तान लैटेक्स लिमिटेड को किट बनाने की जि़म्मेदारी दी गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार से किट बनाने का काम शुरू हो जाएगा। 1970 के दशक में इस कंपनी ने परिवार नियोजन में बेहद अहम भूमिका निभाई थी। उस दौरान ये कंपनी निरोध के नाम से कंडोम बनाती थी। लेकिन वक्त के साथ कंपनी का मार्केट शेयर घटता गया। तीन साल पहले एचएलएल को निजीकरण करने का भी मुद्दा उठा था। इसके अलावा पिछले महीने भी ये कंपनी विवादों में थी। आरोप लगा था कि स्वास्थ्यकर्मियों के प्रोटेक्टिव इच्पिमेंट बनाने में इसने देरी कर दी।
कंपनी के मुताबिक, कोरोना वायरस के मरीजों के लिए वो ऐसा टेस्टटिंग किट बना रही है, जिससे सिर्फ 15-20 मिनट में नतीजे आ जाएंगे। कंपनी के टेकनिकल ऑपरेशन के डायरेक्टर इए सुब्रमनियम के मुताबिक एचएलएल ने ये किट सिर्फ एक महीने में तैयार किया है। इससे पहले कंपनी टीबी, डेंगू और मलेरिया के लिए टेस्टटिंग किट तैयार कर चुकी है।


यूपीः 449 संक्रमित, 515 संदिग्ध

लखनऊ। लखनऊ की किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) को शुक्रवार रात मिले 557 सैंपल की रिपोर्ट शनिवार को सुबह आई है। जिसमें छह पॉजिटिव हैं। इनमें से तीन आगरा के सरोजनी नायडू(एसएन) मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं तो अन्य तीन का इलाज लखनऊ के केजीएमयू में भर्ती हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण के 449 केस पॉजिटिव हैं। 


ताजनगरी आगरा का आकंड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वर्तमान समय में आगरा में कोरोना वायरस के 92 पॉजिटिव मामले हैं। आगरा में आज जिनकी सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें एक 23 वर्षीया महिला तथा दो पुरुष हैं। केजीएमयू में भर्ती दो महिला तथा एक पुरुष की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है। इस तरह से लखनऊ में अब कोरोना पॉजिटिव 32 हो गए हैं। सीएमओ लखनऊ नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि केजीएमयू में आज ही कोरोना पॉजिटिव मिले लखनऊ के तीनों संक्रमितों को बख्शी की तालाब क्षेत्र के रामसागर मिश्र हॉस्पिटल, साढ़ामऊ में शिफ्ट किया गया है। ताजनगरी मे कोरोना तीन में दो को घटिया आजम खां क्षेत्र के कोरोना संक्रमित वरिष्ठ चिकित्सक के संपर्क में थे। प्रदेश में इनके अलावा 515 संदिग्ध को भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही 8771 क्वारंटाइन हैं। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि प्रदेश में तब्लीगी जमात से जुड़े 252 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव हैं। यानी प्रदेश में अभी तक मिले पॉजिटिव केस की संख्या में आधे से अधिक तब्लीगी जमात से जुड़े लोग ही हैं।


लखनऊ में ढाई वर्ष के बच्चे की दो रिपोर्ट निगेटिव आने से लोगों ने राहत की सांस ली है। प्रदेश में अब तक कुल 32 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। शुक्रवार को जो 18 पॉजिटिव केस सामने आए थे, उनमें से आगरा के पांच, मेरठ के चार, हापुड़ के तीन और बदायूं का एक मरीज वह है, जो तब्लीगी जमात में शामिल होकर यूपी लौटे हैं। वहीं नोएडा, रामपुर, कन्नौज, बुलंदशहर और मथुरा में एक-एक मरीज पॉजिटिव पाया गया। कन्नौज में पहला पॉजिटिव पाया गया।अब तक नोएडा में 64, पीलीभीत में दो, बस्ती में नौ, मुरादाबाद में दो, बरेली में छह, कौशांबी में दो और रामपुर व कन्नौज में मिले एक-एक मरीज तब्लीगी जमात के नहीं हैैं। आगरा में 92 में से 50 मरीज तब्लीगी जमात के हैं। इसी तरह लखनऊ में 29 में से 17, गाजियाबाद में 25 में से 14, कानपुर में नौ में से आठ, वाराणसी में नौ में से चार, शामली में सभी 17, जौनपुर में चार में से तीन, बागपत में पांच में से चार, मेरठ में 49 में से 29, बुलंदशहर में नौ में से पांच, हापुड़ में सभी छह, गाजीपुर में सभी पांच, आजमगढ़ में सभी चार, फिरोजाबाद में सभी 11, हरदोई में सभी दो, प्रतापगढ़ में सभी छह, सहारनपुर में सभी 20, शाहजहांपुर में एक, बांदा में सभी दो, महाराजगंज में सभी छह, हाथरस में सभी चार, मिर्जापुर में सभी दो, रायबरेली में सभी दो, औरैया में सभी तीन, बाराबंकी में एक, बिजनौर में एक, सीतापुर में सभी 10, प्रयागराज में एक, मथुरा में तीन में से दो, रामपुर में सात में से एक, मुजफ्फरनगर में चार में से तीन, बदायूं में दो और अमरोहा में सभी सात मरीज तब्लीगी जमात में शामिल होकर वापस लौटे हैं।


शामलीः 83 के खिलाफ एफआईआर दर्ज

साजिद खान / फरमान अली 


शामली। जिलाधिकारी शामली जसजीत कौर ने बताया कि लॉक डाउन व धारा 144 का उल्लंघन करने वालों पर 83 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।तथा 223 लोग गिरफ्तार किये गए है।उन्होंने बताया कि महामारी अधिनियम के तहत 44 एफआईआर लोगों पर दर्ज कराई गई है साथ ही दर्जनों लोगों की गिरफ्तारी की कार्यवाही की गई। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन, धारा 144 व महामारी अधिनियम का उल्लंघन करते पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही करें।


जरूरतमंदों के लिए एसडीएम को पत्र

इकबाल अंसारी


लोनी/गाजियाबाद। अभिलंब स्थाई-अस्थाई राशन कार्ड बनवाकर जरूरतमंद लोगों,परिवारों को आर्थिक सहायता ,खाद्य राशन ,घरेलू सामग्री वितरित किए जाने के सम्बन्ध मे लोनी नगर पालिका परिषद क्षेत्र में बहुत सारे गरीब परिवार, किराएदार, जरूरतमंद अनुसुचित जाति परिवार ऐसे हैं। जिनके अभी तक राशनकार्ड नहीं बने हैं। जिसकी वजह से उपरोक्त लोगों, परिवारों को प्रशासनिक स्तर पर कोई आर्थिक सहायता, राहत सामग्री, जरूरी आर्थिक सहायता श्रीमानजी के द्वारा या प्रशासनिक स्तर पर नही दी गई है न ही सार्वजनिक वितरण राशन की दुकान से कोई राशन मिला रहा है। जिस कारण उपरोक्त परिवारों का जीवन संकट मैं हैं। बिना खाद्दय सामग्री भोजन आदि आर्थिक सहायता के उक्त लोग कठिनाइयों से घुटन भरी जिंदगी से झूज रहे है। तथा किसी के सामने हाथ फैलाने या मदद मांगने मे व अपनी पहचान सार्वजनिक करने में अपमानित महसूस करते हैं। शासन प्रशासन द्वारा लोनी देहात नगर क्षेत्र,विकासनगर  सलाहनगर,मिलक, सादुल्लाबाद व उनसे संलग्न कॉलोनियो मे सरकारी सहायता/खादय सामंग्री से वंचित लोगो परिवारो को
 एडवोकेट सुरेंद्र कुमार अध्यक्ष लोनी बार एसोसिएशन के द्वारा पत्र प्रेषित कर उप जिला अधिकारी से स्थिति के अनुसार सहायता के लिए प्रार्थना की है। जनहित में अविलंम्ब उपरोक्त परिवारों को अस्थाई/ स्थाई राशन कार्ड बनाकर आर्थिक सहायता/खाद्य सामग्री/ राहत सामग्री दी जानी अति आवश्यक है स्थाई अस्थाई राशन कार्ड के अभाव में आधार कार्ड से उपरोक्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जानी अति आवश्यक है। शिकायत पत्र का अविलंब संज्ञान लेकर लोनी नगरपालिका परिषद लोनी क्षेत्र के सरकारी आर्थिक सहायता मदद खादय सामंग्री से वचिंत लोगों / परिवारो के स्थाई/अस्थाई राशन कार्ड  बनवा कर सरकारी आर्थिक सहायता / राहत सामग्री / खाद्य सामग्री वितरित की जाए तथा उपरोक्त राशन कार्डों के अभाव में  आधार कार्ड  के आधार पर उपरोक्त कार्यवाहीया सुनिश्चित करें।


समाज कल्याण अधिकारी के घर लूट

इटावा। दिनदहाड़े घर में घुसे एक युवक व दो युवतियों ने जिला समाज कल्याण अधिकारी शिशुपाल सिंह का गला दबाने के साथ ही अलमारी में रखे रुपये व अंगूठियां लूट ले गए। घटना के समय वह अपने निवास ट्रांजिट हॉस्टल से दफ्तर जाने को तैयार हो रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले के पीछे जानकार लोगों का हाथ बताए जाने की आशंका जताई गई है।समाज कल्याण अधिकारी शिशुपाल सिंह ने बताया कि 8 अप्रैल को वह अपने घर पर सुबह दस बजे दफ्तर आने के लिए तैयार हो रहे थे। तभी एक युवक व दो युवतियां अचानक उनके घर में घुस आए और पेंशन न आने की बात कहकर उनके साथ अभद्रता करने लगे। तीनों ने उन्हें पकड़ लिया और कपड़े से उनके गले को कसकर जान से मारने की कोशिश की। इसके बाद उन लोगों ने उनसे अलमारी की चाबी मांगी और अलमारी में रखे हुए 55 हजार रुपये, तीन सोने की अंगूठी व दो मोबाइल लूटकर भाग गए। घटना के बाद उन्होंने पास में रहने वाले पड़ोसियों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लूटपाट करने वाले लोगों को वह शक्ल से जानते हैं। लेकिन उनके नाम उन्हें नहीं पता।मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, उसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने गुरुवार रात को उनका मुकदमा थाना सिविल लाइन में दर्ज कर लिया है। शिशुपाल सिंह ट्रांजिट हॉस्टल में द्वितीय तल पर रहते हैं। मामले से जिलाधिकारी जेबी सिंह व एसएसपी आकाश तोमर को भी अवगत कराया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि पुलिस को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। मामले में कार्यालय के लोगों की भी संलिप्तता हो सकती है। इस पर भी जांच के निर्देश पुलिस को दिए गए हैं।


छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला

छापेमारी करने गए पुलिसकर्मियों पर हमला, 7 घायल


पंकज कपूर


चित्रकूट। उत्तरप्रदेश के जिला चित्रकूट के रइयापुरवा गांव में लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब की बिक्री होने की सूचना पर शुक्रवार को छापेमारी करने गए पुलिस दल पर ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया। करीब आधे घंटे तक हुए हमले में थाना प्रभारी समेत सात सिपाही घायल हो गए। सूचना मिलते ही एसडीएम, एएसपी समेत तीन थाने का पुलिस बल गांव पहुंचा। भारी पुलिस बल को देखते ही आरोपी और अन्य ग्रामीण बागे नदी पार कर भाग गए। लेकिन पुलिसकर्मियों ने सात ग्रामीणों को दबोच लिया। साथ ही सुरक्षा के तौर पर पुलिस बल गांव में तैनात कर दिया गया है। मामले में छह नामजद व दस अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।


जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किसी ने शिकायत की थी कि, पहाड़ी थानाक्षेत्र के गढ़ीघाट के रइयापुरवा में अवैध शराब बनाकर बेची जा रही है। सूचना पर पुलिस टीम के साथ पहाड़ी थानाध्यक्ष सुशील चंद्र ने वहां छापा मारा। लहन नष्ट करने के दौरान वहां मौजूद लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। जिसकी जानकारी पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए अधिकारियों को दी। इस बीच कई हमलावर बागे नदी पार कर बांदा जिले में सिंहपुर गांव पहुंच गए। सूचना मिलते ही एसडीएम एके पांडेय, राजापुर एसडीएम राहुल विश्वकर्मा, एएसपी बलवंत चौधरी, सीओ रजनीश यादव, इम्त्यिाज अहमद समेत विभिन्न थानों की भारी पुलिस मौके पर पहुंच गई।


पथराव से थानाध्यक्ष सुशील चंद्र शर्मा के साथ सिपाही लवकुश यादव, रामअजोर सरोज, मधुसूदन पाठक, आशीष कुमार, बसहर खान और दो महिला सिपाही शिल्पा व सरिता घायल हो गईं। सभी घायल पुलिसकर्मियों को सीएचसी पहाड़ी में इलाज किया गया। इस क्रम में एएसपी ने बताया कि, लॉकडाउन के दौरान शराब की बिक्री बंद होने से ये सब लोग कच्ची शराब बनाकर धंधा कर रहे थे। मौके से सात लोगों को पकड़ा गया है। जिनसे पूछताछ जारी है। जिसमें से मुख्य आरोपी फूलचंद्र अभी फरार है। उसके घर के पास कच्ची शराब बनाने के भारी मात्रा में उपकरण, एक क्विंटल लहन व बीस लीटर शराब बरामद हुई है। पहाड़ी थाना प्रभारी सुशील चंद्र शर्मा ने बताया कि, इस मामले में रइयापुरवा निवासी फूलचंद्र, रामदास, अवधेश, महेश पुत्र बुत्ता, गिरजा पुत्र रामबहोरी व रज्जन पुत्र गिरजा समेत दस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...