शनिवार, 11 अप्रैल 2020

कलह से तंग महिला ने फांसी लगाई

झगड़े से तंग आकर फाँसी पर झूली विवाहिता


करारी थाना क्षेत्र में विवाहिता की मौत पर चर्चाओं का बाजार गर्म


करारी कौशाम्बी। करारी थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में एक विवाहिता ने अपने साड़ी के पल्लू से पशु बाड़ा में फांसी लगा कर जान दे दिया है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


घटना क्रम के मुताबिक इब्राहिम पुर गांव की विवाहिता सुशीला देवी का शव पशु बाड़ा में फंदे से लटक रहा था विवाहिता की आत्महत्या का मामला संदिग्ध प्रतीत होता है।विवाहिता के सुसर राम पाल का कहना है कि उनकी छोटी बहू सुशील देवी से आए दिन उसकी जेठानी से झगड़ा होता था किन्तु किसी तरह से ससुर राम पाल इस झगड़े को शान्त करा देते थे। लेकिन बीते दिन फिर दोनों में झगड़ा हुआ था और राम पाल ने बताया कि बीती रात उनकी छोटी बहू सुशीला देवी ने छत के चूल्ले से दरवजा बन्द करके आत्म हत्या करने जा रही थी तभी ससुर ने किसी तरह मनाया और मामला शांत हो गया। 


किन्तु आज शनिवार की सुबह करीब 8.30 बजे जब ससुर राम पाल ने अपने पशु बाड़ा की तरफ गए तो उन्होंने देखा कि उनकी छोटी बहू सुशीला देवी ने अपने आप को अपने साड़ी के पल्लू से धन्नी में फांसी का फंदा बनाकर झूल गई। जिसे देखकर ससुर राम पाल के होश उड़ गए और गांव में इस घटना को सुनकर लोगो में सनसनी मच गई। 
इस घटना कि जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो मौके पर अरका पुलिस चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार राय एवम् करारी थाना यस ओ पहुंचे और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


सुशील कुमार दिवाकर


अपना काम बनता,कोरोना से मरे जनता

सन्दीप मिश्रा
रायबरेली। महराजगंज के नगर पंचायत अध्यक्षा सरला साहू को उनके क्षेत्र की जनता इस महामारी की मुसीबत में खोज रही है । लेकिन अध्यक्ष का वही हाल है कि अपना काम बनता-भाड़ में जाए जनता शायद इसी सोच क़े चलते नगर पंचायत चुनाव में चौखटो पएलगी करने वाली मोहतरमा ने लाकडाउन क़े 15 दिन बाद भी रोजी रोजगार छोड़ घर में बैठने वाले गरीब की झोपड़ी में पहुंच दुःख दर्द जानना तक भी मुनासिब नही समझा।चेयरमैन क़े लापता होने और नगर की जनता से दूरी होने का मसला पहली बार नही इसके पूर्व खुद को गरीबो की हमदर्द बताने वाली चेयरमैन मोहतरमा क़े राज में इस बार ठंड ही नही पड़ी यह हम नही नगर पंचायत क़े आकड़े कहते है क्यूंकि सरकारी मद 2019-20 क़े वित्तीय वर्ष में कंबल बटे ही नही। नगर पंचायत क़े कार्यो क़े प्रति बेरुखी का दूसरा उदाहरण ठेका टैक्सी वाहन स्टैंड नीलामी में दिखाई पड़ा जहां सरकारी तिथि प्रकाशन क़े बाद भी अध्यक्षा क़े ना आने से बोली कैंसिल हो चली, हद तो तब हो गयी जब चेयरमैन महोदया कोरोना जैसे अति संवेदनशील मुद्दे को लेकर बुलाई गयी बोर्ड बैठक में प्रतिनिधित्व करने क़े बजाए नदारत दिखी। जिससें बैठक टल गयी।वैसे तो मोदी जी कोरोना महामारी को लेकर दो बार टीवी पर आ गए किन्तु गुमान ऐसा की सरला साहू ने इस महामारी से बचाव में नगरवासियों से अपील करना भी अब तक मुनासिब नही *समझा।खैर उनके पति एवं जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू पूरे समर्पण भाव से कस्बे की जनता की सेवा में दिन रात एक किए है लेकिन लोगो का कहना है की जिसको उन्होने वोट दिया वो तो पिछले छः महीने से लापता है और किसी को दिखाई तक नही पड़ी है, सुख दुःख में शामिल होने का दावा तो सरला साहू द्वारा नगर की भोली भाली जनता से किया गया था तो ऐसे आपातकालीन समय में उन्हें नगर का हाल तो लेना ही चाहिए। क्या वोट लेने क़े बाद जनता की समस्याओ का निराकरण करना चेयरमैन का फर्ज नही बनता। जिसको लेकर लोगो में आक्रोश भी दिखाई दे रहा। प्रकरण में नगर पंचायत कार्यालय स्थित चेयरमैन कक्ष क़े बाबत वहां क़े कर्मियों ने बताया की नाम वाली चेयरमैन सिर्फ झंडा फहराने क़े दिवसो में ही नगर पंचायत दिखाई पड़ती है बाकी काम वाले चेयरमैन ही नगर पंचायत क़े दायित्वों का निर्वहन करते है।


जवाबी कार्रवाई में मार गिराए 5 सैनिक


देश की सेना ने की बड़ी कार्यवाई: मार गिराए पांच सैनिक को, लांचिंग पैड तबाह, आयुध डिपो भी को भी किया ध्‍वस्‍त
 


नई दिल्ली। नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करने पर पाकिस्तानी सेना को एक बार फिर मुंह की खानी पड़ी है। श्रीनगर के उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में भारतीय जवानों की जवाबी कार्रवाई में नीलम घाटी में पाकिस्तान के पांच सैनिक मारे गए। वही कई आतंकियों के भी मारे जाने की सूचना है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के ब्रिगेड मुख्यालय को भी भारी नुकसान पहुंचा है और उसका आयुध डिपो भी तबाह हो गया है। इसके अलावा उसका एक लांचिंग पैड भी भारतीय सेना ने तबाह कर दिया। पाकिस्तानी सेना ने बालाकोट और मेंढर सेक्टर में भी संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।


यूपीः सिपाही को ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचला

बालू लदे ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत सिपाही की सर्विस पिस्टल गायब


प्रयागराज। नैनी क्षेत्र के एग्रीकल्चर पुलिस चौकी अंतर्गत ठकुरी का पुरवा, मोहब्बतगंज में यमुना कछार के पास बालू लदे ट्रैक्टर ट्राली से एक सिपाही की कुचल कर मौत हो गई। उसकी सरकारी पिस्टल गायब है। घटना रात में करीब 9.30 बजे की है।
सूचना पर एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज , एसपी यमुनापार दीपेंद्रनाथ चौधरी और सीओ आशुतोष तिवारी मौके पर पहुच गए। घटना के दौरान ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। जिसे जेसीबी बुलाकर ट्रैक्टर ट्राली को निकाला गया।
एग्रीकल्चर पुलिस चौकी में तैनात सिपाही रवि पांडेय (35) पुत्र सत्यदेव पांडेय निवासी बड़का लौहार, बड़हरा थाना, भोजपुर, आरा, बिहार अपने साथी हेडकांस्टेबिल मनोज राय, चौकी इंचार्ज एग्रीकल्चर तरुणेंद्र त्रिपाठी व एक अन्य दरोगा के साथ शुक्रवार रात मोहब्बतगंज के ठकुरी का पूरा गांव के यमुना कछार में हो रहे अवैध बालू खनन एवं परिवहन की सूचना पर पहुँचे थे।
अचानक पुलिस को सामने देख ट्रैक्टर ट्राली में बालू लादकर जा रहे लोग ट्रैक्टर लेकर भागने लगे। पुलिस वालों ने पकड़ने के प्रयास किया तो उनकी गाड़ी बालू में फिसल गई। रवि पांडेय के साथ बैठा सिपाही पहले उतर गया। रवि ने बालू लदे ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ने का प्रयास किया , उसी दौरान ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। जिसमें दबकर सिपाही राजू पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। मौके पर आला अधिकारी पहुचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पुलिस मौके पर मिला ट्रैक्टर मोहब्बतगंज के राजबहादुर का है।
2011 बैच का सिपाही था रवि, पिस्टल अभी भी गायब
नैनी। दुर्घटना में मारा गया सिपाही रवि पांडेय वर्ष 2011 बैच का सिपाही है। नैनी में नियुक्ति 26 मार्च 2018 में नियुक्ति हुई है। उसकी पिस्टल नही मिली है। पुलिस जेसीबी मशीन के जरिये बालू हटवा कर गायब पिस्टल खोज रही है। हालांकि घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं शुरू है।              बृजेश केसरवानी


कंप्रोमाइज के बदले 3 गुना रुपये

कास्टिंग काउच पर फिल्म अभिनेत्री का खुलासा, बोलीं- कॉम्प्रोमाइज के बदले तीन गुना पैसों का मिला था ऑफर..


मानवी ने 2007 में शो 'धूम मचाओ धूम' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा वो 'टीवीएफ ट्रिपलिंग' और 'फोर मोर शॉट्स' जैसी वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं।


मुंबई। बॉलीवुड में मीटू अभियान शुरू होने के बाद कई अभिनेत्रियों ने अपने साथ हुई ज्यादतियों का खुलासा किया। ऐसा होते ही कई मशहूर हस्तियों पर आरोप लगे, जिसके चलते कई फिल्मों से उन्हें निकाल दिया गया। इस अभियान का ऐसा असर हुआ कि अब बिना डरे फिल्म जगत से जुड़ी महिलाएं अपनी बात खुलकर सामने रखने लगी हैं। बॉलीवुड में मीटू अभियान शुरू होने के बाद कई अभिनेत्रियों ने अपने साथ हुई ज्यादतियों का खुलासा किया। ऐसा होते ही कई मशहूर हस्तियों पर आरोप लगे, जिसके चलते कई फिल्मों से उन्हें निकाल दिया गया। इस अभियान का ऐसा असर हुआ कि अब बिना डरे फिल्म जगत से जुड़ी महिलाएं अपनी बात खुलकर सामने रखने लगी हैं।


अभिनेत्री मानवी गगरू ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ जैसी कई फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ चुकीं हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में मानवी ने खुलासा किया कि उन्हें एक वेब सीरीज के बदले कॉम्प्रोमाइज करने को कहा गया। उन्होंने बताया कि करीब एक साल पहले उन्हें एक प्रोड्यूसर का फोन आया था, जिसने उन्हें एक वेब सीरीज का ऑफर दिया था। जब मानवी ने बजट के बारे में पूछा तो उसने काफी कम पैसों की बात कही। मानवी ने उस प्रोड्यूसर से कहा कि ये बहुत कम है तो उसने कहा कि वो मुझे तीन गुना ज्यादा पैसे देगा लेकिन इसके लिए मुझे कॉम्प्रोमाइज करना होगा। उन्होंने कहा कि कॉम्प्रोमाइज जैसे शब्द मैं 7-8 साल बाद सुन रही थी। प्रोड्यूसर की बात पर मानवी को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने उसे चिल्लाते हुए कहा फोन रखो, तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई? बता दें कि मानवी ने 2007 में शो ‘धूम मचाओ धूम’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा वो ‘टीवीएफ ट्रिपलिंग’ और ‘फोर मोर शॉट्स’ जैसी वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं।


सप्ताह में 1 भी संक्रमित नहींः गाजियाबाद

गाजियाबाद में एक सप्ताह में एक भी संक्रमित नहीं
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। पिछले एक सप्ताह से पूरे जिले में एक भी कोरोना पाॅजिटिव का नया मामला दर्ज नही किया गया है, प्रशासन द्वारा लाॅकडाउन का सख्ती से पालन करना है वजह।
यूपी का गाजियाबाद जिला लाॅकडाउन पालन करने पर मिसाल बन गया है। पिछले एक सप्ताह में यहां पर कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है, जिले में अबतक कुल कोरोना पाॅजिटिव मामलों की संख्या 25 है। इसके पीछे प्रशासन व स्थानिय लोगों के सहयोग को वजह बताया जा रहा है, यूपी के दूसरे शहरों को इससे सबक लेने की जरूरत है।


200 अमेरिकी जवान वायरस संक्रमित

प्रेमशंकर 
वाशिंगटन। कोरोना का क़हर सबसे ज्यादा अमेरिका पर बरस रहा है, अब अमेरिकी सेना के 200 जवानों के संक्रमित होने से हड़कंप मच गया है।


दुनिया की सबसे बड़ी ताकत अमेरिका को चीन से निकले एक अद्रश्य वायरस ने घुटनों पर ला दिया है, एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में आम लोगों को निशाना बनाने के बाद अब कोरोना ने अमेरिकी सेना में भी अपनी घुसपैठ कर ली है। बताया जा रहा है कि अमेरिकी सेना में शुक्रवार रात तक करीब 200 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं और अभी इनके और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।


5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...