विकास कुमार की रिपोर्ट
जमात से जुड़े अब तक 27 मामले पॉजिटिव पाए गए
जालंधर। देश-भर में कोरोनावायरस फैलने के खौफ से हर राज्य में जहां पर पुलिस तब्लीगी जमात के लोगों को खोजने में लगी हुई है। वहीं पंजाब सरकार ने 651 में से 636 लोगों को तलाश कर लिया है, जिन्हें क्वारंटाइन कर दिया है। पुलिस प्रशासन अभी 15 लोगों को तलाश नहीं कर पाया है। इसकी जानकारी कैप्टन अमरेंद्र ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रैसिंग के जरिए पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि जमात से जुड़े अब तक 27 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं।
गौरतलब है कि दुनिया भर के करीब 41 से अधिक देशों के लोगों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था, जिनकी संख्या करीब 960 है। इनमें सबसे अधिक नागरिक इंडोनेशिया (379), बांग्लादेश (110), मलेशिया (75) और थाईलैंड के लोग शामिल थे। इतना ही नहीं, इस कार्यक्रम में अमेरिका, वियतनाम जैसे देशों का भी नाम शामिल है। दिल्ली स्थित निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात में हाल में शामिल हुए देशभर के करीब 9000 लोगों की पहचान कर क्वारंटाइन किया जा चुका है। अभी तक कोरोना वायरस के सबसे अधिक संक्रमित लोगों में जमात के लोग ही शामिल हैं। देश भर में तब्लीगी जमात के जो 9000 लोगों की पहचान की गई है, उनमें से 1300 लोग विदेशी बताए गए हैं। कोरोनावायरस के 4000 से ज्यादा मामलों में से कम से कम 1,445 का जमात से कनेक्शन मिला है। मरकज में हुए कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद जमाती देश के अलग-अलग हिस्सो में गए जहां उन्होंने कोरोना फैलाया।