इकबाल अंसारी
लोनी/गाजियाबाद। अभिलंब स्थाई-अस्थाई राशन कार्ड बनवाकर जरूरतमंद लोगों,परिवारों को आर्थिक सहायता ,खाद्य राशन ,घरेलू सामग्री वितरित किए जाने के सम्बन्ध मे लोनी नगर पालिका परिषद क्षेत्र में बहुत सारे गरीब परिवार, किराएदार, जरूरतमंद अनुसुचित जाति परिवार ऐसे हैं। जिनके अभी तक राशनकार्ड नहीं बने हैं। जिसकी वजह से उपरोक्त लोगों, परिवारों को प्रशासनिक स्तर पर कोई आर्थिक सहायता, राहत सामग्री, जरूरी आर्थिक सहायता श्रीमानजी के द्वारा या प्रशासनिक स्तर पर नही दी गई है न ही सार्वजनिक वितरण राशन की दुकान से कोई राशन मिला रहा है। जिस कारण उपरोक्त परिवारों का जीवन संकट मैं हैं। बिना खाद्दय सामग्री भोजन आदि आर्थिक सहायता के उक्त लोग कठिनाइयों से घुटन भरी जिंदगी से झूज रहे है। तथा किसी के सामने हाथ फैलाने या मदद मांगने मे व अपनी पहचान सार्वजनिक करने में अपमानित महसूस करते हैं। शासन प्रशासन द्वारा लोनी देहात नगर क्षेत्र,विकासनगर सलाहनगर,मिलक, सादुल्लाबाद व उनसे संलग्न कॉलोनियो मे सरकारी सहायता/खादय सामंग्री से वंचित लोगो परिवारो को
एडवोकेट सुरेंद्र कुमार अध्यक्ष लोनी बार एसोसिएशन के द्वारा पत्र प्रेषित कर उप जिला अधिकारी से स्थिति के अनुसार सहायता के लिए प्रार्थना की है। जनहित में अविलंम्ब उपरोक्त परिवारों को अस्थाई/ स्थाई राशन कार्ड बनाकर आर्थिक सहायता/खाद्य सामग्री/ राहत सामग्री दी जानी अति आवश्यक है स्थाई अस्थाई राशन कार्ड के अभाव में आधार कार्ड से उपरोक्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जानी अति आवश्यक है। शिकायत पत्र का अविलंब संज्ञान लेकर लोनी नगरपालिका परिषद लोनी क्षेत्र के सरकारी आर्थिक सहायता मदद खादय सामंग्री से वचिंत लोगों / परिवारो के स्थाई/अस्थाई राशन कार्ड बनवा कर सरकारी आर्थिक सहायता / राहत सामग्री / खाद्य सामग्री वितरित की जाए तथा उपरोक्त राशन कार्डों के अभाव में आधार कार्ड के आधार पर उपरोक्त कार्यवाहीया सुनिश्चित करें।