शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

पंजाबः 651 जमातीयो में 636 अरेस्ट

विकास कुमार की रिपोर्ट


जमात से जुड़े अब तक 27 मामले पॉजिटिव पाए गए


जालंधर। देश-भर में कोरोनावायरस फैलने के खौफ से हर राज्य में जहां पर पुलिस तब्लीगी जमात के लोगों को खोजने में लगी हुई है। वहीं पंजाब सरकार ने 651 में से 636 लोगों को तलाश कर लिया है, जिन्हें क्वारंटाइन कर दिया है। पुलिस प्रशासन अभी 15 लोगों को तलाश नहीं कर पाया है। इसकी जानकारी कैप्टन अमरेंद्र ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रैसिंग के जरिए पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि जमात से जुड़े अब तक 27 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं।


गौरतलब है कि दुनिया भर के करीब 41 से अधिक देशों के लोगों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था, जिनकी संख्या करीब 960 है। इनमें सबसे अधिक नागरिक इंडोनेशिया (379), बांग्लादेश (110), मलेशिया (75) और थाईलैंड के लोग शामिल थे। इतना ही नहीं, इस कार्यक्रम में अमेरिका, वियतनाम जैसे देशों का भी नाम शामिल है। दिल्ली स्थित निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात में हाल में शामिल हुए देशभर के करीब 9000 लोगों की पहचान कर क्वारंटाइन किया जा चुका है। अभी तक कोरोना वायरस के सबसे अधिक संक्रमित लोगों में जमात के लोग ही शामिल हैं। देश भर में तब्लीगी जमात के जो 9000 लोगों की पहचान की गई है, उनमें से 1300 लोग विदेशी बताए गए हैं। कोरोनावायरस के 4000 से ज्‍यादा मामलों में से कम से कम 1,445 का जमात से कनेक्‍शन मिला है। मरकज में हुए कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने के बाद जमाती देश के अलग-अलग हिस्‍सो में गए जहां उन्‍होंने कोरोना फैलाया।


घर-घर जाकर लोगों की होगी जांच

अरविंद केजरीवाल सरकार कोरोना संकट से जूझने में लगातार जुटी है। शुक्रवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्...


गंगाराम अस्पताल में 108 डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ चरंटाइन,कोरोना का असर
भाजपा का कोई भी नेता कोरोना को सांप्रदायिक रंग न दे: जेपी नड्डा ने दी हिदायत
जनधन योजना खाताधारकों को अप्रैल के लिए प्रत्यक्ष नकदी अंतरण शुरु
नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल सरकार कोरोना संकट से जूझने में लगातार जुटी है। शुक्रवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में जिन हॉट स्पॉट जगहों की पहचान की गई है। वहां घर-घर जाकर लोगों की मेडिकल जांच करवाई जा रही है। जैन ने बताया कि निजामुद्दीन इलाके में 600 घरों की स्कैनिंग की गई है, यहां एक व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है।
उन्होंने बताया कि दिल्ली में कोरोना वायरस के अब तक 720 पॉजिटिव केस आए हैं। इनमें से 22 मरीज आईसीयू में हैं जबकि सात वेंटिलेटर पर हैं। सत्येंद्र जैन ने कहा कि हमारे पास लगभग 3500-4000 पीपीई किट आनी शुरू हो गई है। उन्होंने आशा जताया कि रैपिड किट एक-दो दिन में आ जानी चाहिए।


पत्रकार-होकरो को भी मिलेगी मदद

पत्रकारों और अख़बार बाँटने वालों को भी मिलेगी सहायता : डीएम अयोध्या


अयोध्या। जिलामजिस्ट्रेट अनुज झा की अपील घरों से कम से कम निकले सोशल डिस्टेंस का रखें ध्यान अखबार के हाँकरो को मिलेगा एक हजार की सहायता राशि और जरूरतमंद पत्रकारों को भी राशन किट और 1 हजार की सहायता उनके खातों में मिलेगा प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी के सवाल पर दिया जवाब उपजा के उपाध्यक्ष जे पी गुप्ता ने जिला मजिस्ट्रेट से की इस घोषणा की पुष्टि उपजा अयोध्या इकाई के संरक्षक महेंद्र त्रिपाठी एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता द्वारा पत्रकारों की इस महामारी में निभाई जा रही भूमिका को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी अयोध्या से आर्थिक पैकेज की मांग की गई जिस पर जिलाधिकारी द्वारा जरूरतमंद पत्रकारों को तथा हाकरों को ₹1000  सीधे उनके खाते में दिए जाने की घोषणा की गई। उपजा की मांग को जिलाधिकारी ने स्वीकार करके पत्रकारों का सम्मान बढाया है।


डाकिया घर पर ही लाएगा रुपया

देहरादून। लॉकडाउन के इस मुश्किल वक्त में डाकघर की सेवाएं ग्राहकों के लिए सुगम बनाई जा रही हैं। रोजाना निर्धारित समय तक डाकघर खोले जा रहे हैं। इन डाकघरों में न केवल स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री जैसी सुविधाएं मिल रही हैं बल्कि कई ऐसी सुविधाएं भी दी जा रही हैं, जिनका लाभ आप घर बैठे भी ले सकते हैं।
डाक विभाग की ओर से उन सभी ग्राहकों को यह सुविधा दी जा रही है जिनके खाते इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खुले हुए हैं। ऐसे खाताधारक अगर घर से बाहर नहीं निकल सकते तो वे इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में अपनी रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। उनकी रिक्वेस्ट के आधार पर डाक विभाग की ओर से डाकिया सीधा घर पहुंचेगा। यहां आधार इनेबल्ड डिवाइस से फिंगर प्रिंट लेने के बाद उन्हें रकम सौंप दी जाएगी। खाते से रकम कटने की पूरी प्रक्रिया इसी डिवाइस से पूरी हो जाएगी।
दूसरे बैंक में खाता तो भी निकाल सकते हैं रुपए
अगर आपका किसी दूसरे बैंक में खाता है तो भी आप डाक घर जाकर पैसा निकाल सकते हैं। डाक विभाग के मुताबिक, ऐसे लोगों के लिए यह प्रावधान है कि उनका खाता नो योर कस्टमर यानी केवाईसी अपडेट होना चाहिए। इसके बाद आधार नंबर बताकर उनका फिंगर प्रिंट लिया जाएगा।
इसके आधार पर ही उन्हें पैसा दे दिया जाएगा। बड़ी डाक शाखाओं से एक ग्राहक को दस हजार रुपये और गांवों के छोटे डाकघरों से पांच हजार रुपये तक की रकम निकाली जा सकती है। देहरादून में करीब 130 डाकघरों से इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है।
डाक विभाग के सीनियर सुप्रीटेंडेंट जीएम तनेजा ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश पर डाक विभाग की सभी सेवाएं सुचारू चल रही हैं। आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के तहत डाकिया घर जाकर भी पैसा दे सकता है। अन्य बैंकों के खाताधारक भी अपने आधार के बिहाफ पर डाकघर से पैसा निकासी कर सकते हैं।


लॉक डाउनः कच्ची शराब का कारोबार

सर्वेंद्र चौधरी


बिजनौर। थाना-मंडावर में स्थित पुलिसकर्मियो को कुछ दिन पहले सूचना मिली थी कि मंडावर थाना श्रेत्र में कुछ गांव में जो गंगा के किनारे है उक्त गांव में कच्ची शराब का करोबार बड़ी जोर शोर से चल रहा है , सूचना पर एेक्शन लेते हुये थाना-मंडावर के गांव ब्रह्मपुरी जो गंगा के किनारे है उक्त गांव के निवासी गंगा के उस पार झाड़ियों में शराब की भट्टि के साथ पकड़े गये पुलिस की तलाश कामयाब हुई।
आखिर कच्ची शराब के माफियां को पुलिस ने दबोच ही लिया ।
गंगा के उस पार थाना मंडावर के एस,एस,आई, प्रमोद कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे ओर गंगा के रेत की झाड़ियों में कच्ची शराब की भट्टि दबोची। शराब निकालते व्यक्तियों ने पूछताछ पर बताया बिट्टू पुत्र मूला, मगन सिंह निवासी ब्रह्मपुरी गांव थाना मंडावर जिला बिजनौर निवासी है। आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया गया है। थाना मंडावर के प्रभारी लव सिरोही जी ने कहा कि थाना-मंडावर श्रेत्र में एेसे कार्य करने वालों को नहीं बक्शा जायेगा।


'हॉटस्पॉट' एरिया में सघन साफ-सफाई

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 जिलों में सील किए गए हॉट स्पॉट्स को सेक्टरों को बांटकर उनमें मजिस्ट्रेट तैनात करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि सील किए गए सभी कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल, सैनिटाइजेशन व डोर स्टेप डिलीवरी टीमों का आवागमन ही मान्य होगा।


उन्होंने सील किए गए क्षेत्रों में सर्विलांस गतिविधियों को बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री बृहस्पतिवार को अपने आवास पर लॉकडाउन की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में सघन रूप से स्वच्छता अभियान चलाया जाए। इन क्षेत्रों में सभी तरह के प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहेंगे। उन्होंने कोविड-19 के बचाव व उपचार में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों, पीपीई किट, वेंटिलेटर, ट्रिपल लेयर मास्क, और एन-95 मास्क के निर्माण की स्थिति की भी समीक्षा की।


सीएम ने निर्देश दिए कि प्रदेश में इनका उत्पादन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना तथा राज्य सरकार द्वारा गरीबों के भरण-पोषण के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए पात्र लाभार्थियों को शीघ्र लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निकायों, पंचायत संस्थाओं, जल निगम, फायर ब्रिगेड तथा अन्य संस्थाओं के वाहनों से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सघन रूप से स्वच्छता व सैनिटाइजेशन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में मुख्य सचिव आरके तिवारी समेत टीम-11 के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। सीएम ने निर्देश दिए कि सभी राजकीय अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध वेंटिलेटर्स का ऑडिट करा लिया जाए। उन्हें क्रियाशील स्थिति में रखा जाए। पीपीई किट, इंफ्रारेड थर्मामीटर, आइसोलेशन बेड, क्वारंटीन बेड, सैनिटाइजर, एन-95 मास्क, ट्रिपल लेयर मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में क्वारंटीन किए गए सभी लोगों से सीएम हेल्पलाइन ‘1076’ के माध्यम से संपर्क कर उनकी कुशलता की जानकारी ली जाए। घर से बाहर निकलने पर हर व्यक्ति द्वारा फेस कवर, मास्क का प्रयोग करने या चेहरे को कपड़े, रुमाल, गमछा, दुपट्टे से अनिवार्य रूप से ढके जाने के आदेश का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि आरोग्य सेतु मोबाइल एप डाउनलोड कर खुद को सुरक्षित रखने का भी व्यापक प्रचार करें।


पहला रिमोट हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम

ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) व भारत सरकार की नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने मिलकर देश का पहला रिमोट हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम तैयार किया है। इसकी सहायता से कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमितों का वाइटल पैरामीटर्स का कहीं से भी पता चल जाएगा। एम्स निदेशक प्रोफेसर रवि कांत ने कहा कि नोवल कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट की कमी थी। जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के संक्रमित होने का ज्यादा चांस है। प्रोफेसर रवि कांत ने कहा, 'एम्स और बीएचईएल ने मिलकर एक ऐसी डिजिटल चिकित्सकीय प्रणाली तैयार की है। जिससे हम मरीज के घर पर रहते हुए उसके शरीर का तापमान और खून में ऑक्सीजन की मात्रा एवं उसके सांस की गति की निगरानी कर सकते हैं।' इससे मरीज को अनावश्यक रूप से अस्पताल में भर्ती नहीं होना पड़ेगा। 


उन्होंने कहा कि एक वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन भी बनाई गई है। जिसकी सहायता से मरीज घर बैठे ही एम्स ऋषिकेश के डॉक्टरों को अपनी बीमारी के बारे में बता सकते हैं। सॉफ्टवेयर में यह भी सुविधा है कि अगर मरीज की रिपोर्ट से लगता है कि वह कोरोना संदिग्ध है तो उसे मॉनिटरिंग किट उपलब्ध कराई जाएगी। एम्स निदेशक ने आगे कहा, मरीज के वाइटल पैरामीटर्स उसके लोकेशन के साथ इंटरनेट की मदद से एम्स के कमांड और कंट्रोल सेंटर में प्रदर्शित होते रहेंगे। वहीं मोबाइल एप्लीकेशन यह भी बताएगा कि राज्य के हिस्सों में बीमारी गंभीर रूप से फैल रही है।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...